YouTube Shopping affiliate program के बारे में खास जानकारी और ज़रूरी शर्तें

YouTube Shopping Affiliate Program 🛍️

YouTube Shopping affiliate program से आपको YouTube पर कमाई करने का मौका मिलता है. साथ ही, इससे दर्शकों को अपनी पसंद के प्रॉडक्ट ढूंढने में मदद मिलती है. इस प्रोग्राम के तहत ये काम किए जा सकते हैं:

  • खरीदारी में अपने प्रशंसकों की मदद करना: अगर आपने अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग किए हैं, तो प्रशंसक तुरंत उसकी कीमत और अन्य जानकारी देख सकते हैं. साथ ही, वीडियो को बिना रोके वे खुदरा दुकानदार की साइट पर जाकर खरीदारी भी कर सकते हैं.
  • YouTube पर अपने कारोबार से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाना: अफ़िलिएट प्रोग्राम की मदद से, YouTube पर ज़्यादा से ज़्यादा ब्रैंड और दर्शकों को अपना शॉपिंग कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है. इससे YouTube पर आपकी कुल कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. जब प्रशंसक खरीदारी करेंगे, तो आपको अच्छा कमीशन भी मिलेगा.
  • बेहतर कॉन्टेंट बनाने के लिए ज़्यादा समय निकालना: YouTube Studio में आपको प्रॉडक्ट टैग करने, कॉन्टेंट की खास जानकारी हासिल करने, और कमाई का डेटा देखने जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल जाती हैं. इससे लिंक मैनेज करने में लगने वाला आपका समय बचता है और दर्शकों की पसंद के मुताबिक बेहतर कॉन्टेंट बनाने के लिए ज़्यादा समय मिल पाता है.
ध्यान दें: फ़िलहाल, यह प्रोग्राम अमेरिका में रहने वाले और ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध है. अगर आपको इस प्रोग्राम में जल्द शामिल होना है या कुछ खास ब्रैंड के सुझाव देने हैं, तो कृपया यह फ़ॉर्म भरें. फ़ॉर्म भरने का मतलब यह नहीं है कि आपको अफ़िलिएट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा ही जाएगा.

YouTube Shopping affiliate program

ज़रूरी शर्तें

प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता पाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल हो
  • आपके चैनल के सदस्यों की संख्या 15,000 से ज़्यादा हो
  • आप अमेरिका में हों
  • आपका चैनल, कोई आधिकारिक कलाकार चैनल या संगीत चैनल न हो. इसके अलावा, वह किसी म्यूज़िक पार्टनर से भी न जुड़ा हो. म्यूज़िक पार्टनर में संगीत लेबल, डिस्ट्रिब्यूटर, पब्लिशर या VEVO शामिल हो सकते हैं.
  • आपके चैनल के दर्शकों की कैटगरी, बच्चों के लिए पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर ऐसे वीडियो बहुत ज़्यादा न हों जिनकी कैटगरी 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट हो.
  • आपके चैनल पर कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई स्ट्राइक मौजूद न हो

YouTube Shopping affiliate program में शामिल होने का तरीका

इस प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद, YouTube Studio में जाकर इसके लिए साइन अप करें.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कमाई करें को चुनें.
  3. प्रोग्राम में जाकर, अभी शामिल हों पर क्लिक करें.
  4. YouTube Shopping affiliate program की सेवा की शर्तें पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें.
  5. आपको प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है! अब आपके पास, अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने की सुविधा उपलब्ध है. प्रॉडक्ट टैग करने के दिशा-निर्देशों का पालन ज़रूर करें.

अफ़िलिएट सेलर और उनके ऑफ़र

इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद, उन सेलर के प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं जिनके नाम अफ़िलिएट सेलर की सूची में दिए गए हैं. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि उनसे आपको कितने प्रतिशत तक का कमीशन मिलेगा. इस सूची में नए सेलर के नाम लगातार जोड़े जा रहे हैं. अगर आपको प्रॉडक्ट टैग करने हैं, तो उन प्रॉडक्ट के सैंपल पाने का अनुरोध करें जिनके लिए पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही, देखें कि कौनसे प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और किन पर सेलर ज़्यादा कमीशन दे रहे हैं. अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने का तरीका जानें

  1. YouTube Studio में साइन इन करें. 
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कमाई करेंउसके बाद शॉपिंग उसके बाद अफ़िलिएट ऑफ़र एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें. 

