Reports

[GA4] इवेंट रिपोर्ट

इवेंट रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इससे यह पता लगता है कि कोई इवेंट कितनी बार ट्रिगर हुआ और कितने उपयोगकर्ताओं ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर किसी इवेंट को ट्रिगर किया. आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता जिन इवेंट को ट्रिगर करते हैं उनका विश्लेषण करके, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ कन्वर्ज़न भी बढ़ाए जा सकते हैं.

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, जुड़ाव > इवेंट पर क्लिक करें.

क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? अगर आपको बाईं ओर रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या रिपोर्ट के आपके डिफ़ॉल्ट सेट में, वह रिपोर्ट शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें

किसी इवेंट को रिपोर्ट में दिखने में कितना समय लगता है

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर किसी इवेंट के ट्रिगर होने के बाद, रिपोर्ट में उससे जुड़ा डेटा दिखने में ज़्यादा से ज़्यादा 24 घंटे लगते हैं. Google Analytics ने पिछले 30 मिनट में कोई इवेंट इकट्ठा किया या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए रीयलटाइम रिपोर्ट में इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या वाला कार्ड देखें.

रिपोर्ट में कौनसे इवेंट दिखाए जाते हैं

इवेंट रिपोर्ट में उन इवेंट को शामिल किया जाता है जो तारीख की चुनी गई सीमा के दौरान ट्रिगर हुए और Analytics ने उनका डेटा इकट्ठा किया है. इसमें ऐसे इवेंट शामिल होते हैं. रिपोर्ट में दिखाए जाने वाले हर तरह के इवेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिए लिंक पर क्लिक करें:

अगर आपको इवेंट के बारे में ज़्यादा जानना है, तो इवेंट के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
इवेंट का नाम किसी इवेंट का नाम. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति आपके प्लैटफ़ॉर्म से कुछ खरीदता है, तब खरीदारी के लिए बना इवेंट ट्रिगर होता है और डाइमेंशन में 'purchase' टेक्स्ट अपने-आप भर जाता है. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
हर उपयोगकर्ता के हिसाब से इवेंट संख्या हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, ट्रिगर किए गए इवेंट की औसत संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट वैल्यू

किसी इवेंट के साथ दिए गए सभी 'value' पैरामीटर का कुल योग. किसी खास कॉन्टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस मेट्रिक की मदद से, अपने कारोबार के लिए रेवेन्यू, समय, और दूरी जैसी ज़रूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.

इवेंट वैल्यू, खरीदारी से होने वाले रेवेन्यू से अलग होती है. इवेंट वैल्यू में, असल में हासिल हुई (रियलाइज़्ड) और संभावित (अनरियलाइज़्ड), दोनों तरह की वैल्यू शामिल होती हैं. असल में हासिल हुई (रियलाइज़्ड) वैल्यू, खरीदारी के इवेंट से मिलती हैं. वहीं, संभावित (अनरियलाइज़्ड) वैल्यू अन्य इवेंट से मिलती हैं. उदाहरण के लिए, एक gem_referral इवेंट, जिसकी वैल्यू 5 है. इवेंट वैल्यू में मुद्रा के आधार पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ध्यान दें: "इवेंट वैल्यू" मेट्रिक, डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध नहीं होती. इस मेट्रिक को देखने के लिए, एडमिन या एडिटर को रिपोर्ट अपने हिसाब से बनानी होती है, ताकि मेट्रिक को रिपोर्ट में शामिल किया जा सके. ज़्यादा जानें

इस मेट्रिक में जानकारी अपने-आप भर जाए इसके लिए, किसी इवेंट में 'वैल्यू' पैरामीटर शामिल करें.
कुल रेवेन्यू

खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू.

कुल रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं + विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू

ध्यान दें: सिर्फ़ खरीदारी, ऐप्लिकेशन में होने वाली खरीदारी, सदस्यता, और विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू के इवेंट ही कुल रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं. अगर आपको अन्य इवेंट को असाइन की गई वैल्यू देखनी है, तो "इवेंट वैल्यू" वाली मेट्रिक देखें.

इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट के साथ-साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है.
कुल उपयोगकर्ता

ऐसे यूनीक उपयोगकर्ताओं या यूज़र आईडी की संख्या जिन्होंने कम से एक इवेंट को ट्रिगर किया हो.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15821989872206955423
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false