AdMob में मेट्रिक इकट्ठा करना जारी रखने का तरीका जानें.
अपने ऐप्लिकेशन के लिए उपयोगकर्ता मेट्रिक डेटा अनलॉक करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें और 'Google Analytics for Firebase SDK' टूल इंटिग्रेट करें. इस डेटा से, ऐप्लिकेशन के होम पेज पर उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड की जानकारी अपने-आप भर जाती है. साथ ही, आपको उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट और एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट, दोनों का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है.
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल को इंटिग्रेट करने पर, AdMob हर उपयोगकर्ता के सेशन, सेशन कितनी देर चला, हर सेशन में विज्ञापन की पहुंच, सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एयू) वगैरह की रिपोर्टिंग करने लगेगा.
निर्देश
अपने AdMob खाते में उपयोगकर्ता मेट्रिक का डेटा देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना.
- 'Firebase के लिए Google Analytics SDK' टूल को अपने ऐप्लिकेशन (Android, iOS) में जोड़ें.
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना
आप अपने AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक कर सकते हैं, ताकि आप AdMob में अपने लिंक किए गए Google Analytics खाते का डेटा इस्तेमाल कर सकें. Google Analytics का डेटा AdMob में इस्तेमाल करने के लिए, आपका Firebase प्रोजेक्ट, Google Analytics खाते से लिंक होना ज़रूरी है.
Firebase और Google Analytics के इस्तेमाल से जुड़े फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.
AdMob को Firebase से लिंक करने पर, आपका Google Analytics डेटा, AdMob में दिखेगा. यह Google Analytics डेटा शेयर करने की सेटिंग के हिसाब से नहीं होता. इससे, आपको Analytics डेटा को AdMob में देखने की सुविधा मिलती है. साथ ही, प्रॉडक्ट की सुविधाओं को बेहतर बनाने और ऐप्लिकेशन से होने वाली कमाई में सुधार करने में मदद मिलती है.