सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीति से जुड़ी समस्याएं हल करना

अमान्य ट्रैफ़िक और नीतियों के ऐसे आम उल्लंघन जिनकी वजह से खाता बंद हो सकता है

अगर आपका AdSense आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है, तो आगे के निर्देश देखने के लिए हमारे सहायता लेख पर जाएं.

अगर आपका AdSense खाता अमान्य ट्रैफ़िक या नीति के उल्लंघनों की वजह से थोड़े समय के लिए निलंबित किया गया है, तो खाता निलंबन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता लेख पर जाएं.

प्रकाशकों के खाते क्यों बंद किए गए, इसके बारे में आप आसानी से जान सकते है. नीचे हमने अमान्य ट्रैफ़िक या नीति के उल्लंघन की वजह से खातों को बंद करने की सबसे आम वजहों के बारे में बताया है. हमें उम्मीद है कि इस जानकारी से आप हमारी नीतियों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. इसके साथ ही, यह भी पक्का कर पाएंगे कि आपका खाता (यानी कि आपकी सभी साइटें, YouTube चैनल, और/या ऐप्लिकेशन) हमारी नीतियों का पालन करता है. ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है, लेकिन इसमें मुख्य वजहें शामिल हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए AdSense कार्यक्रम की नीतियां देखें.

हम विज्ञापन देने वालों और प्रकाशकों, दोनों के लिए एक मज़बूत नेटवर्क बनाना चाहते हैं. प्रकाशक होने के नाते अच्छी क्वालिटी की इन्वेंट्री और ट्रैफ़िक मुहैया करवाने की ज़िम्मेदारी आपकी है. अगर हमें जांच में यह पता चलता है कि प्रकाशक को मिलने वाले ट्रैफ़िक से नीतियों का उल्लंघन होता है और/या वह अमान्य है, तो उस प्रकाशक को AdSense या दूसरे प्रकाशक उत्पादों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस तरह के ट्रैफ़िक की वजह से विज्ञापन देने वालों के साथ ही पब्लिशर को भी नुकसान होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, इससे विज्ञापन देने वालों का बाकी नेटवर्क से भरोसा उठ जाता है.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से AdSense खातों के निलंबित होने की आम वजहें

