YouTube पर, चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनसे जुड़ी समस्या हल करने के तरीके

YouTube पर वीडियो खोजने की सुविधा और वीडियो के सुझाव देने वाला सिस्टम, दर्शकों को उनकी पसंद के वीडियो ढूंढने में मदद करता है, ताकि उन्हें लंबे समय तक बेहतरीन अनुभव मिलता रहे. अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों की मदद से, अपने वीडियो और चैनल की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी पाएं.

YouTube पर वीडियो खोजने की सुविधा और सुझाव देने वाला सिस्टम: 'एल्गोरिदम' और परफ़ॉर्मेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube पर दर्शकों को आपके वीडियो कैसे दिखें, इस बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube कैसे तय करता है कि किन वीडियो को सुझावों में दिखाना है?

आपके दर्शकों को बेहतरीन वीडियो के सुझाव दिखाने के लिए, हमारा सिस्टम इन बातों का ध्यान रखता है:
  • दर्शक किस तरह के वीडियो देखते हैं
  • दर्शक किस तरह के वीडियो नहीं देखते हैं
  • दर्शक किस तरह के वीडियो खोजते हैं
  • दर्शक किस तरह के वीडियो पसंद और नापसंद करते हैं
  • दर्शक किस तरह के वीडियो के लिए ‘दिलचस्पी नहीं है’ वाला सुझाव देते हैं

मैं अपने वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों को सुझावों में दिखाने के लिए क्या करूं?

YouTube पर कामयाब होने के लिए, आपको एल्गोरिदम या आंकड़ों का विशेषज्ञ होना ज़रूरी नहीं है. इसके बजाय, इस बात पर ध्यान दें कि आपके दर्शक किस तरह के वीडियो पसंद करते हैं. वीडियो के सुझाव देने वाला हमारा सिस्टम, आपके दर्शकों के बीच वीडियो का प्रमोशन नहीं करता. इसके बजाय, जब आपके दर्शक YouTube पर आते हैं, तब हमारा सिस्टम उन्हें वीडियो देखने के सुझाव देता है. वीडियो की रैंकिंग, उनकी परफ़ॉर्मेंस और दर्शकों की पसंद के आधार पर तय होती है. यह ज़रूरी नहीं है कि सभी वीडियो, सुझावों के तौर पर दिखाए जाएं.

होम पेज पर दिखने वाले वीडियो कैसे रैंक किए जाते हैं?

होम पेज, दर्शकों को YouTube ऐप्लिकेशन या YouTube.com खोलने पर सबसे पहले दिखता है. इसी पेज पर, हमारा सिस्टम दर्शकों को उनकी ज़रूरत और दिलचस्पी के हिसाब से वीडियो के सुझाव दिखाने की कोशिश करता है. YouTube, होम पेज पर दर्शकों को उन चैनलों के वीडियो देखने के सुझाव दिखाता है जिनकी उन्होंने सदस्यता ली है. दर्शकों को ऐसे भी वीडियो सुझाव के तौर पर दिखाए जाते हैं जिन्हें उनके जैसी दिलचस्पी रखने वाले दूसरे दर्शकों ने देखा हो. वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाने के लिए, इन बातों को ध्यान में रखा जाता है:
  • परफ़ॉर्मेंस -- यह कई बातों पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, एक जैसी दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों ने आपके वीडियो में कितनी दिलचस्पी दिखाई और उन्हें आपका वीडियो कितना पसंद आया.
  • वीडियो देखने और खोजने का इतिहास -- आपके दर्शक किसी चैनल या विषय के वीडियो कितनी बार देखते हैं और हम हर वीडियो को पहले कितनी बार दिखा चुके हैं.

ध्यान दें: यह ज़रूरी नहीं है कि YouTube के होम पेज पर हर वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाया जाए.

ट्रेंडिंग टैब में दिखने वाले वीडियो कैसे चुने जाते हैं?

यह लेख पढ़कर जानें कि ट्रेंडिंग टैब कैसे काम करता है.

‘अगला वीडियो’ में सुझावों के तौर पर दिखने वाले वीडियो कैसे रैंक किए जाते हैं?

