ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे YouTube Partner Program के बारे में खास जानकारी

अब हम YouTube Partner Program (YPP) में ज़्यादा क्रिएटर्स को शामिल होने का मौका दे रहे हैं. इससे उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाएं जल्द मिल पाएंगी. ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है. अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके में हैं, तो YPP में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिया गया लेख पढ़ें.  

अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से नहीं हैं, तो आपके लिए YouTube Partner Program से जुड़ी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. YPP की खास जानकारी, ज़रूरी शर्तें, और इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करने से जुड़े निर्देश देखने के लिए, यह लेख देखें.

देखें कि ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program आपके लिए उपलब्ध है या नहीं. अगर उपलब्ध नहीं है, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाकर, सूचना पाएं को चुनें. जब आपके देश/इलाके में यह प्रोग्राम उपलब्ध होगा और आपने इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली होंगी, तब हम आपको ईमेल भेजकर इसकी सूचना देंगे. 

YouTube से पैसे कमाने के बारे में शुरुआती जानकारी

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

हमने साल 2022 में, YouTube Partner Program (YPP) को ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराने का एलान किया था, ताकि क्रिएटर्स के लिए YouTube एक फ़ायदेमंद प्लैटफ़ॉर्म बना रहे. साल 2023 में जून के मध्य से, हम ज़्यादा क्रिएटर्स को YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होने के मौके दे रहे हैं. इसके तहत, उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping जैसी सुविधाओं का जल्द ऐक्सेस मिल सकता है.

ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे YouTube Partner Program को जिन देशों में लॉन्च किया गया है वहां क्रिएटर्स इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें इनमें से कोई ज़रूरी शर्त पूरी करनी होगी:

  • चैनल पर 500 सदस्य हों और पिछले 90 दिनों में, सार्वजनिक तौर पर तीन मान्य वीडियो अपलोड किए गए हों. साथ ही, पिछले 12 महीनों में सार्वजनिक वीडियो को 3,000 घंटे देखा गया हो या
  • चैनल पर 500 सदस्य हों और पिछले 90 दिनों में, सार्वजनिक तौर पर तीन मान्य वीडियो अपलोड किए गए हों. साथ ही, सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले आपके शॉर्ट वीडियो को पिछले 90 दिनों में 30 लाख मान्य व्यू मिले हों

अगर ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर आपको सूचना चाहिए, तो YouTube Studio में मौजूद 'कमाई करें' सेक्शन में जाकर, सूचनाएं पाएं को चुनें. अगर आपका चैनल YPP में शामिल होने के लिए ज़रूरी और ऊपर बताई गई शर्तें पूरी करता है, तो हम आपको ईमेल भेजेंगे.

YouTube Partner Program में शामिल जो क्रिएटर्स, यहां दी गई दूसरी ज़रूरी शर्तें भी पूरी करेंगे उन्हें विज्ञापनों और YouTube Premium से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा जैसे अतिरिक्त फ़ायदे मिल सकते हैं:

  • चैनल पर 1,000 सदस्य हों और सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले वीडियो, पिछले 12 महीनों में कुल 4,000 घंटे देखे गए हों या
  • चैनल पर 1,000 सदस्य हों और सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले आपके शॉर्ट वीडियो को पिछले 90 दिनों में कुल एक करोड़ मान्य व्यू मिले हों.

YPP में शामिल मौजूदा पार्टनर के लिए प्रोग्राम के फ़ायदों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे YouTube Partner Program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें

  1. YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का पालन किया जा रहा हो.
  2. आपका चैनल किसी ऐसे देश/इलाके में हो जहां यह सुविधा उपलब्ध है.
  3. आपके Google खाते के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू हो.
  4. आपके पास एक चालू AdSense for YouTube खाता हो, जिसे आपको अपने चैनल से लिंक करना होगा. अगर आपके पास पहले से कोई AdSense for YouTube खाता नहीं है, तो YPP के लिए आवेदन करते समय YouTube Studio में जाकर खाता सेट अप करें. पक्का करें कि आपने सिर्फ़ YouTube Studio में जाकर, नया AdSense for YouTube खाता बनाया हो.

ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program, किन देशों/इलाकों में उपलब्ध है

ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए अब इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है:

  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • अर्जेंटीना
  • अरूबा
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बहरीन 
  • बेलारूस
  • बेल्जियम
  • बरमूडा
  • बोलिविया 
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • ब्राज़ील
  • बुल्गारिया
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • क्रोएशिया 
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क 
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक 
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच गियाना
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • गुआडलूप
  • गुआम
  • ग्वाटेमाला
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • होंडुरास
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • जापान
  • जॉर्डन
  • केन्या
  • कुवैत
  • लातविया
  • लेबनान
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • मलेशिया
  • माल्टा
  • मोरक्को
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नाइजीरिया 
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पनामा
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड 
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • पराग्वे
  • कतर
  • रोमानिया
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल 
  • सर्बिया
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • थाईलैंड 
  • तुर्किये 
  • तुर्क और कैकोस 
  • युगांडा
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • वियतनाम

ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए आवेदन करना

अगर आपका चैनल YPP में शामिल होने के लिए आवेदन करने की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करके इसके लिए आवेदन करें:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. बुनियादी शर्तें देखने और उन्हें स्वीकार करने के लिए, अभी आवेदन करें पर क्लिक करें.
  4. AdSense for YouTube खाता सेट अप करने के लिए, शुरू करें पर क्लिक करें या पहले से मौजूद कोई ऐसा AdSense for YouTube खाता जोड़ें जो चालू हो.

