सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Reports

Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट का इस्तेमाल करना

विज्ञापन गतिविधि रिपोर्ट में, आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस एक ही जगह पर दिखती है. इसमें AdMob नेटवर्क की रिपोर्ट, मीडिएशन रिपोर्ट, और बिडिंग रिपोर्ट के डेटा, मेट्रिक, और डाइमेंशन को एक ही जगह पर देखा जा सकता है.

इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह समझें कि AdMob नेटवर्क, वॉटरफ़ॉल विज्ञापन सोर्स, और बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन सोर्स (बिडिंग विज्ञापन सोर्स) कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इसके लिए, आपको एक रिपोर्ट से दूसरी रिपोर्ट पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. 

Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट का इस्तेमाल, स्टैंडअलोन रिपोर्ट के तौर पर किया जा सकता है या इसके फ़िल्टर, डाइमेंशन, और मेट्रिक में बदलाव करके, इसे नई रिपोर्ट के तौर पर सेव किया जा सकता है.

विज्ञापन सोर्स (पूरी सूची) डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, उन विज्ञापन सोर्स को अलग-अलग करें जो AdMob नेटवर्क के हिस्से के रूप में शामिल हैं.

AdMob नेटवर्क में Google के साथ तीसरे पक्ष की मांग भी शामिल है. हालांकि, विज्ञापन सोर्स (पूरी सूची) डाइमेंशन का इस्तेमाल करने पर, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट में इन सोर्स को अलग से शामिल किया जाता है. AdMob की अन्य रिपोर्ट में ऐसा नहीं होता. 

ध्यान दें: अगर आपको इन विज्ञापन सोर्स को अलग से लिस्ट नहीं करना है, तब भी विज्ञापन सोर्स डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञापनों की गतिविधि वाली रिपोर्ट में, यह डाइमेंशन उसी तरीके से काम करता है जिस तरीके से AdMob नेटवर्क, मीडिएशन, और बिडिंग रिपोर्ट में करता है.

फ़िल्टर

इस रिपोर्ट के लिए, ये फ़िल्टर उपलब्ध हैं:

  • ऐप्लिकेशन: चुने गए ऐप्लिकेशन के लिए, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट देखें. 
    आपने जिन ऐप्लिकेशन को छिपाया है उन्हें शामिल करने के लिए, छिपे हुए ऐप्लिकेशन दिखाएं टॉगल पर क्लिक करें. अपने ऐप्लिकेशन के वर्शन शामिल करने के लिए, ऐप्लिकेशन के वर्शन दिखाएं पर क्लिक करें.
  • विज्ञापन यूनिट: चुनी गई विज्ञापन यूनिट के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.
  • देश: चुने गए देशों के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.
  • फ़ॉर्मैट: चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट देखें. जैसे- बैनर, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन.
  • विज्ञापन सोर्स: चुने गए विज्ञापन सोर्स लिए, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट देखें.
  • मीडिएशन ग्रुप: चुने गए मीडिएशन ग्रुप के लिए, Ads ऐक्टिविटी रिपोर्ट देखें.
  • विज्ञापन यूनिट दिखाने का टाइप: विज्ञापन यूनिट दिखाने के चुने गए टाइप के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.
  • प्लैटफ़ॉर्म: चुने गए प्लैटफ़ॉर्म के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.
  • विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी: चुने गए विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदियों के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.
  • ATT सहमति की तारीख: ATT सहमति की चुनी गई तारीखों के लिए, विज्ञापन की गतिविधि की रिपोर्ट देखें.

डाइमेंशन

इस रिपोर्ट के लिए, ये डाइमेंशन उपलब्ध हैं:

