लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करना

लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए वीडियो फ़ीड, चैट वगैरह का इस्तेमाल करके अपने दर्शकों के साथ रीयल टाइम में बातचीत की जा सकती है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

1. लाइव स्ट्रीमिंग चालू करना

लाइव स्ट्रीम करने के लिए ज़रूरी है कि आपके चैनल पर पिछले 90 दिनों में लाइव स्ट्रीम करने को लेकर कोई पाबंदी न लगाई गई हो और आपके चैनल की पुष्टि हो चुकी हो.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

मैसेज पिन करना

लाइव चैट में अपना या किसी दर्शक का मैसेज पिन किया जा सकता है. पिन किए हुए मैसेज, सुपर चैट के नीचे दिखेंगे. कोई मैसेज पिन करने के लिए:

  1. लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर के दौरान चैट विंडो पर जाएं.
  2. लाइव चैट के किसी मैसेज को ढूंढें. इसके बाद, “ज़्यादा” पर क्लिक करें या पर क्लिक करें. यह मैसेज आपका भी हो सकता है.
  3. पिन करें पर क्लिक करें या पर क्लिक करें.

ध्यान दें: एक बार में सिर्फ़ एक मैसेज पिन किया जा सकता है. पिन किए गए किसी मैसेज की जगह कोई दूसरा मैसेज दिखाने के लिए, उस दूसरे मैसेज को पिन करें. ऐसा करने पर, पिन किया गया पहला मैसेज अपने-आप हट जाएगा. सिर्फ़ चैनल के मालिक मैसेज को पिन कर सकते हैं. लाइव चैट के मॉडरेटर या दर्शक ऐसा नहीं कर सकते. किसी मैसेज को अनपिन करने के लिए, पिन किए गए मैसेज पर मौजूद “ज़्यादा” इसके बाद, अनपिन करें पर टैप करें.

लाइव पोल बनाना

  1. चैट विंडो में सबसे नीचे मौजूद, पोल बनाएं पर क्लिक करें.
  2. अपना पोल बनाएं.
  3. पोल खत्म करने और उसके नतीजे चैट में देखने के लिए, चैट में सबसे ऊपर बने बैनर में मौजूद, पोल खत्म करें पर क्लिक करें.

  4. अपनी कम्यूनिटी से पूछें को चुनें.

सवाल-जवाब का लाइव सेशन शुरू करना

सवाल-जवाब के लाइव सेशन की मदद से, लाइव चैट में दर्शकों के ज़रूरी सवालों को ढूंढकर उनका जवाब दिया जा सकता है. सवाल-जवाब का लाइव सेशन शुरू करने के लिए:

  1. कोई लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर शुरू करें या शेड्यूल करें.
  2. चैट विंडो में सबसे नीचे, इसके बाद, सवाल-जवाब शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. दर्शकों के लिए जानकारी जोड़ें और फिर सवाल-जवाब का सेशन शुरू करें पर क्लिक करें.

चैट में पूछे गए सवालों के जवाब देना

सवाल-जवाब का लाइव सेशन शुरू करने के बाद, “सवालों की सूची” चैट विंडो में दिखेगी. किसी सवाल का जवाब देने के लिए:

  1. सवालों की सूची में से कोई सवाल चुनें.
  2. “मेन्यू” इसके बाद, सवाल चुनें पर क्लिक करें. इस सवाल को चैट विंडो में सबसे ऊपर पिन किया जाएगा और यह आपके दर्शकों को दिखेगा.
  3. चैट विंडो से सवाल का बैनर हटाने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.

सवाल-जवाब का लाइव सेशन खत्म करना

  1. सवाल-जवाब का लाइव सेशन खत्म करने के लिए, चैट में सबसे ऊपर मौजूद सवाल-जवाब का सेशन खत्म करें पर क्लिक करें. इससे, सूची में शामिल ऐसे सभी सवाल मिटा दिए जाएंगे जिनके जवाब नहीं दिए गए हैं. साथ ही, चैट फिर से चलाने की सुविधा में, सवाल-जवाब के लाइव सेशन उपलब्ध होंगे.
  • अगर आपने पूछे गए किसी सवाल को चैट में पिन नहीं किया है, तो उसे मिटाने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.
  • चैट विंडो में पिन किए गए सवालों को मिटाने के लिए, “मेन्यू”  इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

प्रतिक्रियाएं देने की सुविधा चालू या बंद करना

लाइव कंट्रोल रूम में जाकर, लाइव स्ट्रीम के दौरान प्रतिक्रियाएं देने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. लाइव स्ट्रीम के दौरान, यह सेटिंग कभी भी बदली जा सकती है.

  1. कंप्यूटर पर YouTube Studio में जाएं.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं इसके बाद, लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. लाइव कंट्रोल रूम में, “स्ट्रीम” टैब पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करें इसके बाद, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  5. प्रतिक्रियाएं चुनें.
  6. सेटिंग को टॉगल करके चालू या बंद करें.

