अन्य कानूनी समस्याएं

कानूनी शिकायतें और अदालत के आदेश

अगर आपको लगता है कि साइट पर मौजूद किसी कॉन्टेंट से आपके अधिकारों या उससे जुड़े कानूनों का उल्लंघन होता है, तो कानूनी तौर पर इसकी शिकायत सबमिट की जा सकती है. आपको यह शिकायत हमारी ट्रेडमार्क, मानहानि, नकली सामान की बिक्री या प्रचार से जुड़ी नीतियों या कानूनी तौर पर शिकायत करने की अन्य प्रक्रियाओं के तहत करना होगा. सही तरीके से कानूनी शिकायत करने पर, आपको अपने-आप उसका जवाब मिलेगा. साथ ही, अगर आपके पास कॉन्टेंट अपलोड करने वाले किसी व्यक्ति के ख़िलाफ़ अदालत का आदेश है, तो आपको इसकी एक कॉपी अपने जवाब में अटैच करनी होगी. अदालत के हर आदेश की जांच और उसका मूल्यांकन, स्थानीय और वैश्विक मापदंड के आधार पर किया जाता है.

इस बात का ध्यान रखें कि दूसरे तरीकों से भी हमारा ध्यान कॉन्टेंट की तरफ़ खींचा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश का पालन नहीं करता है, तो कृपया उसे फ़्लैग करें. साथ ही, कानूनी तौर पर शिकायत दर्ज करने से पहले यह भी देखें कि वीडियो निजता या उत्पीड़न को रोकने की हमारी नीति के तहत, हटाए जाने के मानकों को पूरा करता है या नहीं.

कॉन्टेंट को सुरक्षित बनाने वाले तकनीकी उपायों को गच्चा देना (सीटीएम)

जब हम सीटीएम की बात करते हैं, तो हमारा मतलब ऐसे टूल से होता है जिनकी मदद से उपयोगकर्ता किसी सॉफ़्टवेयर के लाइसेंस प्रोटोकॉल से बच सकते हैं. इसका मतलब सॉफ़्टवेयर या गेम को हैक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सीरियल नंबर, दस्तावेज़, पासवर्ड, और अन्य तरीकों से है.

सीटीएम और कॉपीराइट में क्या अंतर है?

सीटीएम एक ऐसा टूल है जिससे उपयोगकर्ताओं को सॉफ़्टवेयर ऐक्सेस करने के तरीकों के बारे में पता चलता है. अगर वीडियो में किसी सॉफ़्टवेयर की नकल करने या उसे हासिल करने का तरीका बताया गया है, तो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जा सकता है. अगर सॉफ़्टवेयर का इंटरफ़ेस वीडियो में दिखाया जाता है या सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करने का लिंक वीडियो में या वीडियो के ब्यौरे में दिया जाता है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाए जाने का नोटिस भेजा जा सकता है.

सीटीएम का कोई दावा तब वाजिब होता है, जब उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट वीडियो में मौजूद (या उससे सीधे लिंक किया गया) न हो, लेकिन वीडियो में उपयोगकर्ताओं को इसे ऐक्सेस करने का गैर-कानूनी तरीका बताया गया हो.

अगर आपको लगता है कि आपका सीटीएम दावा सही है, तो कृपया हमारा वेबफ़ॉर्म भरें.

कॉन्टेंट को सुरक्षित बनाने वाले तकनीकी उपायों को गच्चा देने वाले मामलों की शिकायत सबमिट करें

कैप्शनिंग

अगर आपको एक नोटिस मिलता है, जिसमें बताया जाता है कि आपके वीडियो में कम्यूनिकेशंस एंड वीडियो ऐक्सेसिबिलिटी ऐक्ट (सीवीएए) का उल्लंघन हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपने ऐसा कॉन्टेंट अपलोड किया है जो टीवी पर कैप्शन के साथ दिखाया गया था. कम्यूनिकेशंस एंड वीडियो ऐक्सेसिबिलिटी ऐक्ट (सीवीएए) का पालन करने के लिए ज़रूरी है कि टीवी पर कैप्शन के साथ दिखाए गए, 'पहले से रिकॉर्ड सभी वीडियो प्रोग्रामिंग' को इंटरनेट पर भी कैप्शन के साथ दिखाया जाए. अगर आपको लगता है कि आपको सीवीएए की शर्तों से छूट मिली है, तो अपने कॉन्टेंट को प्रमाणित करने के लिए कोई विकल्प चुना जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि सीवीएए के तहत किसी वीडियो में कैप्शन शामिल करने ज़रूरी हैं, लेकिन अपलोड करने वाले ने ऐसा नहीं किया है, तो कृपया वेबफ़ॉर्म भरकर अनुरोध सबमिट करें.

आतंकवाद से जुड़े ऑनलाइन कॉन्टेंट से संबंधित कानून (“टीसीओ”)

अगर आपके हिसाब से कोई वीडियो कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है और आपको उसकी समीक्षा करवानी है, तो कॉन्टेंट की शिकायत करें. YouTube की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को पढ़ें. अगर आपको लगता है कि किसी वीडियो को कानूनी वजहों से हटाया जाना चाहिए, तो उसकी भी शिकायत की जा सकती है.

अगर आप सरकार की ओर से नियुक्त सक्षम अधिकारी हैं, तो YouTube से संपर्क करें. इससे आपको टीसीओ के अनुच्छेद तीन के तहत कॉन्टेंट हटाने के आदेशों के लिए, प्रतिनिधि से बात करने का तरीका पता चलेगा. इस काम के लिए, Google अंग्रेज़ी में बातचीत को स्वीकार करता है.

ईयू (यूरोपियन यूनियन) के, आतंकवाद से जुड़े ऑनलाइन कॉन्टेंट से संबंधित कानून (EU 2021/784) से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, ईयू के कानून से जुड़ा आधिकारिक टेक्स्ट पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18274579665543181199
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false