नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति

नुकसान पहुंचाने वाले और खतरनाक कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी हमारी नीति 18 मार्च, 2024 को अपडेट की जाएगी. इसमें, दर्शकों को डिसक्लेमर दिखाने से जुड़ी शर्तों को ज़्यादा सख्ती से लागू किया जाएगा. साथ ही, हम इस नीति में कुछ नए दिशा-निर्देशों को भी शामिल करेंगे, ताकि कॉन्टेंट में दिखाई गई गतिविधि के संभावित नुकसान का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके.
YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिसमें खतरनाक या गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया हो और उन गतिविधियों से किसी को गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचने या मौत का खतरा हो.
 
अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें

 

इस लेख में मौजूद किसी सेक्शन पर जाएं:

अहम जानकारी: ये नीतियां, वीडियो, उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के अन्य प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती हैं. ये नीतियां, आपके कॉन्टेंट में मौजूद बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इनमें, क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, वीडियो में लोगों को YouTube से बाहर दूसरी साइटों पर जाने के लिए कहना, और इस तरह के दूसरे तरीके भी शामिल हैं.

नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

ध्यान दें: यह सूची पूरी नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपके कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.
YouTube पर इस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है:

नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां, चैलेंज, और शरारतें दिखाने वाला कॉन्टेंट

  • बहुत खतरनाक तरीके के चैलेंज: कॉन्टेंट में ऐसे चैलेंज दिखाए गए हों जिनसे शारीरिक चोट पहुंचने का खतरा हो.
  • खतरनाक या डराने वाली शरारतें: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें लोगों को गंभीर शारीरिक चोट या नाबालिगों को गंभीर भावनात्मक तकलीफ़ पहुंचाने वाली शरारतें दिखाई गई हों.
  • नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां: कॉन्टेंट में वयस्कों को ऐसी गतिविधियां करते हुए दिखाया गया हो जिनसे उन्हें गंभीर चोट लगने या मौत का खतरा हो.
  • नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिससे नाबालिगों को शारीरिक या भावनात्मक तकलीफ़ पहुंचने का खतरा हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, बच्चों की सुरक्षा के लिए बनी हमारी नीति देखें.

हथियारों से जुड़ा कॉन्टेंट

  • किसी को जान से मारने या चोट पहुंचाने का तरीका बताना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दर्शकों को, दूसरों को मारने या गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के मकसद से गतिविधियां करने का तरीका बताया या दिखाया गया हो.
  • विस्फोटक बनाने का तरीका बताना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दूसरों को घायल करने या जान से मारने के मकसद से विस्फोटक डिवाइस या कंपाउंड बनाने का तरीका बताया गया हो.
  • हथियार: ज़्यादा जानकारी के लिए, हथियारों से जुड़े कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी हमारी नीति देखें.

डिजिटल सुरक्षा से जुड़ा कॉन्टेंट

  • चोरी करने का तरीका बताना: ऐसे वीडियो जिनमें चोरी करने के तरीके बताए गए हों. इनमें, चीज़ों को चुराने या मुफ़्त में कुछ पाने का तरीका बताना शामिल है.
  • हैकिंग: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कंप्यूटर या इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके क्रेडेंशियल चुराने, निजी डेटा के साथ छेड़छाड़ करने या दूसरों को गंभीर नुकसान पहुंचाने का तरीका बताया गया हो.
  • डिजिटल कॉन्टेंट या सेवाओं के लिए पेमेंट न करना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दर्शकों को किसी खास तरह के कॉन्टेंट, सॉफ़्टवेयर या सेवाओं को बिना अनुमति के ऐक्सेस करने का तरीका बताया गया हो. आम तौर पर, इनके लिए पैसे चुकाने होते हैं.
  • फ़िशिंग: ऐसा कॉन्टेंट जिसके ज़रिए दर्शकों को गुमराह करके, उनकी पहचान ज़ाहिर करने वाली निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई हो या उसे हासिल करने का तरीका बताया गया हो.
    • क्रिप्टोफ़िशिंग: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें फ़िशिंग का इस्तेमाल करके, क्रिप्टो करंसी या उससे जुड़े वॉलेट की जानकारी मांगी गई हो.