2. लाइव स्ट्रीम करने का तरीका चुनें

स्ट्रीम करने के कई तरीके हैं: मोबाइल, वेबकैम, एन्कोडर, और कंसोल. आपको जो कॉन्टेंट स्ट्रीम करना है उसके हिसाब से, इनमें से कोई एक तरीका चुनें.

मोबाइल

यह विकल्प, वीडियो ब्लॉग बनाने और फ़ोन या टैबलेट से तुरंत अपडेट देने के लिए सही है.

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने के लिए, आपको ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने का तरीका जानें.

वेबकैम

वेबकैम का इस्तेमाल करके, अपने कंप्यूटर से आसानी से लाइव स्ट्रीम की जा सकती है.

इसके लिए, आपको वेबकैम की सुविधा वाले एक कंप्यूटर की ज़रूरत होगी.

वेबकैम से स्ट्रीम करने का तरीका जानें.

एन्कोडर

गेमप्ले और ओवरले स्ट्रीम करने के लिए एन्कोडर एक अच्छा विकल्प है. इससे प्रीएम्प्लीफ़ायर, माइक, और कैमरे जैसे हार्डवेयर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह की स्ट्रीम आम तौर पर गेमिंग, खेलों के इवेंट, कॉन्सर्ट, और कॉन्फ़्रेंस के लिए इस्तेमाल की जाती है.

एन्कोडर से स्ट्रीम करने का तरीका जानें.

गेम कंसोल

PlayStation, Xbox, और Nintendo के नए गेम कंसोल से सीधे स्ट्रीमिंग की जा सकती है. स्ट्रीम करने का तरीका जानने के लिए, कृपया कंसोल बनाने वाली हर कंपनी की, डिवाइस के इस्तेमाल से जुड़ी गाइड देखें.

वर्टिकल लाइव स्ट्रीम

दर्शक अब वर्टिकल लाइव स्ट्रीम (चौड़ाई के मुकाबले ज़्यादा लंबाई) को मोबाइल पर फ़ुल स्क्रीन मोड में देख पाएंगे. इसमें लाइव स्ट्रीम का एक फ़ीड भी दिखेगा, जिसे दर्शक स्क्रोल कर पाएंगे. इस फ़ीड में उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं का ऐक्सेस भी मिलेगा. जैसे, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं. YouTube Shorts ब्राउज़ करते समय भी, दर्शकों को ये लाइव स्ट्रीम दिख सकती हैं. इन दर्शकों में, चैनल के मौजूदा सदस्यों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

सुविधा हॉरिज़ॉन्टल लाइव स्ट्रीम

वर्टिकल लाइव फ़ीड

Shorts फ़ीड में लाइव स्ट्रीम दिखना नहीं हां
ज़्यादा लाइव स्ट्रीम स्क्रोल करना नहीं हां
चैट और चैनल के ब्यौरे में, क्लिक किए जा सकने वाले लिंक दिखना हां नहीं
लाइव स्ट्रीम शुरू होने से पहले और उसके बीच में विज्ञापन दिखना हां नहीं
4K बिटरेट में स्ट्रीम (ब्रॉडकास्ट) करना हां नहीं (YouTube ऐप्लिकेशन पर)
प्रीमियर हां नहीं
लाइव रीडायरेक्ट हां नहीं
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं हां हां
उपहार में दी जाने वाली सदस्यताएं हां नहीं

 

क्या स्ट्रीम किया जा सकता है

लाइव स्ट्रीम का पूरा कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और सेवा की शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. अगर हमें पता चलता है कि आपका कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है, तो हम आपकी लाइव स्ट्रीम हटा सकते हैं या उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. YouTube को अपनी समझ के हिसाब से, किसी क्रिएटर के लाइव स्ट्रीम करने पर पाबंदी लगाने का अधिकार है.

अगर आपको अपनी लाइव स्ट्रीम पर हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से चेतावनी मिलती है, तो नीति से जुड़ी ट्रेनिंग ली जा सकती है. ट्रेनिंग लेने के 90 दिनों बाद चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं.

अगर लाइव स्ट्रीम करने पर पाबंदी लगाई गई है, तो आपको अपने खाते पर स्ट्राइक मिल सकती है. ऐसा होने पर, 14 दिनों तक लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकेगी. अगर आपके खाते से लाइव स्ट्रीमिंग करने पर पाबंदी लगी है, तो खाते से जुड़े किसी दूसरे चैनल का इस्तेमाल करके भी, YouTube पर लाइव स्ट्रीम नहीं की जा सकती. ऐसा तब तक होगा, जब तक आपके खाते से पाबंदी नहीं हट जाती. इस पाबंदी का पालन न करना हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा होने पर, आपका खाता बंद किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

10628244586705594529
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false