सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Link your apps to Firebase

अपने ऐप्लिकेशन Firebase से लिंक करना

AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें, ताकि पहले से Firebase के साथ लिंक किए गए अपने Google Analytics खाते के डेटा का इस्तेमाल, AdMob में किया जा सके. साथ ही, AdMob में विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा Analytics में उपलब्ध हो सके, ताकि कमाई से जुड़े बेहतर आंकड़े मिल सकें.

आपके Google Analytics for Firebase का डेटा, AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस पर दिखने के लिए, Firebase प्रोजेक्ट को Google Analytics खाते से लिंक होना चाहिए. 

सलाह: Firebase और Google Analytics के इस्तेमाल से जुड़े फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें. 

How to link Firebase to your AdMob account

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

AdMob को Firebase से लिंक करने पर, आपका Google Analytics डेटा, AdMob में दिखेगा. यह Google Analytics डेटा शेयर करने की सेटिंग के हिसाब से नहीं होता. इससे, आपको Analytics डेटा को AdMob में देखने की सुविधा मिलती है. साथ ही, प्रॉडक्ट की सुविधाओं को बेहतर बनाने और ऐप्लिकेशन से होने वाली कमाई में सुधार करने में मदद मिलती है.

अपने AdMob खाते में, 'इंप्रेशन-लेवल पर विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू' सेटिंग को चालू करें
अगर आपको Google की सेवाओं, जैसे कि Firebase, Google Ads, और Google Analytics में विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, Firebase को लिंक करना है, तो सबसे पहले यह पक्का करना होगा कि इंप्रेशन-लेवल पर विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू सेटिंग चालू हो. इससे Firebase A/B टेस्ट, Google Ads टीआरओएएस, और Google Analytics रिपोर्टिंग में, AdMob में विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू डेटा में होने वाली गड़बड़ी से बचा जा सकेगा.
इंप्रेशन-लेवल पर विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें. 
  4. उस ऐप्लिकेशन की लाइन में बड़ा करें पर क्लिक करें जिसे Firebase से जोड़ना है.
  5. ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ने की प्रोसेस चालू करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें. 
  6. जोड़ने के लिए कोई विकल्प चुनें:

    Firebase में मौजूद ऐप्लिकेशन और प्रोजेक्ट से लिंक करना

    यह विकल्प, Firebase में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन को, AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले अपने ऐप्लिकेशन से लिंक करने के लिए, इस्तेमाल किया जाता है.
    1. इसके बाद, ऐप्लिकेशन को लिंक करें पर क्लिक करें.

    नया Firebase ऐप्लिकेशन और प्रोजेक्ट बनाना

    अगर आपको Firebase प्रोजेक्ट और Firebase ऐप्लिकेशन, दोनों की ज़रूरत है, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करें. नया Firebase प्रोजेक्ट बनाने के बाद, Firebase अपने-आप ऐसा Firebase ऐप्लिकेशन बना देगा जो AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले आपके ऐप्लिकेशन के हिसाब से होगा.
    1. Firebase पर जाएं पर क्लिक करें. 

Google Analytics और Firebase के ज़रिए उपलब्ध ज़्यादा सुविधाओं का फ़ायदा लेने का तरीका जानने के लिए, Firebase से जुड़े दस्तावेज़ देखें. इन सुविधाओं में, अपने ऐप्लिकेशन में कस्टम इवेंट लॉग करने, कस्टम कन्वर्ज़न, और अन्य Firebase प्रॉडक्ट की मदद से अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

लिंक करने के लिए अनुमति ज़रूरी है

AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले किसी ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, आपके पास AdMob, Firebase, और Google Analytics के लिए ये अनुमतियां होनी चाहिए:

समस्या हल करना

अगर AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करते समय, आपको किसी गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो लिंक करने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों की सबसे आम वजहें देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3895397623444895376
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false