सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

शुरुआती गाइड

AdSense नीतियां: शुरुआत करने वालों के लिए गाइड

हम उम्मीद करते हैं कि AdSense में हिस्सा लेने वाले सभी प्रकाशकों की Google के साथ साझेदारी लंबी और सफल हो. इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए, आपको AdSense कार्यक्रम की नीतियों को जानना बहुत ज़रूरी है. आप हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करके, उन सभी साइटों और पेजों को इन नीतियों के मुताबिक पूरी तरह से ढाल सकते हैं जिन पर आप 'Google विज्ञापन' दिखाते हैं.

शुरू करने में आपकी सहायता के लिए हमने कुछ सबसे महत्वपूर्ण और ऐसी नीतियों को नीचे हाइलाइट कर दिया है जिनका आम तौर पर उल्लंघन किया जाता है. ये सरल नियम हमारी नीतियों की व्यापक सूची नहीं हैं, लेकिन आप उनका पालन करके अपने खाते को अच्छी स्थिति में रख सकते हैं.

क्लिक और इंप्रेशन

आपके और हमारे अन्य विज्ञापनदाताओं के हितों की रक्षा के लिए हमारे विशेषज्ञ स्वचालित प्रणाली और मानवीय समीक्षाओं का इस्तेमाल करके 'Google विज्ञापन' के क्लिक और इंप्रेशन पर सावधानी से नज़र रखते हैं. हम ऐसा इसलिए करते हैं ताकि अपने विज्ञापनदाताओं को जानबूझकर बढ़ती कीमत से बचा सकें. आपकी साइटें बेहतरीन गुणवत्ता का ट्रैफ़िक दें, यह पक्का करने के लिए आप यहां दिए कुछ तरीके आज़मा सकते हैं.

  • खुद अपने 'Google विज्ञापन' पर क्लिक न करें.
    अगर अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने वाले के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो कृपया विज्ञापन के यूआरएल को सीधे अपने ब्राउज़र के पता बार में टाइप करें.
     
  • किसी दूसरे व्यक्ति को अपने 'Google विज्ञापन' पर क्लिक करने के लिए न कहें.
    अपने Google विज्ञापन पर क्लिक करने के लिएउपयोगकर्ताओं को कहना पूरी तरह से प्रतिबंधित है -- चाहे वह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से या खुद अपनी साइट पर या तीसरे पक्ष की साइटों पर या ईमेल के ज़रिए ही क्यों न हो. उपयोगकर्ताओं को Google विज्ञापन पर तब ही क्लिक करना चाहिए, जब उन्हें उस चीज़ में दिलचस्पी हो जिसका विज्ञापन किया जा रहा हो. उनका उद्देश्य आपकी साइट के लिए धन कमाना या अपने लिए किसी इनाम की उम्मीद रखना नहीं होना चाहिए.
     
  • अपने विज्ञापनों के लिए जगह सावधानी से चुनें.
    पब्लिशर को विज्ञापनों पर अनजाने में हुए क्लिक ट्रिगर करने के लिए, कभी चालबाज़ी या धोखाधड़ी वाली गतिविधियों वाला बर्ताव नहीं करना चाहिए. पक्का करें कि आपकी साइट पर विज्ञापन बेहतरीन तरीके से डाले गए हैं वे आस-पास मौजूद कॉन्टेंट की नकल नहीं करते, और उन्हें गुमराह करने वाले शीर्षक के तहत नहीं डाला गया है.
    • विज्ञापनों और पेज नियंत्रण के बीच काफ़ी जगह बनाए रखें. उदाहरण के लिए, गेम वाली किसी साइट पर, विज्ञापनों को गेम कंट्रोलर के बहुत नज़दीक न डालें. आम तौर पर, हम फ़्लैश प्लेयर और विज्ञापन के बीच कम से कम 150 पिक्सल की दूरी रखने का सुझाव देते हैं.
    • कृपया मध्यवर्ती पेज, गेम इंटरफ़ेस या खासतौर से स्ट्रीमिंग वीडियो वाली साइटों पर सामग्री विज्ञापन न डालें. अगर आप अपने वीडियो स्ट्रीमिंग से या गेम इंटरफ़ेस को ओवरले करके, स्ट्रीम में या पेज पर अचानक दिखने वाले प्लेसमेंट पर चलाकर कमाई करनी है, तो कृपया वीडियो के लिए AdSense, गेम के लिए AdSense या YouTube पार्टनर कार्यक्रम आज़माएं.
  • इस बात के प्रति सावधान रहें कि आपकी साइट का प्रचार कैसे किया जा रहा है.
    पब्लिशर को ट्रैफ़िक खरीदते समय या तीसरे पक्षों के साथ विज्ञापन कैंपेन सेट करते समय बहुत सावधान रहना चाहिए. किसी भी विज्ञापन नेटवर्क के साथ कानूनी समझौता करते समय, आपको यह पक्का करना चाहिए कि वे आपकी साइट को पॉप-अप में या किसी सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन की गतिविधियों की वजह से कभी नहीं दिखाएंगे. कृपया यह भी ध्यान रखें कि किसी भी तरह के ऑनलाइन विज्ञापनों का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर को, Google के लैंडिंग पेज के क्वालिटी के लिए, दिशा-निर्देश का पालन करना होगा.
     
