नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

तीसरे पक्ष के आरटीबी खरीदारों को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोध भेजना

Google, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले और सीमित डेटा प्रोसेसिंग विज्ञापन अनुरोध के लिए, 21 अक्टूबर, 2021 से तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को बोली अनुरोध भेजेगा.

यह सहायता केंद्र समय-समय पर अपडेट किया जाएगा, ताकि आपको ताज़ा जानकारी मिल सके.

इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ़ AdMob बिडिंग पर लागू होती है.

लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जो उपयोगकर्ता की पिछली कार्रवाई पर आधारित नहीं होते. इन्हें काम की जानकारी के आधार पर टारगेट किया जाता है. इसमें उपयोगकर्ता की मौजूदा जगह की जानकारी और साइट या ऐप्लिकेशन पर मौजूद कॉन्टेंट के आधार पर जियो-टारगेटिंग की साधारण जानकारी शामिल है. Google, पसंद के आधार पर ऑडियंस टारगेटिंग की अनुमति नहीं देता. इसमें डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करना भी शामिल है.

AdMob ऐसे टूल मुहैया कराता है जिनकी मदद से आप उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं का ध्यान रख सकते हैं. साथ ही, ये स्थानीय नियमों का पालन करने में भी आपकी मदद करते हैं:

  • IAB टीसीएफ़ का 2.0 वर्शन: टीसी स्ट्रिंग में उन विज्ञापन पार्टनर के बारे में जानकारी होती है जिन्हें उपयोगकर्ता ने सहमति दी है. टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन और लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानें
  • जीडीपीआर: आप ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन चुन सकते हैं. इसके लिए, आपको विज्ञापन अनुरोध को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के तौर पर टैग करना होगा. इसके अलावा, आप निजता और मैसेज सेवा पेज में जीडीपीआर सेटिंग सेक्शन में जाकर, अपने खाते को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए सेट कर सकते हैं. सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा and then जीडीपीआर and then सेटिंग पर क्लिक करें. मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता चलने पर, Google, विज्ञापन अनुरोध को कैसे हैंडल करेगा, इसकी जानकारी IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ पब्लिशर इंटिग्रेशन वाले लेख में दी गई है.
  • सीपीआरए: आप विज्ञापन अनुरोध पर डेटा प्रोसेसिंग को सीमित कर सकते हैं. इसके लिए, आपको विज्ञापन के अनुरोध को सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड के रूप में टैग करना होगा. इसके अलावा, आप निजता और मैसेज सेवा पेज में सीपीआरए सेटिंग सेक्शन में जाकर, अपने खाते को सीमित डेटा प्रोसेसिंग पर सेट करके भी डेटा प्रोसेसिंग को सीमित कर सकते हैं. सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवाand then सीपीआरए and then सेटिंग पर क्लिक करें.

मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता नहीं चलने पर, अलग-अलग इलाकों से मिलने वाले, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों को अलग तरीके से हैंडल किया जा सकता है:

  • ईईए, यूके, स्विट्ज़रलैंड, और कैलिफ़ोर्निया: आप निजता और मैसेज सेवा पेज में, जीडीपीआर और सीपीआरए सेटिंग का इस्तेमाल करके ऐसे पार्टनर चुन सकते हैं जिन्हें, इन इलाकों में लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन और सीमित डेटा प्रोसेसिंग विज्ञापन के अनुरोध मिलेंगे. अगर आपने लोगों के हिसाब से विज्ञापन की अनुमति दी है, तो ये सेटिंग लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों और लोगों के हिसाब से विज्ञापन अनुरोधों, दोनों पर लागू होंगी.
  • ब्राज़ील: ब्राज़ील से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, सभी बोली अनुरोध, बोली लगाने वाले उन लोगों को भेजे जाएंगे जो LGPD की विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का हिस्सा हैं.
  • अन्य क्षेत्र: लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के ऐसे अनुरोध जो ऊपर बताए गए इलाकों से नहीं मिले हैं, उन्हें बोली लगाने वाले सभी लोगों को भेजा जाएगा. हालांकि, इन पर सुरक्षा के दूसरे नियम लागू होंगे.

तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को भेजे जाने वाले, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बोली अनुरोधों को सही निजता सिग्नल के साथ लेबल किया जाएगा. साथ ही, google_user_id,hosted_match_data, किसी भी डिवाइस का विज्ञापन आईडी, और session_id जैसे उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर को, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बोली अनुरोधों से हटा दिया जाएगा. हालांकि, टारगेटिंग या अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे सिग्नल, जैसे कि user_agent या छोटा किया गया आईपी पता भेजे जाते रहेंगे. लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बोली अनुरोधों के बारे में ज़्यादा जानें

अपवाद

  • जिन विज्ञापनों पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव लागू किया जाता है वे तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को नहीं भेजे जा सकते. उदाहरण: childDirectTreatment या underAgeOfConsent से टैग किए गए विज्ञापन अनुरोध
  • लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों पर, तीसरे पक्ष के SDK टूल से इकट्ठा किए गए सिग्नल, आरटीबी बोली लगाने वालों को नहीं भेजे जाएंगे.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
' data-mime-type=
ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों की मदद से, उभरते बाज़ारों के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे और कमाई करें

क्या आपके ऐप्लिकेशन के ज़्यादातर उपयोगकर्ता उभरते हुए बाज़ारों से हैं? इन उपयोगकर्ताओं के विज्ञापनों के साथ इंटरैक्ट करने की संभावना ज़्यादा होती है. इसका मतलब यह हुआ कि आपके पास, उन्हें ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों के ज़रिए असरदार तरीके से जोड़ने का बढ़िया मौका होता है.

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन आज़माएं

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
73175