AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें, ताकि पहले से Firebase के साथ लिंक किए गए अपने Google Analytics खाते के डेटा का इस्तेमाल, AdMob में किया जा सके. साथ ही, AdMob में विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा Analytics में उपलब्ध हो सके, ताकि कमाई से जुड़े बेहतर आंकड़े मिल सकें.
आपके Google Analytics for Firebase का डेटा, AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस पर दिखने के लिए, Firebase प्रोजेक्ट को Google Analytics खाते से लिंक होना चाहिए.
सलाह: Firebase और Google Analytics के इस्तेमाल से जुड़े फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.
How to link Firebase to your AdMob account
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
AdMob को Firebase से लिंक करने पर, आपका Google Analytics डेटा, AdMob में दिखेगा. यह Google Analytics डेटा शेयर करने की सेटिंग के हिसाब से नहीं होता. इससे, आपको Analytics डेटा को AdMob में देखने की सुविधा मिलती है. साथ ही, प्रॉडक्ट की सुविधाओं को बेहतर बनाने और ऐप्लिकेशन से होने वाली कमाई में सुधार करने में मदद मिलती है.
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें.
- उस ऐप्लिकेशन की लाइन में
पर क्लिक करें जिसे Firebase से जोड़ना है.
- ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ने की प्रोसेस चालू करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें.
- जोड़ने के लिए कोई विकल्प चुनें:
Firebase में मौजूद ऐप्लिकेशन और प्रोजेक्ट से लिंक करना
यह विकल्प, Firebase में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन को, AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले अपने ऐप्लिकेशन से लिंक करने के लिए, इस्तेमाल किया जाता है.- इसके बाद, ऐप्लिकेशन को लिंक करें पर क्लिक करें.
नया Firebase ऐप्लिकेशन और प्रोजेक्ट बनाना
अगर आपको Firebase प्रोजेक्ट और Firebase ऐप्लिकेशन, दोनों की ज़रूरत है, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करें. नया Firebase प्रोजेक्ट बनाने के बाद, Firebase अपने-आप ऐसा Firebase ऐप्लिकेशन बना देगा जो AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले आपके ऐप्लिकेशन के हिसाब से होगा.- Firebase पर जाएं पर क्लिक करें.
Google Analytics और Firebase के ज़रिए उपलब्ध ज़्यादा सुविधाओं का फ़ायदा लेने का तरीका जानने के लिए, Firebase से जुड़े दस्तावेज़ देखें. इन सुविधाओं में, अपने ऐप्लिकेशन में कस्टम इवेंट लॉग करने, कस्टम कन्वर्ज़न, और अन्य Firebase प्रॉडक्ट की मदद से अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
लिंक करने के लिए अनुमति ज़रूरी है
AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले किसी ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, आपके पास AdMob, Firebase, और Google Analytics के लिए ये अनुमतियां होनी चाहिए:
- AdMob में, किसी ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, आपके पास एडमिन की अनुमतियां होनी चाहिए.
-
Firebase में, यह ज़रूरी है कि आपके पास '
firebase.links.create'
IAM की अनुमति हो. मालिक की भूमिका और Firebase एडमिन की भूमिका वाले उपयोगकर्ता को यह अनुमति अपने-आप मिल जाती है. अगर आप इनमें से किसी भी भूमिका में नहीं हैं, तो प्रोजेक्ट के मालिक से कहें कि वह Firebase कंसोल IAM सेटिंग के ज़रिए, आपके खाते के लिए कोई भूमिका तय करे. - Google Analytics में, Firebase प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रॉपर्टी के लिए, आपके पास बदलाव करने या उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने की अनुमति होनी चाहिए. ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
समस्या हल करना
अगर AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करते समय, आपको किसी गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो लिंक करने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों की सबसे आम वजहें देखें.