यूक्रेन में चले रहे युद्ध की वजह से, हम रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कुछ समय के लिए रोक देंगे. ज़्यादा जानें.
ध्यान रखने वाली कुछ बातें
- हम आपको यह नहीं बताएंगे कि YouTube पर क्या नया बनाएं. हालांकि, अपने दर्शकों, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वालों का ख्याल रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. YouTube Partner Program में शामिल होकर, YouTube से कमाई की जा सकती है. YouTube Partner Program में शामिल होने पर, आपके चैनल से हमारी उम्मीद बहुत बढ़ जाती है.
- YouTube Partner Program में आपके चैनल को शामिल करने से पहले, हम उसकी समीक्षा करते हैं. इससे यह पक्का किया जाता है कि इस कार्यक्रम से अच्छे क्रिएटर्स को ही जोड़ा जाए. हम कार्यक्रम में शामिल चैनलों की भी लगातार समीक्षा करते रहते हैं, ताकि यह पक्का कर सकें कि वे हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
- YouTube से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स चुकाना पड़ सकता है; ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें.
YouTube Partner Program से कमाई करने के तरीके
इन सुविधाओं का इस्तेमाल करके, YouTube से कमाई की जा सकती है:
|
|
सदस्य और व्यू की संख्या से जुड़ी शर्तों के अलावा, हर सुविधा के लिए कुछ अन्य ज़रूरी शर्तें भी तय की गई हैं. अगर हमारे समीक्षकों को लगता है कि आपका चैनल या वीडियो इन सुविधाओं की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता, तो हो सकता है कि आप उन खास सुविधाओं का इस्तेमाल न कर पाएं. ये अन्य ज़रूरी शर्तें दो मुख्य वजहों से हैं. सबसे ज़रूरी वजह यह है कि जिन देशों/इलाकों में सुविधा मौजूद है, हमें वहां की कानूनी ज़रूरतों को पूरा करना होता है. इसके अलावा, हम अच्छे क्रिएटर्स को खास सुविधाओं का फ़ायदा देना चाहते हैं. इसलिए, यह पक्का करना ज़रूरी है कि हमारे पास आपके चैनल की काफ़ी जानकारी हो. आम तौर पर, इसका मतलब है कि हमारे पास समीक्षा करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कॉन्टेंट होना चाहिए.
ध्यान रखें कि हम चैनल की लगातार समीक्षा करते रहते हैं, ताकि यह पक्का कर सकें कि आपके वीडियो हमारी नीतियों के मुताबिक हों.
वीडियो से कमाई करने की सुविधाओं को चालू करने की ज़रूरी शर्तें
YouTube Partner Program में शामिल किए जाने के बाद, कमाई करने की इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:
ज़रूरी शर्तें | |
विज्ञापन से रेवेन्यू |
|
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं |
|
शॉपिंग |
|
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स |
|
सुपर थैंक्स |
|
YouTube Premium से रेवेन्यू |
|
YouTube से हुई कमाई और उस पर लगने वाले टैक्स से जुड़ी कानूनी जवाबदेही
YouTube से कमाई करना या Shorts बोनस पाना, YouTube प्लैटफ़ॉर्म पर अच्छे और दिलचस्प वीडियो बनाने के लिए इनाम पाने का बेहतरीन ज़रिया है. यह भी ध्यान रखें कि YouTube पर वीडियो से होने वाली कमाई पर, आपको अपने देश में लागू होने वाले टैक्स चुकाने पड़ सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, स्थानीय टैक्स विभाग से संपर्क करें.
YouTube से पैसे कमाने का तरीका
YouTube से पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.