  • ऐप्लिकेशन: ऐप्लिकेशन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • विज्ञापन यूनिट: अलग-अलग विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • देश: जिन लोगों ने आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन देखा है उनके देश के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • तारीख: तारीख के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • फ़ॉर्मैट: विज्ञापन फ़ॉर्मैट (जैसे कि बैनर, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन) के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • विज्ञापन स्रोत: विज्ञापन स्रोत के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. विज्ञापन स्रोत, मीडिएशन ट्रैफ़िक को मेज़र करता है. इसमें सीधी बिक्री, कस्टम इवेंट, हाउस विज्ञापन या तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को शामिल किया जा सकता है.
    ध्यान दें: Google की मांग के अलावा, AdMob नेटवर्क में तीसरे पक्ष की बिडिंग के कई स्रोत भी शामिल होते हैं. इन विज्ञापन स्रोतों के डेटा को अलग से देखने के लिए, विज्ञापन स्रोत (पूरी सूची) डाइमेंशन का इस्तेमाल करें.
  • विज्ञापन स्रोत (पूरी सूची): विज्ञापन स्रोतों की पूरी सूची के आधार पर परफ़ॉर्मेंस देखें. इसमें तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल स्रोतों और बिडिंग के स्रोतों के अलावा, आपके AdMob नेटवर्क के सभी विज्ञापन स्रोत भी शामिल होते हैं. विज्ञापन स्रोत के डाइमेंशन में सीधी बिक्री, कस्टम इवेंट, हाउस विज्ञापन या तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत शामिल हो सकते हैं.
    ध्यान दें: अगर आपकी ओर से सेट अप किए गए बिडिंग विज्ञापन स्रोतों में से कोई एक स्रोत AdMob नेटवर्क में भी है, तो आय के स्रोत का पता लगाने के लिए, विज्ञापन स्रोत और विज्ञापन स्रोत (पूरी सूची) डाइमेंशन का एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • विज्ञापन सोर्स इंस्टेंस: इस रिपोर्ट में दिखने वाले हर विज्ञापन सोर्स के सभी यूनीक इंस्टेंस की परफ़ॉर्मेंस देखें. इनमें AdMob नेटवर्क, तीसरे पक्ष के विज्ञापन सोर्स, कस्टम इवेंट, सीधे तौर पर बेचे गए कैंपेन, और अन्य विज्ञापन सोर्स के इंस्टेंस शामिल हो सकते हैं.
  • विज्ञापन का टाइप: विज्ञापन के टाइप के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. जैसे- मैसेज, इमेज.
  • ऐप्लिकेशन का वर्शन: ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से, आपके हर ऐप्लिकेशन के अपडेट अलग-अलग होते हैं.
    ध्यान दें: ऐप्लिकेशन वर्शन डेटा, 19 जुलाई, 2020 से पहले की गई AdMob रिपोर्टिंग में उपलब्ध नहीं है. 
  • GMA SDK टूल: ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट किए गए, Google Mobile Ads SDK टूल के वर्शन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. Android ट्रैफ़िक के लिए, Google Mobile Ads SDK टूल का वर्शन सिर्फ़ 3 अगस्त, 2023 से काम कर रहा है. इस तारीख से पहले जनरेट हुई Android ट्रैफ़िक रिपोर्ट में, इस डाइमेंशन के लिए डैश (-) दिखेगा. 
  • घंटा: हर घंटे के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. इस डाइमेंशन का इस्तेमाल करने के लिए, तारीख की सीमा वाले फ़िल्टर से "पिछले दिन" या "आज के दिन अब तक" चुनें.
  • मीडिएशन A/B टेस्ट: मीडिएशन A/B टेस्ट के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • मीडिएशन ग्रुप: मीडिएशन ग्रुप के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • महीना: महीने के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन नंबर के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • प्लैटफ़ॉर्म: डिवाइस के प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें. उदाहरण के लिए, Android या iOS.
  • विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदी: दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और दिलचस्पी के मुताबिक न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की तुलना करके परफ़ॉर्मेंस देखें. इससे आपको यह पता चलेगा कि किन पाबंदियों की वजह से, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाए जा रहे हैं.
  • वैरिएंट: मीडिएशन A/B टेस्ट वैरिएंट के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.
  • हफ़्ता: हर हफ़्ते के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें.

मेट्रिक

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

इस रिपोर्ट के लिए, नीचे दी गई मेट्रिक उपलब्ध हैं.

सक्रिय उपयोगकर्ता (AU)
ऐसे यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने ऐप्लिकेशन खोला है. तारीख के हिसाब से एग्रीगेट किए जाने पर, सक्रिय उपयोगकर्ताओं को कभी-कभी डीएयू (हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता) कहा जाता है.
ऐक्टिव दर्शक (एवी)

ऐसे यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने विज्ञापनों को देखा है. तारीख के हिसाब से एग्रीगेट किए जाने पर, विज्ञापन देखने वाले लोगों को कभी-कभी डीएवी (हर दिन विज्ञापन देखने वाले लोग) कहा जाता है.

ध्यान दें: डेटा दिखाने के लिए, एवी की संख्या कम से कम थ्रेशोल्ड के बराबर होनी चाहिए. इसका मतलब है कि आपको इंप्रेशन की संख्या शून्य न होने पर भी, एवी शून्य दिख सकता है.
विज्ञापन देख चुके उपयोगकर्ताओं की दर

विज्ञापन देख चुके सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत. 

इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:

Ad viewers / Active users x 100%.

विज्ञापनों से मिला एआरपीयू

विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू से, हर उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू).

इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:

Estimated earnings / Active users 

तारीख के हिसाब से एग्रीगेट किए जाने पर, एआरपीयू को कभी-कभी एआरपीडीएयू (हर दिन के, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से हुई औसत आय) भी कहा जाता है.

विज्ञापनों से मिला एआरपीवी

विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू का हर दर्शक से मिलने वाला औसत रेवेन्यू (एआरपीवी)

इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:

Estimated earnings / Ad viewers

नीलामी के लिए लगाई गई बिड

बिडिंग नीलामी में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत से मिली बोलियों की संख्या. 

सबमिट की गई सभी बिड, नीलामियों में शामिल नहीं की जाती हैं. बिड लगाने के लिए, नीलामी की शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. इनमें, कम से कम ज़रूरी eCPM या विज्ञापन फ़ॉर्मैट के टाइप जैसी शर्तें शामिल हैं. 

ध्यान दें: इस मेट्रिक की वैल्यू वॉटरफ़ॉल स्रोतों के लिए हमेशा शून्य होती है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में AdMob नेटवर्क को बोली लगाने के स्रोत के तौर पर हटा दिया है, तो इस मेट्रिक की वैल्यू शून्य होगी.

 

नीलामी के लिए लगाई गई बिड (%)

नीलामियों के लिए लगाई गई बिड का प्रतिशत. इसकी गिनती, नीलामी के लिए लगाई गई बिड की संख्या को बिड रिक्वेस्ट की संख्या से भाग देकर की जाती है:

नीलामी के लिए लगाई गई बिड / बिड रिक्वेस्ट

ध्यान दें: इस मेट्रिक की वैल्यू वॉटरफ़ॉल स्रोतों के लिए हमेशा शून्य होती है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में AdMob नेटवर्क को बोली लगाने के स्रोत के तौर पर हटा दिया है, तो इस मेट्रिक की वैल्यू शून्य होगी.
बिड रिक्वेस्ट

बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत के लिए, किए गए अनुरोधों की संख्या.

ध्यान दें: इस मेट्रिक की वैल्यू वॉटरफ़ॉल स्रोतों के लिए हमेशा शून्य होती है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में AdMob नेटवर्क को बोली लगाने के स्रोत के तौर पर हटा दिया है, तो इस मेट्रिक की वैल्यू शून्य होगी.

 

क्लिक

उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन में दिखाए गए किसी विज्ञापन पर जितनी बार क्लिक करते हैं उसकी संख्या.

यह क्यों मायने रखता है: क्लिक की मदद से यह समझा जा सकता है कि आपका कोई विज्ञापन, लोगों का ध्यान खींचने में कितना कामयाब होता है. अगर आपको पता है कि आपके किसी विज्ञापन को कितने लोग देख रहे हैं (इंप्रेशन) और उनमें से कितने लोग उस पर क्लिक कर रहे हैं, तो विज्ञापन की सफलता का आकलन किया जा सकता है.

सीटीआर (%)

इंप्रेशन क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), विज्ञापन पर क्लिक की संख्या को, अलग-अलग विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या से भाग करने पर, मिलने वाली संख्या है. इसकी गिनती, क्लिक को इंप्रेशन से भाग देकर की जाती है:

(क्लिक / इंप्रेशन) * 100%

उदाहरण के लिए, अगर आपके विज्ञापन को 1,000 इंप्रेशन में से 20 क्लिक मिले हैं, तो इंप्रेशन क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 2% होगी.

अनुमानित आय

चुनी गई तारीख की सीमा में हुई आय. यह एक अनुमानित रकम है. इस रकम में बदलाव हो सकता है.

AdMob, हर विज्ञापन यूनिट को मिले इंप्रेशन की संख्या के आधार पर, आमदनी का अनुमान लगाता है. इसका फ़ायदा यह है कि विज्ञापन यूनिट मैप करने की सुविधा दोबारा इस्तेमाल करने पर भी, आय की गिनती दो बार नहीं होती है. अनुमानित आय कैसे रिपोर्ट की जाती है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: आपको AdMob की रिपोर्ट में दिए गए रेवेन्यू डेटा और तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों की रिपोर्ट में दिए गए रेवेन्यू डेटा में अंतर दिख सकता है.
इंप्रेशन

उपयोगकर्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की कुल संख्या.

