Content ID वाले दावों के बारे में जानकारी

जब अपलोड किया गया कोई वीडियो, YouTube के Content ID सिस्टम में मौजूद किसी दूसरे वीडियो या किसी वीडियो के सेगमेंट से मैच करता है, तब Content ID वाला दावा अपने-आप जनरेट हो जाता है. कॉपीराइट के मालिक के Content ID की सेटिंग के हिसाब से, Content ID वाले दावों पर, इनमें से कोई भी कार्रवाई की जा सकती है:
  • वीडियो को ब्लॉक करना
  • वीडियो पर विज्ञापन चलाकर कमाई करना. कभी-कभी, वीडियो से मिलने वाला रेवेन्यू उसे अपलोड करने वाले के साथ शेयर किया जा सकता है
  • वीडियो देखने वालों की संख्या से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक करना

ये कार्रवाइयां, देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग हाे सकती हैं. उदाहरण के लिए, Content ID के दावे वाले किसी वीडियो से एक देश या इलाके में कमाई की जा सकती है, जबकि किसी अन्य देश या इलाके में उस पर रोक लगाई जा सकती है या उसे ट्रैक किया जा सकता है.

ध्यान रखें:
  • तीन मिनट से ज़्यादा अवधि वाले वीडियो: अगर दावे वाला कोई वीडियो ट्रैक किया जाता है या उससे कमाई की जाती है, तो वह YouTube पर दिखता रहता है और उस पर Content ID वाला दावा बरकरार रहता है. कॉपीराइट के मालिक अपने दावों के मुताबिक, वीडियो को ट्रैक करने, उससे कमाई करने या उसे ब्लॉक करने की नीति लागू कर सकते हैं. संगीत से जुड़े दावों के लिए, “कमाई करें” नीति का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा किया जाता है.
  • एक से तीन मिनट की अवधि वाले वीडियो:  अगर वीडियो पर कोई दावा मौजूद है, तो उन वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि दावा किस नीति के तहत किया गया है. हालांकि, ऐसे मामले में मौजूदा दावों वाले वीडियो की वजह से चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की कोई स्ट्राइक नहीं भेजी जाएगी.
  • Content ID वाले दावे, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध और कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक से अलग होते हैं.
  • Content ID वाले दावों का असर आपके वीडियो पर तो होता है, लेकिन आम तौर पर आपके चैनल या खाते पर नहीं होता.

इस वीडियो में, यह पता करने का तरीका जानें कि आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा हुआ है या नहीं. यह भी जानें कि इस तरह का दावा होने पर आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने का विकल्प होता है:

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

तीन मिनट या इससे कम अवधि वाले शॉर्ट वीडियो पर Content ID वाले दावे

YouTube पर एक से तीन मिनट तक के सभी नए वर्टिकल वीडियो को 15 अक्टूबर, 2024 से शॉर्ट वीडियो की कैटगरी में रखा जाएगा. साथ ही, एक मिनट से लंबे ऐसे शॉर्ट वीडियो ब्लॉक कर दिए जाएंगे जिन पर Content ID वाला कोई दावा मौजूद है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि दावा किस नीति के तहत किया गया है.

अगर एक से तीन मिनट की अवधि वाले शॉर्ट वीडियो को अपलोड करने के दौरान, जांच में कोई दावा मिलता है, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. वीडियो से उस कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है जिस पर दावा किया गया है. अगर आपको लगता है कि यह दावा गलत है, तो आपके पास दावे का विरोध करने का विकल्प है. दावे का फ़ैसला आपके हक में आने पर, आपके शॉर्ट वीडियो को YouTube पर देखा जा सकेगा. एक से तीन मिनट के शॉर्ट वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

 

यह देखना कि आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा मौजूद है या नहीं

अगर आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा होता है, तो YouTube आपको ईमेल भेजकर इसकी सूचना देगा. YouTube Studio में जाकर भी यह देखा जा सकता है कि आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा हुआ है या नहीं.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
    • अगर आपको ऐसे शॉर्ट वीडियो देखने हैं जिन पर दावा किया गया है, तो “Shorts” टैब पर जाएं.
  3. फ़िल्टर बार उसके बाद कॉपीराइट पर क्लिक करें.
  4. उस वीडियो को ढूंढें जिसके बारे में जानकारी चाहिए.
  5. पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
    • कॉपीराइट: वीडियो पर Content ID वाला दावा किया गया है.
    • कॉपीराइट उल्लंघन – वीडियो हटाएं: कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध किया गया है. इसे "वीडियो हटाने का नोटिस" भी कहा जाता है.
इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कर्सर घुमाने पर दिखने वाले टेक्स्ट में, जानकारी देखें पर क्लिक करें. इससे वीडियो पर कॉपीराइट की स्थिति की जानकारी वाला पेज खुल जाएगा.

यह देखना कि आपके वीडियो पर किसने दावा किया है

  1. Content ID के दावे वाला वीडियो ढूंढने के लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.
  2. पाबंदियां कॉलम में जाकर, कर्सर घुमाने पर दिखने वाले टेक्स्ट में, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  3. कॉपीराइट के मालिक की जानकारी देखने के लिए, वीडियो पर असर कॉलम में, लाइन पर कर्सर घुमाएं.

अगर आपको नहीं पता कि कॉपीराइट का मालिक कौन है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि दावा अमान्य है. साथ ही, अगर आपके वीडियो पर "म्यूज़िक पब्लिश करने के अधिकार देने वाली एक या इससे ज़्यादा कलेक्टिंग सोसाइटी" का दावा होता है, तो हो सकता है कि आप कलेक्टिंग सोसाइटी के बारे में ज़्यादा जानना चाहें.

ध्यान रखें:
  • आपके वीडियो के अलग-अलग सेगमेंट पर, कॉपीराइट के अलग-अलग मालिक दावा कर सकते हैं.
  • अगर कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के मालिक अलग-अलग देशों या इलाकों से हैं, तो आपके एक ही वीडियो या सेगमेंट के लिए, कई दावे हो सकते हैं.

Content ID वाले दावों को मैनेज करना

स्थिति के हिसाब से, Content ID वाले किसी दावे का जवाब देने के लिए आपके पास ये विकल्प होते हैं:

कुछ न करें
अगर आपको लगता है कि कोई दावा मान्य है, तो इस बारे में कुछ न करें. अपने वीडियो पर उस दावे को रहने दें. बाद में अपना इरादा बदला भी जा सकता है.
जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे हटाना

अगर आपको लगता है कि कोई दावा मान्य है, तो विवादित कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है. हालांकि, विवादित कॉन्टेंट को हटाने का यह मतलब नहीं है कि आपको नया वीडियो अपलोड करना होगा. इनमें से किसी भी एक विकल्प को ठीक से लागू करने पर, वीडियो से जुड़ा दावा अपने-आप हट जाएगा:

  • सेगमेंट की काट-छांट करना: आपके पास, वीडियो के उस सेगमेंट में बदलाव करने का विकल्प होता है जिस पर दावा किया गया है.
  • गाना बदलना: अगर आपके वीडियो में शामिल ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उस ऑडियो ट्रैक की जगह, YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से कोई दूसरा ऑडियो इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • गाना म्यूट करना: अगर आपके वीडियो में शामिल ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उस ऑडियो को म्यूट किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि सिर्फ़ उस गाने को म्यूट करना है या फिर वीडियो के पूरे ऑडियो को.
रेवेन्यू का बंटवारा करना
अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपके वीडियो में इस्तेमाल हुए संगीत पर दावा किया गया है, तो म्यूज़िक पब्लिशर के साथ रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है.
दावे का विरोध करना

अगर आपको लगता है कि कोई दावा अमान्य है, तो दावे का विरोध करें. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब करें, जब आपको पूरा भरोसा हो कि आपके जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसके इस्तेमाल के सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास हैं.

अगर आपको किसी दावे का विरोध करना है और अपने वीडियो से होने वाली कमाई भी जारी रखनी है, तो विवादों के दौरान वीडियो से कमाई करने के तरीकों के बारे में अच्छी तरह से जान लें. ध्यान रखें कि YouTube, कॉपीराइट वाले विवादों में मध्यस्थता नहीं करता.

अगर बिना किसी मान्य वजह के किसी दावे का विरोध किया जाता है, तो कॉपीराइट का मालिक आपके वीडियो को हटाने का अनुरोध कर सकता है. अगर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का मान्य अनुरोध मिलता है, तो आपके खाते के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मेरे वीडियो पर Content ID वाला दावा होना परेशानी की बात है?

शायद नहीं. कॉपीराइट के मालिक ही यह तय करते हैं कि कॉपीराइट किया गया उनका कॉन्टेंट, कोई और इस्तेमाल कर सकता है या नहीं. वे अक्सर अपना कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दे देते हैं. हालांकि, इसके बदले वे चाहते हैं कि जिन वीडियो में उनका कॉन्टेंट इस्तेमाल किया जाए उन पर विज्ञापन दिखाए जाएं. ये विज्ञापन, वीडियो शुरू होने से पहले या वीडियो चलने के दौरान दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी है कि वीडियो आठ मिनट या उससे ज़्यादा लंबा हो.

अगर कॉपीराइट के मालिक नहीं चाहते कि उनका कॉन्टेंट कोई और इस्तेमाल करे, तो वे यहां बताई गई कार्रवाइयां कर सकते हैं:

  • वीडियो ब्लॉक करना: कॉपीराइट के मालिक वीडियो को ब्लॉक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि लोग उस वीडियो को YouTube पर नहीं देख पाएंगे. वीडियो को दुनिया भर में या सिर्फ़ कुछ देशों या इलाकों के लिए ब्लॉक किया जा सकता है.

  • कुछ प्लैटफ़ॉर्म पर पाबंदी लगाना: कॉपीराइट के मालिक यह तय कर सकते हैं कि किन ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों पर उनका कॉन्टेंट न दिखाया जाए. हालांकि, इन पाबंदियों के बावजूद YouTube पर वीडियो पहले की तरह मौजूद रहेगा.

अगर Content ID वाला कोई दावा गलत है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपको लगता है कि कोई दावा अमान्य है, तो दावे का विरोध किया जा सकता है. ऐसा सिर्फ़ तब करें, जब आपको पूरा भरोसा हो कि आपके जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसके इस्तेमाल के सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास हैं.
ध्यान रखें कि अगर बिना किसी मान्य वजह के किसी दावे का विरोध किया जाता है, तो कॉपीराइट का मालिक आपके वीडियो को हटाने का अनुरोध कर सकता है. अगर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के लिए किया गया अनुरोध मान्य है, तो आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की एक स्ट्राइक भेजी जाती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15733153602941738119
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false