देखें कि Google आपकी साइट के किन पेजों को ढूंढ सकता है और उन्हें इंडेक्स कर सकता है. साथ ही, इंडेक्स करने में आई समस्याओं के बारे में जानें.
पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट खोलें
Search Console में इंडेक्स कवरेज की स्थिति - Google Search Console की ट्रेनिंग
रिपोर्ट का इस्तेमाल शुरू करना
ऐसे लोगों के लिए गाइड जो विशेषज्ञ नहीं हैं
अगर आपको साइट को इंडेक्स करने या एसईओ की जानकारी नहीं है या आपकी साइट छोटी है, तो ऐसे में रिपोर्ट का इस्तेमाल करने को लेकर इनसे मदद मिलेगी:
- तय करें कि आपको इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है या नहीं. अगर आपकी साइट पर 500 से कम पेज हैं, तो शायद आपको यह रिपोर्ट इस्तेमाल करने की ज़रूरत न पड़े. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने के बजाय, Google पर खोज के इन तरीकों का इस्तेमाल करें. इनसे यह पता चलता है कि आपकी साइट के मुख्य पेजों या किसी भी पेज को इंडेक्स किया गया है या नहीं. अगर इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी साइट का कोई पेज नहीं दिखता, तो साइट के इंडेक्स न होने की वजह जानें. इसके लिए, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट की मदद लें. ध्यान रखें कि इस रिपोर्ट को समझने में थोड़ा समय लग सकता है. समस्या का हल बताने वाला सेक्शन देखें.
- अपनी साइट के उन पेजों का सैंपल देखें जिनके बारे में Google के पास जानकारी है:
सिंटैक्स:site:<<site_root_domain_or_path>>
उदाहरण:site:example.com
याsite:example.com/petstore
- वे विषय खोजें जिनके बारे में आपकी साइट पर बताया गया है. होम पेज सहित, अपनी साइट के सबसे अहम पेजों पर मौजूद कीवर्ड खोजें:
सिंटैक्स:site:<<site_root_domain_or_path>> term1 term2
उदाहरण:site:example.com/petstore iguanas zebras
. - अपनी साइट के किसी पेज का बिलकुल सटीक यूआरएल खोजें, ताकि यह पता चल सके कि Google ने उसे इंडेक्स किया है या नहीं. होम पेज सहित, अपनी साइट के सबसे अहम पेजों के यूआरएल खोजें:
सिंटैक्स:site:<<exact-url>
उदाहरण:site:http://example.com/petstore/gerbil
- अपनी साइट के उन पेजों का सैंपल देखें जिनके बारे में Google के पास जानकारी है:
- इस रिपोर्ट के बारे में जल्दी और आसानी से जानने के लिए, उपयोगकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए बनी गाइड को पढ़ें.
- इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए:
- इस बारे में पढ़ें कि Google Search कैसे काम करता है. अगर आपको पता नहीं है कि इंडेक्स करने की प्रोसेस क्या है और यह कैसे काम करती है, तो हो सकता है कि इस रिपोर्ट से आप उलझन में पड़ जाएं या आपको निराशा हो.
- इस रिपोर्ट का इस्तेमाल, यह देखने के लिए नहीं किया जाता कि किसी पेज को इंडेक्स किया गया है या नहीं. किसी पेज के इंडेक्स होने की स्थिति जानने के लिए, यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें.
- इस रिपोर्ट में क्या देखना चाहिए:
- क्या आपके सभी अहम यूआरएल हरे रंग (इंडेक्स किए गए) के हैं? ज़्यादातर साइटों में कुछ पेज ऐसे होते ही हैं जिन्हें इंडेक्स नहीं किया जाता. हालांकि, आपके सभी ज़रूरी पेज इंडेक्स होने चाहिए. ध्यान रखें कि डुप्लीकेट यूआरएल इंडेक्स नहीं होने चाहिए. यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करके, देखें कि आपके होम पेज और मुख्य पेजों को इंडेक्स किया गया है या नहीं. ध्यान दें कि रिपोर्ट में, उदाहरण के तौर पर दिए गए यूआरएल की सूची में 1,000 यूआरएल ही दिखाए जाते हैं. साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी स्टेटस वाले सभी यूआरएल दिखाए ही जाएंगे, भले ही उनकी संख्या 1,000 से कम क्यों न हो.
- क्या स्लेटी रंग (इंडेक्स नहीं किए गए) के यूआरएल खास वजहों से इंडेक्स नहीं किए गए हैं? किसी भी यूआरएल को कुछ खास वजहों से इंडेक्स न किया जाना आम बात है. उदाहरण के लिए, आपकी साइट पर robots.txt नियम लागू हो, पेज पर noindex टैग मौजूद हो, साइट पर कोई डुप्लीकेट यूआरएल हो या किसी ऐसे पेज के लिए 404 कोड वाली गड़बड़ी दिख रही हो जिसे आपने हटा दिया है और उसकी जगह दिखाए जाने के लिए कोई दूसरा पेज मौजूद न हो.
- अगर इस रिपोर्ट में दिए गए यूआरएल की कुल संख्या, आपकी साइट के पेजों की संख्या से काफ़ी कम है, तो इसका मतलब है कि Google, आपकी साइट के पेजों को ढूंढ नहीं पा रहा है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
- आपकी साइट या पेज नए हैं. Google को किसी नए पेज या साइट को क्रॉल और इंडेक्स करने में, एक हफ़्ता लग सकता है. अगर आपका पेज या साइट नई है, तो Google को उसे ढूंढकर क्रॉल करने में थोड़ा समय लगेगा. इसलिए, थोड़ा इंतज़ार करें. अगर इंतज़ार करने पर भी कुछ न हो या साइट/पेज को जल्दी क्रॉल और इंडेक्स कराना हो, तो अलग-अलग पेजों को क्रॉल कराने के लिए सीधे Google से अनुरोध किया जा सकता है.
- Google पेजों को ढूंढ नहीं पा रहा है. किसी पेज को क्रॉल करने के लिए ज़रूरी है कि Google उसे ढूंढ पाए. इसका मतलब है कि यह किसी साइटमैप या किसी ऐसे पेज से लिंक होना चाहिए जिसके बारे में Google को पता है. किसी नई वेबसाइट के लिए, सबसे सही तरीका यह है कि पहले उसके होम पेज को इंडेक्स कराने का अनुरोध किया जाए. इससे Google आपकी वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू कर देगा. पक्का करें कि आपकी साइट के उन पेजों को सही तरीके से लिंक किया गया हो जिन्हें Google ढूंढ नहीं पा रहा है. अगर Wix या SquareSpace जैसी, साइट होस्ट करने वाली किसी कंपनी की सेवा ली जाती है, तो हो सकता है कि किसी नए पेज के पब्लिश होने पर, कंपनी इसकी जानकारी Google को दे. साइट होस्ट करने वाली कंपनी के दस्तावेज़ की मदद से, यह पता लगाया जा सकता है कि पेजों को पब्लिश कैसे करना है और ऐसा क्या करना है कि सर्च इंजन उन पेजों को ढूंढ पाएं.
- इंडेक्स करने से जुड़ी अपनी किसी समस्या के बारे में जानने के लिए दस्तावेज़ पढ़ें और ज़रूरत पड़ने पर उस समस्या को ठीक करें. दस्तावेज़ पढ़े बिना काम करने में जितना समय और मेहनत बर्बाद होती है उससे कम समय और मेहनत में इसे पढ़ा जा सकता है.
- इस रिपोर्ट में कौनसी जानकारी नहीं मिलेगी:
- ज़रूरी नहीं है कि आपकी साइट के हर यूआरएल को इंडेक्स किया जाए. कुछ यूआरएल डुप्लीकेट हो सकते हैं या हो सकता है कि उनमें काम की जानकारी न हो. यह पक्का कर लें कि आपकी साइट के मुख्य पेजों को इंडेक्स किया गया हो.
- यूआरएल को इंडेक्स न करना सही हो सकता है. यूआरएल को इंडेक्स न करने की वजह पढ़ें और समझें कि किसी पेज को इंडेक्स न करने की वजह सही है या नहीं.
- यह मुमकिन है कि यहां दी गई यूआरएल की संख्या, आपकी साइट पर मौजूद यूआरएल की कुल संख्या से पूरी तरह मेल न खाए. Google के हिसाब से, चार्ट में दिखाए गए, इंडेक्स किए गए और इंडेक्स न किए गए पेजों की संख्या का कुल योग, पूरा और सटीक है. हालांकि, कई वजहों से छोटी-मोटी गड़बड़ियां हो सकती हैं.
- किसी पेज के इंडेक्स होने से इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि वह खोज के नतीजों में दिखेगा. खोज के नतीजे हर उपयोगकर्ता के खोज इतिहास, जगह की जानकारी, और कई दूसरी चीज़ों के हिसाब से होते हैं. इसलिए, अगर कोई पेज इंडेक्स किया गया है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि वह हर खोज नतीजे में दिखे. इसके अलावा, अगर वह खोज के नतीजों में दिखता है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि हर उपयोगकर्ता के लिए उसकी रैंकिंग भी एक जैसी हो. इसलिए, अगर Search Console के मुताबिक, कोई यूआरएल इंडेक्स किया गया है, लेकिन वह आपके खोज के नतीजों में नहीं दिख रहा है, तो यह माना जा सकता है कि वह इंडेक्स किया गया है और खोज के नतीजों में दिख सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इस रिपोर्ट से कौनसी जानकारी मिलती है?
पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि Google ने आपकी साइट के कितने यूआरएल को क्रॉल और इंडेक्स किया है. अगर आपको इन शब्दों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो कृपया पढ़ें कि Google Search कैसे काम करता है. Google, यूआरएल को कई तरीकों से ढूंढता है और ज़्यादातर यूआरएल को क्रॉल करने की कोशिश करता है. अगर कोई यूआरएल मौजूद नहीं है या उपलब्ध नहीं है, तो Google कुछ समय तक उस यूआरएल को क्रॉल करने की कोशिश करता रहेगा.
पेज को इंडेक्स करना क्या होता है?
मेरे पेज या साइट को इंडेक्स कराने का क्या तरीका है?