आपके दर्शक जो वीडियो देख रहे होते हैं उसके साथ, ‘अगला वीडियो’ सेक्शन में, सुझाए गए वीडियो दिखाए जाते हैं. इन वीडियो को रैंक करते समय यह बात ध्यान में रखी जाती है कि आपके दर्शक इन्हें अगले वीडियो के तौर पर देखना पसंद करेंगे. आम तौर पर, ये वीडियो उस वीडियो से मिलते-जुलते होते हैं जिसे आपके दर्शक देख रहे होते हैं. हालांकि, दर्शकों के वीडियो 'देखने के इतिहास' के आधार पर भी उन्हें सुझाव दिए जा सकते हैं.
ध्यान दें: यह ज़रूरी नहीं है कि 'अगला वीडियो' पेजों पर, हर वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाया जाए.

YouTube Search के नतीजों में वीडियो कैसे रैंक किए जाते हैं?

Google के सर्च इंजन की तरह ही, YouTube Search भी सबसे ज़्यादा काम के नतीजे दिखाता है. खोज के लिए इस्तेमाल हुए कीवर्ड की मदद से ऐसा किया जाता है. वीडियो, इन बातों के आधार पर रैंक किए जाते हैं:
  • टाइटल, ब्यौरा, और वीडियो का कॉन्टेंट, दर्शक की खोज से कितना मेल खाता है.
  • किन वीडियो को खोजने में दर्शकों की दिलचस्पी सबसे ज़्यादा है.
ध्यान दें: खोज के नतीजों का मतलब, किसी खोज से जुड़े, सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो की सूची नहीं है.

क्या किसी वीडियो का टाइटल या थंबनेल बदलने पर, एल्गोरिदम में वीडियो की रैंक में बदलाव होता है?

ऐसा हो सकता है. हालांकि, हमारे सिस्टम यह नहीं देखते कि आपने वीडियो के टाइटल या थंबनेल में बदलाव किया है, बल्कि वे यह देखते हैं कि दर्शक आपके वीडियो के साथ कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं. जब आपका वीडियो, दर्शकों को अलग तरह का दिखता है, तो उनका इससे इंटरैक्ट करने का तरीका बदल जाता है. वीडियो का टाइटल और थंबनेल बदलना, वीडियो के व्यू बढ़ाने का एक असरदार तरीका हो सकता है. हालांकि, अगर मौजूदा तरीके से वीडियो पर अच्छे व्यू मिल रहे हैं, तो थंबनेल या टाइटल न बदलें.

मैं खोज के नतीजों में अपना वीडियो दिखाने के लिए, टाइटल और थंबनेल को कैसे ऑप्टिमाइज़ करूं?

खोज के नतीजों में आपका वीडियो दिखे, इसके लिए यहां दिए गए तरीके इस्तेमाल करके टाइटल और थंबनेल को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है:

  • पक्का करें कि आपका थंबनेल, हमारी थंबनेल की नीति के मुताबिक हो.
  • अपने वीडियो के लिए ऐसे टाइटल इस्तेमाल करें जो दर्शकों का ध्यान खींचें और वीडियो के बारे में सटीक जानकारी दें.
  • वीडियो के बारे में सटीक जानकारी देने वाले थंबनेल बनाएं.
  • ऐसे टाइटल और थंबनेल इस्तेमाल करने से बचें जो:
    • गुमराह करने, धोखाधड़ी करने, क्लिकबेट को बढ़ावा देने या सनसनी फैलाने वाले हों: वीडियो के कॉन्टेंट को गलत तरीके से पेश करते हों
    • चौंकाने या डराने वाले हों: आपत्तिजनक या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हों
    • घिनौने हों: अश्लील या घृणा पैदा करने वाली तस्वीरें दिखाते हों
    • बिना किसी वजह या संदर्भ के हिंसा दिखाते हों: बिना वजह हिंसा या बुरे बर्ताव को बढ़ावा देते हों
    • अभद्र हों: सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट या भद्दा व्यवहार दिखाते हों
    • शब्दों पर ज़ोर देने वाले हों: टाइटल को ज़्यादा अहमियत के साथ दिखाने के लिए, उन्हें बड़े अक्षरों में लिखा गया हो या !!!!! का इस्तेमाल किया गया हो

इनकी वजह से, संभावित नए दर्शक शायद आपका कॉन्टेंट न देखें. साथ ही, कुछ मामलों में कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से आपके वीडियो को हटाया भी जा सकता है.