अपनी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करना
  • प्रकाशकों को अपनी साइट या YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों पर क्लिक नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें अपने-आप ट्रैफ़िक बढ़ाने वाले ऐसे सॉफ़्टवेयर या मैन्युअल तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ताकि विज्ञापनों को मिलने वाले इंप्रेशन या क्लिक में आर्टिफ़िशियल बढ़ोतरी हो जाए. YouTube कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए यह ज़रूरी है कि अगर वे अपने ही वीडियो देख रहे हैं, तो विज्ञापन को स्किप कर दें. ऐसा इसलिए, ताकि विज्ञापन की लागत में अनजाने में किसी भी तरह की बढ़ोतरी न हो.
  • अगर अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने वाले के बारे में ज़्यादा जानकारी पानी हो, तो कृपया विज्ञापन के यूआरएल को सीधे अपने ब्राउज़र के पता बार में टाइप करें.
  • AdMob पब्लिशर, टेस्ट विज्ञापनों (Android और iOS) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके ऐप्लिकेशन पर अमान्य क्लिक जनरेट नहीं होते.
एक या एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं का आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों पर बार-बार क्लिक करना
  • प्रकाशक, विज्ञापनों को मिलने वाले इंप्रेशन या क्लिक को आर्टिफ़िशियल तरीके से नहीं बढ़ा सकते. इसमें अपने-आप ट्रैफ़िक बढ़ाने वाले सॉफ़्टवेयर या मैन्युअल तरीकों का इस्तेमाल करना शामिल है. इसमें लाइव विज्ञापनों पर जांच करना भी शामिल है.
  • अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, साथ काम करने वालों, और दूसरे लोगों से आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए न कहें. अगर आप विज्ञापनों की जांच करने वाले पेशेवर लोगों (टेस्टर) की सेवाएं लेते हैं, तो उनसे कहें कि लाइव विज्ञापनों पर क्लिक न करें.
  • YouTube चैनल पर विज्ञापनों की जांच करने के लिए कृपया विज्ञापन छोड़ दें, ताकि विज्ञापन देने वालों का खर्च अनजाने में न बढ़ जाए.
  • AdMob ऐप्लिकेशन पर विज्ञापनों की जांच करने के लिए टेस्ट विज्ञापनों (Android, iOS के लिए उपलब्ध) का इस्तेमाल करें. इससे अमान्य क्लिक जनरेट नहीं होते.
  • प्रकाशक दूसरों से अपने विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए नहीं कह सकते. इसमें उपयोगकर्ताओं से आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने को कहना शामिल है. साथ ही, उन्हें विज्ञापन पर क्लिक करने के बदले इनाम की पेशकश करना और तीसरे पक्षों को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने का वादा करना भी शामिल है.
ऑटोमेटेड या बॉट ट्रैफ़िक जनरेट करना या पाना
  • बॉट या धोखाधड़ी करने वाले सॉफ़्टवेयर से अपने-आप जनरेट होने वाले आर्टिफ़िशियल इंप्रेशन और क्लिक पाने की अनुमति नहीं है. प्रकाशक, अपने-आप जनरेट होने वाले या मिलने वाले ट्रैफ़िक की सुविधा का फ़ायदा सिर्फ़ तब ही उठा सकते हैं, जब उन्होंने ट्रैफ़िक खरीदा हो. किसी ट्रैफ़िक सोर्स के साथ काम करने का फ़ैसला लेने से पहले, आपको ट्रैफ़िक सोर्स की समीक्षा करनी होगी. ऐसे प्रोग्राम से सावधान रहें जो आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन में मौजूद लिंक पर नज़र रखते हैं, क्योंकि ये विज्ञापन के लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं.
फ़ायदा कराने वाले ट्रैफ़िक सोर्स का इस्तेमाल करना
  • प्रकाशकों को तीसरे पक्ष की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो क्लिक के लिए भुगतान (पीटूसी), सर्फ़ करने के लिए भुगतान, ऑटोसर्फ़, और क्लिक एक्सचेंज जैसे प्रोग्राम के ज़रिए क्लिक या इंप्रेशन जनरेट करती हैं.
विज्ञापन पेश होने के तरीके से छेड़छाड़ करना
  • ज़्यादा कमाई करवाने वाले विज्ञापन पाने के लिए विज्ञापनों की टारगेटिंग से छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है. इस शर्त के मुताबिक, अपनी साइट में ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है जो उसके कॉन्टेंट से मेल नहीं खाते. बेमेल कीवर्ड इस्तेमाल करने से साइट पर बिना काम के विज्ञापन दिखते हैं.
  • iframe में विज्ञापन नहीं डाले जा सकते. गलत तरीके से लागू करने पर विज्ञापनों को पाबंदी है के तहत रखा जा सकता है. साथ ही, ऐसा करने से रिपोर्ट में गड़बड़ियां भी दिख सकती हैं और आपको पता ही नहीं चलेगा कि आखिर विज्ञापन दिख कहां रहे हैं.
उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन इंटरैक्शन के ज़रिए आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने की कोशिश करना
  • प्रकाशक, दूसरों से अपने विज्ञापनों को रीफ़्रेश या उन पर क्लिक करने के लिए नहीं कह सकते. इसमें उपयोगकर्ताओं से आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने को कहना शामिल है. साथ ही, उन्हें विज्ञापन को देखने या उस पर क्लिक करने या साइट पर खोज करने के बदले इनाम की पेशकश करना और तीसरे पक्षों को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने का वादा करना भी शामिल है.
  • AdMob के लिए तीसरे पक्ष की मीडिएशन सुविधा के ज़रिए इनाम वाले विज्ञापन इस्तेमाल किए जा सकते हैं (Android, iOS के लिए). कृपया ध्यान दें कि आम AdMob विज्ञापनों पर फ़ायदा कराने वाले व्यवहार पर अब भी पाबंदी है.
उपयोगकर्ताओं के लिए धोखाधड़ी वाले विज्ञापन प्लेसमेंट या अनजाने में होने वाले क्लिक जनरेट करना
  • प्रकाशकों को किसी भी तरह से उपयोगकर्ताओं को Google Ads पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है. इसमें नीचे दिए गए कामों के साथ-साथ और काम भी शामिल हैं:
    • विज्ञापनों को इस तरह से लागू करना, ताकि उन्हें गलती से दूसरा कॉन्टेंट मान लिया जाए, जैसे कि कोई मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड के लिंक.
    • विज्ञापन के साइज़ में स्टैंडर्ड के खिलाफ़ बदलाव करना. साथ ही, उसे ऐसा बना देना कि वह उपयोगकर्ता को मुश्किल से दिखे या बिल्कुल ही न दिखे.
    • विज्ञापनों को पेज या स्क्रीन पर मौजूद एलिमेंट के इतना करीब डालना जिन्हें माउस से या छूकर बहुत ज़्यादा बार इंटरैक्शन किया जाता है. विज्ञापन लागू करने के जिन तरीकों को धोखाधड़ी वाला माना जाता है उनके बारे में जानने के लिए, कृपया दिशा-निर्देशों की समीक्षा करें.
  • विज्ञापन लागू करने के जिन तरीकों को धोखाधड़ी वाला माना जाता है उनके बारे में जानने के लिए, कृपया हमारी विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों की समीक्षा करें.
  • Google उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर गलती से क्लिक करने से कैसे बचाता है, यह जानने के लिए क्लिकजैकिंग के बारे में हमारा AdSense ब्लॉग पोस्ट पढ़ें.
ऐप्लिकेशन में एम्बेड किए गए विज्ञापन
  • प्रकाशकों को सॉफ़्टवेयर के ऐप्लिकेशन में विज्ञापन एम्बेड करने की अनुमति नहीं है. इसमें टूलबार, डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र एक्सटेंशन वगैरह शामिल हैं. कभी-कभी, इसमें तीसरे पक्ष की साइटों से होस्ट किए गए ऐप्लिकेशन भी शामिल हो सकते हैं, जब विज्ञापन लागू करने से उन उपयोगकर्ताओं से अमान्य क्लिक मिल रहे हों जो विज्ञापनों पर क्लिक नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ऐसा गलती से हो रहा हो. जो प्रकाशक मोबाइल ऐप्लिकेशन में विज्ञापन पेश करना चाहते हैं उन्हें यह काम सिर्फ़ AdMob SDK टूल के साथ करना चाहिए. वीडियो या फ़्लैश कॉन्टेंट में विज्ञापन पेश करने वालों के लिए 'गेम के लिए AdSense' या 'गेम के लिए AdSense SDK टूल' भी उपलब्ध है.
अगर अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से आपका खाता पहले ही बंद कर दिया गया है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से AdSense खाता बंद किया गया देखें.

