हमने, विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा (LTD) शुरू की है. इसके तहत, जब पब्लिशर के पास कुकी या अन्य लोकल स्टोरेज के इस्तेमाल की सहमति न हो, तब वे सीमित तौर पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के मुताबिक, कुकी या अन्य लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता से सहमति लेना ज़रूरी है. नीति के तहत, इस सुविधा का इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है, जब असली उपयोगकर्ता से सहमति के लिए अनुरोध न किया गया हो या उपयोगकर्ता ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया हो. आपको इस बात का अच्छी तरह से पक्का करना होगा कि आपके कानूनी अधिकार क्षेत्र में लागू कानून के मुताबिक, आप अपनी हर जवाबदेही को पूरा करें. इसमें ज़रूरी सूचना देना और सहमति लेना भी शामिल है.
इस लेख में, विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाने की Google की सुविधा पर लागू होने वाली सीमाओं की जानकारी दी गई है. साथ ही, इसके साथ काम करने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया है.
अगर कोई पब्लिशर, IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन में दिए सहमति फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल कर रहा है, तो मकसद 1 के लिए सहमति न मिलने की स्थिति में, हम शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन को सीमित तौर पर दिखाने की कोशिश करेंगे. हालांकि, मकसद 2, 7, 9, और 10 के लिए, कानूनी हित या सहमति के आधार पर, Google को वेंडर के तौर पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. Google, शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन को सीमित तौर पर दिखाने की कोशिश करेगा, भले ही उपयोगकर्ता किसी भी जगह पर हो.
कुकी और लोकल आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल
विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने की सुविधा चालू होने पर, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा और ऐसी सभी सुविधाएं बंद हो जाती हैं जिनमें Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के मुताबिक, कुकी या अन्य लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल ज़रूरी होता है. इसमें, मोबाइल डिवाइस आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल भी शामिल है. इसका मतलब है कि सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, नीचे दी गई सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं:
- दिलचस्पी के मुताबिक किसी भी तरह के विज्ञापन दिखाना
- ऑडियंस टारगेटिंग
- खोज में विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट
- विज्ञापन के असर के मेज़रमेंट को लेकर सर्वे
- रीमार्केटिंग
- दिलचस्पी पर आधारित कैटगरी
- टेलीकॉम कंपनी के आधार पर टारगेट करना
- बैंडविथ टारगेटिंग
- ऐसी सुविधाएं जो किसी लोकल आइडेंटिफ़ायर पर निर्भर होती हैं. इनमें शामिल हैं:
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग मेट्रिक
- इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
- यूनीक रीच का मेज़रमेंट
- “यह विज्ञापन म्यूट करें”
- क्रम में चलने वाला क्रिएटिव रोटेशन
- वीडियो क्रिएटिव का रोटेशन और स्टोरीबोर्डिंग
- वीडियो विज्ञापन नियम और सत्र विज्ञापन नियम
- फ़्रीक्वेंसी कैपिंग
- कुकी रीच, यूनीक रीच या इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न के बारे में रिपोर्टिंग
- कुछ अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाना
- कुछ डेटा ट्रांसफ़र फ़ील्ड, जैसे कि
यूज़र आईडी
उपलब्ध नहीं होंगे
डिमांड के लिए ज़रूरी शर्तें
फ़िलहाल, यह सुविधा AdMob में वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के साथ काम करेगी. सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाने का सिग्नल मिलने पर, AdMob में कैंपेन काम नहीं करेंगे.
सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, प्रोग्रामैटिक डिमांड की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसमें Authorized Buyers और ओपन बिडिंग के अलावा, प्रोग्रामैटिक गारंटी, पसंदीदा डील, और निजी नीलामी के साथ-साथ, Google और तीसरे पक्ष की डिमांड के लिए खुली नीलामी भी शामिल है. मीडिएशन चेन के हिस्से के तौर पर, Google के डिमांड साइड प्लैटफ़ॉर्म के लिए यह सुविधा काम नहीं करती.
