YouTube Studio में कोई पॉडकास्ट बनाना

YouTube Studio का इस्तेमाल करके पॉडकास्ट बनाने और उसे YouTube Music में जोड़ने का तरीका जानें.

YouTube Studio में पॉडकास्ट बनाना

YouTube पर पॉडकास्ट शो, एक तरह की प्लेलिस्ट होती है. इसमें शामिल वीडियो, पॉडकास्ट एपिसोड होते हैं. आपके पॉडकास्ट की प्लेलिस्ट में सिर्फ़ पूरी अवधि वाले एपिसोड होने चाहिए. दर्शकों को दिखाने के लिए एपिसोड को एक क्रम में सेट करें. अगर आपके पॉडकास्ट के कई सीज़न हैं, तो उन्हें एक ही पॉडकास्ट में शामिल करें.

पॉडकास्ट के लिए इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • YouTube Music पर पॉडकास्ट उपलब्ध कराना. इससे YouTube Music Premium की सदस्यता के बिना भी, लोग बैकग्राउंड में ज़्यादातर पॉडकास्ट चला सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं
  • वॉच पेज और प्लेलिस्ट पेजों पर पॉडकास्ट बैज दिखना
  • नए लोगों का ध्यान खींचने के लिए, youtube.com/podcasts पर स्पॉटलाइट
  • आधिकारिक सर्च कार्ड
  • पॉडकास्ट के एपिसोड खोजने में लोगों की मदद करने के लिए, वॉच पेज में पॉडकास्ट खोजने की सुविधा
  • पॉडकास्ट सुनने वाले नए लोगों को मिलते-जुलते विषयों वाले पॉडकास्ट के सुझाव देना
  • पॉडकास्ट ढूंढने में लोगों की मदद करने के लिए, खोज के बेहतर नतीजे पाने से जुड़ी सुविधाएं
ध्यान दें:
  • कुछ प्लेलिस्ट के लिए पॉडकास्ट की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं. भले ही आपने उन्हें पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट किया हो. अगर क्रिएटर के पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक नहीं है, तो उस कॉन्टेंट पर पॉडकास्ट की सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. हालांकि, इस दायरे में कई तरह का कॉन्टेंट आता है.
  • पॉडकास्ट का प्रमोशन करने के लिए बनाए गए शॉर्ट वीडियो, YouTube Music में नहीं दिखेंगे.

YouTube पर अपने पॉडकास्ट मैनेज करना

YouTube Studio में जाकर, पॉडकास्ट वाली नई प्लेलिस्ट बनाई जा सकती है या किसी प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट किया जा सकता है. कभी-कभी YouTube, किसी प्लेलिस्ट को अपने-आप पॉडकास्ट की कैटगरी के तौर पर सेट कर सकता है. अगर ऐसा करना सही नहीं है या आपको किसी प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट की कैटगरी के तौर पर सेट नहीं करना है, तो पॉडकास्ट की सेटिंग हटाने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने चैनल को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा सलाह पाने के लिए, पॉडकास्ट क्रिएटर्स के लिए सबसे सही तरीके देखें या यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, YouTube Studio में पॉडकास्ट बनाने का तरीका जानें. अगर आपने हाल ही में YouTube का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो अपने पॉडकास्ट के एपिसोड के तौर पर वीडियो अपलोड करने का तरीका जानें.

YouTube Studio में नया पॉडकास्ट बनाना

नया पॉडकास्ट बनाने के लिए:

  1. YouTube Studio में, बनाएं उसके बाद नया पॉडकास्ट पर क्लिक करें.
    • नया पॉडकास्ट बनाने से पहले, आपसे खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.
  2. पॉप-अप में, पॉडकास्ट वाली नई प्लेलिस्ट बनाएं को चुनें.
    • अगर किसी मौजूदा प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट में बदलना है, तो किसी मौजूदा प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करें को चुनें. अगले सेक्शन में, मौजूदा प्लेलिस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.
  3. अपने पॉडकास्ट के बारे में यह जानकारी डालें:
  4. सेव करने के लिए, बनाएं पर क्लिक करें.

पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट बनाने के बाद, उसमें एपिसोड जोड़ें. इसके लिए, नए वीडियो अपलोड करें या अपने चैनल पर मौजूद वीडियो जोड़ें. अगले सेक्शन में, पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने का तरीका जानें.

