[UA] Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी को लिंक या अनलिंक करना

इस लेख में, आपके Google Ads खाते को Universal Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करने के बारे में जानकारी दी गई है. Google Analytics 4 से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लेख पढ़ें:

अपने Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करके, ग्राहक के पहले इंटरैक्शन से लेकर कन्वर्ज़न होने तक की जानकारी पाई जा सकती है. इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जैसे कि विज्ञापन देखना और उन पर क्लिक करना. साथ ही, यह भी पता चलता है कि आपकी साइट पर आने वाले लोग, आपके तय किए लक्ष्यों को कैसे पूरा करते हैं, जैसे कि खरीदारी करना और कॉन्टेंट देखना.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

Google Ads और Analytics को आपस में क्यों जोड़ें?

Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करके ये काम किए जा सकते हैं:

सीमाएं

  • हर Analytics प्रॉपर्टी में, लिंक किए गए 400 ग्रुप हो सकते हैं.
  • लिंक किए गए हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 Google Ads खाते हो सकते हैं.
  • Google Ads खाता (एमसीसी या व्यक्तिगत खाता) रद्द/बंद होने पर, उसे Analytics प्रॉपर्टी के साथ लिंक नहीं किया जा सकता.

अगर आपका मौजूदा Google Ads सेटअप, ऊपर दी गई सीमा को पार कर जाता है, तो Google Ads मैनेजर खाता बनाएं और उसे अपनी Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करें.

शुरू करने से पहले, यह पक्का कर लें कि जिस Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है उसके पास Analytics प्रॉपर्टी के लिए, एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. साथ ही, Google Ads खाते (खातों) का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस भी होना चाहिए. इसके अलावा, सिर्फ़ ऐसे Google Ads खातों को Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है जो काम कर रहे हैं. 

ध्यान दें: इन अनुमतियों की ज़रूरत, सिर्फ़ खाते लिंक करते समय पड़ती है. लिंक बनाने के बाद, इन अनुमतियों में बदलाव किया जा सकता है या इन्हें पूरी तरह से हटाया जा सकता है.

लिंकिंग विज़र्ड की मदद से, अपने Google Ads खातों को अपनी Analytics प्रॉपर्टी के कई व्यू के साथ आसानी से लिंक किया जा सकता है. अगर आपकी ऐसी कई Analytics प्रॉपर्टी हैं जिन्हें आपको अपने Google Ads खातों से लिंक करना है, तो हर प्रॉपर्टी के लिए लिंक करने की प्रोसेस पूरी करें.

  1. Google Analytics में साइन इन करें.

    ध्यान दें: अपने Google Ads खाते से भी Analytics को खोला जा सकता है. इसके लिए, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analytics चुनें और इन निर्देशों का पालन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे जोड़ना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
  4. + नया लिंक ग्रुप पर क्लिक करें.
  5. जिन Google Ads खातों को जोड़ना है उन्हें चुनें और फिर जारी रखें पर क्लिक करें.

    अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता है, तो उसे और उसके सभी चाइल्ड खातों को लिंक करने के लिए वह खाता चुनें.

    अगर आपको मैनेज किए जा रहे सिर्फ़ कुछ खातों को लिंक करना है, तो मैनेजर खाते को बड़ा करें. इसके बाद, मैनेज किए जा रहे हर उस Google Ads खाते को चुनें जिसे आपको लिंक करना है. इसके अलावा, लिंक करने लायक सभी पर क्लिक करके, मैनेज किए जा रहे सभी Google Ads खाते चुनें. इसके बाद, उन व्यक्तिगत खातों से चुने हुए का निशान हटाएं जिन्हें आपको लिंक नहीं करना है.
  6. लिंक किए गए ग्रुप का शीर्षक डालें.
  7. आपको जिस प्रॉपर्टी में Google Ads का डेटा देखना है उसमें हर व्यू के लिए लिंक करने की सुविधा चालू करें.
  8. इसके अलावा, इस डेटा को हर व्यू में दिखाने के लिए, Google Display Network इंप्रेशन की रिपोर्टिंग चालू करें चुनें.
  9. अगर आपने पहले ही अपने Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग की प्रोसेस चालू की हुई है या अगर आपको लिंक करने की प्रोसेस की मदद से Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग अपने-आप होने की सुविधा चालू करनी है, तो अगले चरण पर जाएं.

    हालांकि, अगर आपको अपने Google Ads के लिंक, मैन्युअल तौर पर टैग करने हैं, तो ऐडवांस सेटिंग > मेरी ऑटो-टैगिंग सेटिंग को वैसी ही रहने दें जैसी वे हैं पर क्लिक करें.
  10. खाते जोड़ें पर क्लिक करें.

बधाई हो! अब आपके खाते जुड़ गए हैं. अगर आपने सुझाई गई ऑटो-टैगिंग इस्तेमाल करने का विकल्प चुना है, तो ग्राहक के क्लिक करते ही, Analytics आपका Google Ads डेटा अपने-आप जोड़ना शुरू कर देगा.