अगर Wix या SquareSpace जैसी, साइट होस्ट करने वाली किसी कंपनी की सेवा ली जाती है, तो हो सकता है कि पेज के पब्लिश या अपडेट होने पर, कंपनी इसकी जानकारी Google को दे. साइट होस्ट करने वाली कंपनी के दस्तावेज़ की मदद से, यह पता लगाया जा सकता है कि पेजों को पब्लिश कैसे करना है और ऐसा क्या करना है कि सर्च इंजन उन पेजों को ढूंढ पाएं.
अगर साइट होस्ट करने वाली कंपनी की मदद लिए बिना, कोई साइट या पेज बनाया जा रहा है, तो Google को नई साइटों या पेजों के बारे में बताने के लिए, साइटमैप या कई दूसरे तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हमारा सुझाव है कि आप यह पक्का कर लें कि आपके होम पेज को इंडेक्स किया गया हो. अगर आपने वेबसाइट पर आने वाले लोगों के लिए एक अच्छा साइट नेविगेशन सिस्टम तैयार किया है, तो Google होम पेज के साथ-साथ साइट के दूसरे सभी पेजों को आसानी से इंडेक्स कर पाएगा.
क्या किसी पेज का इंडेक्स न होना सही है?
एसईओ, डेवलपर, और वेबसाइट के अनुभवी मालिकों के इस्तेमाल के लिए गाइड
- इस बारे में पढ़ें कि Google Search कैसे काम करता है. अगर आपको इंडेक्स करने की प्रोसेस समझ नहीं आती है, तो यकीन मानिए कि यह रिपोर्ट आपको भ्रमित या निराश करेगी.
- रिपोर्ट में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए, दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसमें, रिपोर्ट में क्या देखना चाहिए और रिपोर्ट में क्या नहीं मिलेगा शामिल हैं.
- आम तौर पर, आने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें ठीक करने के लिए, समस्या हल करने वाला सेक्शन पढ़ें.
- याद रखें कि अगर किसी यूआरएल को इंडेक्स नहीं किया गया है, तो ज़रूरी नहीं है कि वह यूआरएल खराब हो. दिए गए यूआरएल को इंडेक्स न करने की वजह जानें.
- किसी समस्या को समझने और उसे ठीक करने का तरीका जानने के लिए, उस समस्या से जुड़े दस्तावेज़ पढ़ें.
रिपोर्ट में एक जगह से दूसरी जगह जाना
पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, आपके पास अपनी प्रॉपर्टी के उन यूआरएल का स्टेटस देखने का विकल्प होता है जिन्हें Google ने इंडेक्स किया है. इन यूआरएल के बारे में Google को जानकारी होती है.
खास जानकारी वाला पेज
रिपोर्ट के टॉप लेवल की खास जानकारी देने वाले पेज पर एक ग्राफ़ दिखता है. साथ ही, इंडेक्स किए गए और इंडेक्स नहीं किए गए (लेकिन इंडेक्स करने का अनुरोध किया गया है) पेजों की संख्या दिखती है. खास जानकारी वाले पेज पर, यूआरएल के इंडेक्स न होने की वजहों को एक टेबल के रूप में दिखाया जाता है. इस पेज पर, इंडेक्स करने की प्रक्रिया से जुड़े सुधार के सुझाव भी दिए जाते हैं.
- पेजों को इंडेक्स क्यों नहीं किया गया वाली टेबल में, वे समस्याएं दिखाई जाती हैं जिनकी वजह से आपकी साइट के यूआरएल इंडेक्स नहीं हो पाए. किसी पंक्ति पर क्लिक करके ज़्यादा जानकारी वाला पेज देखें. इस पेज पर, ऐसे यूआरएल दिखाए गए हैं जिन पर इस समस्या का असर हुआ है. साथ ही, आपकी साइट पर इस समस्या का इतिहास भी देखा जा सकता है.
- पेज की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाएं टेबल में, ऐसी समस्याएं दिखती हैं जो पेज को इंडेक्स होने से नहीं रोकतीं. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप इन्हें भी ठीक कर लें, ताकि Google आपके पेज को बेहतर तरीके से समझ पाए. जानकारी वाला पेज देखने के लिए, किसी पंक्ति पर क्लिक करें. यहां आपको एक ही तरह की समस्या वाले सभी यूआरएल दिखेंगे.
- इंडेक्स किए गए पेजों से जुड़ा डेटा देखें वाला लिंक, आपके इंडेक्स किए गए पेजों की संख्या के बारे में पुरानी जानकारी दिखाता है. साथ ही, उदाहरण के तौर पर, इंडेक्स किए गए ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 यूआरएल की सूची दिखाता है.
रिपोर्ट में क्या देखें
आम तौर पर, जैसे-जैसे आपकी साइट बेहतर होती जाती है, आपको इंडेक्स किए गए पेजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती हुई दिखनी चाहिए. अगर आपको यह संख्या अचानक कम या ज़्यादा होती दिखती है, तो समस्या का हल वाला सेक्शन देखें.
आपकी कोशिश होनी चाहिए कि हर अहम पेज के कैननिकल वर्शन को इंडेक्स किया जाए. डुप्लीकेट या विकल्प के तौर पर मौजूद किसी भी पेज को इंडेक्स नहीं किया जाना चाहिए. किसी पेज को डुप्लीकेट या विकल्प के तौर पर दिखने वाले पेज के तौर पर लेबल करना अच्छा तरीका है. इसका मतलब यह है कि हमें कैननिकल पेज मिल गया है और हमने उसे इंडेक्स कर दिया है. यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करके, किसी भी यूआरएल के कैननिकल वर्शन का पता लगाया जा सकता है.
देखें कि पेज न मिलने की दूसरी वजहें क्या हो सकती हैं.
इस रिपोर्ट में क्या नहीं मिलेगा
- 100% कवरेज: जैसा कि ऊपर बताया गया है, साइट के सभी यूआरएल इंडेक्स नहीं किए जाएंगे, सिर्फ़ कैननिकल पेजों को इंडेक्स किया जाएगा.
- तुरंत इंडेक्स करना: नया कॉन्टेंट जोड़ने पर, Google को उसे इंडेक्स करने में कुछ दिन लग सकते हैं. आप इंडेक्स करने का अनुरोध करके, इसमें लगने वाला समय कम कर सकते हैं.
स्थिति
किसी यूआरएल का स्टेटस, इनमें से कोई एक हो सकता है:
- इंडेक्स नहीं किया गया: यूआरएल को इंडेक्स नहीं किया गया है. ऐसा या तो इंडेक्स करने से जुड़ी किसी गड़बड़ी की वजह से हुआ है या फिर किसी और मान्य वजह से हुआ है. जैसे, पेज को आपकी robots.txt फ़ाइल ने इंडेक्स होने से ब्लॉक किया है या आपका पेज एक डुप्लीकेट पेज है. यूआरएल इंडेक्स न होने की वजहें, पेज इंडेक्स क्यों नहीं किए गए हैं टेबल में दी गई हैं. हर वजह से जुड़े दस्तावेज़ पढ़ें. इससे आपको यह फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी कि आपको इसे ठीक करना चाहिए या नहीं. सोर्स की वैल्यू से पता चलता है कि किसी समस्या को कोई उपयोगकर्ता ठीक कर सकता है या नहीं.
- इंडेक्स किया गया: ये यूआरएल इंडेक्स कर लिए गए हैं. रिपोर्ट के लिए खास जानकारी वाले पेज पर, चार्ट के नीचे मौजूद इंडेक्स किए गए पेजों से जुड़ा डेटा देखें पर क्लिक करके, इंडेक्स किए गए यूआरएल का सैंपल देखें.
वजह
यूआरएल को इंडेक्स न किए जाने की वजह. हर समस्या की जानकारी देने और ज़रूरत पड़ने पर उसे ठीक करने का तरीका जानने के लिए, नीचे दी गई वजह की जानकारी देखें.
सोर्स
टेबल में सोर्स की वैल्यू से पता चलता है कि समस्या का सोर्स Google है या वेबसाइट. आम तौर पर, सिर्फ़ उन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है जिनमें सोर्स "वेबसाइट" है.
पुष्टि
आपने इस समस्या को ठीक करने के लिए, पुष्टि करने का अनुरोध किया है. अगर ऐसा है, तो पुष्टि की स्थिति क्या है. आपको उन समस्याओं को ठीक करने पर पहले ध्यान देना चाहिए जिनकी पुष्टि की स्थिति "पुष्टि नहीं हो पाई" या "शुरू नहीं हुई" है और जिनका सोर्स "वेबसाइट" है.
अपनी साइट पर किसी तरह की समस्या के सभी मामलों को ठीक करने के बाद, Google से अनुरोध करके उन समस्याओं के ठीक होने की पुष्टि कराई जा सकती है. समस्या को हर जगह ठीक करने के बाद, समस्याओं की जानकारी देने वाली टेबल में इनकी संख्या शून्य हो जाती है और वह टेबल के सबसे निचले हिस्से में चली जाती है.
पुष्टि क्यों करनी चाहिए
किसी खास स्टेटस या कैटगरी वाली सभी समस्याओं को ठीक करके, Google को जानकारी देने के ये फ़ायदे हैं:
- जब Google आपके सभी यूआरएल की समस्याओं के ठीक होने की पुष्टि कर लेगा, तब आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर Google को उस समस्या के अन्य मामले मिलते हैं, तब भी आपको ईमेल भेजकर इस बारे में बताया जाएगा.
- यह देखा जा सकता है कि जिन समस्याओं को ठीक कर लिया है Google ने उनमें से किन-किन की पुष्टि कर ली है. साथ ही, जांच के लिए भेजे गए सभी पेजों का लॉग देखा जा सकता है. इसके अलावा, हर यूआरएल से जुड़ी समस्या ठीक हो गई है या नहीं इसका स्टेटस भी देखा जा सकता है.
अपनी वेबसाइट पर किसी समस्या को ठीक करना और उसकी पुष्टि करना हर बार सही नहीं होता. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि robots.txt का इस्तेमाल करके यूआरएल, जान-बूझकर ब्लॉक किए गए हों. किसी समस्या को ठीक करना है या नहीं, यह तय करने के लिए अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करें.
समस्याओं को ठीक करने के बाद पुष्टि कराना ज़रूरी नहीं है. Google, समस्या वाले किसी पेज को क्रॉल करने पर गड़बड़ियों की संख्या को अपडेट कर देता है. ऐसा दोनों स्थितियों में होता है, चाहे समस्या ठीक हो जाने की पुष्टि कराने के लिए अनुरोध किया जाए या नहीं.
