कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम), कमाई करने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाएं पाना चाहते हैं. फ़ैन फ़ंडिंग की मदद से, दर्शकों के साथ जुड़ने और कम्यूनिटी बनाने के साथ-साथ ज़्यादा कमाई की जा सकती है. इसके अलग-अलग तरीके हैं. जैसे, सुपर थैंक्स के ज़रिए प्रशंसकों का सपोर्ट पाना या अपने भरोसेमंद प्रशंसकों को ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराना जो पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने वालों के लिए ही उपलब्ध होता है.
फ़ैन फ़ंडिंग में कमाई करने की ये सुविधाएं शामिल हैं:
- पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं: इसके तहत, आपके चैनल की सदस्यता के लिए हर महीने पैसे चुकाने पर सदस्यों को खास फ़ायदे मिलते हैं.
- सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: आपके प्रशंसक, लाइव स्ट्रीम की चैट में अपने मैसेज या ऐनिमेशन वाली इमेज हाइलाइट करने के लिए पैसे चुकाते हैं.
- सुपर थैंक्स:: आपके प्रशंसक, शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो की टिप्पणियों वाले सेक्शन में अपने मैसेज हाइलाइट करने और मज़ेदार ऐनिमेशन देखने के लिए पैसे चुकाते हैं.
YouTube की फ़ैन फ़ंडिंग से जुड़ी सुविधाओं के लिए लागू होने वाली नीतियां
अगर YouTube पर फ़ैन फ़ंडिंग की मदद से आपकी कमाई हो रही है, तो आपके चैनल और उसके एमसीएन को इन सुविधाओं के लिए लागू होने वाले कानूनी समझौते का पालन करना होगा. जैसे, कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल या कॉमर्स प्रॉडक्ट से जुड़ी शर्तें. साथ ही, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का पालन करना होगा. इनमें ये शामिल हैं:
- YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
- YouTube की सेवा की शर्तें
- YouTube पर कॉपीराइट और फ़ेयर यूज़ की नीतियां
- Google AdSense program की नीतियां
YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, आपको सभी लागू कानूनों का पालन करना होगा. इन कानूनों में आपको यह भी पता चलता है कि आपके चैनल के लिए फ़ैन फ़ंडिंग से जुड़े ऑफ़र उपलब्ध कराने, पैसे भेजने और पाने की सुविधाएं चालू की जा सकती हैं या नहीं. फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाएं, चंदा या दान इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकतीं. इन सुविधाओं से आपको मिलने वाले पैसे का हिसाब, उन कानूनों के मुताबिक लगाया जा सकता है जो आप और आपकी गतिविधियों पर लागू होते हैं.
सुविधाओं का ऐक्सेस रोकना
अगर फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधा वाले प्रॉडक्ट का ऐक्सेस रोका जाता है और आपको अपने चैनल पर मौजूद ऐसे प्रॉडक्ट से जुड़ा कोई कॉमर्स कॉन्टेंट हटाना है, तो उसे खुद हटाएं. किसी भी कॉमर्स कॉन्टेंट के ऐक्सेस को हटाने या उसे सीमित करने की ज़िम्मेदारी YouTube की नहीं है.
इंसेंटिव
हम समय-समय पर इंसेंटिव प्रोग्राम के ऑफ़र दे सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें.
फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं के लिए ज़रूरी शर्तें
फ़ैन फ़ंडिंग की हर सुविधा की अपनी ज़रूरी शर्तें होती हैं. हालांकि, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने पर ही, आपको फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाएं मिलेंगी:
- आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल हो
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो
- आपका उस देश/इलाके में होना ज़रूरी है जहां फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो
फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं को चालू करना
फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं को चालू करने के लिए, ज़रूरी है कि:
- आपने YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए आवेदन किया हो और आपके चैनल को इसमें शामिल कर लिया गया हो.
- आप और आपके चैनल का एमसीएन, दोनों हमारी शर्तों और नीतियों से सहमत हों और इनका पालन करते हों. इनमें कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल भी शामिल है. इसे पहले कॉमर्स प्रॉडक्ट से जुड़ी शर्तों के नाम से जाना जाता था.
- हर फ़ैन फ़ंडिंग सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तों को देख लें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपने ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं:
- पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं के लिए ज़रूरी शर्तें
- सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स के लिए ज़रूरी शर्तें
- सुपर थैंक्स के लिए ज़रूरी शर्तें
- YouTube Studio या YouTube Studio मोबाइल ऐप्लिकेशन में जाकर, फ़ैन फ़ंडिंग की हर सुविधा को चालू करें.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा से, दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बन सकते हैं. इससे उन्हें खास तौर पर सदस्यों के लिए उपलब्ध बैज, इमोजी, और अन्य फ़ायदे मिलते हैं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं को मैनेज और चालू करने का तरीका जानें.
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स खरीदने पर, प्रशसंकों को लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान क्रिएटर्स से जुड़ने का मौका मिलता है. लाइव चैट में अपने मैसेज को हाइलाइट करवाने के लिए, प्रशंसक सुपर चैट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, सुपर स्टिकर्स खरीदने पर प्रशंसक को ऐनिमेशन वाली एक इमेज मिलती है, जो लाइव चैट में दिखती है. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा को चालू और मैनेज करने का तरीका जानें.
सुपर थैंक्स
सुपर थैंक्स की मदद से, क्रिएटर्स ऐसे दर्शकों से कमाई कर पाते हैं जो उनके वीडियो के लिए ज़्यादा सपोर्ट दिखाना चाहते हैं. प्रशंसक, एक बार इस्तेमाल होने वाला ऐनिमेशन खरीद सकते हैं. इससे उन्हें वीडियो की टिप्पणियों वाले सेक्शन में खास, रंगीन, और पसंद के मुताबिक टिप्पणी करने का मौका मिलता है. सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू और मैनेज करने का तरीका जानें.