जब Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी को आपस में जोड़ा जाता है, तो लिंक करने के दौरान आपके चुने गए व्यू का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति आपके इंपोर्ट किए गए Google Ads डेटा को देख सकता है. इसी तरह, अगर अपने Google Ads खाते में Analytics डेटा (लक्ष्य/ई-कॉमर्स लेन-देन, मेट्रिक या रीमार्केटिंग सूचियां) इंपोर्ट किया जाता है, तो आपका इंपोर्ट किया गया Analytics डेटा, उन सभी लोगों को दिखेगा जिनके पास उस Google Ads खाते का ऐक्सेस है.

लिंक किए गए ग्रुप में बदलाव करना

लिंक ग्रुप बनाने के बाद, उस लिंक ग्रुप में Google Ads खातों और Analytics व्यू को जोड़ा या हटाया जा सकता है. लिंक किए गए ग्रुप का नाम भी बदला जा सकता है.

अगर आपको अपने लिंक ग्रुप से अपने सभी Google Ads खातों को हटाना है, तो अगले सेक्शन में अनलिंक करने से जुड़े निर्देशों का पालन करें.

लिंक किए गए ग्रुप में बदलाव करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
    ध्यान दें: आपके पास Google Ads खाते से भी Analytics खोलने का विकल्प है. इसके लिए, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analytics चुनें और इन निर्देशों का पालन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसकी Google Ads लिंकिंग में आपको बदलाव करना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
  4. टेबल में, लिंक किए गए उस ग्रुप पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. अपने लिंक किए गए ग्रुप से Google Ads खातों को जोड़ने या हटाने के लिए, लिंक किए गए Google Ads खाते चुनें सेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें और खातों के बगल में दिए गए बॉक्स में सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  6. Analytics व्यू जोड़ने या हटाने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें सेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें. ज़रूरत के मुताबिक लिंक करना चालू या बंद करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपको Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किए गए किसी ग्रुप के सभी Google Ads खाते अनलिंक करने हैं, तो आपको लिंक किया गया पूरा ग्रुप मिटाना होगा.

अगर लिंक किए गए किसी ग्रुप में आपके कई Google Ads खाते हैं और आपको अपनी Analytics प्रॉपर्टी से सिर्फ़ कुछ खाते हटाने हैं, तो पिछले सेक्शन, लिंक किए गए ग्रुप में बदलाव करें के तहत दिए गए निर्देशों का पालन करें.

लिंक किए गए पूरे ग्रुप को हटाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
    ध्यान दें: आपके पास Google Ads खाते से भी Analytics खोलने का विकल्प है. इसके लिए, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Analytics चुनें और इन निर्देशों का पालन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आपको अनलिंक करना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Ads लिंकिंग पर क्लिक करें.
  4. टेबल में, लिंक किए गए उस ग्रुप पर क्लिक करें जिसे आपको मिटाना है.
  5. लिंक किए गए ग्रुप हटाएं पर क्लिक करें.
  6. पुष्टि करने वाले पॉप-अप में, मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान रखें, अगर आपने लिंक किए गए किसी ग्रुप को मिटाया, तो आपके Google Ads और Analytics खातों के बीच डेटा ट्रांसफ़र होना बंद हो जाएगा:

  • Analytics रिपोर्ट में, अनलिंक करने से पहले का Google Ads डेटा (जैसे क्लिक, इंप्रेशन, सीपीसी वगैरह) नहीं दिखेगा. हालांकि, खाता अलग किए जाने के समय तक का सेशन डेटा (पुराना डेटा) उपलब्ध रहेगा. अलग करने के बाद, लिंक किए गए इन Google Ads खातों में क्लिक की वजह से शुरू होने वाला कोई भी नया सेशन, Analytics रिपोर्ट में (not set) के तौर पर दिखेगा.
  • आपकी Analytics रीमार्केटिंग सूचियां नए उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा नहीं करेंगी.
  • Google Ads आपके कॉन्फ़िगर किए गए सभी Analytics लक्ष्य, ई-कॉमर्स लेन-देन, और मेट्रिक इंपोर्ट करना बंद कर देगा.

ध्यान दें: जब Analytics डेटा, (जैसे कि, लक्ष्य) Google Ads में इंपोर्ट कर लिया जाता है, तब उस पर Google Ads की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन के कंट्रोल

आपके पास व्यक्तिगत Ads खातों के लिए, लिंक सेट अप करने का विकल्प है. साथ ही, देशों और/या क्षेत्रों के हिसाब से लोगों के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग चालू या बंद की जा सकती है. इसके लिए, प्रॉपर्टी सेटिंग में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की ऐडवांस सेटिंग पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8939247757965990624
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false