पुष्टि की प्रोसेस शुरू करना
Search Console को यह बताने के लिए कि आपने किसी समस्या को ठीक कर लिया है:
- अपनी साइट पर इस समस्या के सभी मामले ठीक करें. अगर आपसे कोई समस्या छूट गई है, तो Google को उस समस्या से जुड़ा एक भी मामला मिलने पर, पुष्टि करने की प्रोसेस रोक दी जाएगी.
- ठीक की गई समस्या की ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें. आपकी रिपोर्ट में मौजूद, समस्याओं की सूची में, ठीक की गई समस्या पर क्लिक करें.
- ⚠️ अगर आपकी रिपोर्ट में किसी खास साइटमैप को फ़िल्टर किया गया है, तो आपके अनुरोध के बाद, सिर्फ़ उस समय साइटमैप में मौजूद आइटम के लिए पुष्टि की प्रोसेस की जाएगी. आपको जिन पर पुष्टि की प्रोसेस लागू करनी थी ये वे आइटम हो सकते हैं या नहीं भी. बस इस बात को ध्यान में रखें.
- समस्या ठीक होने की पुष्टि करें पर क्लिक करें. जब तक समस्या के ठीक होने की पुष्टि नहीं हो जाती या समस्या बने रहने की जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक 'समस्या के ठीक होने की पुष्टि करें' पर दोबारा क्लिक न करें. Google आपकी समस्याओं के ठीक होने की जांच कैसे करता है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी.
- पुष्टि की प्रोग्रेस पर नज़र रखी जा सकती है. आम तौर पर, पुष्टि करने की प्रोसेस में करीब दो हफ़्ते लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. इसलिए, कृपया थोड़ा इंतज़ार करें. समस्या के ठीक होने की पुष्टि होने या समस्या बने रहने का पता चलने पर, आपको इसकी सूचना मिलेगी.
- अगर पुष्टि नहीं हो पाती है, तो समस्या की जानकारी वाले पेज पर जानकारी देखें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपको वह यूआरएल दिखेगा जिसकी वजह से पुष्टि नहीं हो पाई. इस पेज पर मौजूद समस्याएं ठीक करें. जिन यूआरएल में पुष्टि बाकी है की स्थिति दिख रही है उनमें सभी सुधारों की पुष्टि करें. इसके बाद, फिर से पुष्टि करना शुरू करें.
किसी यूआरएल या साइट के किसी हिस्से में आई समस्या को "ठीक कर लिया गया" के तौर पर कब मार्क किया जाता है?
यहां दी गई शर्तों में से किसी एक के पूरा होने पर, यूआरएल या आइटम से जुड़ी समस्या को 'ठीक कर लिया गया' के तौर पर मार्क किया जाता है:
- जब यूआरएल क्रॉल किया जाता है और पेज पर समस्या नहीं मिलती. एएमपी टैग की गड़बड़ी के लिए, इसका मतलब यह है कि या तो आपने टैग को ठीक कर लिया है या ज़रूरत न होने पर इसे हटा दिया है. पुष्टि करने के दौरान, टैग पर समस्या ठीक हो गई है का लेबल लगा दिया जाएगा.
- अगर किसी वजह से Google को पेज नहीं मिलता, तो उस यूआरएल के लिए समस्या को 'ठीक कर लिया गया' के तौर पर मार्क किया जाएगा. पेज नहीं मिलने की ये वजहें हो सकती हैं: पेज हटा दिया गया है, पेज पर noindex नियम लागू है, पेज देखने के लिए मंज़ूरी लेना ज़रूरी है वगैरह. पुष्टि के दौरान, इसे पुष्टि की अन्य स्थिति के रूप में गिना जाता है.
समस्या का जीवनकाल
किसी वेबसाइट पर मौजूद समस्या के जीवनकाल में, उसकी पहचान किए जाने के समय से लेकर उसके आखिरी मामले को पूरी तरह ठीक किए जाने के 90 दिनों बाद तक का समय शामिल होता है. अगर 90 दिनों के बाद समस्या फिर से नहीं दिखती है, तो इसे समस्याओं की जानकारी देने वाली टेबल से हटा दिया जाता है.
जिस तारीख को समस्या की पहली बार पहचान की गई हो उसे समस्या के जीवनकाल का वह समय माना जाता है जब पहली बार उसका पता लगा. इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होता है. इसलिए:
- अगर किसी समस्या के सभी मामले ठीक कर लेने के 15 दिनों के बाद, उसका कोई नया मामला दिखता है, तो समस्या 'ठीक नहीं की गई है' के तौर पर दिखेगी. साथ ही, इसके पहली बार पता चलने की तारीख ही इसके पता चलने की ओरिजनल तारीख रहेगी.
- समस्या के किसी मामले के ठीक होने के 90 दिन बाद, उसे 'ठीक कर लिया गया' के तौर पर मार्क कर दिया जाता है. हालांकि, ऐसा होने के 91 दिन बाद, हो सकता है कि यह समस्या फिर से दिखे. ऐसे में, इस मामले को नई समस्या के तौर पर रिकॉर्ड किया जाता है. साथ ही, इस समस्या के दोबारा दिखने की तारीख को, समस्या के पहली बार पता चलने की तारीख के तौर पर सेट कर दिया जाता है.
किसी समस्या के लिए समस्या ठीक होने की पुष्टि करें पर क्लिक करें और पुष्टि करने की प्रोसेस देखें. इस प्रोसेस में कई दिन लग सकते हैं. आपको इससे जुड़ी सूचनाएं ईमेल के ज़रिए मिलती रहेंगी.
- समस्या हल होने की पुष्टि करें पर क्लिक करने के बाद, Search Console तुरंत कुछ पेजों की जांच करता है.
- जांचे जा रहे किसी भी पेज में मौजूदा समस्या मिलने पर, पुष्टि की प्रोसेस खत्म हो जाती है. साथ ही, पुष्टि किए जाने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता.
- अगर इन पेजों (जो नमूनों के तौर पर जांचे जा रहे हैं) में मौजूदा समस्या नहीं मिलती है, तो पुष्टि की प्रोसेस की स्थिति शुरू हो गई के तौर पर दिखेगी. अगर पुष्टि की प्रोसेस के दौरान, दूसरी तरह की समस्याएं मिलती हैं, तो उन्हें दूसरी तरह की समस्याओं के तौर पर गिना जाता है और पुष्टि की प्रोसेस जारी रहती है.
- Search Console, सूची में दिए गए उन यूआरएल पर काम करता है जिन पर इस समस्या का असर हुआ है. दोबारा क्रॉल करने के लिए तैयार की गई इस सूची में पूरी साइट के बजाय, सिर्फ़ वही यूआरएल शामिल किए जाते हैं जिन पर इस समस्या के मामले मौजूद हैं. Search Console जिन यूआरएल को जांचता है उन सभी का रिकॉर्ड पुष्टि के इतिहास में रखता है. इसे समस्या की जानकारी वाले पेज पर देखा जा सकता है.
- यूआरएल की जांच होने पर:
- अगर समस्या न मिले, तो इंस्टेंस की पुष्टि की स्थिति बदलकर पुष्टि की प्रोसेस जारी है हो जाती है. पुष्टि की प्रोसेस शुरू होने के बाद, अगर यह पहला मामला है जिसकी जांच की जा रही है, तो समस्या की पुष्टि का स्टेटस बदलकर, सब ठीक है हो जाता है.
- अगर अब यूआरएल नहीं दिख रहा, तो इंस्टेंस की पुष्टि की स्थिति बदलकर अन्य हो जाती है. यह कोई गड़बड़ी नहीं है.
- अगर समस्या अब भी मौजूद है, तो इसकी स्थिति बदलकर समस्या ठीक नहीं हुई हो जाती है और पुष्टि करने की प्रोसेस रुक जाती है. अगर यह सामान्य तरीके से क्रॉल करने पर मिला नया पेज है, तो इसे मौजूदा समस्या का एक और मामला माना जाता है.
- इस समस्या का पता लगाने के लिए सूची में शामिल यूआरएल की जांच होने और इस समस्या के हल होने के बाद, समस्या की स्थिति बदलकर, समस्या ठीक हो गई है हो जाती है. हालांकि, समस्या के सारे मामले ठीक होने के बाद भी, समस्या की गंभीरता का लेबल नहीं बदलता (गड़बड़ी या चेतावनी), सिर्फ़ उन आइटम की संख्या बदलती है जिन पर इस समस्या का असर हुआ है (0).
भले ही, आपने कभी भी 'पुष्टि की प्रोसेस शुरू करें' पर क्लिक न किया हो, Google किसी समस्या के ठीक किए जा चुके मामले पहचान सकता है. Google को अगर नियमित रूप से किए जाने वाले क्रॉल के दौरान पता चलता है कि किसी समस्या के सभी मामले ठीक कर लिए गए हैं, तो वह रिपोर्ट में समस्या की संख्या को बदलकर शून्य कर देगा.
⚠️ दोबारा पुष्टि किए जाने का अनुरोध करने से पहले, पुष्टि की मौजूदा प्रोसेस पूरी होने तक इंतज़ार करें, भले ही आपने अनुरोध किए जाने के बाद कुछ समस्याएं ठीक की हों.
फ़ेल हो चुकी किसी पुष्टि की प्रोसेस को दोबारा शुरू करने के लिए:
- फ़ेल हुई पुष्टि की प्रोसेस के बारे में जानकारी पाने के लिए, पुष्टि वाले लॉग पर जाएं: जिस समस्या की पुष्टि नहीं हो पाई उसकी ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें. इसके बाद, ज़्यादा जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- पुष्टि की नई प्रोसेस शुरू करें पर क्लिक करें.
- पुष्टि बाकी है या समस्या ठीक नहीं हुई के तौर पर मार्क किए गए सभी यूआरएल की पुष्टि की प्रोसेस दोबारा शुरू हो जाएगी. साथ ही, समस्या के उन मामलों के लिए भी पुष्टि की प्रोसेस दोबारा शुरू हो जाएगी जिनका पता पिछली पुष्टि की कोशिश के बाद, सामान्य क्रॉलिंग के ज़रिए चलेगा. समस्या ठीक हो गई है या अन्य के तौर पर मार्क किए गए यूआरएल को दोबारा नहीं जांचा जाता.
