अमान्य ट्रैफ़िक या नीतियों के उल्लंघन की वजह से खाता बंद किए जाने की आम वजहों की जानकारी यहां दी गई है. इस जानकारी का मकसद, आपको अपने खाते (साइटों, YouTube चैनलों, और/या ऐप्लिकेशन) को AdSense program की नीतियों के मुताबिक बनाए रखने में मदद करना है. ध्यान दें कि इस सूची में, समस्या की आम वजहें शामिल हैं. हालांकि, इसमें इनके अलावा अन्य वजहें भी शामिल हो सकती हैं.
Google, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और पब्लिशरों के लिए, विज्ञापन नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखने की पूरी कोशिश करता है. पब्लिशर होने के नाते, यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपकी इन्वेंट्री और ट्रैफ़िक अच्छी क्वालिटी का हो. अगर हमें पता चलता है कि आपका खाता हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है और/या अमान्य ट्रैफ़िक को बढ़ावा देता है, तो आपको AdSense या अन्य पब्लिशर प्रॉडक्ट से जुड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, आपका खाता बंद किया जा सकता है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- अमान्य ट्रैफ़िक के चलते AdSense खातों के निलंबित होने की आम वजहें
- नीतियों के उल्लंघन के चलते AdSense खातों को बंद किए जाने की आम वजहें
- अन्य संसाधन
अमान्य ट्रैफ़िक के चलते AdSense खातों के निलंबित होने की आम वजहें
अपनी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर खुद क्लिक करना- पब्लिशर को अपनी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर खुद क्लिक नहीं करना चाहिए. साथ ही, उन्हें अपने-आप ट्रैफ़िक बढ़ाने वाले सॉफ़्टवेयर और मैन्युअल तरीकों का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को मिलने वाले इंप्रेशन या क्लिक की संख्या को गलत तरीके से नहीं बढ़ाना चाहिए. YouTube कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो देखते समय उन पर दिखने वाला विज्ञापन स्किप कर देना चाहिए, ताकि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खर्च में, अनजाने में किसी तरह की अमान्य बढ़ोतरी न हो.
- अगर आपको उस व्यक्ति या कंपनी के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए जिसके विज्ञापन आपकी साइट पर दिखते हैं, तो विज्ञापन के यूआरएल को सीधे अपने ब्राउज़र के पता बार में टाइप करें.
- AdMob पब्लिशरों को Android और iOS पर टेस्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि ऐप्लिकेशन पर अमान्य क्लिक न जनरेट हों.
- पब्लिशर को अपने-आप ट्रैफ़िक बढ़ाने वाले सॉफ़्टवेयर, मैन्युअल तरीके वगैरह जैसे गलत तरीकों का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को मिलने वाले इंप्रेशन या क्लिक की संख्या नहीं बढ़ानी चाहिए. इनमें लाइव विज्ञापनों की जांच करना भी शामिल है.
- अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, साथ काम करने वालों, और दूसरे लोगों से आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए न कहें. अगर आपने विज्ञापनों की जांच करने वाले पेशेवर लोगों (टेस्टर) की सेवाएं ली हैं, तो उनसे कहें कि लाइव विज्ञापनों पर क्लिक न करें.
- YouTube चैनलों पर विज्ञापनों की जांच करने के लिए विज्ञापन को स्किप कर दें, ताकि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खर्च में, अनजाने में किसी तरह की अमान्य बढ़ोतरी न हो.
- AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, Android और iOS पर टेस्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करें, ताकि अमान्य क्लिक न जनरेट हों.
- पब्लिशर दूसरों से अपने विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए न कहें. इसमें उपयोगकर्ताओं से आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए कहना शामिल है. साथ ही, उन्हें विज्ञापन पर क्लिक करने के बदले इनाम की पेशकश करना और तीसरे पक्षों को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने का वादा करना भी शामिल है.