  3. “ऐक्शन के लिए तैयार हो जाएं” सेक्शन में जाकर, कमीशन, प्रमोशन या सैंपल पर क्लिक करें. 

  • ध्यान दें: ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी सेलर के नाम पर क्लिक करें. सेलर के नामों को अंग्रेज़ी वर्णमाला या सबसे ज़्यादा कमीशन के हिसाब से क्रम में लगाया जा सकता है.

अफ़िलिएट सेलर वाली सूचियां

इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद, हमारी सूची में शामिल सेलर के प्रॉडक्ट टैग करना शुरू किया जा सकता है. इस सूची में लगातार नए नाम जोड़े जा रहे हैं:

अफ़िलिएट सेलर की सूची

ध्यान दें:

कमाई के तरीके की जानकारी

इस प्रोग्राम में शामिल सभी ब्रैंड और खुदरा दुकानदार, हर प्रॉडक्ट के लिए कमीशन की दरें और एट्रिब्यूशन विंडो सेट करेंगे. कमीशन का प्रतिशत, हर प्रॉडक्ट के हिसाब से दिखाया जाएगा. इस प्रतिशत के आधार पर ही क्रिएटर को पेमेंट किया जाएगा. जब कोई दर्शक, टैग किए गए किसी प्रॉडक्ट पर क्लिक करके उसे खरीदेगा, तब आपको कमीशन मिलेगा. YouTube Analytics का इस्तेमाल करके, YouTube से मिलने वाला रेवेन्यू देखा जा सकता है.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट की खरीदारी के 60 से 120 दिनों के अंदर AdSense for YouTube खाते में कमीशन भेज दिया जाएगा. इसमें यह हिसाब भी किया जाएगा कि कितने खरीदारों ने प्रॉडक्ट लौटाए. अगर कोई खरीदार प्रॉडक्ट लौटाता है, तो कमीशन वापस ले लिया जाएगा.

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन

अगर वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप या ऐसा अन्य कॉन्टेंट शामिल करना है जिसके बारे में दर्शकों के लिए जानकारी ज़ाहिर करना ज़रूरी है, तो आपको पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट के लिए YouTube की बनाई हुई नीतियों का पालन करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया यह लेख पढ़ें.

साइन-अप करने में आ रही समस्याओं को हल करना

अगर साइन अप करते समय आपको कोई समस्या आती है, तो उसे हल करने के कुछ सामान्य तरीके ये हैं:

  • ऐसा हो सकता है कि आपका चैनल, प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें पूरी न करता हो. इस लेख में, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ऊपर दी गई ज़रूरी शर्तें पढ़ें, ताकि यह पता चल सके कि आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं.
  • अगर आपके चैनल को कॉन्टेंट का मालिक मैनेज करता है, तो उसे आपकी ओर से इस प्रोग्राम का कानूनी समझौता स्वीकार करना होगा.
  • ऐसा हो सकता है कि आपने गलत YouTube चैनल में साइन इन किया हो. आपके हिसाब से जो चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है उसमें साइन इन करके देखें और फिर से कोशिश करें.

ध्यान दें: अगर आपकी समस्या ऊपर बताई गई किसी भी स्थिति से जुड़ी हुई नहीं है, तो मदद पाने के लिए क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

सबसे सही तरीके और संसाधन

अगर आपको शुरू से ही अफ़िलिएट प्रोग्राम का पूरा फ़ायदा लेना है, तो हमारे ये सुझाव अपनाएं:

  • लोकप्रिय ब्रैंड के सेल वाले ऑफ़र और प्रोमो दिखाएं: यह देखें कि वीडियो में दिखाने के लिए चुने गए प्रॉडक्ट की बिक्री से आपको कमीशन मिलेगा या नहीं. इसके बाद, सेल वाले उन ऑफ़र और प्रोमो के हिसाब से अपने वीडियो का कॉन्टेंट तैयार करें जो आपके लिए सबसे सही हैं. 
  • बिक्री बढ़ाने के लिए काम के प्रॉडक्ट टैग करें और सीटीए का इस्तेमाल करें: वीडियो या शॉर्ट वीडियो में दिखाए गए प्रॉडक्ट टैग करें. कॉल-टू-ऐक्शन का इस्तेमाल भी करें, ताकि दर्शकों को पता चल पाए कि वे प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं.
    • सभी वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने के लिए, एक साथ कई प्रॉडक्ट को टैग करने की सुविधा का इस्तेमाल करें: YouTube Studio के 'कमाई करें' सेक्शन में, शॉपिंग टैब पर जाएं and then प्रॉडक्ट टैग करें  and then उन वीडियो की समीक्षा करें जिनके ब्यौरे में प्रॉडक्ट को टैग करने के सुझाव दिए गए हैं.
      • कुछ चुनिंदा प्रॉडक्ट को टैग करने के लिए, प्रॉडक्ट की इमेज and then काम के प्रॉडक्ट के आगे मौजूद टैग करें पर क्लिक करें या सभी प्रॉडक्ट टैग करने के लिए, सभी को टैग करें पर क्लिक करें.
      • एक या कई वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने के लिए, उससे जुड़े काम के वीडियो या सभी वीडियो चुनें and then टैग करें पर क्लिक करें.
  • ब्रैंड और क्रिएटर्स से कॉन्टेंट बनाने का आइडिया पाएं: कॉन्टेंट बनाने का आइडिया पाने के लिए, YouTube क्रिएटर्स का अफ़िलिएट कॉन्टेंट देखें.

क्रिएटर के लिए गाइड

क्रिएटर के लिए गाइड में आपको कई तरह के संसाधन मिलते हैं. जैसे, प्रोग्राम सेट अप करने के बारे में सलाह, सबसे सही तरीके, और अपने कॉन्टेंट में जोड़ने के लिए मज़ेदार स्टिकर.

अफ़िलिएट क्रिएटर प्लेलिस्ट

YouTube पर अन्य क्रिएटर्स के अफ़िलिएट कॉन्टेंट से सीखने के लिए यहां जाएं!

YouTube Shopping affiliate program से मिलने वाला परफ़ॉर्मेंस बोनस

ध्यान दें: YouTube Shopping affiliate program से मिलने वाला परफ़ॉर्मेंस बोनस, 2023 में खत्म हो गया है.

YouTube Shopping affiliate program से मिलने वाले परफ़ॉर्मेंस बोनस की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को ज़्यादा कमाई करने का मौका मिलता है. इसके लिए, उन्हें अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने होंगे. आपको 27 अक्टूबर से 30 नवंबर और 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 के बीच टैग किए गए प्रॉडक्ट की कुल बिक्री के आधार पर बोनस मिल सकता है. यह बोनस, किसी ब्रैंड और खुदरा दुकानदार के मौजूदा इंसेंटिव की जगह नहीं, बल्कि बिक्री से मिलने वाले कमीशन के साथ अलग से मिलेगा.

हर महीने एक बोनस पाने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को बिक्री वाले इन टियर तक पहुंचना होगा (रकम डॉलर में दी गई है):

  • प्रॉडक्ट की बिक्री कुल 300 डॉलर होने पर 30 डॉलर का बोनस
  • प्रॉडक्ट की बिक्री कुल 1,000 डॉलर होने पर 120 डॉलर का बोनस
  • प्रॉडक्ट की बिक्री कुल 5,000 डॉलर होने पर 750 डॉलर का बोनस
  • प्रॉडक्ट की बिक्री कुल 15,000 डॉलर से ज़्यादा होने पर 3,000 डॉलर का बोनस

आपके बोनस का हिसाब इस तरीके से लगाया जाएगा: आपकी कुल बिक्री में से, बोनस की अवधि खत्म होने के 45 दिनों में लौटाए गए प्रॉडक्ट की कीमत घटा दी जाएगी. हर महीने बोनस प्रोग्राम खत्म होने के 120 दिनों के अंदर, बोनस का पेमेंट आपके AdSense for YouTube खाते में दिखेगा.

ध्यान दें: YouTube Shopping affiliate program से मिलने वाले परफ़ॉर्मेंस बोनस पर, YouTube के अफ़िलिएट प्रोग्राम की सेवा की शर्तें लागू होती हैं. Google, किसी भी समय नोटिस देकर YouTube Shopping affiliate program से मिलने वाला परफ़ॉर्मेंस बोनस देना बंद कर सकता है. Google के पास, इन वजहों से पेमेंट न करने का अधिकार सुरक्षित है: किसी के साथ बेईमानी करके, धोखाधड़ी करके, उसे गुमराह करके या अन्य गलत तरीकों से किए गए लेन-देन. यह Google तय करता है कि किन वजहों से पेमेंट रोकना है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9439628999305405049
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false