लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जो उपयोगकर्ता की पिछली कार्रवाई पर आधारित नहीं होते. इन्हें काम की जानकारी के आधार पर टारगेट किया जाता है. इसमें उपयोगकर्ता की मौजूदा जगह की जानकारी और साइट या ऐप्लिकेशन पर मौजूद कॉन्टेंट के आधार पर जियो-टारगेटिंग की साधारण जानकारी शामिल है. Google, पसंद के आधार पर ऑडियंस टारगेटिंग की अनुमति नहीं देता. इसमें डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करना भी शामिल है.
AdMob ऐसे टूल मुहैया कराता है जिनकी मदद से आप उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं का ध्यान रख सकते हैं. साथ ही, ये स्थानीय नियमों का पालन करने में भी आपकी मदद करते हैं:
- आईएबी टीसीएफ़ का 2.2 वर्शन: टीसी स्ट्रिंग में उन विज्ञापन पार्टनर के बारे में जानकारी होती है जिन्हें उपयोगकर्ता ने सहमति दी है. टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन और लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानें
- यूरोपीय कानून: ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन चुने जा सकते हैं. इसके लिए, आपको विज्ञापन अनुरोध को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के तौर पर टैग करना होगा. इसके अलावा, निजता और मैसेज सेवा पेज में यूरोपीय कानून की सेटिंग वाले सेक्शन में जाकर, अपने खाते को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए सेट किया जा सकता है. सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा यूरोपियन कानून सेटिंग पर क्लिक करें. मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता चलने पर Google, आईएबी टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन के साथ पब्लिशर इंटिग्रेशन में बताए गए तरीके के हिसाब से विज्ञापन अनुरोध को हैंडल करेगा.
- अमेरिका के कानून: आप विज्ञापन अनुरोध पर डेटा प्रोसेसिंग को सीमित कर सकते हैं. इसके लिए, आपको विज्ञापन के अनुरोध को सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड के रूप में टैग करना होगा. इसके अलावा, आप निजता और मैसेज सेवा में अमेरिका के कानून सेटिंग पर जाकर, अपने खाते को सीमित डेटा प्रोसेसिंग पर सेट करके भी डेटा प्रोसेसिंग को सीमित कर सकते हैं. सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए,निजता और मैसेज सेवा अमेरिका के कानून सेटिंग पर क्लिक करें.
मान्य टीसी स्ट्रिंग का पता नहीं चलने पर, अलग-अलग इलाकों से मिलने वाले, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों को अलग तरीके से हैंडल किया जा सकता है:
- ईईए, यूके, स्विट्ज़रलैंड, और अमेरिका के जिन राज्यों पर लागू है: निजता और मैसेज सेवा सेक्शन में जाकर, यूरोपीय कानून और अमेरिका के कानून से जुड़ी सेटिंग का इस्तेमाल करके, उन पार्टनर को चुना जा सकता है जिन्हें इन इलाकों में, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले और सीमित डेटा प्रोसेसिंग के विज्ञापन के अनुरोध मिलेंगे. अगर आपने लोगों के हिसाब से विज्ञापन की अनुमति दी है, तो ये सेटिंग लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों और लोगों के हिसाब से विज्ञापन अनुरोधों, दोनों पर लागू होंगी.
- ब्राज़ील: ब्राज़ील से मिलने वाले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, सभी बोली अनुरोध, बोली लगाने वाले उन लोगों को भेजे जाएंगे जो LGPD की विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का हिस्सा हैं.
- अन्य क्षेत्र: लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के ऐसे अनुरोध जो ऊपर बताए गए इलाकों से नहीं मिले हैं, उन्हें बोली लगाने वाले सभी लोगों को भेजा जाएगा. हालांकि, इन पर सुरक्षा के दूसरे नियम लागू होंगे.
तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को भेजे जाने वाले, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बोली अनुरोधों को सही निजता सिग्नल के साथ लेबल किया जाएगा. साथ ही, google_user_id
,hosted_match_data
, किसी भी डिवाइस का विज्ञापन आईडी, और session_id
जैसे उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर को, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बोली अनुरोधों से हटा दिया जाएगा. हालांकि, टारगेटिंग या अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे सिग्नल, जैसे कि user_agent
या छोटा किया गया आईपी पता भेजे जाते रहेंगे. लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बोली अनुरोधों के बारे में ज़्यादा जानें
अपवाद
- जिन विज्ञापनों पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव लागू किया जाता है वे तीसरे पक्ष के आरटीबी बोली लगाने वालों को नहीं भेजे जा सकते. उदाहरण:
childDirectTreatment
याunderAgeOfConsent
से टैग किए गए विज्ञापन अनुरोध - लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों पर, तीसरे पक्ष के SDK टूल से इकट्ठा किए गए सिग्नल, आरटीबी बोली लगाने वालों को नहीं भेजे जाएंगे.