YouTube पर Shorts वीडियो बनाना

YouTube Shorts, नए दर्शकों के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका है. इसके लिए, बस एक स्मार्टफ़ोन और YouTube ऐप्लिकेशन पर दिया गया Shorts कैमरा इस्तेमाल करना होता है. YouTube के शॉर्ट वीडियो बनाने के टूल की मदद से, 60 सेकंड से कम अवधि के वीडियो बनाए जा सकते हैं. इसमें मल्टी सेगमेंट कैमरे की सुविधा भी मिलती है.

YouTube Shorts

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

YouTube Shorts के बारे में ज़्यादा जानें

शॉर्ट वीडियो कैसे बनाए जा सकते हैं?

इन निर्देशों का पालन करते हुए, अपने कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन में सेव किए गए वर्टिकल वीडियो को शॉर्ट वीडियो के रूप में अपलोड किया जा सकता है.

अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन है, तो YouTube ऐप्लिकेशन से शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसका तरीका यहां जानें:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. बनाएं  पर टैप करें और शॉर्ट वीडियो बनाएं को चुनें.
    • इसके अलावा, शॉर्ट वीडियो के वॉच पेज पर जाकर, रीमिक्स करें  पर टैप करें.
  3. अपने शॉर्ट वीडियो को 15 सेकंड से ज़्यादा अवधि का बनाने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद 15 सेकंड पर टैप करें. इस तरह से, 60 सेकंड (60) तक का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
  4. क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए, कैप्चर करें  को दबाकर रखें या फिर रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, उस पर टैप करें और बंद करने के लिए दोबारा टैप करें.
  5. रिकॉर्ड की गई पिछली वीडियो क्लिप को हटाने के लिए, पहले जैसा करें  पर टैप करें. वीडियो क्लिप को वापस जोड़ने के लिए, फिर से जोड़ें  पर टैप करें.
  6. बंद करें  पर टैप करें उसके बाद फिर से शुरू करें चुनें या ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें चुनकर कैमरे को बंद करें.
  7. वीडियो की झलक देखने और उसे बेहतर बनाने के लिए, हो गया  पर टैप करें.
  8. रिकॉर्ड स्क्रीन पर वापस जाने के लिए, वापस जाएं  पर टैप करें. बदलाव करने के बाद, वापस जाएं पर टैप करके फिर से शुरू करें को चुनें. इसके अलावा, एडिटर को बंद करने के लिए ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें को भी चुना जा सकता है. इस समय ड्राफ़्ट वीडियो सेव करने पर, आपके किए गए सभी बदलाव सेव हो जाते हैं.
  9. अपने वीडियो में जानकारी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर टैप करें. फिर कोई टाइटल (ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण) जोड़ें और वीडियो की निजता जैसी सेटिंग चुनें.
    ध्यान दें: 13 से 17 साल की उम्र के क्रिएटर्स के लिए, वीडियो की निजता से जुड़ी डिफ़ॉल्ट सेटिंग निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है, तो आपके वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. क्रिएटर्स, सेटिंग में बदलाव करके, अपने वीडियो को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.
  10. दर्शकों की कैटगरी चुनने के लिए, दर्शक चुनें उसके बादहां, यह बच्चों के लिए बना है" या "नहीं, यह बच्चों के लिए नहीं बना है" पर टैप करें. बच्चों के लिए बने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
  11. शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने के लिए, शॉर्ट वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
ध्यान दें: ज़्यादा से ज़्यादा 1080 पिक्सल वाले शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.
Shorts की मदद से अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं!
 
YouTube ऐप्लिकेशन में मौजूद अलग-अलग क्रिएटिव फ़ीचर की मदद से, अपने शॉर्ट वीडियो को बेहतर बनाएं – इसका तरीका जानें.
मेरे बनाए शॉर्ट वीडियो को दर्शक कैसे देख पाएंगे?

दर्शकों को वीडियो उपलब्ध कराने के लिए, हम नए तरीके खोजते रहते हैं. Shorts भी हमारे इन तरीकों में से एक है.

YouTube ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे Shorts  पर टैप करने से Shorts प्लेयर खुलेगा. इसमें दर्शक आपके शॉर्ट वीडियो देख पाएंगे. प्लेयर की मदद से, दर्शक Shorts फ़ीड में स्क्रोल करके अनलिमिटेड वीडियो देख सकते हैं. वे यहां भी Shorts देख सकते हैं:

  • ज़्यादातर स्मार्ट टीवी, गेम कंसोल, और दूसरे स्ट्रीमिंग डिवाइसों पर, YouTube ऐप्लिकेशन के खोज नतीजों में.
  • YouTube के होम पेज पर.
  • आपके चैनल के होम पेज पर.
  • दूसरों के नए वीडियो देखते समय.
  • सूचनाओं में.

आपके Shorts देखकर जिन लोगों ने आपके चैनल की सदस्यता ली है उनकी गिनती क्रिएटर अवॉर्ड प्रोग्राम के तहत की जाएगी, भले ही उन्होंने आपके शॉर्ट वीडियो कहीं भी देखे हों.

अपने शॉर्ट वीडियो के टाइटल या जानकारी में,#Shorts को शामिल करें. इससे हमारे सिस्टम को YouTube पर, आपके शॉर्ट वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाने में मदद मिलती है.

YouTube पर हैशटैग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने वीडियो की जानकारी में हैशटैग जोड़ें पर जाएं.

क्या Shorts से कमाई की जा सकती है?

हां! अब आपके पास Shorts की मदद से, YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होने का विकल्प है. YPP में शामिल होने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके चैनल के 1,000 सदस्य हों. साथ ही, सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले आपके शॉर्ट वीडियो को पिछले 90 दिनों में एक करोड़ मान्य व्यू मिले हों. YouTube Shorts से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9711609314112361191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false