कई देशों में, जब किसी व्यक्ति का कोई मौलिक काम सीडी, डीवीडी या एसडी कार्ड वगैरह में सेव हो, तो उस व्यक्ति को अपने-आप ही उस काम का कॉपीराइट मिल जाता है. कॉपीराइट मालिक के तौर पर, उसके पास उस काम को इस्तेमाल करने का खास अधिकार होता है. ज़्यादातर मामलों में, किसी दूसरे व्यक्ति को इस काम का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देने का अधिकार सिर्फ़ कॉपीराइट के मालिक का होता है.
किस तरह के काम कॉपीराइट के तहत आते हैं?- ऑडियोविज़ुअल वाले काम, जैसे कि टीवी शो, फ़िल्में और ऑनलाइन वीडियो
- साउंड रिकॉर्डिंग और म्यूज़िकल कंपोज़िशन
- लिखे हुए काम, जैसे कि व्याख्यान, लेख, किताबें, म्यूज़िकल कंपोज़िशन
- विज़ुअल वाले काम, जैसे कि पेंटिंग, पोस्टर, और विज्ञापन
- वीडियो गेम और कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर
- ड्रामा वाले काम, जैसे कि नाटक और म्यूज़िकल प्ले
विचारों, तथ्यों, और प्रोसेस पर कॉपीराइट लागू नहीं होता. कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षा पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि किया गया काम क्रिएटिव हो और उसे किसी स्टोरेज डिवाइस (हार्डवेयर) में मौजूद होना चाहिए. नाम और टाइटल पर तब तक कॉपीराइट लागू नहीं होता, जब तक उसे कॉपीराइट नहीं किया जाता.
कॉपीराइट का उल्लंघन किए बिना भी, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, कॉपीराइट से जुड़े अपवाद के तौर पर फ़ेयर यूज़ और फ़ेयर डीलिंग के तहत या दूसरे व्यक्ति के कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की मंज़ूरी लेकर.
अगर आपको अपने वीडियो में किसी दूसरे का संगीत इस्तेमाल करना है, तो वीडियो में संगीत के इस्तेमाल से जुड़े विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें:
अपने वीडियो में संगीत इस्तेमाल करने के लिए विकल्प
कुछ क्रिएटर्स, क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के तहत अपने कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देते हैं.
नहीं, मालिकाना हक वाले विवादों में YouTube मध्यस्थता नहीं कर सकता. जब हमें कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का पूरा और मान्य अनुरोध मिलता है, तो हम कानून के मुताबिक उस वीडियो को हटा देते हैं. जब हमें एक मान्य कानूनी विरोध मिलता है, तो उसे हम उस व्यक्ति को भेज देते हैं जिसने वीडियो हटाने का अनुरोध किया था. इसके बाद, दोनों पक्षों को अदालत से ही इस समस्या का समाधान मिल सकता है.
नहीं, कॉपीराइट बौद्धिक संपत्ति का सिर्फ़ एक रूप है. यह ट्रेडमार्क जैसा नहीं होता. ट्रेडमार्क से ब्रैंड के नाम, मोटो, लोगो, और सोर्स पहचानने वाली दूसरी चीज़ों की सुरक्षा होती है, ताकि दूसरे लोग किसी खास मकसद से उनका इस्तेमाल न कर पाएं. कॉपीराइट, पेटेंट कानून से भी अलग है, जो आविष्कारों को सुरक्षित करता है.
ट्रेडमार्क या दूसरे कानूनों के उल्लंघन पर, YouTube के पास वीडियो हटाने की एक अलग प्रोसेस है.
किसी वीडियो, इमेज या ऑडियो रिकॉर्डिंग में आपकी मौजूदगी का यह मतलब नहीं है कि आपके पास उसका कॉपीराइट है. उदाहरण के लिए, अगर आपका दोस्त आपके साथ बातचीत रिकॉर्ड करता है, तो उस वीडियो रिकॉर्डिंग का कॉपीराइट उसी के पास होगा. आप दोनों ने जो कहा है उसका कॉपीराइट, वीडियो के कॉपीराइट से तब तक अलग नहीं माना जाएगा, जब तक ऐसा पहले से ही तय न किया गया हो.
अगर आपका कोई दोस्त या कोई दूसरा व्यक्ति आपसे अनुमति लिए बिना ऐसा वीडियो, इमेज या रिकॉर्डिंग अपलोड करता है जिसमें आप मौजूद हैं और आपको लगता है कि इससे आपकी निजता या सुरक्षा को खतरा है, तो आपके पास निजता से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प है.
