Google Workspace की, सुलभता सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए गाइड

यह पेज Google Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए है. अगर आप एडमिन हैं, तो एडमिन के लिए सुलभता सुविधाओं के इस्तेमाल की गाइड भी देखें. 

ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर साथ मिलकर काम करने, व्यवस्थित करने, और उत्पादकता के लिए, Google Workspace का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये संसाधन, सहायक टेक्नोलॉजी के ज़रिए Google Workspace का इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

ज़्यादा सुलभता सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, Google Accessibility की वेबसाइट पर जाएं.

ध्यान दें: कुछ Google प्रॉडक्ट के दस्तावेज़ में आपको ज़्यादा दिशा-निर्देश मिल सकते हैं. प्रॉडक्ट का दस्तावेज़ देखने के लिए, नीचे दिए गए संसाधनों पर जाएं.

सुझाए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर

स्क्रीन रीडर और ब्राउज़र के ये कॉम्बिनेशन, Google Workspace के साथ बेहतर तरीके से काम करते हैं:
ऑपरेटिंग सिस्टम स्क्रीन रीडर ब्राउज़र

Microsoft Windows

JAWS या NVDA

Chrome ब्राउज़र

macOS

VoiceOver

Chrome ब्राउज़र

Chrome OS

ChromeVox

Chrome ब्राउज़र

Google Calendar

इवेंट बनाने, अपना शेड्यूल शेयर करने, और रिमाइंडर भेजने के लिए Google Calendar का इस्तेमाल करें. स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से Calendar का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Chat

निजी या ग्रुप बातचीत में हिस्सा लेने के लिए, Google Chat का इस्तेमाल करें. अपने काम को ऑटोमैटिक तरीके से करने के लिए, बॉट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. सुलभता सुविधाओं में, स्क्रीन रीडर सहायता और कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल हैं.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Chromebook

कॉन्टेंट बनाने और इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए, Chromebook का इस्तेमाल करें. साथ ही, इस डिवाइस का इस्तेमाल करके, लोगों से बातचीत करें और उनके साथ मिलकर काम करें. आप पहले से मौजूद ChromeVox स्क्रीन रीडर, ब्रेल डिसप्ले, और ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Chrome ब्राउज़र

इंटरनेट पर खोज करने और वेब ऐप्लिकेशन के साथ काम करने के लिए, Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करें. स्क्रीन रीडर के साथ Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, हाई कंट्रास्ट और पसंदीदा रंग सेट करने के साथ-साथ पेज पर ज़ूम इन भी किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Classroom

आपके पास कक्षाएं बनाकर उनमें शामिल होने का विकल्प है. इसके साथ ही, आपके पास असाइनमेंट मैनेज करने और छात्र-छात्रा के काम पर सुझाव या राय देने का विकल्प भी है. आपके पास स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से Classroom में जाने और काम करने का विकल्प है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Cloud Search

ऑफ़िस में अपनी ज़रूरत की जानकारी पाने के लिए, Google Cloud Search का इस्तेमाल करें. आपके पास स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके, Google Workspace की सेवाओं या तीसरे पक्ष के डेटा सोर्स में अपने संगठन का कॉन्टेंट कोजने का विकल्प होता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Docs

आपके पास टेक्स्ट दस्तावेज़ बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन पर साथ मिलकर काम करने का विकल्प होता है. आपके पास स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से दस्तावेज़ों पर जाकर उनमें बदलाव करने का विकल्प होता है. ब्रेल डिसप्ले का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Drawings

ड्राइंग बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन पर साथ मिलकर काम करने के लिए, Google Drawings का इस्तेमाल करें. ड्राइंग को Google Docs, Sheets या Slides की फ़ाइलों में भी डाला जा सकता है. स्क्रीन रीडर की मदद से ड्राइंग में बदलाव कर उन पर जाने का विकल्प होता है. ब्रेल डिसप्ले का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

वेब पर Google Drive

वेब पर Google Drive का इस्तेमाल करके फ़ाइलें बनाएं, सेव करें, और उनमें बदलाव करें. आपके पास फ़ाइलों को फ़ोल्डर में व्यवस्थित करने, उन्हें किसी भी डिवाइस से इस्तेमाल करने के लिए सेव करने, और अन्य लोगों के साथ शेयर करने के लिए, स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Drive के साथ सिंक करने के लिए ऐप्लिकेशन

'वेब पर Google Drive' के साथ लोकल फ़ाइलें सिंक करने के लिए, Drive File Stream ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. Drive File Stream की मदद से, मेरी ड्राइव और शेयर की गई ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें आपके कंप्यूटर पर स्ट्रीम की जाती हैं. इन फ़ाइलों को किसी भी डिवाइस पर, कहीं भी और कभी भी ऐक्सेस किया जा सकता है. Drive File Stream , स्क्रीन रीडर के साथ भी काम करता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Forms