क्या वीडियो से कमाई करने की स्थिति, जैसे कि पीले रंग का आइकॉन मिलने से, वीडियो को खोज नतीजों में कम दिखाया जाता है?

नहीं, वीडियो को खोज नतीजों में दिखाने और वीडियो का सुझाव देने वाले हमारे सिस्टम को यह नहीं पता होता कि किन वीडियो से कमाई की जा रही है और किनसे नहीं. हम सुझाव के तौर पर, ऐसे वीडियो दिखाने पर ध्यान देते हैं जो दर्शकों को पसंद आएं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वीडियो से कमाई हो रही है या नहीं. अगर आपके वीडियो में हिंसक या दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट है, तो उससे कमाई करने की सुविधा बंद की जा सकती है. यह भी हो सकता है कि ऐसा वीडियो ज़्यादा दर्शकों को न सुझाया जाए, क्योंकि यह सभी दर्शकों के लिए सही नहीं है. इस उदाहरण में बताया गया है कि किसी वीडियो को कम सुझाए जाने की वजह उसका कॉन्टेंट होता है, न कि उससे कमाई करने की सुविधा का बंद होना.

टैग कितने अहम होते हैं?

टैग ज़्यादा अहम नहीं होते. टैग का इस्तेमाल, आम तौर पर वर्तनी से जुड़ी छोटी-मोटी गलतियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. जैसे, YouTube बनाम U Tube बनाम You-tube.

क्या चैनल की जगह को किसी खास देश/इलाके पर सेट करने से, उस देश/इलाके के ज़्यादा दर्शकों तक वीडियो पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है? (उदाहरण के लिए, ब्राज़ील में रहते हुए, जगह की जानकारी को बदलकर अमेरिका पर सेट करना)

नहीं, जगह की जानकारी की सेटिंग का इस्तेमाल, वीडियो के सुझाव दिखाने के लिए नहीं किया जाता.

क्या वीडियो को पसंद या नापसंद किए जाने की संख्या का असर, इस बात पर पड़ेगा कि सुझाव के तौर पर वीडियो दिखेगा या नहीं?

कुछ हद तक ऐसा होता है. सैकड़ों सिग्नल के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इनमें पसंद और नापसंद जैसे सिग्नल की संख्या भी शामिल है. वीडियो के सुझाव देने वाला हमारा सिस्टम, यह पता करता है कि दर्शक किसी वीडियो को देख रहे हैं या नहीं. सिस्टम इस बात का भी पता लगाता है कि किसी दर्शक ने वीडियो का कितना हिस्सा देखा और उसे वीडियो पसंद आया या नहीं. इन सभी बातों के आधार पर, आपके वीडियो की परफ़ॉर्मेंस तय होती है.

अगर मैं किसी वीडियो को 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर अपलोड करूं और बाद में उसे सार्वजनिक कर दूं, तो क्या इससे मेरे वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ेगा?

नहीं, सिर्फ़ यह बात मायने रखती है कि वीडियो पब्लिश होने के बाद, वह दर्शकों को कैसा लगा.

परफ़ॉर्मेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरे किसी वीडियो की परफ़ॉर्मेंस अच्छी नहीं है, तो क्या इससे मेरे चैनल को नुकसान पहुंच सकता है?

सबसे ज़्यादा मायने रखने वाली बात सिर्फ़ यह है कि सुझाव के तौर पर दिखाया गया कोई वीडियो दर्शकों को कैसा लगा. हमारे सिस्टम, वीडियो की क्वालिटी और दर्शकों से जुड़े कई सिग्नल के आधार पर, यह तय करते हैं कि किन वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाना सबसे बढ़िया रहेगा. आपके चैनल के कुल व्यू में तब कमी आ सकती है, जब दर्शक सुझाव के तौर पर दिखाए गए आपके ज़्यादातर वीडियो न देखें.