कॉपीराइट से जुड़ी आम ग़लतफ़हमियां
यहां कॉपीराइट से जुड़ी कुछ आम ग़लतफ़हमियों के बारे में बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि यह YouTube पर कैसे काम करती हैं. ध्यान रखें कि इनमें से कोई भी काम करने पर, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोध या Content ID के दावे से आपका वीडियो सुरक्षित नहीं रहेगा:
कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देने से, आपको उनके कॉपीराइट वाले वीडियो को इस्तेमाल करने का अधिकार अपने-आप नहीं मिल जाता. YouTube पर वीडियो अपलोड करने से पहले, आपको यह पक्का करना होगा कि वीडियो में मौजूद कॉपीराइट वाले सभी कॉन्टेंट के ज़रूरी अधिकार आपके पास हों.
अगर आपको लगता है कि कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल, अपवाद के तौर पर किया गया है, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग, तो इस स्थिति में भी यह हो सकता है कि आपके वीडियो को कॉपीराइट के अपवाद के तौर पर न माना जाए. भले ही, आपने किसी और के कॉपीराइट वाले वीडियो में ओरिजनल कॉन्टेंट जोड़ा हो. अपलोड करने से पहले, अपने वीडियो का ध्यान से आकलन करें और ज़रूरत पड़ने पर कानूनी सलाह लें.
अगर कॉपीराइट से सुरक्षित किए गए काम से कमाई नहीं की जा रही है, तब भी कॉपीराइट दावों से नहीं बचा जा सकता. जैसे, अपलोड किए गए वीडियो को “सिर्फ़ मनोरंजन के लिए” या “गैर-लाभकारी” बता देना ही काफ़ी नहीं है.
फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग जैसे कॉपीराइट से जुड़े अपवादों के मामले में, अदालत आपके मकसद को ध्यान में रखकर यह तय करेगी कि कॉन्टेंट का अपवाद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. उदाहरण के लिए, यह तर्क देना कि कॉन्टेंट का इस्तेमाल फ़ेयर यूज़ के तहत “गैर-लाभकारी” मकसद से किया गया है, इससे आपको अपने-आप कॉपीराइट उल्लंघन से बचने का अधिकार नहीं मिल जाता है.
भले ही, साइट पर ऐसे वीडियो मौजूद हैं जो आपके अपलोड किए हुए वीडियो से मेल खाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको भी ऐसे वीडियो पोस्ट करने का अधिकार है.
कभी-कभी कॉपीराइट का मालिक हमारी साइट पर अपने कुछ वीडियो ही दिखाने की अनुमति देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि उसके सारे वीडियो साइट पर दिखाए जाएं. कभी-कभी कॉपीराइट के कई मालिकों के पास काफ़ी मिलते-जुलते वीडियो का मालिकाना हक होता है. ऐसा हो सकता है कि कोई इसकी अनुमति दे, जबकि दूसरा न दे.
सिर्फ़ वीडियो खरीद लेने से आपको उसे YouTube पर अपलोड करने के अधिकार नहीं मिल जाते. कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देने के बावजूद, खरीदे गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके अपलोड किए गए वीडियो से कॉपीराइट कानून का उल्लंघन हो सकता है.
आपने खुद कुछ रिकॉर्ड किया है, इसका यह मतलब नहीं है कि आपके पास उसे YouTube पर अपलोड करने के सारे अधिकार हैं. आपने जो रिकॉर्ड किया है उसमें अगर किसी दूसरे व्यक्ति का कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट शामिल है, जैसे कि बैकग्राउंड में चल रहा कॉपीराइट वाला संगीत, तो भी आपको कॉपीराइट के मालिकों से अनुमति लेनी होगी.
“सभी अधिकार लेखक के पास हैं,” “उल्लंघन का कोई इरादा नहीं था” या “मैं मालिक नहीं हूं” जैसे वाक्यांश या खंडन का यह मतलब नहीं है कि आपके पास कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए कॉपीराइट के मालिक की अनुमति है. इसका मतलब यह भी नहीं है कि वीडियो का कॉपीराइट के अपवाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाए, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग के तहत.
अगर वीडियो पर कॉपीराइट के मालिक की अनुमति लिए बिना, उनके कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का कुछ सेकंड का हिस्सा भी इस्तेमाल किया जाता है, तो इसकी वजह से आपके वीडियो पर कॉपीराइट का दावा हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल कॉपीराइट के अपवाद के तौर पर किया गया है, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग के तहत, तो ध्यान रखें कि सिर्फ़ अदालत ही इस मामले में अंतिम फ़ैसला कर सकती है.