YouTube से पैसे कमाने का तरीका

हम YouTube Partner Program (YPP) में ज़्यादा क्रिएटर्स को शामिल होने का मौका दे रहे हैं. इससे उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाओं का ऐक्सेस भी जल्दी मिलेगा. फ़िलहाल, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए यह प्रोग्राम, इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है: कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, और अमेरिका. इस प्रोग्राम को ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए, अगले महीने से इन देशों/इलाकों में लॉन्च किया जाएगा: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, कोलंबिया, कोस्टा रिका, जर्मनी, डॉमिनिकन रिपब्लिक, अल्जीरिया, इक्वाडोर, स्पेन, फ़्रांस, फ़्रेंच गियाना, गुआडलूप, ग्वाटेमाला, हॉन्ग कॉन्ग, होंडुरास, भारत, जॉर्डन, जापान, कुवैत, लेबनान, लिख्तेंस्ताइन, मोरक्को, मेक्सिको, निकारागुआ, ओमान, पनामा, पेरू, पोलैंड, प्योर्तो रिको, पराग्वे, सऊदी अरब, अल सल्वाडोर, और उरुग्वे. अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से हैं, तो YPP में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. 

अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से नहीं हैं, तो आपके लिए YouTube Partner Program से जुड़ी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. YPP की खास जानकारी, ज़रूरी शर्तें, और इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करने से जुड़े निर्देश देखने के लिए, यह लेख देखें.

देखें कि आपने ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे YouTube Partner Program के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की हैं, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाकर, सूचना पाएं को चुनें. जब हम इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे और आपका चैनल इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी कर लेगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे. 

यूक्रेन में चले रहे युद्ध की वजह से, हम रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कुछ समय के लिए रोक देंगे. ज़्यादा जानें.

YouTube Partner Program में शामिल होकर, YouTube से कमाई की जा सकती है. प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी है कि आप इसके लिए आवेदन करें और उसे स्वीकार कर लिया जाए. सिर्फ़ वे चैनल कमाई कर सकते हैं जो YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का पालन करते हैं.

ध्यान रखने वाली कुछ बातें

  • हम आपको यह नहीं बताएंगे कि YouTube पर किस तरह के वीडियो बनाने हैं. हालांकि, अपने दर्शकों, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वालों का ख्याल रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. YouTube Partner Program में शामिल होकर, YouTube से कमाई की जा सकती है. YouTube Partner Program में शामिल होने पर, आपके चैनल से हमारी उम्मीद बहुत बढ़ जाती है.
  • YouTube Partner Program में आपके चैनल को शामिल करने से पहले, हम उसकी समीक्षा करते हैं. इससे यह पक्का किया जाता है कि इस प्रोग्राम में अच्छे क्रिएटर्स ही शामिल किए जाएं. हम प्रोग्राम में शामिल चैनलों की लगातार समीक्षा भी करते हैं. इससे यह पक्का किया जाता है कि वे हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
  • YouTube से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स चुकाना पड़ सकता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए नीचे पढ़ें.

YouTube Partner Program में शामिल होकर कमाई करने के तरीके

इन सुविधाओं का इस्तेमाल करके, YouTube से कमाई की जा सकती है:

  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं: पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बने लोगों को खास फ़ायदे मिलते हैं. इनके लिए, वे हर महीने पैसे चुकाते हैं.
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: आपके प्रशंसक, लाइव स्ट्रीम की चैट में अपने मैसेज या ऐनिमेशन वाली इमेज हाइलाइट करने के लिए पैसे चुकाते हैं.
  • सुपर थैंक्स: आपके प्रशंसक, मज़ेदार ऐनिमेशन देखने और शॉर्ट वीडियो के टिप्पणियों वाले सेक्शन में अपने मैसेज हाइलाइट करने के लिए पैसे चुकाते हैं.

सदस्यों और व्यू की संख्या से जुड़ी शर्तों के अलावा, हर सुविधा के लिए कुछ अन्य ज़रूरी शर्तें भी तय की गई हैं. अगर हमारे समीक्षकों को लगता है कि आपका चैनल या वीडियो इन सुविधाओं की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता, तो हो सकता है कि आप उन खास सुविधाओं का इस्तेमाल न कर पाएं. इन अन्य ज़रूरी शर्तों की दो मुख्य वजहें ये हैं. सबसे ज़रूरी वजह यह है कि जिन देशों/इलाकों में सुविधा मौजूद है, हमें वहां की कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना होता है. इसके अलावा, हम अच्छे क्रिएटर्स को खास सुविधाओं का फ़ायदा देना चाहते हैं. इसलिए, यह पक्का करना ज़रूरी है कि हमारे पास आपके चैनल से जुड़ी वह जानकारी है या नहीं जिसकी हमें ज़रूरत है. आम तौर पर, इसका मतलब है कि हमारे पास समीक्षा करने के लिए ज़्यादा कॉन्टेंट होना चाहिए.

ध्यान रखें कि हम चैनल की लगातार समीक्षा करते रहते हैं, ताकि यह पक्का कर सकें कि आपका कॉन्टेंट हमारी नीतियों के मुताबिक हो.