ध्यान रखें:

  • YouTube पर, पॉडकास्ट के हर एपिसोड को वीडियो के तौर पर दिखाया जाता है. MP3 फ़ॉर्मैट में उपलब्ध ऑडियो, YouTube पर पॉडकास्ट में नहीं बदले जा सकते. पॉडकास्ट बनाने के लिए, पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में वीडियो अपलोड करें या जोड़ें.
  • अगर आपके पॉडकास्ट का कोई एपिसोड, कॉपीराइट की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो ऐसा हो सकता है कि उसके लिए पॉडकास्ट की सुविधाएं उपलब्ध न हों. YouTube पर फ़ेयर यूज़ और कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पॉडकास्ट वीडियो को सिर्फ़ ऑडियो मोड में चलाया जा सकता है. किसी वीडियो का सिर्फ़ ऑडियो चलाने की सुविधा बंद करने के लिए, आपको वीडियो सेटिंग में जाकर उस वीडियो को सभी पॉडकास्ट से हटाना होगा.
YouTube के लिए अपने पॉडकास्ट शो को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, क्रिएटर के लिए सलाह वाले लेख में दिए गए सबसे सही तरीके देखें.

पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ना

पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में नए वीडियो अपलोड करने के लिए:

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. अपना पॉडकास्ट चुनें.
  3. वीडियो जोड़ें उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  4. पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के लिए वीडियो अपलोड करें और वीडियो की जानकारी डालें.
  5. बदलावों को सेव करने के लिए, बनाएं पर क्लिक करें.

पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट में, मौजूदा वीडियो जोड़ने के लिए:

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट  उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. अपना पॉडकास्ट चुनें.
  3. वीडियो जोड़ें उसके बाद मौजूदा वीडियो जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. पॉडकास्ट की प्लेलिस्ट में जोड़ने के लिए वीडियो चुनें.
  5. प्लेलिस्ट में जोड़ें पर क्लिक करें और सूची से अपना पॉडकास्ट चुनें.
  6. पॉडकास्ट की प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करना

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट उसके बाद प्लेलिस्ट पर जाएं.
  2. उस प्लेलिस्ट पर कर्सर घुमाएं जिसे पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करना है.
  3. मेन्यू उसके बाद पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें.
  4. अपने पॉडकास्ट की जानकारी को फिर से पढ़ लें और थंबनेल के लिए एक स्क्वेयर इमेज जोड़ें. पॉडकास्ट की जानकारी में टाइटल और ब्यौरा डालना होता है. साथ ही, यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका पॉडकास्ट YouTube पर किसको दिखे.
  5. अपने बदलावों की पुष्टि करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.

ध्यान रखें:

  • अगर आपके पॉडकास्ट का कोई एपिसोड, कॉपीराइट की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो ऐसा हो सकता है कि उसके लिए पॉडकास्ट की सुविधाएं उपलब्ध न हों. YouTube पर फ़ेयर यूज़ और कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • किसी प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सिर्फ़ तब सेट करें, जब उसमें पॉडकास्ट के सभी एपिसोड हों. अगर आपके पास सीज़न या क्लिप के लिए दूसरी प्लेलिस्ट हैं, तो इन प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट के तौर पर सेट न करें.
पक्का करें कि आपकी मौजूदा प्लेलिस्ट को, YouTube पर पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट बनाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. ज़्यादा जानने के लिए, क्रिएटर के लिए सलाह वाले लेख में दिए गए सबसे सही तरीके देखें.

अपने पॉडकास्ट का नाम रखना

सेट अप के दौरान, अपने पॉडकास्ट का ऐसा टाइटल रखें जिससे पॉडकास्ट के बारे में जानकारी मिलती हो. पॉडकास्ट के टाइटल में, अतिरिक्त शब्द न जोड़ें. इसमें ‘पॉडकास्ट’ शब्द का इस्तेमाल तब तक न करें, जब तक कि वह आपके शो के नाम का हिस्सा न हो.

पॉडकास्ट के लिए, सामान्य टाइटल का इस्तेमाल करने से बचें. जैसे, “पूरे एपिसोड,” “नए अपलोड,” “पॉडकास्ट” वगैरह. अगर आपकी प्लेलिस्ट के टाइटल को समझना मुश्किल है, तो YouTube, YouTube Music ऐप्लिकेशन में आपके पॉडकास्ट के टाइटल को वही कर देगा जो आपके चैनल का नाम है.

ध्यान दें:
  • कुछ प्लेलिस्ट के लिए पॉडकास्ट की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं. भले ही आपने उन्हें पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट किया हो. अगर क्रिएटर के पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक नहीं है, तो उस कॉन्टेंट पर पॉडकास्ट की सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. हालांकि, इस दायरे में कई तरह का कॉन्टेंट आता है.
  • पॉडकास्ट का प्रमोशन करने के लिए बनाए गए शॉर्ट वीडियो, YouTube Music में नहीं दिखेंगे.