आपके पास फ़ॉर्म, क्विज़, और सर्वे बनाने; उन्हें लोगों के साथ शेयर करने; और जवाब ट्रैक करने का विकल्प होता है. आपके पास स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से फ़ॉर्म बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन पर जाने का विकल्प होता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Gmail

Google Workspace में ईमेल भेजने और पाने के लिए, Gmail का इस्तेमाल करें. आपके पास लेबल और इनबॉक्स टैब की मदद से, अपनी संपर्क सूची को मैनेज करने का विकल्प होता है. साथ ही, अपने मैसेज भी व्यवस्थित करने का विकल्प होता है. आपके पास स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके अपने ईमेल से काम करने का विकल्प है. साथ ही, एक हाई-कंट्रास्ट थीम भी सेट किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Groups

आपके पास बातचीत के लिए ग्रुप, ईमेल सूचियां, और सहायता साइटें बनाने का विकल्प है. साथ ही, उनमें हिस्सा लिया जा सकता है. आपके पास स्क्रीन रीडर की मदद से, Groups में काम करने का विकल्प है. साथ ही, कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़रूरी स्क्रीन एलिमेंट में ऐसे संकेत होते हैं जिन्हें स्क्रीन रीडर पढ़ते हैं.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Jamboard

Jamboard की मदद से रीयल टाइम में साथ मिलकर काम करें. यह 55 इंच का डिजिटल व्हाइटबोर्ड होता है, जो Google Workspace की सेवाओं के साथ काम करता है. आपके पास Jamboard के साथ Google की 'टॉकबैक' सुविधा का इस्तेमाल करने का विकल्प है. यह एक स्क्रीन रीडर है, जो सभी Android डिवाइसों में मौजूद होता है. हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करके भी Jamboard पर नेविगेट किया जा सकता है.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Meet

अपने संगठन के अंदर या बाहर के लोगों के साथ वीडियो मीटिंग करने के लिए, Google Meet का इस्तेमाल करें. आपके पास किसी कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या कॉन्फ़्रेंस रूम से मीटिंग में शामिल होने का विकल्प है. आपके पास स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेने का विकल्प है. बोलने वाले व्यक्ति का कैप्शन भी दिखाया जा सकता है.
ध्यान दें: वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करते समय कैप्शन रिकॉर्ड नहीं होते और न ही ये रिकॉर्डिंग चलाते समय दिखते हैं.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google मीटिंग रूम हार्डवेयर

वॉइस और वीडियो मीटिंग से जुड़ने और उनमें हिस्सा लेने के लिए, Google मीटिंग रूम हार्डवेयर का इस्तेमाल करें. आपके पास स्क्रीन को ज़ूम करने, बोलकर दिए जाने वाले जवाब, और लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करने का विकल्प है.
ध्यान दें: वीडियो मीटिंग रिकॉर्ड करते समय लाइव कैप्शन रिकॉर्ड नहीं होते और न ही ये रिकॉर्डिंग चलाते समय दिखते हैं.

ये संसाधन उपलब्ध हैं:

Google Sheets

स्प्रेडशीट बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन पर एक साथ काम करने के लिए Google Sheets का इस्तेमाल करें. आप स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से स्प्रेडशीट पर जाकर उनमें बदलाव कर सकते हैं. आप ब्रेल डिसप्ले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये संसाधन शामिल हैं:

Google Slides

प्रज़ेंटेशन बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन पर साथ मिलकर काम करने के लिए, Google Slides का इस्तेमाल करें. आप स्क्रीन रीडर की मदद से प्रज़ेंटेशन पर जाकर, उनमें बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, उनमें ब्रेल डिसप्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें लाइव कैप्शन के साथ दिखा सकते हैं.

ये संसाधन शामिल हैं:

Google Sites

ऐसी वेबसाइटें बनाएं जो निजी हों, जिन्हें खास लोगों के साथ शेयर किया गया हो या जिन्हें वेब पर कोई भी देख सकता हो. आप स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से वेबसाइटों पर जाकर उनमें बदलाव कर सकते हैं.

ये संसाधन शामिल हैं:

Google Voice

कॉल, मैसेज, और वॉइसमेल की सुविधा के लिए Google Voice का इस्तेमाल करें. आप अपने Google Voice फ़ोन नंबर से देश के अंदर और देश से बाहर (अंतरराष्ट्रीय कॉल) कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र और मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा. आप स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से Google Voice का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये संसाधन शामिल हैं:

सहायता और सुझाव

सहायता पाना

आप इन स्रोतों से सहायता और जानकारी पा सकते हैं:

सुझाव दें, राय दें या शिकायत करें

आप इन वेबसाइटों पर, Google उत्पादों की सुलभता या ChromeVox स्क्रीन रीडर के बारे में टिप्पणियां या सवाल भेज सकते हैं:

 


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

 

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6138661453137777238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false