AdSense (AdSense for search और AdSense for Content) के लिए यह सुविधा काम नहीं करेगी. साथ ही, पहले की तरह ही, विज्ञापन दिखाने के लिए कुकी के लिए सहमति देने की ज़रूरत होगी.
क्रिएटिव के लिए ज़रूरी शर्तें
मीडिएशन
मीडिएशन के लिए, Google के ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़े टूल का इस्तेमाल करके, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर, क्रिएटिव से जुड़ी कोई नीति लागू नहीं होगी. साथ ही, मीडिएशन के ज़रिए इस्तेमाल किए जाने वाले LTD क्रिएटिव के लिए भी यही सुविधा लागू की जाएगी. टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के तहत, हम यह जांच करते हैं कि विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां और दूसरे प्रोग्रामैटिक डिमांड सोर्स, Google की नीति का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं. साथ ही, उन्हें मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में शामिल करने से पहले हम यह भी जांचते हैं कि डेटा प्रोसेस करने के लिए उनके पास कम से कम एक कानूनी आधार ज़रूर हो.
लागू करना
विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा को लागू करने के लिए, यूज़र इंटरफ़ेस में कोई नया कंट्रोल नहीं है. पब्लिशर यह बता सकते हैं कि सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की सुविधा को लागू किया जाए या नहीं.
- GMA SDK टूल: पब्लिशर, Android और iOS पर विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा चालू करने के लिए, प्लैटफ़ॉर्म के शेयर किए गए स्टोरेज में, gad_has_consent_for_cookies कुंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर के लिए, हम टीसी स्ट्रिंग में मौजूद कुकी या आईडी सहमति सिग्नल (मकसद 1) का पालन करेंगे. विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा को इस्तेमाल करने का अनुरोध तब किया जाएगा, जब मकसद 1 के लिए सहमति न हो. हालांकि, मकसद 2, 7, 9, और 10 के लिए, कानूनी हित या सहमति के आधार पर, Google को वेंडर के तौर पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति हो.
सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म के लिए ज़रूरी कार्रवाई
निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर, मकसद 1 से ऑप्ट-आउट करने की सहमति जताने वाले मैसेज बनाकर भेज सकते हैं. इसके लिए, उन्हें IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करना होगा.
विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के अन्य सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) को कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. मौजूदा टीसी स्ट्रिंग में, विज्ञापन दिखाने का सही मोड चुनने के लिए सभी ज़रूरी सिग्नल शामिल हैं. अगर विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर, Google की ये शर्तें पूरी की जाती हैं, तो हम सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाएंगे:
- मकसद 1, 3, और 4 के लिए कोई सहमति नहीं चाहिए
- किसी दूसरे मकसद के लिए कानूनी हित या सहमति होनी चाहिए
फ़िलहाल, ऐप्लिकेशन पर LTD, सिर्फ़ IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन वाले सहमति फ़्रेमवर्क के साथ काम करेंगे. अगर कोई पब्लिशर, उपयोगकर्ता की सहमति लेने के लिए किसी कस्टम टूल का इस्तेमाल कर रहा है और उपयोगकर्ता, डिवाइस आइडेंटिफ़ायर के इस्तेमाल के लिए सहमति नहीं देता है, तो पब्लिशर को विज्ञापन का अनुरोध नहीं करना चाहिए. इसकी वजह यह है कि अभी हमारे पास पब्लिशर के लिए, IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन वाले फ़्रेमवर्क के बाहर LTD का सिग्नल देने का तरीका उपलब्ध नहीं है.
पब्लिशर के पास विज्ञापन दिखाने के ये मोड उपलब्ध रहेंगे:
विज्ञापन दिखाने वाला मोड | दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन | लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन | विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा |
---|---|---|---|
अमान्य ट्रैफ़िक और धोखाधड़ी से सुरक्षा | |||
Google की प्रोग्राम के हिसाब से डिमांड | |||
तीसरे पक्ष के खरीदारों की प्रोग्रामैटिक डिमांड |