- आम तौर पर, पुष्टि करने की प्रोसेस में करीब दो हफ़्ते लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. इसलिए, कृपया थोड़ा इंतज़ार करें.
पुष्टि की स्थिति देखना
पुष्टि होने की प्रोसेस चालू न होने की स्थिति में, पुष्टि करने के मौजूदा अनुरोध की स्थिति या पिछले अनुरोध का इतिहास देखने के लिए:
- समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें. समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलने के लिए, मुख्य रिपोर्ट वाले पेज में समस्या वाली पंक्ति पर क्लिक करें.
- पुष्टि के अनुरोध की स्थिति, समस्या की ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज और ज़्यादा जानकारी देने वाली टेबल की पुष्टि वाली पंक्ति, दोनों में दिखती है.
- उस अनुरोध की पुष्टि की जानकारी देने वाला पेज खोलने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- अनुरोध में शामिल सभी यूआरएल के लिए, इंस्टेंस की स्थिति टेबल में दिखती है.
- इंस्टेंस की स्थिति उस खास समस्या पर लागू होती है जिसकी जांच की जा रही हो. किसी पेज पर एक समस्या का लेबल समस्या ठीक हो गई है हो सकता है, लेकिन दूसरी समस्याओं का लेबल समस्या ठीक नहीं हुई, पुष्टि बाकी है या अन्य हो सकता है.
- एएमपी रिपोर्ट और पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, पुष्टि किए जाने के इतिहास वाले पेज के कॉन्टेंट को यूआरएल के हिसाब से ग्रुप में रखा जाता है.
- मोबाइल पर इस्तेमाल करने और ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में, आइटम को यूआरएल और स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम के हिसाब से ग्रुप किया जाता है. इसके लिए, आइटम को उसके नाम की वैल्यू से पहचाना जाता है.
किसी भी समस्या की पुष्टि की प्रोसेस पर, पुष्टि की ये स्थितियां लागू होती हैं:
- शुरू नहीं हुई है: इस समस्या के एक या एक से ज़्यादा मामलों को पुष्टि के अनुरोध में कभी शामिल नहीं किया गया.
अगले चरण:- इस गड़बड़ी के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, समस्या पर क्लिक करें. गड़बड़ी के उदाहरण लाइव पेज पर देखने के लिए, ध्यान से हर पेज की जांच करें.
- समस्या की जानकारी देखने के लिए, ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर मौजूद, ज़्यादा जानें पर क्लिक करें.
- किसी समस्या के बारे में जानकारी पाने के लिए, टेबल में उदाहरण के तौर पर दी गई यूआरएल पंक्ति पर क्लिक करें.
- अपने पेजों को ठीक करें और फिर समस्या हल होने की पुष्टि करें पर क्लिक करके, पुष्टि करना शुरू करें. आम तौर पर, पुष्टि करने की प्रोसेस में करीब दो हफ़्ते लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इससे ज़्यादा समय लग सकता है. इसलिए, कृपया थोड़ा इंतज़ार करें.
- शुरू की गई: आपने पुष्टि करने की प्रोसेस शुरू करने का अनुरोध किया है और अब तक समस्या का कोई मामला नहीं मिला है.
अगला चरण: जैसे-जैसे पुष्टि करने की प्रोसेस आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे Google आपको उसकी सूचना भेजेगा. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर बताएगा कि आपको क्या करना है. - सब ठीक है: आपने पुष्टि करने का अनुरोध किया और अब तक समस्या के जितने भी मामलों की जांच हुई है उन्हें ठीक कर लिया है.
अगला चरण: आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. जैसे-जैसे पुष्टि करने की प्रोसेस आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे Google आपको सूचनाएं भेजेगा और बताएगा कि आपको क्या करना है. - समस्या ठीक हो गई है: अब यह समस्या कहीं भी मौजूद नहीं है. यह भी हो सकता है कि अब वह यूआरएल उपलब्ध न हो जिस पर समस्या का असर हुआ था. इस स्टेटस में आने के लिए, आपने ज़रूर समस्या हल होने की पुष्टि करें पर क्लिक किया होगा. यह मुमकिन है कि पुष्टि का अनुरोध किए बिना ही, समस्या के मामले दिखने बंद हो जाएं. ऐसे में, पुष्टि का स्टेटस बदलकर 'लागू नहीं' हो जाएगा.
अगला चरण: अब आपको कुछ और नहीं करना. - लागू नहीं: Google को पता चला कि सभी यूआरएल पर समस्या को ठीक कर लिया गया है. हालांकि, आपने कभी भी पुष्टि करने का अनुरोध नहीं किया था.
अगला चरण: अब आपको कुछ और नहीं करना. - समस्या ठीक नहीं हुई: पुष्टि करें पर क्लिक करने के बाद भी कुछ पेजों पर यह समस्या मौजूद है.
अगले चरण: समस्या को ठीक करें और पुष्टि की प्रोसेस फिर से शुरू करें.
पुष्टि का अनुरोध करने के बाद, किसी भी समस्या के हर मामले के लिए, पुष्टि का खास स्टेटस दिखाया जाता है. यह स्टेटस, इनमें से एक हो सकता है:
- पुष्टि बाकी है: पुष्टि करने के लिए इसे सूची में जोड़ लिया गया है. पिछली बार जब Google ने क्रॉल किया था, तब समस्या का यह मामला मौजूद था.
- समस्या ठीक हो गई है: [सभी रिपोर्ट में उपलब्ध नहीं है] समस्या वाले मामले की जांच करने पर, Google को पता चला कि यह अब मौजूद नहीं है. समस्या इस स्थिति में सिर्फ़ तब पहुंच सकती है, जब आपने समस्या के इस मामले के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक किया हो.
- समस्या ठीक नहीं हुई: समस्या वाले मामले की जांच करने पर, Google को पता चला कि यह अब भी मौजूद है. समस्या इस स्थिति में सिर्फ़ तब पहुंच सकती है, जब आपने समस्या के इस मामले के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक किया हो.
- अन्य: [सभी रिपोर्ट में उपलब्ध नहीं] Google, उस पेज के यूआरएल को ऐक्सेस नहीं कर पाया, जिस पर समस्या के मामले हैं. इसके अलावा, स्ट्रक्चर्ड डेटा के मामले में यह हो सकता है कि उसे पेज पर अब वह आइटम नहीं मिला. यह स्थिति समस्या ठीक हो गई है वाली स्थिति जैसी ही है.
ध्यान दें कि अलग-अलग समस्याओं के लिए, एक ही यूआरएल के अलग-अलग स्टेटस हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक ही पेज पर X और Y, दोनों तरह की समस्याएं है. ऐसे में, हो सकता है कि X समस्या की पुष्टि का स्टेटस समस्या ठीक हो गई है हो और उसी पेज पर Y समस्या की पुष्टि का स्टेटस, पुष्टि बाकी है के तौर पर दिखे.
साइटमैप फ़िल्टर
चार्ट के ऊपर दिए गए ड्रॉपडाउन फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, इंडेक्स हो चुके पेजों को फ़िल्टर किया जा सकता है. ये पेज, खोज नतीजों में दिखते हैं. इन पेजों को, इस हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है कि ये साइटमैप में शामिल हैं या नहीं. फ़िल्टर के लिए, यहां दिए गए विकल्प उपलब्ध होते हैं:
- वे सभी पेज जिनके बारे में पहले से जानकारी है [डिफ़ॉल्ट रूप से] - वे सभी यूआरएल दिखाएं जिनकी जानकारी Google के पास है, भले ही वे साइटमैप में शामिल हों या न हों.
- सबमिट किए गए सभी पेज - सिर्फ़ वे यूआरएल दिखाएं जो साइटमैप या साइटमैप इंडेक्स में शामिल हैं. साइटमैप या साइटमैप इंडेक्स को, साइटमैप रिपोर्ट या साइट पर robots.txt फ़ाइल की मदद से सबमिट किया जाता है.
- सिर्फ़ सबमिट नहीं किए गए पेज - सिर्फ़ वे यूआरएल दिखाएं जो साइटमैप में शामिल नहीं हैं. साइटमैप को, साइटमैप रिपोर्ट या साइट पर robots.txt फ़ाइल की मदद से सबमिट किया जाता है.
- खास साइटमैप यूआरएल - सिर्फ़ वे यूआरएल दिखाएं जो खास साइटमैप या साइटमैप इंडेक्स में शामिल हैं. ऐसे साइटमैप या साइटमैप इंडेक्स को, साइटमैप रिपोर्ट या साइट पर robots.txt फ़ाइल की मदद से सबमिट किया जाता है.
अगर किसी यूआरएल को दूसरे तरीके से खोजा जाता है, तब भी यही माना जाता है कि उसे साइटमैप की मदद से सबमिट किया गया था. उदाहरण के लिए, किसी दूसरे पेज पर ऑर्गैनिक तरीके से क्रॉल करने के दौरान भी, कोई यूआरएल खोजा जा सकता है.
ज़्यादा जानकारी वाला पेज
साइट पर मौजूद, एक ही समस्या या स्टेटस वाले यूआरएल की ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, खास जानकारी वाले पेज पर मौजूद उस यूआरएल की पंक्ति पर क्लिक करें. आपके पास, पेज के सबसे ऊपर मौजूद ज़्यादा जानें सेक्शन पर क्लिक करके, चुनी गई समस्या से जुड़ी जानकारी देखने का विकल्प होता है.
इस पेज पर दिया गया ग्राफ़ दिखाता है कि समय के साथ, कितने पेजों पर इसका असर पड़ा है.
उदाहरण वाली टेबल में, उदाहरण के तौर पर उन पेजों की सूची दी जाती है जिन पर इस समस्या का असर हुआ है. यह ज़रूरी नहीं है कि इस सूची में, उस समस्या वाले सभी यूआरएल दिखाए जाएं. इसमें सिर्फ़ 1,000 पंक्तियां ही होती हैं. उदाहरण वाली हर पंक्ति में ये सुविधाएं होती हैं:
- किसी पंक्ति में मौजूद यूआरएल की जानकारी देखने के लिए, उस पंक्ति पर क्लिक करना.
- URL को नए टैब में खोलता है.
