फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं के पास ज़रूरी जानकारी हो, ताकि वे सोच-समझकर वित्तीय फ़ैसले ले सकें. हमारी नीतियां उपयोगकर्ताओं को जानकारी देने के लिए बनाई गई हैं, ताकि वे फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़े जोखिमों को समझ सकें. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने वालों या धोखाधड़ी करने वालों से बचाया जा सके. इस नीति के तहत, हम फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं उन्हें मानते हैं जो पैसों और क्रिप्टो करंसी के मैनेजमेंट या निवेश से जुड़ी होती हैं. इसमें व्यक्तिगत तौर पर दी जाने वाली वित्तीय सलाह भी शामिल है.

फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं का प्रमोशन करते समय, आपको उस जगह से जुड़े राज्य के कानूनों और स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां आपको अपने विज्ञापन टारगेट करने हैं. उदाहरण के लिए, आपको स्थानीय कानून के मुताबिक, विज्ञापनों से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देनी होगी. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को किसी भी जगह पर विज्ञापन दिखाने से पहले, वहां के स्थानीय कानूनों के बारे में खुद भी जानकारी हासिल करनी चाहिए.

यहां वित्तीय सेवाओं, निजी क़र्ज़, और कुछ प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट से जुड़ी नीतियों की शर्तों के बारे में बताया गया है. ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने के तरीकों और नियमों में लगातार सुधार हो रहा है. इसलिए, हम इस नीति में प्रॉडक्ट से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट करते रहेंगे. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

नीचे दी गई नीतियों का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


वित्तीय सेवाओं के लिए लेजेंड दिखाने वाली इमेज.

मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)” स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.


फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी जानकारी

फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं, काफ़ी जटिल हो सकती हैं. इसलिए, कभी-कभी उन्हें समझना मुश्किल भी हो सकता है. उपभोक्ताओं को क़र्ज़ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने से पारदर्शिता बढ़ती है और उन्हें सोच-समझकर फै़सला लेने में मदद मिलती है.

फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों के लिए, नीचे दी गई जानकारी उपलब्ध कराना ज़रूरी है:

  • फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट या सेवाएं उपलब्ध कराने वाले कारोबार के ऑफ़िस का पता
  • प्रॉडक्ट या सेवा की फ़ीस
  • तीसरे पक्ष की मान्यता या प्रमोशन वाले ऐसे लिंक जिनसे अफ़िलिएशन का दावा किया गया हो या उसका पता चलता हो. खास तौर पर तब, जब ऐसी मान्यता या प्रमोशन से साइट पर लोगों का भरोसा बढ़ता हो

उदाहरण: सरकार के साथ अफ़िलिएशन की पुष्टि, तीसरे पक्ष की रेटिंग. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं

ध्यान दें: ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी को रोल-ओवर टेक्स्ट की तरह नहीं दिखाया जा सकता. इसके अलावा, इसे किसी दूसरे लिंक या टैब में भी नहीं दिखाया जा सकता. यह जानकारी, किसी जगह पर क्लिक या कर्सर घुमाए बिना, साफ़ तौर पर और तुरंत दिखनी चाहिए.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी जानकारी की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


निजी क़र्ज़

इस नीति के मुताबिक, किसी संगठन या इकाई या फिर किसी अन्य व्यक्ति से लिए गए क़र्ज़ को निजी क़र्ज़ कहते हैं. यह रकम एक बार में या एकमुश्त ली जाती है. साथ ही, यह किसी अचल संपत्ति को खरीदने या शिक्षा हासिल करने के लिए नहीं लिया जाता.

निजी क़र्ज़ लेने वाले उपभोक्ताओं को उसकी खूबियों, सुविधाओं, शुल्क, जोखिमों, और फ़ायदों के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए, ताकि वे क़र्ज़ लेने या न लेने के बारे में सोच-समझकर फ़ैसले ले सकें.

  • उदाहरण: पे डे लोन ( बहुत छोटी अवधि वाला क़र्ज़ जिसका पेमेंट अगले वेतन से किया जाता है), कार टाइटल लोन, क़र्ज़ के लिए कुछ गिरवी रखने की सुविधा देने वाले ब्रोकरों की दुकानें, मौजूदा सैनिकों या भूतपूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले क़र्ज़, टैक्स भरने के लिए क़र्ज़, स्वास्थ्य समस्याओं या फ़र्टिलिटी से जुड़े खर्च के लिए मिलने वाले क़र्ज़, ज़रूरत के समय क्रेडिट कार्ड से कैश में लिए जाने वाले क़र्ज़. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं
  • ये शामिल नहीं हैं: संपत्ति या घर गिरवी रखकर लिया जाने वाला क़र्ज़, कार या पढ़ाई के लिए लिया जाने वाला क़र्ज़, अमेरिका के वेटरंस अफ़ेयर्स विभाग से मिलने वाले क़र्ज़ या फ़ेडरल हाउसिंग एडमिनिस्ट्रेशन से मिलने वाले क़र्ज़, और ऐसा क़र्ज़ जो क्रेडिट लाइन पर मिलता है, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, निजी क्रेडिट लाइन