  • Google Analytics का इस्तेमाल करें.
    अगर आपने अभी तक Google Analytics का इस्तेमाल नहीं किया है, तो हम चाहेंगे कि आप अपने साइट ट्रैफ़िक को बेहतर ढंग से समझने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इसे इंस्टॉल करें. अपनी साइट से अधिकतम लाभ पाने के लिए यह जानना सबसे ज़रूरी है कि आपका ट्रैफ़िक कहां से आता है. Analytics के बारे में उनकी साइट पर जाकर ज़्यादा जानें. या, Analytics YouTube चैनल पर काम आने वाले वीडियो देखें.
     

सामग्री के बारे में दिशा-निर्देश

प्रकाशक हर उस पेज के सामग्री के लिए ज़िम्मेदार हैं, जहां उनके विज्ञापन प्रदर्शित होते हैं, भले ही वह सामग्री किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाई हो, जैसे कि यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट: यूजीसी वाली साइटें.

विज्ञापन लागू करना

आपके खाते में कोड बनाए जाने के बाद इसमें हमारी विज्ञापन प्लेसमेंट नीतियों का उल्लंघन करने वाला कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए या उसे Google की नकल करने वाले पॉप-अप, सॉफ़्टवेयर या साइटों पर नहीं डाला जाना चाहिए.
  • AdSense कोड के साथ छेड़छाड़ न करें.
    अपना कोड जनरेट करने के बाद, हम आपको किसी भी कारण से कोड के किसी भी हिस्से को बदलने या उसके लेआउट, बर्ताव, टारगेटिंग या विज्ञापन की डिलीवरी में बदलाव नहीं करने की सलाह देते हैं, बशर्ते आपको इसकी Google से खास तौर से अनुमति मिली हो.
     
  • पॉप-अप निर्देशों या अपने-आप इंस्टॉल होने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल न करें.
    Google इंटरनेट पर उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना चाहता है और ज़िम्मेदार सॉफ़्टवेयर से जुड़ी नीतियों को बढ़ावा देना इसी का एक हिस्सा है. Google विज्ञापन दिखाने वाली साइटें उपयोगकर्ताओं को अपनी मशीनों पर सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने का संकेत नहीं कर सकतीं. प्रकाशकों को उपयोगकर्ताओं के ब्राउज़र के मेन पेज को अपने आप या पॉप-अप संकेतों के ज़रिए बदलने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.
     
  • 'Google ट्रेडमार्क' का सम्मान करें.
    हमारी Google ब्रैंड सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, Google पेजों को फ़्रेम करने या उनकी नकल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके अलावा, प्रकाशक Google की पूर्व अनुमति के बिना 'Google ट्रेडमार्क', लोगो, वेब पेज या स्क्रीनशॉट जैसी किसी भी Google ब्रैंड सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

बंद किए गए विज्ञापन या खाता:

अगर कभी हम आपकी साइट या आपके खाते के विज्ञापनों को बंद करते हैं, तो आपको हमारी ओर से मिला सूचना ईमेल ध्यान से पढ़ना होगा और हमारे अनुरोधों के मुताबिक सही कदम उठाने होंगे. इसके बाद ही, आपके विज्ञापनों को फिर से चालू किया जा सकता है.

  • जवाबदेह बनें.
    हमें कभी भी आपसे आपके खाते को लेकर संपर्क करना पड़ता है, इसलिए अपने खाते से जुड़े ईमेल पते को अप-टू-डेट रखें. प्रकाशकों से कहा जाता है कि वे AdSense टीम के ईमेल सावधानी से पढ़ें और हमारे अनुरोधों पर उचित कदम उठाएं. हालांकि, जवाबदेह होने का मतलब हमारे साथ पत्र-व्यवहार करना बिल्कुल नहीं है. जब हम आपको किसी साइट की समस्याओं के बारे में बताएं, तब कृपया समय निकालकर दूसरे पेजों या साइटों की समस्याएं भी ठीक करें. इससे आप पक्का कर सकते हैं कि आपका पूरा साइट नेटवर्क, सभी AdSense नीतियों का पालन करता है.
हम AdSense कार्यक्रम की नीतियों और ऊपर बताए गए नियमों का पालन करने के लिए, पब्लिशर की लगातार समीक्षा करते हैं. अगर आपको लगता है कि विज्ञापन दिखाने वाली कोई साइट इन नीतियों का उल्लंघन करती है, तो कृपया हमें उसकी जानकारी दें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7268351332434011607
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false