अगर मैं कुछ समय के लिए वीडियो अपलोड न करूं, तो क्या इससे मेरे चैनल की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ेगा?

हमारी सलाह है कि जब भी आपको ज़रूरी लगे, आप ब्रेक लें. हमने ऐसे हज़ारों चैनलों के बारे में जानकारी जुटाई है जिन्होंने कुछ समय के लिए वीडियो अपलोड करना बंद कर दिया था. हमने पाया कि वीडियो अपलोड नहीं करने की अवधि और उस दौरान व्यू में हुए बदलाव के बीच कोई संबंध नहीं है. हालांकि, याद रखें कि दर्शकों की “दिलचस्पी फिर से पैदा होने” और उन्हें वीडियो देखने के अपने रूटीन में लौटने में कुछ समय लग सकता है.

क्या रोज़ या हफ़्ते में कम से कम एक बार वीडियो अपलोड करना ज़रूरी है?

नहीं. हमने कई साल तक इस बारे में विश्लेषण किया. हमने पाया कि अलग-अलग वीडियो के व्यू में हुई बढ़ोतरी और उनके अपलोड किए जाने के अंतराल में कोई संबंध नहीं है. कई क्रिएटर्स ने ज़्यादा वीडियो बनाने के बजाय, कॉन्टेंट को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया और दर्शकों का भरोसा जीता. हमारा सुझाव है कि आप अपना ध्यान रखें और खुद पर काम का दबाव हावी न होने दें. यह आपकी सेहत और आपके दर्शकों, दोनों के लिए ज़रूरी है.

वीडियो पब्लिश करने का सबसे अच्छा समय कौनसा होता है?

ऐसा देखा गया है कि वीडियो के पब्लिश होने का समय, लंबे वक्त में उसकी परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर नहीं डालता. वीडियो के सुझाव देने वाले हमारे सिस्टम का काम, सही वीडियो को सही दर्शकों तक पहुंचाना है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वीडियो को कब पब्लिश किया गया था. हालांकि, लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर जैसे फ़ॉर्मैट के लिए, वीडियो पब्लिश करने का समय अहम होता है. अपने किसी प्रीमियर को शेड्यूल करने या अगली लाइव स्ट्रीम करने से पहले, YouTube Analytics में जाकर, आपके दर्शक YouTube पर कब ऑनलाइन रहते हैं रिपोर्ट देखें.
शुरुआत में अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए, वीडियो ऐसे समय पर पब्लिश करें जब ज़्यादातर दर्शक YouTube पर ऑनलाइन रहते हों. हालांकि, लंबे वक्त में वीडियो देखने वाले दर्शकों से जुड़ी संख्या पर इसका कोई असर नहीं होता.

दोनों में से ज़्यादा ज़रूरी क्या है, देखने में बिताया गया औसत समय (प्रतिशत में) या देखने में बिताया गया औसत समय?

वीडियो के सुझाव देने वाला हमारा सिस्टम, वीडियो देखने के कुल समय और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के आधार पर दर्शकों की दिलचस्पी का पता लगाता है. हमारा सुझाव है कि आप भी ऐसा ही करें. कुल मिलाकर, हम चाहते हैं कि शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो, दोनों को कामयाबी मिले. इसलिए, हमारा सुझाव है कि कॉन्टेंट के हिसाब से, वीडियो की सही अवधि खुद तय करें. आम तौर पर, शॉर्ट वीडियो के लिए देखे जाने के तुलनात्मक कुल समय से जुड़ी जानकारी और बड़े वीडियो के लिए वीडियो देखने के कुल समय की पूरी जानकारी ज़्यादा अहम होती है. दर्शक बनाए रखना मेट्रिक का इस्तेमाल करके यह पता किया जा सकता है कि आपके दर्शक वीडियो को कितनी देर तक देखना चाहते हैं. इस जानकारी की मदद से, अपने वीडियो के कॉन्टेंट में बदलाव किया जा सकता है.

मेरे वीडियो पर मिले व्यू, चैनल के सदस्यों की संख्या से कम क्यों हैं?