वीडियो से कमाई करने की सुविधाओं को चालू करने की ज़रूरी शर्तें

ध्यान रखें कि हर सुविधा के लिए कुछ खास शर्तें होती हैं. ऐसा हो सकता है कि स्थानीय कानूनी ज़रूरतों की वजह से कुछ सुविधाएं आपके लिए उपलब्ध न हों.

YouTube Partner Program में शामिल होने की मंज़ूरी मिलने के बाद, कमाई करने की इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:

 

 

  चैनल के लिए ज़रूरी शर्तें ज़रूरी शर्तें

 

 

 

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • ​​​​​​चैनल के 500 सदस्य हों
  • चैनल पर पिछले 90 दिनों में तीन सार्वजनिक वीडियो अपलोड किए गए हों
  • इनमें से कोई एक:
    • चैनल पर पिछले 365 दिनों में लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो 3,000 मान्य घंटों तक देखे गए हों
    • चैनल पर पिछले 90 दिनों में सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर 30 लाख व्यू मिले हों
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो
  • आप उस देश में हों जहां पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा उपलब्ध है
  • आपने कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल स्वीकार किया हो या इससे पहले लागू होने वाली, कारोबारी प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें स्वीकार की हों
  • चैनल की कैटगरी, बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर अपलोड किए गए वीडियो या ऐसे वीडियो ज़्यादा संख्या में न हों जो ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं है
  • आपका चैनल, साउंड रिकॉर्डिंग ऑडियो विज़ुअल (एसआरएवी) के तहत कोई संगीत चैनल न हो
  • सभी ज़रूरी शर्तों को देखने के लिए यहां जाएं

 

 

 

YouTube Shopping की सुविधाएं (आपके प्रॉडक्ट)

 

 

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो
  • आप ऐसे देश/इलाके में हों जहां सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा उपलब्ध है
  • आपने कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल स्वीकार किया हो या इससे पहले लागू होने वाली, कारोबारी प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें स्वीकार की हों
  • सभी ज़रूरी शर्तों को देखने के लिए यहां जाएं

 

 

सुपर थैंक्स

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो
  • आप ऐसे देश/इलाके में हों जहां सुपर थैंक्स की सुविधा उपलब्ध है
  • आपने कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल स्वीकार किया हो या इससे पहले लागू होने वाली, कारोबारी प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें स्वीकार की हों
  • आपका चैनल, साउंड रिकॉर्डिंग ऑडियो विज़ुअल (एसआरएवी) के तहत कोई संगीत चैनल न हो
  • सभी ज़रूरी शर्तों को देखने के लिए यहां जाएं

 

 

विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू

  • चैनल के 1,000 सदस्य हों
  • इनमें से कोई एक:
    • चैनल पर पिछले 365 दिनों में लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो 4,000 मान्य घंटों तक देखे गए हों
    • चैनल पर पिछले 90 दिनों में सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर एक करोड़ व्यू मिले हों
YouTube Premium से मिलने वाला रेवेन्यू
  • कॉन्ट्रैक्ट में इस सुविधा के लिए दिए गए मॉड्यूल स्वीकार किए हों
  • आपने ऐसे वीडियो बनाए हों जिन्हें YouTube Premium के सदस्यों ने देखा है

 

 

YouTube Shopping की सुविधाएं (दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट)

  • चैनल के 20,000 सदस्य हों
  • इनमें से कोई एक:
    • चैनल पर पिछले 365 दिनों में लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो 4,000 मान्य घंटों तक देखे गए हों
    • चैनल पर पिछले 90 दिनों में सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर एक करोड़ व्यू मिले हों
  • चैनल ने सदस्यों की तय संख्या की शर्तों को पूरा किया हो
  • आप दक्षिण कोरिया या अमेरिका में हों
  • चैनल, कोई आधिकारिक कलाकार चैनल या संगीत चैनल न हो. इसके अलावा, वह किसी म्यूज़िक पार्टनर से भी न जुड़ा हो. म्यूज़िक पार्टनर में संगीत लेबल, डिस्ट्रिब्यूटर, पब्लिशर या VEVO शामिल हो सकते हैं.
  • चैनल की कैटगरी, बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर इस कैटगरी के वीडियो बहुत ज़्यादा न हों
  • सभी ज़रूरी शर्तों को देखने के लिए यहां जाएं
क्रिएटर के तौर पर, YouTube से कमाई करने के तरीके जानें.

YouTube से होने वाली कमाई और उस पर लगने वाले टैक्स से जुड़ी कानूनी जवाबदेही

YouTube से कमाई करना या Shorts बोनस पाना, YouTube प्लैटफ़ॉर्म पर अच्छे और दिलचस्प वीडियो बनाने के लिए इनाम पाने का बेहतरीन ज़रिया है. यह भी ध्यान रखें कि YouTube पर वीडियो से होने वाली कमाई पर, आपको अपने देश में लागू होने वाले टैक्स चुकाने पड़ सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, स्थानीय टैक्स विभाग से संपर्क करें.

YouTube से पैसे कमाने का तरीका

YouTube से पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

YouTube से पैसे कमाने के बारे में शुरुआती जानकारी

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59