- उस यूआरएल के लिए, यूआरएल जांचने वाला टूल दिखाता है.
- यूआरएल को कॉपी करता है
किसी तरह की चेतावनी या गड़बड़ी के सभी मामलों को ठीक कर लेने के बाद, समस्या हल होने की पुष्टि करें पर क्लिक करके, Google को इसकी सूचना दें.
क्या आपको समस्या वाला ऐसा यूआरएल मिला जिसे आप पहले ही ठीक कर चुके हैं? शायद आपने तब समस्या ठीक की है, जब Google ने पिछली बार यूआरएल को क्रॉल कर लिया था. इसलिए, अगर आपको कोई ऐसा यूआरएल दिखता है जिसकी समस्या को आपने ठीक कर दिया था, तो उस यूआरएल को क्रॉल किए जाने की तारीख ज़रूर देखें. पुष्टि करें कि समस्या ठीक हो गई है. इसके बाद, दोबारा इंडेक्स करने का अनुराेध करें
रिपोर्ट शेयर करने का तरीका
आप पेज पर मौजूद शेयर करें बटन पर क्लिक करके, कवरेज या बेहतर बनाने की रिपोर्ट में समस्या से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं. जिस व्यक्ति के पास यह लिंक है, वह इससे सिर्फ़ मौजूदा समस्या से जुड़ी ज़्यादा जानकारी वाले पेज और पुष्टि के इतिहास वाले किसी भी पेज को ऐक्सेस कर सकता है. यह लिंक आपके संसाधन के दूसरे पेजों का ऐक्सेस नहीं देता है. इस लिंक के ज़रिए, किसी दूसरे उपयोगकर्ता को आपकी प्रॉपर्टी या खाते पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इस पेज को शेयर किए जाने की सुविधा बंद करके आप इस लिंक के ज़रिए मिलने वाली मंज़ूरी पर रोक लगा सकते हैं.
रिपोर्ट का डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका
कई रिपोर्ट में डेटा को एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें बटन होता है. चार्ट और टेबल, दोनों का डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है. रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के तौर पर दिखाया गया कोई भी मान, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगा.
समस्या हल करना
टेबल को, समस्या की अहमियत के हिसाब से क्रम में लगाया गया है. इंडेक्स करने में हुई गड़बड़ियों की टेबल में, किसी खास वजह की जांच करने के लिए:
- पेज इंडेक्स क्यों नहीं किए गए हैं टेबल में, किसी पंक्ति पर क्लिक करें. यह तय करें कि इंडेक्स न होने की वजह और इंडेक्स करने के लक्ष्य से जुड़ी कोई समस्या है या नहीं. साथ ही, यह देखें कि सोर्स वैल्यू की मदद से, समस्या को ठीक किया जा सकता है या नहीं.
- समस्या से जुड़ी खास जानकारी पढ़ें.
- उदाहरण के तौर पर दिए गए उस यूआरएल की जांच करें जिस पर समस्या का असर हुआ है:
- उदाहरणों वाली टेबल में, यूआरएल के बगल में दिए गए 'जांच करें' आइकॉनपर क्लिक करें और यूआरएल जांचने वाला टूल खोलें.
- यूआरएल की जांच के नतीजों वाली रिपोर्ट में, कवरेज > क्रॉल करना और कवरेज > इंडेक्स करना सेक्शन में जाकर, क्रॉल करने और इंडेक्स करने से जुड़ी जानकारी देखें.
- पेज के लाइव वर्शन की जांच करने के लिए, लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
इंडेक्स करने से जुड़ी सामान्य समस्याओं को समझना और उन्हें ठीक करना
इंडेक्स करने के दौरान आने वाली सबसे सामान्य समस्याओं के बारे में यहां बताया गया है. इनकी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में मिल सकती है:
गड़बड़ियों की संख्या की तुलना में, इंडेक्स किए गए कुल पेजों की संख्या में ज़्यादा गिरावट आना
इंडेक्स किए गए पेजों की तुलना में, इंडेक्स नहीं किए गए पेजों की संख्या का ज़्यादा होना
अगर आपको इंडेक्स किए गए पेजों की तुलना में, इंडेक्स नहीं किए गए पेजों की संख्या ज़्यादा दिखती है, तो रिपोर्ट में बताई गई वजह देखें. आम तौर पर, इंडेक्स नहीं किए गए पेजों की संख्या ज़्यादा होने की ये वजहें होती हैं:
- आपने एक ऐसा robots.txt नियम लागू किया है जो Google को आपकी साइट के बड़े-बड़े सेक्शन क्रॉल नहीं करने दे रहा है. अगर आपने गलती से पेजों को ब्लॉक किया है, तो उन पर लगी रोक हटाएं.
- आपकी साइट पर डुप्लीकेट पेजों की संख्या बहुत ज़्यादा है. इसकी वजह शायद यह है कि आपकी साइट किसी सामान्य कलेक्शन को फ़िल्टर करने या क्रम से लगाने के लिए, पैरामीटर का इस्तेमाल करती है. उदाहरण के लिए:
type=dress
याcolor=green
याsort=price
. ऐसे पेजों को शायद इंडेक्स नहीं किया जाना चाहिए जिन पर एक ही कॉन्टेंट को अलग-अलग तरीके से क्रम में लगाया जाता है, फ़िल्टर किया जाता है या उस कॉन्टेंट पर अलग-अलग तरीके से पहुंचा जा सकता है.
अगर इंडेक्स करने में आने वाली गड़बड़ियों की संख्या बढ़ती है, तो ऐसा आपके टेंप्लेट में हुए बदलाव की वजह से हो सकता है, क्योंकि टेंप्लेट में बदलाव करने से उसमें नई गड़बड़ी आ सकती है. इसके अलावा, ऐसा तब भी हो सकता है, जब आपने ऐसा साइटमैप सबमिट किया हो जिसमें शामिल यूआरएल को क्रॉल करने पर रोक लगाई गई हो. उदाहरण के लिए, यह रोक robots.txt या noindex के इस्तेमाल या लॉगिन को ज़रूरी बनाने से लगी हो सकती है.
अगर आपको किसी गड़बड़ी में बढ़ोतरी दिखती है, तो:
- देखें कि क्या इंडेक्स करने में हुई गड़बड़ियों की कुल संख्या या इंडेक्स किए गए पेजों की कुल संख्या और खास जानकारी वाले पेज पर, किसी गड़बड़ी वाली पंक्ति के बगल में मौजूद स्पार्कलाइन के बीच कोई संबंध है. इससे गड़बड़ियों की कुल संख्या या इंडेक्स किए गए पेजों की कुल संख्या पर असर डालने वाली समस्या के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है.
- उस गड़बड़ी वाली पंक्ति पर क्लिक करके ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं जो गड़बड़ियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी की वजह हो सकती है. अगर आपको किसी गड़बड़ी को ठीक करने का सबसे सही तरीका जानना है, तो उसके बारे में दी गई जानकारी पढ़ें.
- किसी समस्या पर क्लिक करके, उदाहरण वाले किसी पेज की जांच करें और देखें कि क्या गड़बड़ी है.
- गड़बड़ी के सभी इंस्टेंस ठीक करें. साथ ही, उस गड़बड़ी की वजह से हुई सभी समस्याओं के हल की पुष्टि करने के लिए, ज़्यादा जानकारी वाले पेज में दिए गए समस्या के हल की पुष्टि करें पर क्लिक करें. पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- जैसे-जैसे आपके पेजों की पुष्टि होती जाएगी, आपको इसकी सूचनाएं मिलती रहेंगी. हालांकि, कुछ दिन बाद वापस आकर यह देखा जा सकता है कि गड़बड़ियों की संख्या कम हुई है या नहीं.
सर्वर की कनेक्टिविटी की जांच करना
सर्वर कनेक्टिविटी से जुड़ी गडबड़ियां ठीक करना
- क्रॉल करने से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्ट में, होस्ट की हाल ही की उपलब्धता देखें. इससे यह पता किया जा सकता है कि आपकी साइट में, कोई बड़ी या लगातार होने वाली समस्या है या नहीं.
- पेज के डाइनैमिक अनुरोधों के लिए, पेज का बार-बार लोड होना कम करें.
ऐसी साइट जो एक से ज़्यादा यूआरएल के लिए एक ही कॉन्टेंट डिलीवर करती है उसे डाइनैमिक तरीके से कॉन्टेंट डिलीवर करने वाला माना जाता है (उदाहरण के लिए,www.example.com/shoes.php?color=red&size=7
,www.example.com/shoes.php?size=7&color=red
के जैसा कॉन्टेंट ही दिखाता है). डाइनैमिक पेजों से जवाब मिलने में लंबा समय लग सकता है, जिसकी वजह से समय खत्म होने (टाइम आउट) की समस्याएं हो सकती हैं. या डाइनैमिक सर्वर पर ज़रूरत से ज़्यादा ट्रैफ़िक होने की स्थिति का मैसेज दिख सकता है. इस वजह से, Googlebot से साइट को पहले के मुकाबले धीरे क्रॉल करने के लिए कहा जा सकता है. आम तौर पर, हम पैरामीटर की सूचियों को छोटा रखने और उनका सीमित इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. - यह पक्का करें कि आपकी साइट का होस्टिंग सर्वर डाउन या ओवरलोड नहीं है या गलत कॉन्फ़िगर नहीं किया गया है.
अगर कनेक्शन, टाइम आउट या रिस्पॉन्स मिलने से जुड़ी समस्याए बनी रहती हैं, तो अपने वेब होस्टर से संपर्क करें. साथ ही, ट्रैफ़िक मैनेज करने के लिए अपनी साइट की क्षमता बढ़ाने के बारे में सोचें. - जांच लें कि अनजाने में Google को ब्लॉक तो नहीं किया जा रहा.