आपके सदस्यों की संख्या से, यह पता चलता है कि कितने दर्शकों ने आपके YouTube चैनल की सदस्यता ली है. इस संख्या से, आपके वीडियो देखने वाले दर्शकों की संख्या का पता नहीं चलता. आम तौर पर, दर्शक दर्जनों चैनलों के सदस्य होते हैं. इसलिए, ज़रूरी नहीं है कि उन्होंने जिन चैनलों की सदस्यता ली हुई है उन पर कोई भी नया वीडियो अपलोड होने पर वे उसे देखें ही. आम तौर पर, दर्शक ऐसे चैनलों के भी सदस्य बने रहते हैं जिन्हें अब वे नहीं देखते. YouTube Analytics की मदद से, अपने दर्शकों के बारे में जानें.

मेरे चैनल को 'होम पेज' या 'सुझाए गए वीडियो' से कम ट्रैफ़िक क्यों मिल रहा है?

समय के साथ, किसी चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ने और कम होने की कई वजहें हो सकती हैं. सुझाए गए वीडियो से चैनल पर आने वाले ट्रैफ़िक के कम होने की सबसे आम वजहें यहां बताई गई हैं:
  • आपके दर्शक, YouTube पर दूसरे वीडियो और चैनलों को ज़्यादा देख रहे हैं.
  • आपके दर्शक, YouTube पर कम समय बिता रहे हैं.
  • आपके चैनल के कुछ वीडियो की परफ़ॉर्मेंस बहुत अच्छी थी या कोई वीडियो “वायरल” हुआ था, लेकिन वे दर्शक अन्य वीडियो देखने के लिए चैनल पर वापस नहीं आए.
  • सामान्य से कम वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.
  • जिस विषय से जुड़े वीडियो बनाए जा रहे हैं उसकी लोकप्रियता कम हो रही है.
ध्यान रखें कि आपके दर्शकों की पसंद, समय के साथ बदल सकती हैं. यह ज़रूरी हो जाता है कि आप हमेशा नए विषयों और फ़ॉर्मैट को आज़माते रहें. दर्शक बनाने के लिए, क्रिएटर्स को अपने मौजूदा दर्शकों को बनाए रखना और नए दर्शकों को आकर्षित करना ज़रूरी होता है.

हाल ही में, एक पुराना वीडियो मशहूर हो गया, ऐसा क्यों?

दर्शकों का पुराने वीडियो में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाना आम बात है. कई दर्शक अपलोड की तारीख के हिसाब से वीडियो नहीं देखते या वे वीडियो पब्लिश होने के समय के आधार पर तय करते हैं कि उन्हें कौनसे वीडियो देखने हैं. अगर दर्शक किसी पुराने वीडियो में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, तो इसकी वजहें ये हो सकती हैं:
  • आपका वीडियो जिस विषय पर बना है उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.
  • नए दर्शक आपके चैनल को खोज रहे हैं और आपके पुराने वीडियो को 'लगातार देख' रहे हैं.
  • जब वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाया जाता है, तब ऐसा देखा गया है कि ज़्यादा दर्शक आपका वीडियो देखना पसंद करते हैं.
  • आपने किसी सीरीज़ का नया वीडियो अपलोड किया. इससे दर्शक आपके चैनल पर वापस आकर पुराने एपिसोड देख रहे हैं.
जब किसी पुराने वीडियो को ज़्यादा ट्रैफ़िक मिलने लगता है, तो इस बारे में सोचें कि अगला वीडियो किस विषय पर बनाएं, ताकि ये दर्शक आपके चैनल पर वीडियो देखने के लिए दोबारा आएं.

दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट करने से, मेरे वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ता है?

जिन वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट होती है उन्हें बच्चों के लिए बने दूसरे वीडियो के साथ सुझाए जाने की संभावना ज़्यादा होती है. ऐसे वीडियो जिनकी कैटगरी आपने सही तरीके से खुद तय नहीं की हो, हो सकता है कि उन्हें दूसरे मिलते-जुलते वीडियो के साथ, सुझाव के तौर पर न दिखाया जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10474430443031879050
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false