ध्यान दें: जब तीसरे पक्ष का कोई वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत, बैनर विज्ञापन दिखाता है, तो AdMob एक इंप्रेशन तब गिनता है, जब तीसरे पक्ष का अडैप्टर, विज्ञापन लोड कॉलबैक भेजता है. इससे, AdMob और तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत के बीच, रिपोर्ट किए गए इंप्रेशन में अंतर हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर बैनर विज्ञापन तुरंत नहीं दिखाए जाते हैं, तो उन्हें पहले से लोड करने पर, आपको AdMob में ज़्यादा इंप्रेशन दिख सकते हैं.
इंप्रेशन / एयू

हर सक्रिय उपयोगकर्ता ने औसतन इतने विज्ञापन देखे.

इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:

Impressions / Active users 

इसे विज्ञापन की डेंसिटी या विज्ञापन लोड करना भी कहा जाता है.

इंप्रेशन / एवी

विज्ञापन देखने वाले हर व्यक्ति ने औसतन इतने विज्ञापन देखे. 

इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:

Impressions / Ad viewers

औसत eCPM

अनुमानित औसत ईसीपीएम की गिनती, आय के पुराने डेटा का इस्तेमाल करके की जाती है.

तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोतों के लिए, यह वैल्यू तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत वाली कंपनी ही मुहैया कराती है.

कस्टम इवेंट के लिए, यह वैल्यू मैन्युअल ईसीपीएम होती है. इसे मीडिएशन ग्रुप में कस्टम इवेंट जोड़ते समय डाला जाता है.

औसत eCPM सिर्फ़ उन विज्ञापन सोर्स के लिए दिखाया जाएगा जिनमें ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा को चालू किया गया है. टेबल की "खास जानकारी" वाली लाइन की वैल्यू, देखे गए eCPM कॉलम के सभी वैल्यू का औसत है.

मैच रेट (%)

किसी विज्ञापन स्रोत से जवाब पाने वाले विज्ञापन अनुरोधों का प्रतिशत. इसकी गिनती, मेल खाने वाले अनुरोधों की संख्या को, मिलने वाले अनुरोधों की संख्या से भाग देकर की जाती है:

(मेल खाने वाले अनुरोध / अनुरोध) * 100%

मेल खाने वाले अनुरोध

विज्ञापन अनुरोधों के जवाब में, विज्ञापन स्रोत से दिखाए गए विज्ञापनों की संख्या. मेल खाने वाले सभी अनुरोधों से इंप्रेशन नहीं मिलता.

बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोतों के लिए, मेल खाने वाले अनुरोध का मतलब यह है कि कोई विज्ञापन स्रोत, बिडिंग की नीलामी और वॉटरफ़ॉल (अगरलागू हो) पाने में कितनी बार सफल होता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन में विज्ञापन को कितनी बार दिखाता है. 

वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों के लिए, मेल खाने वाले अनुरोधों का मतलब यह है कि कोई विज्ञापन स्रोत, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में कितनी बार कॉल किया जाता है. साथ ही, वह ऐप्लिकेशन में कितनी बार विज्ञापन दिखाता है.

अनुरोध

ऐप्लिकेशन या विज्ञापन यूनिट कितनी बार विज्ञापन के लिए अनुरोध भेजते हैं. किसी विज्ञापन के नहीं दिखने पर भी अनुरोधों को गिना जाता है. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल के एक से ज़्यादा विज्ञापन सोर्स को अनुरोध भेजे जाने पर भी, उस अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है.

ध्यान दें: AdMob रिपोर्ट अलग तरह से अनुरोध करती हैं. आपने जो डाइमेंशन जो चुना है उनके आधार पर ये अनुरोध करती हैं.

जब विज्ञापन सोर्स या विज्ञापन सोर्स के इंस्टेंस का डाइमेंशन लागू किया गया हो 

हर विज्ञापन स्रोत को कितनी बार अनुरोध मिलता है. इनमें से कुछ अनुरोध एक से ज़्यादा बार गिने जा सकते हैं. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध करने पर ऐसा हो सकता है. उदाहरण के लिए, मीडिएशन स्टैक में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को तीन बार गिना जाएगा. 

रिपोर्ट की खास जानकारी वाली लाइन में ये चीज़ें दिखती हैं:

  • विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोध: किसी विज्ञापन के अनुरोध के लिए कितनी बार खास प्रयास किए गए. इसमें एक ही अनुरोध को एक से ज़्यादा बार नहीं गिना जाता. 
    उदाहरण: मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा
  • विज्ञापन स्रोत के कुल अनुरोध: ऐप्लिकेशन या विज्ञापन यूनिट ने विज्ञापन स्रोत को कितनी बार अनुरोध भेजा. किसी विज्ञापन के नहीं दिखने पर भी अनुरोधों को गिना जाता है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन स्रोत को एक से ज़्यादा बार शामिल किया है, तो मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध किए जाने की वजह से, इनमें से कुछ अनुरोध एक से ज़्यादा बार गिने जा सकते हैं. 