उपभोक्ताओं को क़र्ज़ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने से पारदर्शिता बढ़ती है और उन्हें सोच-समझकर फै़सला लेने में मदद मिलती है. सिर्फ़ ऐसे निजी क़र्ज़ के विज्ञापन दिखाने की अनुमति है जिन्हें चुकाने के लिए 61 दिन या उससे ज़्यादा का समय मिलता है. यह शर्त, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों पर लागू होती है जो सीधे क़र्ज़ देती हैं, लीड जनरेट करती हैं, और उपभोक्ताओं को तीसरे पक्ष की कंपनियों से क़र्ज़ दिलाती हैं.

निजी क़र्ज़ के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर या ऐप्लिकेशन पर, नीचे दी गई हर अतिरिक्त जानकारी को साफ़ तौर पर ज़ाहिर करना चाहिए:

  • क़र्ज़ चुकाने का कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा समय
  • ब्याज की ज़्यादा से ज़्यादा सालाना दर (एपीआर), जिसमें आम तौर पर साल भर के लिए ब्याज की दर, शुल्क, और अन्य लागतें शामिल होती हैं या फिर जिसमें स्थानीय कानून के हिसाब से लगने वाली इसी तरह की अन्य दरें शामिल होती हैं. हालांकि, यह जानकारी सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर है. क़र्ज़ लेने के बाद लौटाई जाने वाली कुल रकम इससे अलग भी हो सकती है.
  • क़र्ज़ लेने के बाद लौटाई जाने वाली कुल रकम से जुड़ा उदाहरण, जिसमें यह जानकारी भी शामिल हो कि कौनसे शुल्क लागू होंगे
Google Ads की किसी नीति का उल्लंघन करने पर, आपके Google Ads खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती हैं. नीतियों के हर उल्लंघन के ख़िलाफ़, किसी खाते को ज़्यादा से ज़्यादा एक चेतावनी और तीन स्ट्राइक मिल सकती हैं. हालांकि, तीसरी स्ट्राइक पर खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. नीतियों का बार-बार उल्लंघन होने पर उन्हें ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में ज़्यादा जानें. स्ट्राइक के मुताबिक कार्रवाई करने वाला यह सिस्टम, निजी क़र्ज़ की नीति के उल्लंघन पर भी लागू होता है.

निजी क़र्ज़ की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


ज़्यादा सालाना ब्याज़ दर यानी एपीआर वाले निजी क़र्ज़ (अमेरिका के लिए)

अगर आपने टारगेट की जाने वाली जगह में अमेरिका को शामिल किया है, तो आपके विज्ञापन ज़्यादा एपीआर वाले निजी क़र्ज़ की नीति के मुताबिक होने चाहिए.

हम अपने उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी या नुकसान पहुंचाने वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट से बचाना चाहते हैं, जैसे कि बहुत ज़्यादा ब्याज वाले निजी क़र्ज़.

हम अमेरिका में, 36% और उससे ज़्यादा एपीआर वाले निजी क़र्ज़ से जुड़े विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं देते. यह नीति, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों पर लागू होती है जो खुद क़र्ज़ देती हैं, क़र्ज़ से जुड़ी लीड देती हैं, और जिनकी मदद से उपभोक्ता, तीसरे पक्ष की किसी कंपनी से क़र्ज़ लेते हैं.

ज़्यादा एपीआर वाले निजी क़र्ज़ से जुड़े विज्ञापन अमेरिका के बाहर दिखाए जा सकते हैं. अगर आपके विज्ञापन अमेरिका और उसके बाहर, दोनों ही जगहों को या फिर सिर्फ़ अमेरिका के बाहर की जगहों को टारगेट करते हैं, तो उनका स्टेटस "मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)" दिखेगा.

Google Ads की किसी नीति का उल्लंघन करने पर, आपके Google Ads खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती हैं. नीतियों के हर उल्लंघन के ख़िलाफ़, किसी खाते को ज़्यादा से ज़्यादा एक चेतावनी और तीन स्ट्राइक मिल सकती हैं. हालांकि, तीसरी स्ट्राइक पर खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. नीतियों का बार-बार उल्लंघन होने पर उन्हें ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में ज़्यादा जानें. स्ट्राइक के मुताबिक कार्रवाई करने वाला यह सिस्टम, ज़्यादा एपीआर वाले निजी क़र्ज़ की नीति के उल्लंघन पर भी लागू होता है.

