YouTube में साइन इन करना क्यों बेहतर है?

YouTube में साइन इन करने से आपको कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं. इसलिए, हम आपको साइन इन करने की याद दिलाते हैं. ऐसा करने के लिए, हम अलग-अलग तरीके आज़मा रहे हैं. इस सुविधा में साइन इन करने का प्रॉम्प्ट शामिल है. YouTube का इस्तेमाल करते समय यह प्रॉम्प्ट दिखता है. अगर आपको साइन इन नहीं करना है, तो इस प्रॉम्प्ट को खारिज करें.

अपने Google खाते से YouTube में साइन इन करके, अपनी पसंद का कॉन्टेंट ढूंढा जा सकता है. साथ ही, YouTube कम्यूनिटी से जुड़ा जा सकता है और दूसरी सुविधाएं भी इस्तेमाल की जा सकती हैं. साइन इन करने पर, आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

सदस्यता लेकर, पसंदीदा चैनलों के वीडियो देखना

चैनलों की सदस्यता लेकर, नए वीडियो अपलोड होने की सूचना पाने का विकल्प चुना जा सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, हम आपको चैनल की खास गतिविधियों की सूचनाएं ही भेजते हैं.

प्लेलिस्ट बनाना और शेयर करना

प्लेलिस्ट बनाकर, अपने पसंदीदा वीडियो ढूंढें और उन्हें देखें. इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है और प्लेलिस्ट में वीडियाे जोड़ने के लिए उन्हें न्योता भी दिया जा सकता है.

कम्यूनिटी में योगदान देना

अपने पसंदीदा चैनलों और कलाकारों के साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है. वीडियो और पोस्ट पर की गई टिप्पणियों से, चैनलों और कलाकारों को वीडियो के बारे में आपकी राय जानने में मदद मिलती है. साथ ही, उन्हें सवाल पूछने और दूसरे प्रशंसकों से जुड़ने में भी मदद मिलती है.


शिकायत करें और ब्लॉक करें जैसे कम्यूनिटी टूल का इस्तेमाल करके, YouTube को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद की जा सकती है.

YouTube पर ज़्यादा सुविधाएं पाने के विकल्प

YouTube पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली इन सेवाओं का इस्तेमाल करके, ज़्यादा सुविधाएं पाई जा सकती हैं. हालांकि, इन सेवाओं का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है:

गुप्त मोड का इस्तेमाल करके, निजी तौर पर वीडियो देखना

गुप्त मोड का इस्तेमाल करने पर, YouTube आपकी गतिविधियाें को याद नहीं रखता है. उदाहरण के लिए, अगर गुप्त मोड का इस्तेमाल करके कोई वीडियो देखा जाता है, तो इससे आपके खाते पर सुझाए गए वीडियो पहले की तरह दिखते रहेंगे.


मोबाइल पर, खाता मेन्यू में जाकर, गुप्त मोड चालू किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने पसंदीदा ब्राउज़र के निजी मोड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. गुप्त मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी निजता को कंट्रोल करना

Google आपकी निजता की सुरक्षा करने की पूरी कोशिश करता है. साइन इन करने के बाद, YouTube में अपना डेटा ऐक्सेस करके देखा जा सकता है कि आपके खाते में कौनसा डेटा सेव किया जा रहा है. इसके अलावा, कई निजता सेटिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14367487467450021531
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false