Google Ads खाते को अपनी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ने से ग्राहक का पूरा सफ़र दिखता है. इस सफ़र में, उपयोगकर्ता आपकी मार्केटिंग के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं (जैसे, विज्ञापन इंप्रेशन देखना, विज्ञापनों पर क्लिक करना) से लेकर कैसे वे आखिरकार आपकी साइट पर उनके लिए तय लक्ष्यों को पूरा करते हैं तक की जानकारी शामिल होती है (जैसे कि खरीदारी करना, कॉन्टेंट देखना).
इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:Google Ads और Analytics को आपस में क्यों जोड़ें?
आप Google Ads और Analytics को आपस में जोड़कर, ये काम कर सकते हैं:
- Analytics की Google Ads रिपोर्ट में विज्ञापन और साइट की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देख सकते हैं.
- अपने Google Ads खाते में Analytics लक्ष्य और ई-कॉमर्स लेन-देन इंपोर्ट कर सकते हैं.
- Google सिग्नल चालू करके अपने Google Ads खाते में क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न इंपोर्ट कर सकते हैं.
- अपने Google Ads खाते में बाउंस दर, सत्र की औसत अवधि, और पेज/सत्र जैसी ज़रूरी Analytics मेट्रिक इंपोर्ट कर सकते हैं.
- Analytics रीमार्केटिंग और डाइनैमिक रीमार्केटिंग के साथ अपनी Google Ads रीमार्केटिंग को बेहतर बना सकते हैं.
- Analytics मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में ज़्यादा रिच डेटा (ऐसा डेटा जिसमें ज़्यादा चीज़ों की जानकारी शामिल हो) पा सकते हैं.
सीमाएं
- हर Analytics प्रॉपर्टी में, लिंक किए गए 400 ग्रुप हो सकते हैं.
- लिंक किए गए हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 Google Ads खाते हो सकते हैं.
- Google Ads खाता (MCC या व्यक्तिगत खाता) बंद/रद्द होने पर आप Analytics और Google Ads को नहीं जोड़ सकते.
अगर आपका मौजूदा Google Ads सेट अप ऊपर दी गई सीमा पार कर जाता है, तो Google Ads मैनेजर खाता बनाने और उसे अपनी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ने के बारे में सोचें.
Google Ads और Analytics को आपस में जोड़ना
शुरू करने से पहले, यह पक्का कर लें कि आप जिस Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके पास Analytics प्रॉपर्टी के लिए, एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. साथ ही, Google Ads खाते (खातों) का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस भी होना चाहिए. इसके अलावा, सिर्फ़ ऐसे Google Ads खातों को Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है जो काम कर रहे हैं.
ध्यान दें: इन अनुमतियों की ज़रूरत, सिर्फ़ खाते लिंक करते समय पड़ती है. लिंक बनाने के बाद, इन अनुमतियों में बदलाव किया जा सकता है या इन्हें पूरी तरह से हटाया जा सकता है.
लिंकिंग विज़र्ड की मदद से, आप अपने Google Ads खाते (खातों) को अपनी Analytics प्रॉपर्टी के कई व्यू से जोड़ सकते हैं. अगर आपकी कई ऐसी Analytics प्रॉपर्टी है जिन्हें आप Google Ads खाते (खातों) से जोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें एक-एक करके जोड़ें.
- Google Analytics में साइन इन करें.
ध्यान दें: आप अपने Google Ads खाते से भी Analytics खोल सकते हैं. टूल और सेटिंग आइकॉनपर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analyticsचुनें और बाकी निर्देशों को फ़ॉलो करें.
- एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
- + लिंक किए गए नए ग्रुप पर क्लिक करें.
- आप जिन Google Ads खातों को जोड़ना चाहते हैं उन्हें चुनें और फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता है, तो Google Ads खातों (और इसके सभी चाइल्ड खातों) को जोड़ने के लिए इसे चुनें.
अगर आप सिर्फ़ मैनेज किए जा रहे कुछ खातों को जोड़ना चाहते हैं, तो मैनेजर खाता को बड़ा करें. इसके बाद, मैनेज किए जा रहे उन सभी Google Ads खाते को एक-एक करके चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं. इसके अलावा, जोड़ने लायक सभी खातों पर क्लिक करके, मैनेज किए जा रहे सभी Google Ads खाते चुनें. इसके बाद, एक-एक करके उन खातों से 'चुना गया' हटाएं जिन्हें आप जोड़ना नहीं चाहते हैं. - लिंक किए गए ग्रुप का शीर्षक डालें.
- आप जिन प्रॉपर्टी में Google Ads डेटा देखना चाहते हैं उनमें हर व्यू के लिए लिंक करनाचालू करें.
- इसके अलावा, अगर आप चाहते हैं कि हर व्यू में यह डेटा दिखाया जाए तो, Google Display Network इंप्रेशन रिपोर्टिंग चालू करें चुनें.
- अगर आप पहले ही अपने Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग चालू कर चुके हैं या अगर आप चाहते हैं कि जोड़ने की प्रोसेस, आपके Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग अपने-आप चालू करे, तो सीधे अगले कदम पर जाएं.
हालांकि, अगर आप अपने सभी Google Ads लिंक को मैन्युअल तौर पर टैग करना चाहते हैं, तो बेहतर सेटिंग > मेरी ऑटो-टैगिंग सेटिंग जैसी है वैसी छोड़ दें पर क्लिक करें. - खाते जोड़ें पर क्लिक करें.
बधाई हो! अब आपके खाते जुड़ गए हैं. अगर आपने ऑटो-टैगिंग (सुझाया गया) इस्तेमाल करने का विकल्प चुना है, तो Analytics आपका Google Ads डेटा, ग्राहक के क्लिक करते ही अपने-आप जोड़ना शुरू कर देगा.
लिंक किए गए ग्रुप में बदलाव करना
लिंक ग्रुप बनाने के बाद, आप उस लिंक ग्रुप में Google Ads खातों और Analytics व्यू को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं. आप लिंक किए गए ग्रुप का नाम भी बदल सकते हैं.
अगर आप अपने लिंक ग्रुप से अपने सभी Google Ads खातों को हटाना चाहते हैं, तो अलग करने के निर्देशों (अगले सेक्शन में) का पालन करें.
लिंक किए गए ग्रुप में बदलाव करने के लिए:
- Google Analytics में साइन इन करें..
ध्यान दें: आप अपने Google Ads खाते से भी Analytics खोल सकते हैं. टूल और सेटिंग आइकॉनपर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analyticsचुनें और बाकी निर्देशों को फ़ॉलो करें.
- एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसकी Google Ads लिंकिंग में आप बदलाव करना चाहते हैं.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
- टेबल में, उस लिंक किए गए ग्रुप पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- अपने लिंक किए गए ग्रुप से Google Ads खातों को जोड़ने या हटाने के लिए, लिंक किए गए Google Ads खाते चुनें सेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें और खातों के बगल में दिए गए बॉक्स में सही का निशान लगाएं या हटाएं.
- Analytics व्यू जोड़ने या हटाने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें सेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें. ज़रूरत के मुताबिक लिंक करना चालू या बंद करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
Google Ads और Analytics को अलग करना
अगर आप अपनी Analytics प्रॉपर्टी से एक लिंक ग्रुप के सभी Google Ads खाते अलग करना चाहते हैं, तो आपको पूरा लिंक ग्रुप मिटाना होगा.
अगर किसी लिंक ग्रुप में आपके कई Google Ads खाते हैं और आप अपनी Analytics प्रॉपर्टी से अपने सिर्फ़ कुछ खाते हटाना चाहते हैं, तो पिछले सेक्शन में दिए गए निर्देशों लिंक ग्रुप में बदलाव करें को फ़ॉलो करें.
लिंक किए गए पूरे ग्रुप को हटाने के लिए:
- Google Analytics में साइन इन करें..
ध्यान दें: आप अपने Google Ads खाते से भी Analytics खोल सकते हैं. टूल और सेटिंग आइकॉनपर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analyticsचुनें और बाकी निर्देशों को फ़ॉलो करें.
- एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप अलग करना चाहते हैं.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
- टेबल में, उस लिंक किए गए ग्रुप पर क्लिक करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
- लिंक किए गए ग्रुप हटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने वाले पॉप-अप में, मिटाएं पर क्लिक करें.
ध्यान रखें, अगर आप किसी लिंक किए गए ग्रुप को मिटाते हैं, तो आपके Google Ads और Analytics खातों के बीच सभी तरह का डेटा आना-जाना बंद हो जाएगा:
- Analytics रिपोर्ट में, अलग करने से पहले का Google Ads डेटा (जैसे क्लिक, इंप्रेशन, सीपीसी वगैरह) नहीं दिखेगा. हालांकि, खाता अलग किए जाने के समय तक का सेशन डेटा (पुराना डेटा) उपलब्ध रहेगा. अलग करने के बाद, लिंक किए गए इन Google Ads खातों में क्लिक की वजह से शुरू होने वाला कोई भी नया सेशन, Analytics रिपोर्ट में (not set) के तौर पर दिखेगा.
- आपकी Analytics रीमार्केटिंग सूचियां नए उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा नहीं करेंगी.
- Google Ads आपके कॉन्फ़िगर किए गए सभी Analytics लक्ष्य, ई-कॉमर्स लेन-देन, और मेट्रिक इंपोर्ट करना बंद कर देगा.
ध्यान दें: जब Analytics डेटा, (जैसे कि, लक्ष्य) Google Ads में इंपोर्ट कर लिया जाता है, तब उस पर Google Ads सेवा की शर्तें लागू होती हैं.
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन के कंट्रोल
आप व्यक्तिगत विज्ञापन खातों के साथ एक लिंक सेट अप कर सकते हैं. इसके अलावा, आप प्रॉपर्टी की सेटिंग में दिलचस्पी के मुताबिक बेहतर विज्ञापन की सेटिंग के ज़रिए, बताए गए देशों और/या क्षेत्रों के किसी भी उपयोगकर्ता के लिए दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन की अनुमति दे सकते हैं या उसे बंद कर सकते हैं.
इसी विषय से जुड़े कुछ और लेख
- डिजिटल मीडिया मैनेजर के लिए प्लेबुक डाउनलोड करना
- Google Ads रिपोर्ट के बारे में जानकारी
- Google Ads क्लिक बनाम Analytics सेशन की समस्या हल करना
- अपने Google Ads के फ़ाइनल यूआरएल टैग करना
- Google Ads की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में Analytics के लक्ष्य और लेन-देन को इंपोर्ट करना
- Google Ads रिपोर्ट में Analytics का डेटा जोड़ना
- Google Ads खाते का ऐक्सेस देने या हटाने का तरीका
- Google Ads के मैनेजर खाते (एमसीसी)
- उपयोगकर्ता को दी जाने वाली अनुमतियां
- व्यू के बारे में जानकारी
- प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी
- Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस के बारे में जानकारी
- मल्टी चैनल फ़नल के बारे में जानकारी
- Google खाता बनाना