ज़्यादा एपीआर वाले निजी क़र्ज़ की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


क़र्ज़ में बदलाव की सेवा

हमने अपने उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचाने वाले विज्ञापनों से बचाने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाए हैं. इसके तहत, क़र्ज़ के बदले किसी चीज़ को गिरवी रखने या एकमुश्त रकम देकर क़र्ज़ खत्म कराने की सेवा देने वाली साइटों और ऐप्लिकेशन के विज्ञापन शामिल हैं. इसके लिए, हम क़र्ज़ में बदलाव की सेवा देने वाले कुछ प्रॉडक्ट पर भी पाबंदी लगाते हैं. इसका मतलब यह है कि क़र्ज़ में बदलाव की सेवा देने वाले विज्ञापनों को, इन स्थितियों में अनुमति नहीं दी जाएगी:

X का लाल निशान क़र्ज़ में बदलाव की सेवा या गिरवी रखी गई संपत्ति को न बेचने की गारंटी देने पर

X का लाल निशान सेवा देने से पहले शुल्क लेना, बशर्ते सेवा किसी कानूनी फ़र्म से न दी जा रही हो

X का लाल निशान उपयोगकर्ताओं से प्रॉपर्टी के अधिकार छोड़ने या उन्हें ट्रांसफ़र करने के लिए कहना या किसी घर को, बाज़ार से कम कीमत पर खरीदने की पेशकश करना

X का लाल निशान उपयोगकर्ताओं से यह कहना कि वे क़र्ज़ देने वाले को पेमेंट करने के बजाय, सीधे कंपनी या किसी अन्य तीसरे पक्ष को पेमेंट करें

X का लाल निशान उपयोगकर्ताओं को क़र्ज़ देने वाले, वकील, क़र्ज़ दिलाने या घर खरीदने में मदद करने वाले सलाहकार से संपर्क न करने का बढ़ावा देने पर

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
क़र्ज़ में बदलाव की सेवा से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाएं

हम चाहते हैं कि क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने में मदद करने वाली सेवाएं लेने के बारे में, उपभोक्ता सोच-समझकर फ़ैसला ले सकें. यह नीति, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों पर लागू होती है जो क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाएं देती हैं, इस तरह की सेवाएं खोज रहे उपभोक्ताओं से जुड़ी लीड देती हैं, और जिनकी मदद से उपभोक्ता, तीसरे पक्ष की किसी कंपनी से क़र्ज़ लेते हैं.

उपयोगकर्ता को नुकसान से बचाने के लिए, हम इनकी अनुमति नहीं देते:

X का लाल निशान क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन

फ़िलहाल, कोई सर्टिफ़िकेशन उपलब्ध नहीं है.

Google Ads की किसी नीति का उल्लंघन करने पर, आपके Google Ads खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती हैं. नीतियों के हर उल्लंघन के ख़िलाफ़, किसी खाते को ज़्यादा से ज़्यादा एक चेतावनी और तीन स्ट्राइक मिल सकती हैं. हालांकि, तीसरी स्ट्राइक पर खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. नीतियों का बार-बार उल्लंघन होने पर उन्हें ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में ज़्यादा जानें. स्ट्राइक के मुताबिक कार्रवाई करने यह वाला सिस्टम, क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाओं की नीति के उल्लंघन पर भी लागू होता है.

क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं

हम चाहते हैं कि क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी सेवाओं के बारे में उपभोक्ता सोच समझकर फ़ैसला लें. यह नीति, लीड जनरेट करने वालों के साथ-साथ विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों पर लागू होती है जो सीधे तौर पर, ग्राहकों को क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी सेवाएं देती हैं. यह उन पर भी लागू होती है जिनकी मदद से उपभोक्ता, तीसरे पक्ष की किसी कंपनी से क़र्ज़ लेते हैं.

उपयोगकर्ताओं को भ्रामक और नुकसान पहुंचाने वाली सेवाओं से बचाने के लिए, हम चुनिंदा देशों में क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी सिर्फ़ इन सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं. यह अनुमति सिर्फ़ तब दी जाती है, जब:

  • सेवाएं और विज्ञापन, स्थानीय कानून और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों
  • टारगेट की जाने वाली जगह पर ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति हो. साथ ही, विज्ञापन दिखाने वाला खाता Google से सर्टिफ़ाइड हो

क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं की नीति के तहत सर्टिफ़िकेशन के साथ मंज़ूरी पाने वाले प्रॉडक्ट या सेवाएं

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. क़र्ज़ चुकाने से जुड़ी ऐसी सेवाओं के विज्ञापन जिनमें क़र्ज़ देने वाले के साथ में सेटलमेंट का ऑफ़र दिया जाता है. इसके तहत, क़र्ज़ देने वाले से बातचीत कर उन्हें थोड़ी कम, लेकिन एकमुश्त रकम देने की पेशकश की जाती है. इस रकम को ही फ़ाइनल पेमेंट माना जाता है

