YouTube ऑपरेशंस गाइड

अपना कॉन्टेंट मैनेजर सेट अप करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
आपको YouTube पार्टनर के तौर पर मंज़ूरी मिलने के बाद, YouTube आपके लिए कॉन्टेंट मैनेजर खाता बना देता है. खाते के एडमिन, कॉन्टेंट मैनेजर को सेट अप करने और उसमें लोगों को जोड़ने के लिए, यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कॉन्टेंट मैनेजर: यह वेब पर आधारित टूल है. इसे YouTube पर कॉन्टेंट और अधिकारों को मैनेज करने वाले पार्टनरों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. 'कॉन्टेंट मैनेजर' खाते के पास एक या एक से ज़्यादा YouTube चैनलों और उनसे जुड़ी एसेट का मालिकाना हक होता है. इसे Studio कॉन्टेंट मैनेजर के नाम से भी जाना जाता है.
  • एडमिन: यह कॉन्टेंट मैनेजर को मैनेज करता है और उसे ऐक्सेस करने के लिए लोगों को न्योता देता है.
  • उपयोगकर्ता: यह कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करता है.
कॉन्टेंट मैनेजर खाता, आपके YouTube खाते से अलग होता है. कॉन्टेंट मैनेजर को ऐक्सेस करने के लिए, आपको कॉन्टेंट मैनेजर खाते में साइन इन करना होगा, न कि अपने निजी YouTube खाते में.

कॉन्टेंट मैनेजर को सेट अप करने का तरीका

1. अपने चैनलों को लिंक करें

कॉन्टेंट मैनेजर से कई चैनल जोड़े जा सकते हैं. इसके लिए, चैनल बनाएं या कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ने के लिए, दूसरे चैनलों को न्योते भेजें.

किसी चैनल को जोड़ने के बाद, उस पर ये काम किए जा सकते हैं: वीडियो अपलोड करना, वीडियो से होने वाली कमाई को मैनेज करना, और उसकी ब्रैंडिंग सेट करना.

2. AdSense for YouTube खाता जोड़ें

वीडियो से कमाई करने और इसका पेमेंट पाने के लिए, आपको अपने कॉन्टेंट मैनेजर खाते के साथ AdSense for YouTube खाता जोड़ना होगा. इसके लिए, नया AdSense for YouTube खाता बनाया जा सकता है या कोई मौजूदा खाता भी जोड़ा जा सकता है.

3. सूचनाएं सेट अप करें
खाते की गतिविधियों की सूचना किसे दी जाए, यह तय करने के लिए ईमेल सूचना पाने की सुविधा सेट अप करें.
4. डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलें. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है

सेटिंग पेज पर जाकर, अपने कॉन्टेंट मैनेजर के एम्बेड करने से जुड़े विकल्पों और एट्रिब्यूशन के नियमों को चुना जा सकता है.

डिफ़ॉल्ट मुद्रा बदलने के लिए, सेटिंग उसके बाद उपयोगकर्ता प्राथमिकताएं पर जाएं. इसके बाद, वह मुद्रा चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है. इस बदलाव से, आपके AdSense for YouTube खाते में पेआउट के लिए सेट की गई मुद्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आपको इसी मुद्रा में पेमेंट मिलता है, तो यहां दिखने वाली रकम और आपको मिलने वाली रकम में अंतर हो सकता है. ऐसा एक्सचेंज रेट में अंतर की वजह से होता है.

सेटिंग उसके बाद कैंपेन में जाकर किसी कैंपेन के लिए डिफ़ॉल्ट कार्रवाई भी चुनी जा सकती है. Content ID वाले दावों के लिए, यह विकल्प चुना जा सकता है कि अगर कोई फ़ैन आपके कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट अपलोड करे, तो उसके साथ आपका आधिकारिक वीडियो दिखाई दे. इसके अलावा, कुछ न करने का विकल्प भी चुना जा सकता है. अपनी ज़रूरत के मुताबिक कोई दूसरा कैंपेन बनाने के लिए, इस सेटिंग को बदला जा सकता है.

5. लोगों को न्योते भेजें. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है

कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ने के लिए दूसरे लोगों को न्योते भेजें, ताकि वे यहां कॉन्टेंट को मैनेज कर सकें.

जब YouTube, कॉन्टेंट मैनेजर खाता बनाता है, तब एक या उससे ज़्यादा लोग खाते के एडमिन के तौर पर काम करते हैं. उपयोगकर्ताओं को न्योते भेजने के अलावा, एडमिन उनके लिए भूमिकाएं भी तय कर सकते हैं. इससे अलग-अलग भूमिकाओं में मिलने वाली सुविधाएं और उन पर लागू होने वाली पाबंदियां तय होती हैं.

 
सलाह: कॉन्टेंट मैनेजर सेट अप हो जाने के बाद, इसकी सुविधाओं और टूल के बारे में ज़्यादा जानकारी लें: Studio कॉन्टेंट मैनेजर को इस्तेमाल करने का तरीका.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8217737172101698978
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false