Search Console में डेटा से जुड़ी अनियमितताएं

मेरे ग्राफ़ में क्या गड़बड़ी है?

ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन Search Console में किसी बदलाव या गड़बड़ी की वजह से आपकी रिपोर्ट के डेटा पर असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, जब हम डेटा इकट्ठा करने के अपने तरीकों में बदलाव करते हैं या डेटा को लॉग करते समय कोई गड़बड़ी होती है, तो आपको अपने चार्ट के डेटा में गिरावट या बढ़ोतरी दिख सकती है. इस पेज पर, उन समस्याओं की जानकारी दी जाती है जिनका हमें पता चलता है और जो आपके डेटा पर असर डाल सकती हैं.

पूरे प्रॉडक्ट के बारे में नोट

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

यूआरएल हटाने वाला टूल

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

यूआरएल जांचने वाला टूल

2020

14 अक्टूबर

कुछ तकनीकी अपडेट करने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल की "इंडेक्स करने का अनुरोध करें" सुविधा बंद कर दी गई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ़्तों में यह सुविधा फिर से चालू हो जाएगी. इस दौरान, Google सामान्य तरीकों से कॉन्टेंट को ढूंढकर उसे इंडेक्स करता रहेगा. इन तरीकों के बारे में यहां बताया गया है.

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट (Search के नतीजे / डिस्कवर / Google News)

2024

28 मार्च से 2 अप्रैल तक (Search के नतीजे)

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console, 28 मार्च, 2024 से 2 अप्रैल, 2024 तक Google Images में एएमपी पेजों और वेब स्टोरी की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, एएमपी पेजों और वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिखी हो. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.

26 मार्च

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console, 28 अगस्त, 2023 से 26 मार्च, 2024 तक Google Images में वेब स्टोरी के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिखी हो. इस समस्या को ठीक कर दिया गया है. Search Console में डेटा वापस दिखने की वजह से, अब आपको क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.

4 मार्च और उसके बाद (Search के नतीजे)

Google ने Search के नतीजों में, इवेंट के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखाने के तरीके में भी बदलाव किया है. इस वजह से, आपकी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज नतीजों में इवेंट के दिखने के तरीके से जुड़ी मेट्रिक के लिए क्लिक और इंप्रेशन में कमी देखने को मिल सकती है. इसका यह मतलब नहीं है कि ट्रैफ़िक में वाकई गिरावट आई है. हमने सिर्फ़ Search Console की कैटगरी में बदलाव किया है.

9 जनवरी (Search के नतीजे)

Search Console ने, नौकरी के विज्ञापन और ज़्यादा जानकारी वाले पेजों के लिए, इंप्रेशन और क्लिक का आकलन करने और उनकी गिनती करने के तरीके में बदलाव किया है. इस वजह से, नौकरी के विज्ञापन वाले पेजों के लिए, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह बढ़ोतरी, असल में हुई बढ़ोतरी नहीं है. दरअसल, Search Console अब Search में दिखाए जाने वाले नौकरी के विज्ञापनों पर मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या को पहले से ज़्यादा सटीक तरीके से रिकॉर्ड करने लगा है.

2023

30 नवंबर

Google Search अब वीडियो मोड में सिर्फ़ उन पेजों को दिखाता है जहां वीडियो ही पेज का मुख्य कॉन्टेंट होता है. इस वजह से, इंडेक्स किए गए वीडियो वाले पेजों की संख्या में कमी दिख सकती है. आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में वीडियो इंप्रेशन की घटी हुई संख्या दिखेगी. हमारी ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

13 सितंबर

Google Search अब डेस्कटॉप डिवाइसों पर, 'कैसे करें' के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे नहीं दिखा रहा है. इस वजह से, 'कैसे करें' के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी. ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

28 अगस्त

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, Search Console, 28 अगस्त, 2023 से 26 मार्च, 2024 तक Google Images में वेब स्टोरी के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. हालांकि, इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.

8 अगस्त

Google Search, HowTo और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए, ज़्यादा बेहतर नतीजे कम दिखा रहा है. अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, कुछ ही साइटों के लिए दिखाए जाएंगे. HowTo के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, सिर्फ़ डेस्कटॉप डिवाइसों पर दिखाए जाएंगे. इस वजह से, आपको ऐसे नतीजों के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी.  ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें. 

4 से 17 मई

Google Search में किसी गड़बड़ी की वजह से, 4 मई से 17 मई के दौरान वीडियो ट्रैफ़िक में गिरावट आई. हालांकि, अब इस समस्या को ठीक कर दिया गया है.