आपने शायद सिस्टम के लेवल की किसी समस्या की वजह से, Google को ब्लॉक किया है. जैसे, डीएनएस को कॉन्फ़िगर करने से जुड़ी समस्या, गलत तरीके से कॉन्फ़िगर किया गया फ़ायरवॉल या डीओएस सुरक्षा सिस्टम. इसके अलावा, इसमें गलत तरीके से कॉन्फ़िगर किया गया कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम भी शामिल हो सकता है. बेहतर तरीके से होस्ट करने के लिए सुरक्षा के सिस्टम बहुत ज़रूरी हैं. इन्हें सर्वर पर इस तरह से कॉन्फ़िगर किया जाता है कि सामान्य से ज़्यादा संख्या में आने वाले अनुरोधों पर अपने-आप रोक लगा दें. हालांकि, लोगों की तुलना में Googlebot ज़्यादा अनुरोध भेजता है. इस वजह से, सुरक्षा के ऐसे सिस्टम ट्रिगर हो सकते हैं जिनसे Googlebot को ब्लॉक किया जा सकता है. इसके अलावा, ये सिस्टम, Googlebot को आपकी वेबसाइट क्रॉल करने से रोक सकते हैं. ऐसी समस्याएं हल करने के लिए, वेबसाइट के उस हिस्से की पहचान करें जो Googlebot को ब्लॉक कर रहा हो और उसे हटाएं. यह मुमकिन है कि फ़ायरवॉल आपके कंट्रोल में न हो. इसलिए, सर्वर देने वाली संस्था से इस बारे में बात करके देखें. - सर्च इंजन की, साइट को क्रॉल और इंडेक्स करने की प्रोसेस को समझदारी से कंट्रोल करें.
कुछ वेबमास्टर Googlebot को अपनी वेबसाइट क्रॉल करने से जान-बूझकर रोकते हैं. ऐसा करने के लिए वे शायद फ़ायरवॉल का इस्तेमाल करते हैं, जैसा कि ऊपर बताया गया है. ऐसी स्थितियों में, आम तौर पर इसका मकसद Googlebot को पूरी तरह ब्लॉक करना नहीं, बल्कि साइट को क्रॉल करने और इंडेक्स करने के तरीके को कंट्रोल करना होता है. अगर यह आप पर लागू होता है, तो इनकी जांच करें:- Googlebot आपकी साइट के किस कॉन्टेंट को क्रॉल करे, यह कंट्रोल करने के लिए robots.txt फ़ाइल का इस्तेमाल करें.
- अगर आपको लगता है कि नुकसान पहुंचाने वाले बॉट, Googlebot के उपयोगकर्ता एजेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्रॉलर के Googlebot होने की पुष्टि करें.
- यह तय किया जा सकता है कि Googlebot, आपकी साइट को कितनी बार क्रॉल करे. इसमें बदलाव करने के लिए, Googlebot की क्रॉल दर में बदलाव करने का अनुरोध करें. इसे चालू करने के लिए, सर्वर देने वाली संस्था उनके आईपी पतों के मालिकाना हक की पुष्टि कर सकती है.
आम तौर पर, हम 404 कोड वाली सिर्फ़ उन गड़बड़ियों को ठीक करने का सुझाव देते हैं जिन्हें आपने खुद से लिंक किया है या साइटमैप में शामिल किया है. अगर किसी पेज की जगह बदल दी गई है, तो नए पेज पर ले जाने के लिए, आपको 3XX रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. 404 कोड वाली गड़बड़ियों का आकलन करने और उन्हें ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर रिपोर्ट में आपके पेज की कोई जानकारी शामिल नहीं की गई है, तो इसकी वजह नीचे दी गई बातों में से एक हो सकती है:
- Google इस पेज के बारे में नहीं जानता. पेज खोजे जाने के बारे में कुछ ध्यान देने वाली बातें:
- अगर यह साइट या पेज नया है, तो Google को उसे ढूंढने और क्रॉल करने में कुछ समय लग सकता है.
- Google, नए पेज के बारे में जाने, इसके लिए आपको या तो साइटमैप सबमिट करना होगा या फिर पेज क्रॉल करने का अनुरोध करना होगा. अगर नहीं, तो Google को आपके पेज का लिंक मिलना ज़रूरी है.
- किसी पेज का यूआरएल पता चलने पर, Google को आपकी साइट का कुछ हिस्सा या पूरी साइट क्रॉल करने में कुछ समय (कुछ हफ़्ते तक) लग सकता है.
- इंडेक्स करने का काम कभी भी तुरंत नहीं होता. तब भी नहीं, जब क्रॉल करने का अनुरोध सीधे सबमिट किया गया हो.
- Google इस बात की गारंटी नहीं देता है कि सभी पेजों को Google इंडेक्स में शामिल किया जाएगा.
- Google आपके पेज को ऐक्सेस नहीं कर सकता (इसे ऐक्सेस करने लिए लॉगिन करना ज़रूरी है या यह इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है).
- पेज में noindex टैग मौजूद है, जो Google को पेज इंडेक्स करने से रोकता है.
- किसी वजह से पेज को इंडेक्स से हटा दिया गया था.
गड़बड़ी ठीक करने के लिए:
अपने पेज पर आई समस्या की जांच करने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें. अगर पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में किसी पेज की जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन उसे यूआरएल की जांच की रिपोर्ट में 'इंडेक्स किया गया' के तौर पर दिखाया गया है, तो शायद उसे हाल ही में इंडेक्स किया गया था. साथ ही, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में वह जल्द ही दिखेगा. अगर पेज को यूआरएल जांचने वाले टूल में 'इंडेक्स नहीं किया गया' के रूप में दिखाया गया है (जिसकी आपको उम्मीद है), तो लाइव पेज की जांच करें. लाइव पेज की जांच के नतीजों से पता चलना चाहिए कि समस्या क्या है: समस्या को ठीक करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, जांच के नतीजे और जांच के दस्तावेज़ की जानकारी इस्तेमाल करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मेरा पेज इंडेक्स में क्यों है? मैं अपने पेज को इंडेक्स नहीं कराना चाहता.
Google, किसी भी यूआरएल को तब तक इंडेक्स कर सकता है, जब तक उस पेज पर किसी noindex डायरेक्टिव को शामिल न किया गया हो या उसे हमेशा के लिए ब्लॉक न किया गया हो. साथ ही, Google किसी पेज को कई तरीकों से ढूंढ सकता है. जैसे, जब कोई व्यक्ति आपके पेज को दूसरी साइट से लिंक करता हो.
- अगर आपको अपने पेज को Google Search पर खोज के नतीजों से ब्लॉक करना है, तो आपको पेज पर लॉगिन करने से जुड़ी जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी. इसके अलावा, पेज पर noindex डायरेक्टिव का इस्तेमाल करके भी, पेज को ब्लॉक किया जा सकता है. हम किसी पेज को ब्लॉक करने के लिए, robots.txt नियम का इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देते. ऐसा करने पर, Google असल में noindex का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
- अपने पेज को खोजे जाने के बाद, Google के खोज नतीजों से हटाने के लिए, ये तरीके अपनाएं.
मेरी साइट को अब तक फिर से इंडेक्स क्यों नहीं किया गया?
Google, कई तरह के मापदंडों से पेज को फिर से इंडेक्स करता है. इनमें यह भी शामिल है कि उसके मुताबिक पेज कितनी बार बदलता है. अगर आपकी साइट में अक्सर बदलाव नहीं होता है, तो इसकी रीफ़्रेश दर धीमी हो सकती है. हालांकि, अगर आपके पेज में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर पिछली बार क्रॉल किए जाने से लेकर अब तक आपके पेज में काफ़ी ज़्यादा बदलाव हुए हैं, तो Google को इसे फिर से क्रॉल करने के लिए कहें. हालांकि, ध्यान रखें कि Google आपके पेज को अपने-आप फिर से क्रॉल करता है. इसलिए, Google को पेज को फिर से क्रॉल करने के लिए तब ही कहें, जब साइट में हुए किसी अहम बदलाव पर ध्यान देने में, Google ने ज़रूरत से ज़्यादा समय लगा दिया हो. जैसे, एक हफ़्ता या उससे ज़्यादा.
क्या मेरे पेज/साइट को फिर से क्रॉल करना मुमकिन है?
Google से इसे फिर से क्रॉल करने के लिए कहें.
मेरे कई सारे पेज इंडेक्स क्यों नहीं किए गए हैं?
पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में इसकी वजहें देखें. किसी साइट पर बड़ी संख्या में यूआरएल इंडेक्स न किए जाने की सबसे सामान्य वजहें ये हैं:
- आपने robots.txt नियम लागू किया है, जो Google को आपकी साइट के बड़े-बड़े सेक्शन क्रॉल करने से रोक रहा है. इन पेजों को, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में 'robots.txt ने ब्लॉक किया है' के तौर पर मार्क किया जाना चाहिए. अपनी robots.txt फ़ाइल में ब्लॉक करने के नियम को ट्रैक करें और उसे हटाएं.
- आपकी साइट पर डुप्लीकेट पेजों की संख्या बहुत ज़्यादा है. इसकी वजह यह है कि आपकी साइट किसी सामान्य कलेक्शन को फ़िल्टर करने या क्रम से लगाने के लिए, पैरामीटर का इस्तेमाल करती है. उदाहरण के लिए,
type=dress
याcolor=green
याsort=price
. पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, इन पेजों को "डुप्लीकेट" या "वैकल्पिक" के तौर पर लेबल किया जाएगा. Google, किसी पेज की डुप्लीकेट कॉपी इंडेक्स नहीं करता. - यूआरएल, किसी दूसरे यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाता है. रीडायरेक्ट यूआरएल इंडेक्स नहीं किए जाते, सिर्फ़ रीडायरेक्ट टारगेट को इंडेक्स किया जाता है.
Google मेरे साइटमैप को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है
यह पक्का करें कि आपका साइटमैप robots.txt से ब्लॉक नहीं हो रहा है और वह मान्य है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि आपकी robots.txt एंट्री या साइटमैप रिपोर्ट के सबमिशन में सही यूआरएल का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी के लिए उपलब्ध साइटमैप की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करके अपने साइटमैप यूआरएल की जांच करें.
Google ऐसे पेज को क्यों क्रॉल कर रहा है जिसे हटा दिया गया है?
Google कुछ समय तक ऐसे सभी यूआरएल क्रॉल करना जारी रखता है जिनके बारे में उसे जानकारी है, भले ही उनसे 4XX की गड़बड़ियां मिल रही हों. ऐसा कुछ समय की गड़बड़ी होने पर ही किया जाता है. किसी यूआरएल को सिर्फ़ तब क्रॉल नहीं किया जा सकता, जब उससे noindex डायरेक्टिव का रिस्पॉन्स मिलता है.
