लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए वीडियो फ़ीड, चैट वगैरह का इस्तेमाल करके अपने दर्शकों के साथ रीयल टाइम में बातचीत की जा सकती है.
YouTube पर लाइव स्ट्रीम करने के बारे में जानकारी
1. लाइव स्ट्रीमिंग चालू करना
लाइव स्ट्रीम करने के लिए ज़रूरी है कि आपके चैनल पर पिछले 90 दिनों में लाइव स्ट्रीम करने को लेकर कोई पाबंदी न लगाई गई हो और आपके चैनल की पुष्टि हो चुकी हो.
- YouTube पर जाएं.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं लाइव जाएं पर क्लिक करें.
- अगर आपने अपने चैनल की पुष्टि नहीं की है, तो इसके लिए यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू होने में कम से कम 24 घंटे लग सकते हैं. इसके चालू होने के बाद, तुरंत लाइव स्ट्रीम की जा सकती है.
2. लाइव स्ट्रीम करने का तरीका चुनें
स्ट्रीम करने के कई तरीके हैं: मोबाइल, वेबकैम, एन्कोडर, और कंसोल. आपको जो कॉन्टेंट स्ट्रीम करना है उसके हिसाब से, इनमें से कोई एक तरीका चुनें.
मोबाइल
यह विकल्प, वीडियो ब्लॉग बनाने और फ़ोन या टैबलेट से तुरंत अपडेट देने के लिए सही है.
मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने के लिए, आपको ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने का तरीका जानें.
वेबकैम
वेबकैम का इस्तेमाल करके, अपने कंप्यूटर से आसानी से लाइव स्ट्रीम की जा सकती है.
इसके लिए, आपको वेबकैम की सुविधा वाले एक कंप्यूटर की ज़रूरत होगी.
वेबकैम से स्ट्रीम करने का तरीका जानें.
एन्कोडर
गेमप्ले और ओवरले स्ट्रीम करने के लिए एन्कोडर एक अच्छा विकल्प है. इससे प्रीएम्प्लीफ़ायर, माइक, और कैमरे जैसे हार्डवेयर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह की स्ट्रीम आम तौर पर गेमिंग, खेलों के इवेंट, कॉन्सर्ट, और कॉन्फ़्रेंस के लिए इस्तेमाल की जाती है.
एन्कोडर से स्ट्रीम करने का तरीका जानें.
गेम कंसोल
PlayStation, Xbox, और Nintendo के नए गेम कंसोल से सीधे स्ट्रीमिंग की जा सकती है. स्ट्रीम करने का तरीका जानने के लिए, कृपया कंसोल बनाने वाली हर कंपनी की, डिवाइस के इस्तेमाल से जुड़ी गाइड देखें.
वर्टिकल लाइव स्ट्रीम
दर्शक अब वर्टिकल लाइव स्ट्रीम (चौड़ाई के मुकाबले ज़्यादा लंबाई) को मोबाइल पर फ़ुल स्क्रीन मोड में देख पाएंगे. इसमें लाइव स्ट्रीम का एक फ़ीड भी दिखेगा, जिसे दर्शक स्क्रोल कर पाएंगे. इस फ़ीड में उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं का ऐक्सेस भी मिलेगा. जैसे, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं. YouTube Shorts ब्राउज़ करते समय भी, दर्शकों को ये लाइव स्ट्रीम दिख सकती हैं. इन दर्शकों में, चैनल के मौजूदा सदस्यों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
सुविधा | हॉरिज़ॉन्टल लाइव स्ट्रीम |
वर्टिकल लाइव फ़ीड |
---|---|---|
Shorts फ़ीड में लाइव स्ट्रीम दिखना | नहीं | हां |
ज़्यादा लाइव स्ट्रीम स्क्रोल करना | नहीं | हां |
चैट और चैनल के ब्यौरे में, क्लिक किए जा सकने वाले लिंक दिखना | हां | नहीं |
लाइव स्ट्रीम शुरू होने से पहले और उसके बीच में विज्ञापन दिखना | हां | नहीं |
4K बिटरेट में स्ट्रीम (ब्रॉडकास्ट) करना | हां | नहीं (YouTube ऐप्लिकेशन पर) |
प्रीमियर | हां | नहीं |
लाइव रीडायरेक्ट | हां | नहीं |
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं | हां | हां |
उपहार में दी जाने वाली सदस्यताएं | हां | नहीं |
क्या स्ट्रीम किया जा सकता है
लाइव स्ट्रीम का पूरा कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और सेवा की शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. अगर हमें पता चलता है कि आपका कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है, तो हम आपकी लाइव स्ट्रीम हटा सकते हैं या उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. YouTube को अपनी समझ के हिसाब से, किसी क्रिएटर के लाइव स्ट्रीम करने पर पाबंदी लगाने का अधिकार है.
अगर आपको अपनी लाइव स्ट्रीम पर हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से चेतावनी मिलती है, तो नीति से जुड़ी ट्रेनिंग ली जा सकती है. ट्रेनिंग लेने के 90 दिनों बाद चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं.
अगर लाइव स्ट्रीम करने पर पाबंदी लगाई गई है, तो आपको अपने खाते पर स्ट्राइक मिल सकती है. ऐसा होने पर, 14 दिनों तक लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकेगी. अगर आपके खाते से लाइव स्ट्रीमिंग करने पर पाबंदी लगी है, तो खाते से जुड़े किसी दूसरे चैनल का इस्तेमाल करके भी, YouTube पर लाइव स्ट्रीम नहीं की जा सकती. ऐसा तब तक होगा, जब तक आपके खाते से पाबंदी नहीं हट जाती. इस पाबंदी का पालन न करना हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा होने पर, आपका खाता बंद किया जा सकता है.