गैर-कानूनी या कानूनी नियंत्रण वाले सामान/सेवाओं की बिक्री

नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक कॉन्टेंट के उदाहरण

नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक कॉन्टेंट के कुछ ऐसे उदाहरण यहां दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं है. 

ध्यान दें: यह सूची पूरी नहीं है.

बहुत खतरनाक तरीके के चैलेंज

  • सांस रोकना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें ऐसी गतिविधि दिखाई गई हो जो सांस लेने में रुकावट डाले या जिससे दम घुटने का खतरा हो. उदाहरण के लिए:
    • गला दबाने या उसमें कुछ फंसाने, पानी में डूबने या लटकने वाले खेल
    • जो चीज़ें खाने की नहीं हैं उन्हें खाते हुए दिखाने वाले वीडियो
  • हथियारों का गलत इस्तेमाल: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बिना किसी सुरक्षा के बंदूक या चाकू जैसे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. इसके अलावा, हथियारों को इस तरीके से इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो जिससे शरीर को चोट पहुंचने का खतरा हो. उदाहरण के लिए, "नो लैकिन'" चैलेंज.
  • नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ें खाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें न खाने वाली चीज़ों या रसायनों को खाते, निगलते या शरीर में डालते हुए दिखाया गया हो. इससे बीमार पड़ने या शरीर में ज़हर फैलने का खतरा भी हो सकता है. उदाहरण के लिए, डिटर्जेंट खाने वाले चैलेंज.
  • किसी को जलते, जमते, और करंट लगने से मरते हुए दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी को गंभीर रूप से जलते, जमते, बहुत ज़्यादा ठंड से उसका शरीर सुन्न होते या करंट लगने से मरते हुए दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए, फ़ायर चैलेंज और हॉट वॉटर चैलेंज.
  • अंगों को बिगाड़ना और शरीर को चोट पहुंचाना: उदाहरण के लिए:
    • खुद के अंगों को बिगाड़ना
    • अपनी सेहत का ख्याल न रखना
    • गिरना, अपने शरीर में कोई चीज़ चुभाना, टकराना, शरीर को चोट पहुंचाना या कुचलना

ध्यान दें: हम ऐसे कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं जिसे शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाया गया हो.

खतरनाक या डराने वाली शरारतें

  • जान-बूझकर शरीर को नुकसान पहुंचाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें शरारत से अनजान किसी व्यक्ति को शारीरिक चोट पहुंचाते हुए दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए:
    • मुक्का मारना
    • खाने-पीने की चीज़ों में, पेट खराब करने वाली चीज़ें मिलाना
    • करंट लगाने वाली शरारतें
  • किसी को यह एहसास कराना कि वह खतरे में है: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद दूसरों को यह विश्वास दिलाना हो कि वे सचमुच किसी खतरे में हैं. भले ही, उन्हें कोई भी शारीरिक चोट न पहुंच रही हो. उदाहरण के लिए:
    • हथियार दिखाकर धमकाना
    • बम होने की चेतावनी देना
    • आपातकालीन नंबर (911) पर फ़ेक कॉल करना या आपात स्थिति में होने की झूठी जानकारी देकर पुलिस बुलाना
    • घर पर हमले या लूटपाट की नकली वारदात
    • अपहरण का नाटक करना
  • नाबालिगों या कमज़ोर लोगों को भावनात्मक तकलीफ़ देना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कोई शरारत करके बच्चों या दूसरे संवेदनशील लोगों को भावनात्मक रूप से तकलीफ़ दी गई हो या उन्हें शारीरिक तौर पर खतरा हो. उदाहरण के लिए:
    • मौत या आत्महत्या का नाटक करना
    • हिंसा का नाटक करना
    • माता-पिता या देखभाल करने वाले को अपना बच्चा लावारिस छोड़कर जाने का नाटक करते हुए दिखाना
    • माता-पिता या देखभाल करने वाले को अपने बच्चे के साथ गाली-गलौज करते हुए या उसे शर्मिंदा करते हुए दिखाना

ध्यान दें: हम ऐसे कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं जिसमें वयस्कों को शरारत करते हुए दिखाया गया हो. भले ही, वह हमारी नीतियों का उल्लंघन न करता हो.

नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां

  • शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाने या मौत के खतरे वाली स्थिति में दिखाना: कॉन्टेंट में ऐसी गतिविधियां दिखाई गई हों जिनसे वयस्कों को गंभीर नुकसान पहुंचने या मौत का खतरा हो. खास तौर पर, ऐसा कॉन्टेंट जिसे देखकर व्यक्ति खतरनाक गतिविधि की नकल कर सकता है या जिसमें उस गतिविधि को बढ़ावा दिया गया है या उसकी तारीफ़ की गई है. खतरनाक गतिविधियों में कई चीज़ें शामिल हो सकती हैं. जैसे, बहुत खतरनाक तरीके से किए गए चैलेंज की कैटगरी के तहत आने वाली कोई भी गतिविधि. इनमें, सांस रोकना या करंट लगने से मौत होना भी शामिल है.
    • हम ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की भी अनुमति नहीं देते जिसमें नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाया गया हो. जैसे, नाबालिगों को इस तरह की गतिविधियों में दिखाना:
      • शराब पीना
      • हुक्का, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, तंबाकू या गांजे का सेवन करना
      • पटाखों का गलत इस्तेमाल करना
      • बिना किसी वयस्क की निगरानी में बंदूकों का इस्तेमाल करना
  • बहुत खतरनाक ड्राइविंग: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें मोटर वाहन को इस तरह से इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो कि उससे ड्राइवर या दूसरे लोगों को गंभीर चोट लगने या मौत का खतरा हो. उदाहरण के लिए:
    • फ़ोन से रिकॉर्ड किया गया ऐसा फ़ुटेज जिसमें कोई व्यक्ति ट्रैफ़िक में तेज़ी से मोटरसाइकल चलाते हुए दिख रहा है. उस फ़ुटेज के वॉइसओवर में कोई व्यक्ति कहता है, “अरे, बाप-रे-बाप!”
    • पैदल चलने वालों के लिए बने रास्तों पर तेज़ी से कार चलाना.

नुकसान पहुंचाने का तरीका दिखाना

  • बम बनाने का तरीका दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दूसरों को मारने या घायल करने के मकसद से बम बनाने का तरीका दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए:
    • पाइप बम
    • पैकेज बम
    • विस्फोटक से भरा जैकेट
    • बोतल बम
  • बच्चों को हिंसा में शामिल दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बच्चों को लड़ाई-झगड़े या हिंसक गतिविधियों में दिखाया गया हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, बच्चों की सुरक्षा के लिए बनी हमारी नीति देखें.

ध्यान दें: हम ऐसे कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं जिसे शिक्षा के मकसद से या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाया गया हो.

उम्र की पाबंदी वाला कॉन्टेंट

ध्यान दें: यह सूची पूरी नहीं है.
कभी-कभी कोई कॉन्टेंट हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन हो सकता है कि वह 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक न हो.
अगर खतरनाक गतिविधि दिखाने वाला कोई कॉन्टेंट, इनमें से एक या एक से ज़्यादा शर्तों के मुताबिक है, तो हम उसे हटाने के बजाय उस पर पाबंदी लगा सकते हैं:
  • कॉन्टेंट को शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला का संदर्भ देकर बनाया गया हो. ये संदर्भ अलग-अलग तरीकों से दिए जा सकते हैं. जैसे, कॉन्टेंट में दिखाई गई गतिविधि से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी देना. उदाहरण के लिए, इसमें किसी खतरनाक गतिविधि की वजह से लगने वाली चोटों के बारे में जानकारी दी जा सकती है या उस गतिविधि की वजह से घायल होने के अपने अनुभव के बारे में बताया जा सकता है. संदर्भ में, सुरक्षित तरीके से गतिविधि करने और इस दौरान चोट से बचने के लिए ज़रूरी सावधानियों या ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जा सकती है. संदर्भ के तौर पर सिर्फ़ "इसे घर पर न आज़माएं" कहना काफ़ी नहीं है.
  • कॉन्टेंट में दिखाई गई गतिविधि से गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा न हो.
  • कॉन्टेंट में दिखाई गई गतिविधि का प्रमोशन न किया गया हो. प्रमोशन में किसी गतिविधि को बढ़ावा देना, उसकी तारीफ़ करना या उस गतिविधि को करने के बारे में निर्देश देना शामिल है.