आवेदन करने के बाद, आपको 'समीक्षा कराएं' चरण में प्रोसेस जारी है वाला मैसेज दिखेगा. इसका यह मतलब है कि हमें आपका आवेदन मिल गया है!

हम समीक्षा के दौरान क्या देखते हैं

ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) और मैन्युअल तरीके से समीक्षा करने वाले हमारे लोग, हर तरह से आपके चैनल की समीक्षा करेंगे. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि आपका चैनल, हमारी सभी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करता है या नहीं. अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए, किसी भी समय YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन पर जाएं.

YPP में शामिल होने के लिए दिए गए सभी आवेदनों की समीक्षा उसी क्रम में की जाती है जिस क्रम में वे हमें मिलते हैं. आपके चैनल की समीक्षा करने और किसी फ़ैसले पर पहुंचने के बाद, हम आपको इसकी जानकारी देंगे. आम तौर पर, इस प्रक्रिया में करीब एक महीना लगता है.
 
ध्यान रखें कि इस प्रोसेस में कई वजहों से देरी हो सकती है, जैसे:
  • ज़्यादा संख्या में आवेदन मिलना
  • सिस्टम से जुड़ी समस्याएं होना
  • सीमित संसाधनों का होना
  • कभी-कभी चैनलों की कई बार समीक्षा की जाती है. खास तौर पर तब, जब YPP में किसी चैनल को शामिल किए जाने को लेकर समीक्षकों में सहमति न हो

अगर पहली बार में आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है, तो चिंता न करें. ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करना जारी रखें. आपके पास 30 दिनों के बाद दोबारा आवेदन करने का विकल्प होगा. अगर आपका आवेदन पहले भी अस्वीकार किया जा चुका है, तो फिर से आवेदन करने के लिए आपको 90 दिनों तक इंतज़ार करना होगा. आवेदन अस्वीकार होने की एक वजह यह हो सकती है कि हमारे समीक्षकों ने पाया हो कि आपके चैनल का ज़्यादातर कॉन्टेंट, हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है. इसलिए, दोबारा आवेदन करने से पहले, चैनल के पूरे कॉन्टेंट के लिए हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों को पढ़ें और उसी हिसाब से चैनल के कॉन्टेंट में बदलाव करें. अगली बार ज़्यादा मज़बूती से अपने चैनल की दावेदारी पेश करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

कमाई करने और पेमेंट पाने का तरीका चुनना

YPP में शामिल होने के बाद, फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाओं से कमाई करना शुरू करें. फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाएं चालू करने के लिए, कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल को पढ़ें और उसे स्वीकार करें. मॉड्यूल के बारे में ज़्यादा जानें. फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाएं चालू करने के बारे में भी ज़्यादा जानें.

फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाएं

चैनल पर 500 सदस्य होने के बाद YPP में शामिल होने पर, इन सुविधाओं के ज़रिए कमाई की जा सकती है. हालांकि, आपको इनकी ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं: इस सुविधा से, दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बन सकते हैं. इससे उन्हें खास तौर पर सदस्यों के लिए उपलब्ध बैज, इमोजी, और अन्य फ़ायदे मिलते हैं.
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: लाइव चैट में अपने मैसेज को हाइलाइट करवाने के लिए, आपके प्रशंसक सुपर चैट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, सुपर स्टिकर्स खरीदने पर प्रशंसकों को ऐनिमेशन वाली एक मज़ेदार इमेज मिलती है, जो लाइव चैट में दिखती है.
  • सुपर थैंक्स: इसकी मदद से, क्रिएटर्स को उन दर्शकों से रेवेन्यू पाने की सुविधा मिलती है जो उनके वीडियो के लिए ज़्यादा प्यार दिखाना चाहते हैं.
  • YouTube Shopping की सुविधाएं: इनकी मदद से, अपने आधिकारिक मर्चंडाइज़ स्टोर को YouTube चैनल से कनेक्ट किया जा सकता है और अपने प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं.

पेमेंट पाना

हमारे सहायता केंद्र के "पेमेंट पाना" सेक्शन पर जाएं. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी:

  • YouTube पार्टनर के तौर पर होने वाली आपकी कमाई के बारे में आसानी से समझ आने वाली जानकारी
  • AdSense for YouTube के बारे में ज़्यादा जानकारी (Google के इस प्रोग्राम से ही, YPP में शामिल क्रिएटर्स को पेमेंट मिलता है)
  • पेमेंट से जुड़ी सामान्य समस्याएं हल करने का तरीका

कमाई जारी रखने के लिए लगातार वीडियो अपलोड करना

YouTube Partner Program में ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स शामिल हो रहे हैं. इसलिए, चैनलों पर लगातार वीडियो अपलोड करना ज़रूरी है. हम ऐसे चैनलों के लिए कमाई करने की सुविधा बंद कर सकते हैं जिन पर पिछले छह महीने या उससे ज़्यादा समय से, कोई वीडियो अपलोड नहीं किया गया है या कम्यूनिटी टैब पर कोई पोस्ट नहीं डाली गई है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9376180381530138029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false