जब मीडिएशन ग्रुप के डायमेंशन को लागू किया जाता है 

मीडिएशन ग्रुप को कितनी बार विज्ञापन अनुरोध भेजे गए. अनुरोध को तब गिना जाता है, जब उसे मीडिएशन ग्रुप के किसी विज्ञापन स्रोत को भेजा जाता है. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल से अनुरोध किए जाने पर भी, हर मीडिएशन ग्रुप के लिए अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है. 

रिपोर्ट की खास जानकारी वाली लाइन में ये चीज़ें दिखती हैं:

  • विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोध: किसी विज्ञापन के अनुरोध के लिए कितनी बार खास प्रयास किए गए. इसमें एक ही अनुरोध को एक से ज़्यादा बार नहीं गिना जाता. 
    उदाहरण: मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में नेटवर्क A, नेटवर्क B, और नेटवर्क C को भेजे गए एक ही अनुरोध को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा
  • मीडिएशन ग्रुप के कुल अनुरोध: मीडिएशन ग्रुप को कितनी बार विज्ञापन अनुरोध भेजे जाते हैं. 

अनुरोध को तब गिना जाता है, जब उसे मीडिएशन ग्रुप के किसी विज्ञापन स्रोत को भेजा जाता है. मीडिएशन ग्रुप के कई विज्ञापन स्रोतों को अनुरोध भेजे जाने पर भी, उस अनुरोध को एक ही बार गिना जाता है. 

ध्यान दें: मीडिएशन ग्रुप के अनुरोध, विज्ञापन यूनिट के खास अनुरोधों से कम हो सकते हैं. ऐसा मीडिएशन ग्रुप टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की शर्तों की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने सिर्फ़ यूरोप के देशों में टारगेट करने के लिए, सभी मीडिएशन ग्रुप सेट किए हैं, तो आपके किसी भी मीडिएशन ग्रुप को, एशिया में जनरेट हुआ विज्ञापन अनुरोध नहीं भेजा जाएगा.   
दिखाए जाने की दर

ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता को दिखाए गए उन विज्ञापनों का प्रतिशत जो कॉल के बाद दिखाए गए. इसकी गिनती, इंप्रेशन को, मेल खाने वाले अनुरोधों की संख्या से भाग देकर की जाती है:

(इंप्रेशन / मेल खाने वाले अनुरोध) * 100%

उदाहरण के लिए, अगर मेल खाने वाले अनुरोधों की कुल संख्या 80 है, लेकिन आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ इनमें से 60 को ही दिखाता है, तो ऐप्लिकेशन की दिखाए जाने की दर 75% होगी.

सफल बोलियां

किसी नीलामी में जीतने वाली बिड की संख्या. इस संख्या में, तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर होस्ट की गई नीलामियां शामिल नहीं हैं.

ध्यान दें: इस मेट्रिक की वैल्यू वॉटरफ़ॉल स्रोतों के लिए हमेशा शून्य होती है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में AdMob नेटवर्क को बोली लगाने के स्रोत के तौर पर हटा दिया है, तो इस मेट्रिक की वैल्यू शून्य होगी.

 

जीतने वाली बिड (%)
किसी नीलामी में जीतने वाली बिड का प्रतिशत. इसकी गिनती, जीतने वाली बिड की संख्या को नीलामी के लिए लगाई गई बिड की संख्या से भाग देकर की जाती है:
जीतने वाली बिड / नीलामी के लिए लगाई गई बिड
ध्यान दें: इस मेट्रिक की वैल्यू वॉटरफ़ॉल स्रोतों के लिए हमेशा शून्य होती है. अगर आपने मीडिएशन ग्रुप में AdMob नेटवर्क को बोली लगाने के स्रोत के तौर पर हटा दिया है, तो इस मेट्रिक की वैल्यू शून्य होगी.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Show your support to promote DEI in Gaming by turning intentions into action!

Check out the newly launched Diversity in Gaming website, where you can find video stories and written pledges from global gaming developers. This campaign centers on 3 pillars: diverse teams, diverse games and diverse audiences showing how diversity is not just good for gamers, but for business as well. Show your support by taking the pledge to promote DEI in Gaming and share it on social!

Learn More

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9427818069534065226
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false