- धोखाधड़ी करने वाले सॉफ़्टवेयर या बॉट से, अपने-आप जनरेट होने वाले गलत इंप्रेशन और क्लिक पाने की अनुमति नहीं है. ऑटोमेटेड ट्रैफ़िक को पब्लिशर खुद जनरेट कर सकता है या खरीद सकता है. ये ट्रैफ़िक जनरेट करने के गलत तरीके हैं. किसी ट्रैफ़िक सोर्स के साथ काम करने का फ़ैसला लेने से पहले, आपको उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. ऐसे प्रोग्राम से सावधान रहें जो आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन में मौजूद लिंक पर नज़र रखते हैं, क्योंकि ये विज्ञापन के लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं.
- पब्लिशर को क्लिक या इंप्रेशन जनरेट करने वाली तीसरे पक्ष की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जैसे कि क्लिक के लिए पेमेंट (पीटूसी), सर्फ़ करने के लिए पेमेंट, ऑटोसर्फ़, और क्लिक-एक्सचेंज प्रोग्राम.
- ज़्यादा कमाई वाले विज्ञापन पाने के लिए विज्ञापनों की टारगेटिंग से छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है. इस शर्त के तहत, अपनी साइट में ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल नहीं किए जा सकते जो उसके कॉन्टेंट से मेल नहीं खाते हैं. इस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल करने पर, साइट के कॉन्टेंट से मेल न खाने वाले विज्ञापन दिखते हैं.
- iframe में विज्ञापन नहीं डाले जा सकते. इस पाबंदी के साथ-साथ, यह जानना भी ज़रूरी है कि ऐसे गलत तरीके से प्लेसमेंट करने पर, रिपोर्ट में गड़बड़ियां भी दिख सकती हैं. आपको पता ही नहीं चलेगा कि आखिर विज्ञापन कहां दिख रहे हैं.
- पब्लिशर, उपयोगकर्ताओं से विज्ञापनों को रीफ़्रेश करने या उन पर क्लिक करने के लिए न कहें. इसमें उपयोगकर्ताओं से आपकी साइट, YouTube चैनल या ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए कहना शामिल है. साथ ही, उन्हें विज्ञापन को देखने या उस पर क्लिक करने या साइट पर खोज करने के बदले इनाम की पेशकश करना और तीसरे पक्षों को आर्थिक फ़ायदा पहुंचाने का वादा करना भी शामिल है.
- AdMob के लिए तीसरे पक्ष की मीडिएशन सुविधा के ज़रिए, Android और iOS के लिए इनाम वाले विज्ञापन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि AdMob विज्ञापनों पर फ़ायदा कराने वाले तरीकों पर अब भी पाबंदी है.
- पब्लिशर को किसी भी तरह से उपयोगकर्ताओं को Google विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है. इसमें नीचे दी गई चीजें शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है:
- विज्ञापनों को साइट पर मौजूद किसी अन्य कॉन्टेंट की तरह दिखाना. जैसे: कोई मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड लिंक.
- विज्ञापन के साइज़ में तय स्टैंडर्ड से हटकर बदलाव करना. साथ ही, उसे ऐसा बनाना कि वह उपयोगकर्ता को मुश्किल से दिखे या बिलकुल ही न दिखे.
- विज्ञापनों को पेज या स्क्रीन पर मौजूद एलिमेंट के बहुत करीब डालना जिससे कि माउस हिलाने या स्क्रीन के किसी हिस्से को छूने पर इंटरैक्शन बढ़े.
- विज्ञापन लागू करने के जिन तरीकों को धोखाधड़ी वाला माना जाता है उनके बारे में जानने के लिए, हमारी विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियां पढ़ें.
- पब्लिशरों को सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन में विज्ञापन एंबेड करने की अनुमति नहीं है. इसमें टूलबार, डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन, ब्राउज़र एक्सटेंशन वगैरह शामिल हैं. कभी-कभी, इसमें तीसरे पक्ष की साइटों से होस्ट किए गए ऐप्लिकेशन भी शामिल हो सकते हैं, जब विज्ञापन लागू करने से उन उपयोगकर्ताओं से अमान्य क्लिक मिल रहे हों जो विज्ञापनों पर क्लिक नहीं करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा गलती से हो रहा हो. जो पब्लिशर, मोबाइल ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं उन्हें यह काम सिर्फ़ Mobile Ads SDK की मदद से करना चाहिए.