वापस सबसे ऊपर जाएं

नीति का उल्लंघन करने से AdSense खातों को बंद करने की आम वजहें

पोर्नोग्राफ़ी, वयस्क या मैच्योर कॉन्टेंट
यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट : यूजीसी
  • हम यह समझते हैं कि साइटों के बहुत बड़े नेटवर्क वाले प्रकाशकों के लिए हर पेज की लगातार निगरानी करने का काम काफ़ी मुश्किल है. हालांकि, यह जानना ज़रूरी है कि आपके विज्ञापन कोड वाले सभी पेजों को हमारी कार्यक्रम नीतियों का पालन करना होगा, भले ही उन पर मौजूद कॉन्टेंट को आपने तैयार किया हो या उन पर यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट हो.
  • सलाह पाने के लिए, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट की निगरानी करना ब्‍लॉग पोस्‍ट देखें.
Google वेब खोज के लिए, स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करना
धोखाधड़ी करने वाले विज्ञापन प्लेसमेंट
  • अमान्य क्लिक को बढ़ावा देना, यानी कि गुमराह करने वाला लेबल इस्तेमाल करना, क्लिक करने के लिए गुमराह करना, अस्वाभाविक तरीके से ध्यान खींचना, धोखाधड़ी वाला लेआउट इस्तेमाल करना:
    • प्रकाशकों को किसी भी तरह से उपयोगकर्ताओं को Google Ads पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है. इसमें विज्ञापनों को इस तरह से लागू करना शामिल है, ताकि उन्हें गलती से वेबसाइट का दूसरा कॉन्टेंट मान लिया जाए, जैसे कि कोई मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड के लिंक.
  • ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा विज्ञापन प्लेसमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन ब्लॉग पोस्ट देखें.
कॉपीराइट उल्लंघन
  • उन वेबसाइटों पर Google Ads नहीं दिखाए जा सकते जिनका कॉन्टेंट, कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षित है. अगर ये वेबसाइटें अपने पेजों पर Google Ads दिखाना चाहती हैं, तो उनके पास उस कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाने या उस पर ट्रैफ़िक को भेजने के कानूनी अधिकार होने ज़रूरी हैं. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के कुछ उदाहरणों में MP3 और वीडियो फ़ाइलें, टेलीविज़न कार्यक्रम, सॉफ़्टवेयर, कॉमिक, और साहित्यिक रचनाएं शामिल हो सकती हैं. जब कोई वेबसाइट अपनी साइट पर फ़्रेम या विंडो के अंदर किसी दूसरे की वेबसाइट को दिखाती है, तो इसे फ़्रेमिंग कॉन्टेंट माना जाता है. ऐसे पेजों पर Google Ads डालने पर सख्त पाबंदी है.
गैरकानूनी सामग्री
  • Google Ads ऐसी किसी भी साइट पर नहीं डाले जा सकते जो अपराधों को बढ़ावा देती हो या जिससे किसी भी तरह का अपराध किया जा सकता हो. यहां कुछ अपराधों की जानकारी दी गई है. लेकिन, इनमें और भी अपराध शामिल हो सकते हैं. इनमें नाबालिगों से यौन संबंध बनाना, सहमति के बिना या गैरकानूनी यौन गतिविधियां शामिल हैं. साथ ही, जाली कानूनी दस्तावेज़ बनाना या टर्म पेपर की बिक्री या छल भरी गतिविधि को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट की बिक्री जैसे अपराध भी शामिल है. इसके अलावा, ऐसी साइटों को बढ़ावा नहीं दिया सकता जिन पर नकली उत्पाद या डिज़ाइनर उत्पादों की हूबहू नकल बनाने के निर्देश मौजूद हों. साथ ही, ऐसे कॉन्टेंट वाली साइटों पर ट्रैफ़िक भेजने वाली साइटों को बढ़ावा देने की अनुमति भी नहीं है.
अगर नीति के उल्लंघन की वजह से आपका खाता पहले ही बंद कर दिया गया है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए नीति के उल्लंघन की वजह से AdSense खाता बंद किया गया देखें.

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16860523820982014931
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false