अपने पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना

अपने पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. कॉन्टेंट उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  3. उस पॉडकास्ट पर कर्सर घुमाएं जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, पॉडकास्ट के टाइटल, ब्यौरे, उसके स्क्वेयर थंबनेल, 'किसको दिखे' सेटिंग या वीडियो के क्रम में बदलाव करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपको पॉडकास्ट की जानकारी में बदलाव करना है, तो आपको पॉडकास्ट के थंबनेल के लिए स्क्वेयर इमेज जोड़नी होगी. 
हमारा सुझाव है कि पॉडकास्ट के थंबनेल के लिए, स्क्वेयर इमेज का साइज़ 1280x1280 पिक्सल हो. थंबनेल जोड़ने के लिए, पॉडकास्ट की जानकारी वाले पेज पर जाएं और थंबनेल अपलोड करें.

अगर आपको पॉडकास्ट के थंबनेल के लिए स्क्वेयर इमेज नहीं जोड़नी है, तो पॉडकास्ट मेन्यू में जाकर पॉडकास्ट की सुविधाओं को हटाया जा सकता है.

किसी प्लेलिस्ट से पॉडकास्ट की सेटिंग हटाना

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. जिस पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट को सामान्य प्लेलिस्ट में बदलना है उस पर कर्सर घुमाएं.
  3. प्लेलिस्ट के बगल में मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें.
  4. प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करें को चुनें.
  5. पुष्टि करने के लिए, हां पर क्लिक करें.
कभी-कभी YouTube, किसी प्लेलिस्ट को अपने-आप पॉडकास्ट की कैटगरी के तौर पर सेट करेगा. अगर ऐसा करना सही नहीं है या आपको किसी प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट की कैटगरी के तौर पर सेट नहीं करना है, तो पॉडकास्ट की सेटिंग हटाने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.

पॉडकास्ट की प्लेलिस्ट में एपिसोड का क्रम बदलना

दर्शकों को पॉडकास्ट के एपिसोड जिस क्रम में दिखाने हैं उन्हें उस क्रम में सेट करना पड़ता है.

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. जिस पॉडकास्ट के एपिसोड का क्रम बदलना है उस पर मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. पॉडकास्ट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, वीडियो का डिफ़ॉल्ट क्रम मेन्यू पर क्लिक करें और अपनी पसंद के हिसाब से वीडियो का क्रम चुनें.
  4. बदलावों की पुष्टि करने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद सेव करें पर क्लिक करें.
  • अगर आपका शो एपिसोड वाले फ़ॉर्मैट में है, तो अपने वीडियो सबसे नए से सबसे पुराने के क्रम में लगाएं.
  • अगर आपका शो, सीरियल वाले फ़ॉर्मैट में है, तो प्लेलिस्ट में पॉडकास्ट सबसे पुराने से सबसे नए के क्रम में लगाएं.

YouTube पर अपने पॉडकास्ट की परफ़ॉर्मेंस देखना

अपने पॉडकास्ट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सामान्य बातें जानने के लिए:

  1. YouTube Studio खोलें.
  2. Analytics टैब में, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पेज के सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद आपके पॉडकास्ट कार्ड से, वह पॉडकास्ट चुनें जिसकी परफ़ॉर्मेंस देखनी है.

ध्यान रखें: अगर YouTube पर आपका सिर्फ़ एक पॉडकास्ट है, तो वही दिखेगा.

एक स्नैपशॉट में, आपके पॉडकास्ट के व्यू, उसे देखने का कुल समय, और उसका डेटा देखा जा सकता है. अगर आपके चैनल पर एक से ज़्यादा पॉडकास्ट शो हैं, तो आपकी प्लेलिस्ट एक कैरसेल में दिखेंगी.

अपने पॉडकास्ट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  1. YouTube Studio खोलें.
  2. Analytics टैब में, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पॉडकास्ट से जुड़े आंकड़े देखें को चुनें.

इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी:

  • आपके पॉडकास्ट की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी
  • ट्रैफ़िक सोर्स
  • पॉडकास्ट देखने वालों की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह)
  • दर्शक बनाए रखने के बारे में जानकारी देने वाली मेट्रिक
  • रेवेन्यू का डेटा
  • अन्य डेटा

अगर आपके चैनल पर एक से ज़्यादा पॉडकास्ट शो हैं, तो उस पॉडकास्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसकी परफ़ॉर्मेंस देखनी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17612630354475930906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false