Google Ads में ऑडियंस का इस्तेमाल करना
अगर आपको पता है कि किस ग्रुप के उपयोगकर्ता आपके लिए अहम हैं और वे आपके लिए क्या मायने रखते हैं (जैसे, वे लोग जिन्होंने खरीदारी की या वे जो खरीदारी करना भूल गए), तो आपको अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करना चाहिए. साथ ही, अपने कैंपेन में Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल करना चाहिए.
Analytics ऑडियंस को दो तरह से Google Ads में इस्तेमाल किया जा सकता है:
- रीमार्केटिंग सूचियों के तौर पर. यह उन उपयोगकर्ताओं की सूची होती है जो पहले आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से जुड़े थे और आपको अपने किसी विज्ञापन कैंपेन के ज़रिए फिर से उनका ध्यान खींचना है. उदाहरण के लिए, ये ऐसे उपयोगकर्ता हो सकते हैं जिन्होंने अपने कार्ट में आइटम डाले, लेकिन उन्हें खरीदा नहीं या जिन्होंने एक आइटम (जूता) खरीदा, लेकिन उसके साथ देखा गया दूसरा आइटम (मोजा) नहीं खरीदा.
- ऑडियंस सेगमेंट के तौर पर. Google Ads में, नई ऑडियंस बनाने के लिए अलग-अलग ऑडियंस सेगमेंट को जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए, जिन उपयोगकर्ताओं ने पांच से ज़्यादा बार खरीदारी की है उनके लिए Analytics में एक ऑडियंस सेगमेंट बनाया जा सकता है. इस सेगमेंट को उन उपयोगकर्ताओं के सेगमेंट के साथ जोड़ा जा सकता है जिन्होंने पुरुषों या महिलाओं के कपड़ों या जिन प्रॉडक्ट के विज्ञापन आपको दिखाने हैं उनमें दिलचस्पी दिखाई हो.
दोनों में से किसी भी मामले में, Analytics में बनी ऑडियंस के आधार पर Google Ads में ऑडियंस बनाने के बाद, उसे किसी Google Ads विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में जोड़ें. इस तरह उस ग्रुप में शामिल उपयोगकर्ताओं को अपने विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
आपकी मदद के लिए कुछ और लेख
- Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से जोड़ना
- Analytics ऑडियंस का Google Ads खाते में इस्तेमाल करना
- Google Ads में ऑडियंस टारगेटिंग की जानकारी
- Google Ads में किसी विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में ऑडियंस टारगेटिंग जोड़ना
- Google Ads के ज़रिए लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा
Display & Video 360 में ऑडियंस का इस्तेमाल करना
अगर आपने अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Display & Video 360 से लिंक किया है, तो Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल इन तीन तरीकों से किया जा सकता है:
- ऑडियंस बनाएं और मैनेज करें: अपनी Analytics ऑडियंस का ही इस्तेमाल करें या उसे अन्य ऑडियंस के साथ जोड़कर नई ऑडियंस बनाएं.
- अपनी ऑडियंस का विश्लेषण करें: ऑडियंस कंपोज़िशन का विश्लेषण करें, सभी डेटा सेट में नई ऑडियंस बनाएं, और फ़्रीक्वेंसी कैप सेट करके तय करें कि ऑडियंस को विज्ञापन कितनी बार दिखें.
- टारगेट ऑडियंस: अपनी Display & Video 360 ऑडियंस का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन को उन उपयोगकर्ताओं पर फ़ोकस करें जिन्हें आपको अपने विज्ञापन दिखाने हैं.
Google Ads खाते को Display & Video 360 से लिंक करने पर, Google Ads में एक्सपोर्ट की गई आपकी हर Analytics ऑडियंस और ऐसी Google Ads ऑडियंस जिसमें सेगमेंट के तौर पर Analytics ऑडियंस शामिल हैं, Google Ads की बाकी ऑडियंस के साथ Display & Video 360 में एक्सपोर्ट हो जाती हैं.
आपकी मदद के लिए कुछ और लेख
- Analytics प्रॉपर्टी को Display & Video 360 से लिंक करना
- DV360 की ऑडियंस की विशेषताओं से जुड़ी खास जानकारी
- DV360 ऑडियंस टारगेटिंग
- DV360 ऑडियंस मॉड्यूल
- DV360 ऑडियंस टाइप
Search Ads 360 में ऑडियंस का इस्तेमाल करना
अगर आपने अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Search Ads 360 से लिंक किया है, तो अपनी ऑडियंस को क्रॉस-चैनल रीमार्केटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपको उन ग्राहकों से फिर से जुड़ने का मौका मिलता है जिन्होंने आपके सर्च, सोशल, और डिसप्ले विज्ञापनों पर क्लिक किया है. ज़्यादा जानें
Google Ad Manager में ऑडियंस का इस्तेमाल करना
अगर आपने अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Google Ad Manager से लिंक किया है, तो Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल इन दो तरीकों से किया जा सकता है:
- ऑडियंस को टारगेट करने के लिए: इन सेगमेंट का इस्तेमाल करके, लाइन आइटम के लिए, सबसे अहम उपयोगकर्ताओं को टारगेट करें.
- ऑडियंस का विश्लेषण करने के लिए: Ad Manager की रिपोर्ट और अनुमानों में, Analytics ऑडियंस का विश्लेषण करें
- अगर आपने पब्लिशर के तौर पर ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं और पीपीआईडी टारगेटिंग की सुविधा चालू की है, तो आइडेंटिफ़ायर आपके मौजूदा Google Analytics 4 ऑडियंस में अपने-आप जुड़ जाएंगे. किसी अन्य सेटअप की ज़रूरत नहीं है.
- Google Analytics 4 से एक्सपोर्ट की गई ऑडियंस, Ad Manager के यूज़र इंटरफ़ेस में हमेशा पहले पक्ष वाले टैब में दिखेंगी.
- डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह से जुड़ा डेटा) या दिलचस्पी से जुड़े डेटा वाली ऑडियंस को एक्सपोर्ट नहीं किया जाता.