आपको 404 वाली गड़बड़ियों की बढ़ती जा रही सूची न दिखे इसके लिए, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट सिर्फ़ वही यूआरएल दिखाती है जिनमें पिछले महीने 404 की गड़बड़ियां दिखाई दी थीं.
मुझे अपना पेज दिख रहा है, लेकिन Google को नहीं दिख रहा. ऐसा क्यों?
Google लाइव पेज को देख सकता है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए यूआरएल की जांच करने वाला टूल इस्तेमाल करें. अगर Google ऐसा नहीं कर पा रहा है, तो उसे इसकी वजह बतानी होगी. अगर वह ऐसा कर पा रहा है, तो शायद समस्या यह है कि पिछली बार क्रॉल करने के बाद ऐक्सेस की गड़बड़ी ठीक कर दी गई है. यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके और इंडेक्स करने का अनुरोध करके एक लाइव क्रॉल चलाएं.
यूआरएल जांचने वाला टूल कोई समस्या नहीं दिखाता, लेकिन पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में एक गड़बड़ी दिख रही है. ऐसा क्यों?
ऐसा हो सकता है कि यूआरएल को Google के आखिरी बार क्रॉल करने के बाद आपने गड़बड़ी ठीक कर दी हो. अपना यूआरएल क्रॉल किए जाने की तारीख देखें (यह तारीख, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में यूआरएल की ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज में या फिर यूआरएल जांचने वाले टूल में इंडेक्स किए गए वर्शन व्यू में दिख जाएगी). देखें कि पेज क्रॉल किए जाने के बाद, आपने कोई सुधार किया है या नहीं.
इसके अलावा, लाइव यूआरएल की जांच करने वाले टूल से, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में शामिल सभी समस्याओं की जांच नहीं होती है. ज़्यादातर मामलों में, लाइव टेस्ट में डुप्लीकेट या कैननिकल स्थितियों की जांच नहीं होती है.
मैं किसी खास यूआरएल के इंडेक्स होने की स्थिति के बारे में कैसे पता लगाऊं?
किसी यूआरएल का इंडेक्स स्टेटस जानने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें. पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, यूआरएल के हिसाब से खोज नहीं की जा सकती और न ही फ़िल्टर लगाया जा सकता है.
इंडेक्स करने में आई समस्याओं की वजहें
पेज इंडेक्स करने से जुड़ी रिपोर्ट में, इंडेक्स न होने या इंडेक्स करने में आ रही समस्या की ये वजहें दिख सकती हैं:
इंडेक्स नहीं किया गया
इन पेजों को इंडेक्स नहीं किया गया है, लेकिन ज़रूरी नहीं है कि ऐसा किसी गड़बड़ी की वजह से हो. खास जानकारी पढ़ें और देखें कि क्या यह कोई ऐसी गड़बड़ी है जिसे आपको ठीक करना चाहिए.
सर्वर की गड़बड़ी (5xx)
पेज देखने का अनुरोध करने पर, आपके सर्वर से 500-लेवल वाली गड़बड़ी का मैसेज मिला. सर्वर की गड़बड़ियां ठीक करना लेख देखें.
रीडायरेक्ट के दौरान हुई गड़बड़ी
लोगों को रीडायरेक्ट करने के दौरान, Google को इनमें से किसी एक समस्या का सामना करना पड़ा:
- लंबी रीडायरेक्ट चेन
- रीडायरेक्ट लूप
- कोई दूसरा वेबलिंक, जिसके यूआएल की लंबाई तय सीमा से ज़्यादा थी
- रीडायरेक्ट चेन में शामिल कोई अमान्य या खाली यूआरएल
रीडायरेक्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, किसी वेब डीबग टूल का इस्तेमाल करें, जैसे कि Lighthouse.
यूआरएल को robots.txt ने ब्लॉक किया
इस पेज को आपकी साइट की robots.txt फ़ाइल से ब्लॉक किया गया था. robots.txt फ़ाइल की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, यह पुष्टि करें कि क्या वाकई ऐसा किया गया है. ध्यान दें कि इससे इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि पेज को किसी दूसरे तरीके से इंडेक्स नहीं किया जा सकता. अगर इस पेज को लोड किए बिना Google को अन्य जानकारी मिल जाती है, तो हो सकता है कि पेज को अब भी इंडेक्स किया जाए. यह पक्का करने के लिए कि Google इस पेज को इंडेक्स न करे, आप robots.txt के ज़रिए लगाई गई रोक हटाएं और 'noindex' डायरेक्टिव का इस्तेमाल करें.
यूआरएल के लिए 'noindex' का निशान लगाया गया है
जब Google ने इस पेज को इंडेक्स करने की कोशिश की, तब उसे 'noindex' डायरेक्टिव मिला. इसलिए, इसे इंडेक्स नहीं किया गया. अगर आपको इस पेज को इंडेक्स नहीं कराना है, तो यह अच्छी बात है कि इसे इंडेक्स नहीं किया गया! अगर आपको इस पेज को इंडेक्स कराना है, तो 'noindex' डायरेक्टिव को हटाना होगा.
समस्या की पुष्टि करने के लिए:
- टेबल में यूआरएल के बगल में मौजूद, जांच करें आइकॉन पर क्लिक करें.
- कवरेज > इंडेक्सिंग > इंडेक्सिंग की अनुमति है? में, रिपोर्ट में यह दिखाया जाना चाहिए कि noindex, इंडेक्स करने से रोक रहा है. "noindex" शब्द के लिए, पेज का सोर्स या रिस्पॉन्स हेडर खोजें.
- पुष्टि करें कि noindex टैग अब भी लाइव वर्शन में मौजूद है:
- लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें
- उपलब्धता > इंडेक्सिंग > इंडेक्सिंग की अनुमति है? में देखें कि क्या noindex डायरेक्टिव अब भी मौजूद है. अगर noindex अब मौजूद नहीं है और आपको Google से पेज को फिर से इंडेक्स कराना है, ताे इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें. अगर noindex अब भी मौजूद है, तो पेज को इंडेक्स कराने के लिए, इसे हटा दें.
- अगर आपको इस पेज को इंडेक्स कराना है, तो मेटा टैग या एचटीटीपी हेडर को हटाना होगा.
सॉफ़्ट 404
पेज देखने का अनुरोध करने पर हमें लगता है कि नतीजे के तौर पर सॉफ़्ट 404 रिस्पॉन्स मिलता है. इसका मतलब है कि इस पेज को देखने की कोशिश करने पर, इससे जुड़ा 404 एचटीटीपी रिस्पॉन्स कोड नहीं दिखता. हालांकि, इसमें "पेज नहीं मिला" का ऐसा मैसेज दिखता है जो लोगों को आसानी से समझ आता है. हमारा सुझाव है कि आप "पेज नहीं मिला" गड़बड़ी के मैसेज वाले पेजों के लिए 404 रिस्पॉन्स कोड दिखाएं. इसके अलावा, पेज पर ज़्यादा जानकारी जोड़कर, हमें बताएं कि इस पेज के लिए, गड़बड़ी की कैटगरी सॉफ़्ट 404 नहीं है. Google को पेज कैसा दिखता है, यह जानने के लिए पेज पर लाइव यूआरएल की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. इसके बाद, जांचे गए पेज की जानकारी देखें पर क्लिक करें. इससे एक स्क्रीनशॉट दिखाया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि Google, पेज को कैसे रेंडर करता है. सॉफ़्ट 404 गड़बड़ी ठीक करने का तरीका जानें.
बिना मंज़ूरी वाले अनुरोध की वजह से ब्लॉक किया गया (401)
पेज देखने के लिए मंज़ूरी लेने के अनुरोध (401 रिस्पॉन्स) की वजह से, इस पेज पर Googlebot को ब्लॉक किया गया है. अगर आपको Googlebot से इस पेज को इंडेक्स कराना है, तो इस पेज के लिए अनुमति लेने की ज़रूरी शर्तें हटाएं या Googlebot की पहचान की पुष्टि करके, उसे अपने पेज का ऐक्सेस दें. गुप्त मोड में पेज पर जाकर, इस गड़बड़ी की पुष्टि की जा सकती है.
नहीं मिला (404 कोड वाली गड़बड़ी)
इस पेज को देखने का अनुरोध करने पर, 404 कोड वाली गड़बड़ी मिली. यह यूआरएल Google ने अपने-आप ढूंढा था और इसे क्रॉल करने के लिए, साफ़ तौर पर कोई अनुरोध नहीं किया गया था. साथ ही, इसे किसी साइटमैप के ज़रिए सबमिट नहीं किया गया था. मुमकिन है कि Google ने इस यूआरएल को लिंक के तौर पर, किसी दूसरे पेज से ढूंढा हो. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि पेज पहले मौजूद था और इसे बाद में हटा दिया गया हो. Googlebot कुछ समय के लिए इस यूआरएल को क्रॉल करना जारी रख सकता है, क्योंकि ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे Googlebot को कोई यूआरएल हमेशा के लिए भूलने के लिए कहा जा सके. हालांकि, समय के साथ Googlebot इस यूआरएल को कम क्रॉल करेगा. यह मुमकिन है कि पेज को बिना किसी दूसरे पेज से बदले हटा दिया जाए. ऐसा होने पर ज़रूरी नहीं है कि आपको 404 कोड वाली गड़बड़ी दिखे. अगर आपके पेज को कहीं और ले जाया गया है, तो लोगों को नई जगह पर ले जाने के लिए, 301 कोड वाले रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करें. 404 कोड वाली गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका जानें
ऐक्सेस न मिलने (403 कोड वाली गड़बड़ी) की वजह से, पेज को ब्लॉक किया गया
एचटीटीपी 403 का मतलब है कि उपयोगकर्ता एजेंट ने क्रेडेंशियल दिए, लेकिन उसे ऐक्सेस नहीं दिया गया. हालांकि, Googlebot कभी क्रेडेंशियल नहीं देता है, इसलिए आपका सर्वर गलत तरीके से इस गड़बड़ी को लौटा रहा है. इस पेज को इंडेक्स नहीं किया जाएगा.
अगर आपको Googlebot से इस पेज को इंडेक्स नहीं कराना है, तो ऐसे लोगों को अनुमति दें जिन्होंने साइन इन नहीं किया है. इसके अलावा, आपके पास Googlebot के अनुरोध को स्वीकार करने का भी विकल्प होता है (हालांकि, आपको उसकी पहचान की पुष्टि करनी चाहिए).