नीतियों के उल्लंघन के चलते AdSense खातों को बंद किए जाने की आम वजहें
साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट- साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट पर, पब्लिशरों को Google विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है. अगर आपकी साइट का कॉन्टेंट परिवार के सदस्यों के साथ या ऑफ़िस में देखने लायक नहीं है, तो शायद वह साइट Google विज्ञापन दिखाने के लिए सही नहीं है. साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
- यह जानना ज़रूरी है कि आपके विज्ञापन कोड वाली सभी स्क्रीन, पब्लिशर से जुड़ी हमारी नीतियों के मुताबिक होनी चाहिए. भले ही, उन पर मौजूद कॉन्टेंट को आपने तैयार किया हो या वह यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट हो. यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट को मैनेज करने की बेहतर रणनीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
- आपके पेजों में जोड़े गए विज्ञापन और पैसे लेकर दिखाए जाने वाले अन्य प्रमोशनल कॉन्टेंट की संख्या, पब्लिशर के कॉन्टेंट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. पब्लिशर के कॉन्टेंट में ऐसी इमेज, वीडियो, गेम, लेख का टेक्स्ट, और यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट शामिल होता है जिसे पब्लिशर ने बनाया या मैनेज किया हो. इसमें खाली सफ़ेद जगह, हेडर या फ़ुटर कॉन्टेंट या साइट पर मौजूद अन्य कॉन्टेंट के लिंक शामिल नहीं होते. ज़्यादा जानकारी के लिए, पब्लिशर कॉन्टेंट के मुकाबले, विज्ञापन या पैसे लेकर दिखाए जाने वाले प्रमोशनल कॉन्टेंट को ज़्यादा दिखाना लेख पढ़ें.
- अमान्य क्लिक को बढ़ावा देना, यानी कि गुमराह करने वाला लेबल इस्तेमाल करना, क्लिक करने के लिए गुमराह करना, अस्वाभाविक तरीके से ध्यान खींचना, धोखाधड़ी वाला लेआउट इस्तेमाल करना:
- पब्लिशरों को किसी भी तरह से, उपयोगकर्ताओं को Google विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है. इसमें विज्ञापनों को इस तरह से दिखाना भी शामिल है जैसे साइट पर कोई अन्य कॉन्टेंट दिखता है. उदाहरण के लिए, कोई मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड करने के लिंक.
- जिन साइटों या ऐप्लिकेशन पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट है उन पर Google विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के कुछ उदाहरणों में ऑडियो और वीडियो फ़ाइलें, टेलीविज़न कार्यक्रम, सॉफ़्टवेयर, कॉमिक, और साहित्यिक रचनाएं शामिल हो सकती हैं. जब कोई साइट किसी फ़्रेम या विंडो में, किसी दूसरी साइट या उसके कॉन्टेंट को दिखाती है, तो उसे फ़्रेमिंग कॉन्टेंट कहते हैं. ऐसे पेजों पर Google विज्ञापनों का प्लेसमेंट करने पर सख्त पाबंदी है.
- ऐसे कॉन्टेंट पर Google विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते जो किसी तरह की गैर-कानूनी गतिविधि को बढ़ावा देता हो, उसे सही ठहराता हो या फिर अन्य लोगों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करता हो. इसमें फ़र्ज़ी कानूनी दस्तावेज़ बनाना, परीक्षा के पेपर या धोखाधड़ी वाली गतिविधि को बढ़ावा देने वाले अन्य दस्तावेज़ों की बिक्री शामिल है. इसमें ऐसी साइटें भी शामिल हैं जो नकली सामान या डिज़ाइनर प्रॉडक्ट की हूबहू कॉपी बनाने के तरीके बताती हैं या उन्हें बेचने वाली अन्य साइटों पर ले जाती हैं. हालांकि, इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं.