दावे करने के लिए सबसे सही तरीके

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए Content ID का इस्तेमाल करने पर, आपको उसकी नीतियों का पालन करना होगा. इनमें इस बात की जानकारी भी होती है कि किस तरह के कॉन्टेंट पर दावा किया जा सकता है.

जिस वीडियो पर आपका मालिकाना हक नहीं है उस पर गलत दावा करने से, अन्य YouTube क्रिएटर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, YouTube कम्यूनिटी में आपका नाम खराब हो सकता है.

दावा करने से यह पक्का होता है कि वीडियो के कॉन्टेंट पर आपका मालिकाना हक है. गुमराह करने या धोखाधड़ी वाले दावे करने पर आपको सज़ा मिल सकती है. इसमें आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करना और साझेदारी खत्म किया जाना शामिल है.

दावों से जुड़ी सामान्य समस्याओं से बचने या उन्हें ठीक करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों का इस्तेमाल करें:

 ज़रूरत से ज़्यादा दावे करने से बचें

आपको पता होना चाहिए कि Content ID का इस्तेमाल करके, किस तरह के कॉन्टेंट पर दावा किया सकता है. इससे ज़रूरत से ज़्यादा दावे करने से बचा जा सकता है.

ज़रूरत से ज़्यादा दावे करने से बचने के लिए, इन सुविधाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है:

 विरोध और अपील किए गए अपने दावों की समीक्षा करें

दावों से जुड़ी समस्याओं की जल्द पहचान करने के लिए, उन दावों की समीक्षा करें जिन पर आपने विरोध दर्ज किया है और अपील की है. दावे से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने का तरीका जानें. इनमें उन दावों को वापस लेना भी शामिल है जिन पर आपने पहले विरोध दर्ज किया है.

ध्यान दें: ज़रूरी नहीं है कि किसी एक दावे पर कार्रवाई करने से, आने वाले समय में समस्याएं नहीं आएंगी. यह भी पक्का कर लें कि आपने दावे से जुड़ी नीति की समीक्षा कर ली है. साथ ही, ज़रूरत होने पर, उस नीति से जुड़ी सेटिंग बदलें.

 सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देने वाली ऐसेट से जुड़े दावों की समस्याएं हल करें

सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देने वाली ऐसेट से जुड़े दावों की समीक्षा करें. इससे, आपको दावों से जुड़ी समस्याओं को हल करने में काफ़ी मदद मिलेगी.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, ऐसेट  पेज पर जाकर, दावा किए गए वीडियो की संख्या के हिसाब से ऐसेट को क्रम में लगाएं. इसके बाद, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देने वाली ऐसेट पर क्लिक करें. ऐसेट की जानकारी वाले पेज पर जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • समस्याएं  पर क्लिक करके, ऐसेट से जुड़े दावे की कोई भी समस्या देखी जा सकती है, जैसे- ऐसे दावे जिन पर विरोध दर्ज किया गया है.
  • दावा किए गए वीडियो  पर क्लिक करके, यह पुष्टि की जा सकती है कि इन वीडियो के जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसका पूरा अधिकार आपके पास है.

अगर सभी दावे गलत हैं, तो उनसे जुड़ी पहचान फ़ाइल बंद कर दें और उस पर किए गए सभी दावे वापस ले लें. अगर कुछ दावे गलत हैं, तो उन्हें वापस ले लें और आने वाले समय में गलत दावे रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाएं.

 उन वीडियो की समीक्षा करें जिन पर सबसे ज़्यादा दावे किए गए हैं

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, दावा किए गए वीडियो पेज पर जाकर, सबसे ज़्यादा दावे वाले वीडियो की समीक्षा करें. इन्हें व्यू की संख्या के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, 'व्यू' सेक्शन में मौजूद कुल व्यू कॉलम हेडर पर क्लिक करें.

फ़िल्टर बार पर क्लिक करके, फ़िल्टर भी लगाया जा सकता है. जैसे, दावे की स्थिति उसके बाद मौजूदा दावा और मूल वजह उसके बाद अपलोड, ऑडियो मिलता-जुलता है, और वीडियो मिलता-जुलता है. ये फ़िल्टर लगाकर, उपयोगकर्ताओं के अपलोड किए गए वे वीडियो देखे जा सकते हैं जिन पर कम से कम एक दावा मौजूद है.

ध्यान रखें, ज़रूरी नहीं है कि किसी एक दावे वाले वीडियो पर कार्रवाई करने से, आने वाले समय में समस्याएं नहीं आएंगी. यह भी पक्का कर लें कि आपने दावा किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति की समीक्षा कर ली है. साथ ही, ज़रूरत होने पर, उस नीति से जुड़ी सेटिंग बदलें.

 पैटर्न की पहचान करने के लिए, ऐडवांस फ़िल्टर का इस्तेमाल करें

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में कई ऐडवांस फ़िल्टर मौजूद हैं. इनकी मदद से, समस्याओं के पैटर्न की पहचान की जा सकती है. अगर आपको लगता है कि कुछ खास तरह की ऐसेट की वजह से, दावों से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो ऐसेट को उनके टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.

दावे की स्थिति और दावे किए जाने के तरीके के हिसाब से भी फ़िल्टर करके, यह पता लगाया जा सकता है कि क्या समस्या, सिर्फ़ मिलते-जुलते वीडियो की वजह से हो रही है या इसकी कोई और वजह भी है. समस्याओं को अलग-अलग करके देखने और पैटर्न की पहचान करने के लिए, फ़िल्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करें.

उदाहरण के तौर पर:

  • आपको पता चलता है कि गलत दावे, किसी खास चैनल से किए गए हैं.
    • इसका हल यह हो सकता है: उस चैनल से, पहचान फ़ाइलें बनाने का ऐक्सेस हटाकर देखें.
  • आपको पता चलता है कि गलत दावे, किसी खास शो से किए गए हैं.
    • इसका हल यह हो सकता है: उस शो के लिए अपनी पसंद के मुताबिक कोई नीति सेट अप करें.
  • आपको पता चलता है कि गलत दावे, आपकी लाइब्रेरी के किसी खास हिस्से से जुड़े हैं.
    • इसका हल यह हो सकता है: उस कॉन्टेंट के लिए, Content ID मैचिंग की प्रोसेस बंद करके देखें.

 अपनी पहचान फ़ाइलों को बंद करें

अगर किसी पहचान फ़ाइल की वजह से कई गलत दावे हुए हैं, तो उन्हें आसानी से हटाने के लिए, पहचान फ़ाइल को बंद करें.

साथ ही, उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए वीडियो से, वे सभी दावे वापस लेना न भूलें जो उस पहचान फ़ाइल से जुड़े हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10657596521152110824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false