यूआरएल को 4xx कोड की अन्य गड़बड़ी की वजह से ब्लॉक किया गया
सर्वर को 4xx गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. यह गड़बड़ी यहां बताई गई किसी भी अन्य समस्या के दायरे में नहीं आती. यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके, अपने पेज को डीबग करने की कोशिश करें.
क्रॉल किया गया - फ़िलहाल इंडेक्स नहीं किया गया है
Google ने पेज को क्रॉल किया है, लेकिन इंडेक्स नहीं किया है. आने वाले समय में इस पेज को इंडेक्स करने या न करने पर विचार किया जाएगा. क्रॉल कराने के लिए इस यूआरएल को दोबारा सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है.
खोजा गया - फ़िलहाल इंडेक्स नहीं किया गया है
इसका मतलब है कि Google को पेज की जानकारी मिल गई है, लेकिन इसे अब तक क्रॉल नहीं किया गया है. आम तौर पर, Google किसी यूआरएल को क्रॉल कर लेता है, लेकिन इससे साइट ओवरलोड हो सकती है. इसलिए, Google ने इस पेज को बाद में क्रॉल करने के लिए शेड्यूल किया है. इस वजह से रिपोर्ट में आखिरी बार क्रॉल करने की तारीख नहीं दी गई है.
सही कैननिकल टैग वाला वैकल्पिक पेज
इस पेज को किसी दूसरे पेज (जैसे, डेस्कटॉप कैननिकल वाला एएमपी पेज, डेस्कटॉप कैननिकल वाला मोबाइल वर्शन या मोबाइल कैननिकल वाला डेस्कटॉप वर्शन) के विकल्प के तौर पर मार्क किया गया है. यह पेज, कैननिकल पेज पर सही तरीके से ले जाता है. इस पेज को इंडेक्स किया जाता है, ताकि आपको कुछ करने की ज़रूरत न पड़े. Search Console, अलग-अलग भाषाओं के पेजों की पहचान नहीं करता.
ऐसा डुप्लीकेट यूआरएल जो उपयोगकर्ता के कैननिकल यूआरएल चुने बिना मौजूद है
यह पेज किसी दूसरे पेज का डुप्लीकेट है. हालांकि, यह कोई पसंदीदा कैननिकल पेज नहीं दिखाता. Google ने इस पेज के लिए किसी दूसरे पेज को कैननिकल पेज के तौर पर चुना है. इसलिए, Search में इस पेज को नहीं दिखाया जाएगा. इस यूआरएल की जांच करके, यह देखें कि Google ने इस पेज के लिए किस यूआरएल को कैननिकल के तौर पर चुना है.
यह कोई गड़बड़ी नहीं है, लेकिन इसमें उम्मीद के मुताबिक काम किया जा रहा है, क्योंकि Google डुप्लीकेट पेज नहीं दिखाता है. हालांकि, अगर आपको लगता है कि Google ने गलत यूआरएल को कैननिकल के तौर पर चुना है, तो आपके पास इस पेज के लिए किसी पेज को कैननिकल पेज के तौर पर मार्क करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि यह पेज Google के चुने हुए कैननिकल यूआरएल का डुप्लीकेट नहीं है, तो आपको यह पक्का करना होगा कि इन दोनों पेजों के बीच का कॉन्टेंट काफ़ी हद तक अलग हो.
डुप्लीकेट यूआरएल, Google ने उपयोगकर्ता से अलग कैननिकल यूआरएल चुना है
यह पेज, कई पेजों के लिए कैननिकल के तौर पर चुना गया है. हालांकि, Google को लगता है कि कोई दूसरा यूआरएल, इससे बेहतर कैननिकल हो सकता है. Google ने इस पेज की जगह उस पेज को इंडेक्स किया जिसे हम कैननिकल मानते हैं.
- पेज को इंडेक्स करने की स्थिति > Google का चुना गया कैननिकल यूआरएल में जाकर, Google का चुना गया कैननिकल यूआरएल देखने के लिए, इस यूआरएल की जांच करें.
- वह कैननिकल यूआरएल देखें जिसे आपने पेज इंडेक्स करने की स्थिति > उपयोगकर्ता का बताया गया कैननिकल यूआरएल में चुना है.
- अपने ब्राउज़र में, मौजूदा पेज, उपयोगकर्ता का बताया गया कैननिकल यूआरएल, और Google का चुना गया कैननिकल यूआरएल देखें.
- इस गड़बड़ी का मतलब है कि Google के हिसाब से, जांचा गया पेज, उपयोगकर्ता के बताए गए कैननिकल यूआरएल का डुप्लीकेट नहीं है. इसके बजाय, Google को लगता है कि जांचा गया पेज, Google के चुने गए कैननिकल यूआरएल का डुप्लीकेट है.
- अगर Google के चुने गए कैननिकल यूआरएल पेज की जांच हो चुकी है, तो Google को लगता है कि जांचा गया पेज, दूसरे पेजों के जैसा नहीं है.
- अगर उपयोगकर्ता का बताया गया कैननिकल यूआरएल, मौजूदा पेज से मेल नहीं खाता, तो Google उस यूआरएल को कैननिकल के तौर पर कभी नहीं चुनेगा. डुप्लीकेट पेज, कैननिकल यूआरएल पेज से मेल खाना चाहिए. (डुप्लीकेट का यही मतलब है.)
रीडायरेक्ट वाला पेज
यह ऐसा कैननिकल यूआरएल नहीं है, जो किसी दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट करता हो. इस वजह से, इस यूआरएल को इंडेक्स नहीं किया जाएगा. Google, टारगेट किए गए यूआरएल के बारे में क्या सोचता है, इसके आधार पर रीडायरेक्ट के टारगेट यूआरएल को इंडेक्स किया जा सकता है और नहीं भी.
रीडायरेक्ट वाले कैननिकल यूआरएल को इंडेक्स किया जा सकता है.
अगर यूआरएल की जांच से जुड़ी रिपोर्ट में इस यूआरएल को देखा जाता है, तो जांचे गए यूआरएल पर इंडेक्स की गई जानकारी लागू होती है (इसमें किसी भी रीडायरेक्ट को अनदेखा किया जाता है). इस यूआरएल (Google इंडेक्स में मौजूद यूआरएल) से जुड़े कैननिकल यूआरएल की इंडेक्स स्थिति देखने के लिए, रिपोर्ट के पेज इंडेक्स करने की स्थिति > इंडेक्स करें सेक्शन में जाकर, जांच करें बटन पर क्लिक करें.
लाइव यूआरएल की जांच करने वाला टेस्ट, रीडायरेक्ट को फ़ॉलो करके फ़ाइनल यूआरएल की जांच करता है. हालांकि, लाइव टेस्ट से यह पता नहीं चलता है कि यह रीडायरेक्ट को फ़ॉलो कर रहा है या नहीं.
चेतावनी
चेतावनियों को, पेज को इंडेक्स करने से जुड़ी रिपोर्ट के खास जानकारी वाले पेज पर, पेज की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएं टेबल में शामिल किया जाता है. इन समस्याओं की वजह से, किसी पेज को इंडेक्स होने से नहीं रोका गया. हालांकि, इनकी वजह से, Google को आपके पेज को समझ पाने और इंडेक्स करने में मुश्किल होती है.
इस यूआरएल को इंडेक्स किया गया है, लेकिन इसे robots.txt की मदद से ब्लॉक किया गया है
आपकी वेबसाइट को robots.txt फ़ाइल से ब्लॉक करने के बाद भी, पेज को इंडेक्स किया गया. Google हमेशा robots.txt के नियमों के हिसाब से काम करता है. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति robots.txt में शामिल किसी पेज को आपके पेज से लिंक करता है, तो हो सकता है कि पेज को इंडेक्स किए जाने से न रोका जाए. Google, पेज को क्रॉल करने का अनुरोध नहीं करेगा. हालांकि, आपके ब्लॉक किए गए पेज को अब भी इंडेक्स किया जा सकता है. ऐसा उस पेज पर दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके किया जाएगा जिस पर ब्लॉक किए गए पेज का लिंक मौजूद है. robots.txt नियम की वजह से, हो सकता है कि Google Search पर खोज के नतीजों में, इस पेज के लिए बहुत छोटा स्निपेट दिखे.
अगले चरण:
- अगर आपको इस पेज को Google Search के लिए ब्लॉक करना है, तो इसे इंडेक्स किए जाने से रोकने के लिए, robots.txt का इस्तेमाल करना सही तरीका नहीं है. पेज को इंडेक्स किए जाने से रोकने के लिए, robots.txt की रोक हटाएं और 'noindex' का इस्तेमाल करें.
- अगर आपको इस पेज को ब्लॉक नहीं करना है, तो पेज से रोक हटाने के लिए, अपनी robots.txt फ़ाइल को अपडेट करें. robots.txt फ़ाइल की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, यह पता लगाया जा सकता है कि इस पेज पर किस नियम के तहत रोक लगाई गई है.
पेज को बिना कॉन्टेंट के इंडेक्स किया गया
इसका मतलब है कि Google के इंडेक्स में यह पेज दिखता है, लेकिन किसी वजह से Google इसके कॉन्टेंट को पढ़ नहीं सकता. इसकी यह वजह हो सकती है कि पेज को Google के लिए क्लोक किया गया है या पेज ऐसे फ़ॉर्मैट में है जिसे Google इंडेक्स नहीं कर सकता. यह robots.txt से रोक लगाने का मामला नहीं है. पेज की जांच करें और जानकारी पाने के लिए, कवरेज सेक्शन देखें.
इंडेक्स किया गया
खास जानकारी वाले पेज पर मौजूद ग्राफ़ में, इंडेक्स किए गए यूआरएल की संख्या देखी जा सकती है. यूआरएल के उदाहरण की सूची और यूआरएल के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, ग्राफ़ के नीचे मौजूद, इंडेक्स किए गए पेजों से जुड़ा डेटा देखें पर क्लिक करें.
पेज इंडेक्स हो गया है
पेज को इंडेक्स किया गया. हालांकि, इसमें ऐसी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं जिन्हें ठीक करना चाहिए. जैसे, स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी समस्याएं. किसी भी दूसरी समस्या के बारे में, यूआरएल की जांच की रिपोर्ट के सही सेक्शन में बताया जाएगा.