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. क़र्ज़ मैनेज करने वाली ऐसी सेवाओं के विज्ञापन जिनमें क़र्ज़ देने वाले से बातचीत करके, समय-समय पर किए जाने वाले पेमेंट को कम कराने का ऑफ़र दिया जाता है. साथ ही, ब्याज दर और/या शुल्क घटाने का भी ऑफ़र दिया जाता है

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


बाइनरी विकल्प

बाइनरी विकल्पों की ट्रेडिंग में वित्तीय नुकसान का बड़ा जोखिम होता है. इसलिए, हम अपने उपयोगकर्ताओं को इस तरह के नुकसान से बचाना चाहते हैं.

बाइनरी विकल्पों के लिए, इन्हें अस्वीकार किया जाएगा:

X का लाल निशान बाइनरी विकल्पों या इनसे मिलते-जुलते फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन

उदाहरण के लिए: डिजिटल विकल्पों, बाइनरी विकल्पों, डिजिटल 100, तय रिटर्न वाले विकल्पों, सबकुछ या कुछ भी नहीं पाने वाले विकल्पों के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं दी जाती. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं

X का लाल निशान बाइनरी विकल्पों के ब्रोकर: ऐसी साइट जो सिर्फ़ बाइनरी विकल्प उपलब्ध कराती है. इस कैटगरी में आने वाली साइट बाइनरी विकल्पों के लिए सिग्नल/सॉफ़्टवेयर उपलब्ध कराती है, लेकिन कोई अन्य फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट उपलब्ध नहीं कराती

X का लाल निशान बाइनरी विकल्पों के बारे में जानकारी देने वाला कॉन्टेंट/शिक्षा देने वाली साइटें/ब्लॉग: बाइनरी विकल्पों और इनसे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने वाली साइटें या ब्लॉग

Google Ads की किसी नीति का उल्लंघन करने पर, आपके Google Ads खाते पर स्ट्राइक भेजी जाती हैं. नीतियों के हर उल्लंघन के ख़िलाफ़, किसी खाते को ज़्यादा से ज़्यादा एक चेतावनी और तीन स्ट्राइक मिल सकती हैं. हालांकि, तीसरी स्ट्राइक पर खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. नीतियों का बार-बार उल्लंघन होने पर उन्हें ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में ज़्यादा जानें. स्ट्राइक के मुताबिक कार्रवाई करने वाला यह सिस्टम, बाइनरी विकल्पों की नीति के उल्लंघन पर भी लागू होता है.

बाइनरी विकल्पों की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट

अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले कुछ फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के बारे में नीचे बताया गया है. इस तरह के फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट की ट्रेडिंग में काफ़ी जटिलताएं और जोखिम होते हैं. हम उपयोगकर्ताओं को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना चाहते हैं. इसलिए, हम सिर्फ़ चुनिंदा जगहों पर इनके विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं. यह अनुमति सिर्फ़ तब मिलती है, जब:

  • विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, एग्रीगेटर हो या उसके पास इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने का लाइसेंस हो
  • प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों
  • टारगेट की जाने वाली जगह पर ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति हो. साथ ही, विज्ञापन दिखाने वाला खाता Google से सर्टिफ़ाइड हो

अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट की नीति के तहत सर्टिफ़िकेशन के साथ मंज़ूरी पाने वाले प्रॉडक्ट और सेवाएं

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़्रेंस (सीएफ़डी), फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, और अनुमान पर आधारित ऐसे ही अन्य प्रॉडक्ट

अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट को इनकी वजह से अस्वीकार किया जा सकता है:

X का लाल निशान विज्ञापन के ऐसे डेस्टिनेशन जो अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट की ट्रेडिंग से जुड़े सुझाव मुहैया कराते हैं

उदाहरण: ट्रेडिंग से जुड़े सुझाव, सलाह, ट्रेडिंग से जुड़ी ऐसी जानकारी जो अनुमान पर आधारित हो या ऊपर बताए गए प्रॉडक्ट से जुड़ा कॉन्टेंट या ब्रोकर की समीक्षाएं दिखाने वाली अफ़िलिएट साइटें. इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

अनुमान पर आधारित और जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, अलग-अलग देशों के हिसाब से पुष्टि के लिए ज़रूरी शर्तें

कुछ चुनिंदा देशों में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों को इस प्रक्रिया के तहत, कई तरह की जानकारी देनी होगी. जैसे, वे किस तरह की वित्तीय सेवाएं देती हैं, उनके पास वे सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेंस है या नहीं, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह. 

वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, अलग-अलग देशों के हिसाब से पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.


क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में सवाल पूछने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11242634050756387156
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false