उम्र की पाबंदी वाला कॉन्टेंट और उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट को देखने के तरीके के बारे में जानें.

उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट के उदाहरण

  • शरारत वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें यह दिखाया हो कि वयस्कों को बहुत ज़्यादा नकली चोटें लगी हैं या उन चोटों से बहुत ज़्यादा नकली खून निकल रहा हो.
  • ऐसा फ़ुटेज जिसमें लोगों को खतरनाक चैलेंज में शामिल होते हुए दिखाया गया हो. साथ ही, कॉन्टेंट में की गई कमेंट्री में चैलेंज की वजह से गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या के बारे में बताया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें वयस्कों को पटाखों का गलत इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें वयस्कों को, खुद पर या वीडियो में शामिल अन्य लोगों पर टेज़र का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें एक वयस्क पार्कोर एथलीट को शौकिया तौर पर किए गए बेहद खतरनाक स्टंट वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाया गया हो. साथ ही, उस स्टंट से होने वाले नुकसान के बारे में टिप्पणी करते हुए दिखाया गया हो.

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट

नीति का उल्लंघन करने के बावजूद, कभी-कभी कॉन्टेंट को YouTube से नहीं हटाया जाता. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला (ईडीएसए) के मकसद से बनाया गया होता है. जानें कि YouTube, कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में किस आधार पर शामिल करता है.

ध्यान दें: कुछ मामलों में, ईडीएसए कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट पर उम्र की पाबंदी लगाई जा सकती है. YouTube पर कुछ खास तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है. भले ही, उन्हें ईडीएसए के मकसद से बनाया गया हो. जैसे, ऐसा कॉन्टेंट जिसके ज़रिए नशीली दवाओं या कानूनी नियंत्रण वाली दवाओं को डॉक्टर के पर्चे के बिना बेचा जाता हो.

ईडीएसए कैटगरी में शामिल कॉन्टेंट के उदाहरण

  • सांस रोकने के खेल से जुड़े खतरों के बारे में बताने वाली डॉक्यूमेंट्री को सही माना जाएगा. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि किसी दूसरे मकसद के लिए, उस डॉक्यूमेंट्री की क्लिप पोस्ट करना सही न माना जाए.
  • एक वीडियो में स्टंट करने वाले पेशेवर व्यक्ति को मोटरसाइकल से खतरनाक जंप करते हुए दिखाया गया है. उस वीडियो में स्टंट करने के दौरान फ़ॉलो किए गए सभी सुरक्षा उपायों को दिखाया गया है. जैसे, इमरजेंसी के लिए डॉक्टर और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया गया उपकरण.
  • एक डॉक्यूमेंट्री में नशीली दवा इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, इसका मकसद किसी खास कम्यूनिटी के लोगों में, नशीली दवाओं के इस्तेमाल से होने वाले असर को दिखाना है. इससे दर्शक, नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए प्रेरित होते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में, नशीली दवाएं खरीदने या उन्हें बनाने का तरीका नहीं बताया गया है.
  • एक वीडियो में, सुरक्षा निगरानी में रहकर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते हुए या वाहन का ऐक्सिडेंट कराते हुए दिखाया गया है. उस वीडियो में इन गतिविधियों को दिखाने का मकसद, दर्शकों को सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों या वाहन की सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी देना है.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारे अन्य कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5641273358194695562
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false