13 अप्रैल

अगर किसी पेज का मुख्य कॉन्टेंट वीडियो है, तो Google अब खोज नतीजों में सिर्फ़ वीडियो के थंबनेल दिखाता है. आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में, वीडियो के खोज नतीजों में दिखने से जुड़ी मेट्रिक में बदलाव दिख सकता है. बदलाव के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ब्लॉग पोस्ट पढ़ें.

5 अप्रैल और उसके बाद

Google Search ने खोज नतीजों में, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजों को दिखाना थोड़ा कम कर दिया है. इस वजह से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए हुई खोजों के आंकड़ों में कमी दिख सकती है. यह बदलाव हमने किया है. ध्यान दें कि Google इस बात की गारंटी नहीं देता है कि खोज के नतीजों में आपका स्ट्रक्चर्ड डेटा, ज़्यादा बेहतर नतीजों के तौर पर दिखेगा. 

6 जनवरी और उसके बाद (Search के नतीजे)

साइटों को प्रॉडक्ट के नतीजों के लिए, खोज के नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से, अपनी साइट पर इंप्रेशन और क्लिक की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इसकी वजह यह है कि Google अब सिर्फ़ पेज के कॉन्टेंट में मौजूद प्रॉडक्ट को शामिल करता है. इसमें प्रॉडक्ट का स्ट्रक्चर्ड डेटा शामिल नहीं होता. 

2022

6 दिसंबर (Search के नतीजे)

Google ने Subscribe with Google का इस्तेमाल करने वाली साइटों के लिए, खोज के नतीजों में दिखने से जुड़ी एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई है. इस वजह से, Search की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में इन वेबसाइटों के इंप्रेशन और क्लिक की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है.

28 नवंबर (डिस्कवर)

Google ने 'डिस्कवर' पर मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन की गिनती करने के लिए, अपने सिस्टम को बेहतर बनाया है. इस वजह से, आपको 'डिस्कवर' के डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है. इससे यह ज़्यादा सटीक तरीके से समझा जा सकता है कि आपकी साइट 'डिस्कवर' में कितनी बार दिखती है.

28 अक्टूबर (Search के नतीजे, कोई एनोटेशन नहीं)

Google ने ऐसी गड़बड़ी ठीक की है जो मुख्य तौर पर, खोज नतीजे दिखाने से जुड़ी कुछ सुविधाओं पर असर डाल रही थी. जैसे, टॉप स्टोरीज़. इस गड़बड़ी का असर 18 से 19 अक्टूबर के बीच सबसे ज़्यादा देखा गया था. इस गड़बड़ी को पूरी तरह से ठीक होने में करीब एक हफ़्ता लगेगा.

23 अक्टूबर (डिस्कवर)

डेटा को लॉग करते समय हुई किसी गड़बड़ी की वजह से इस दिन 'डिस्कवर' के डेटा में गिरावट आई. हालांकि, इससे असल ट्रैफ़िक के डेटा पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.

21 सितंबर (Search के नतीजे)

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से, साइटों को इस दिन के डेटा में थोड़ी गिरावट दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इसका मतलब यह नहीं है कि खोज के नतीजों में दिखने वाले आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर पड़ा है या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है. उम्मीद है कि हम वह डेटा जल्द ही- उपलब्ध करा देंगे जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है.

22 अगस्त (Search के नतीजे)

Google ने Search में प्रॉडक्ट की समीक्षा के कुछ नतीजों को, प्रॉडक्ट टाइप के नतीजों में अपग्रेड करना शुरू किया है. इसलिए, वह प्रॉडक्ट टाइप के कुछ नए नतीजे जनरेट कर पा रहा है. इस वजह से, आपको समीक्षा स्निपेट के इंप्रेशन और क्लिक के डेटा में कमी दिख सकती है. वहीं, प्रॉडक्ट के नतीजों वाले इंप्रेशन और क्लिक के डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है. इससे, इन आइटम के Search में दिखने के तरीके में हुए बदलाव के बारे में पता चलता है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि Search Console, इन इंप्रेशन और क्लिक को कहां असाइन करता है.

26 जुलाई (डिस्कवर)

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, साइट के मालिकों को इस दौरान 'डिस्कवर' पर मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन से जुड़े डेटा में गिरावट दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक गड़बड़ी है. इसका मतलब यह नहीं है कि असल में मिलने वाले व्यू या क्लिक के डेटा में गिरावट आई है.

12 से 26 मई (Google News)

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, साइट के मालिकों को इस दौरान Google News से जुड़े डेटा में गिरावट दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक गड़बड़ी है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google News में आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस में कोई गिरावट आई है.

13 मई

Search Console, टॉप स्टोरीज़ जैसी डेस्कटॉप की दूसरी सुविधाओं के लिए, अब इंप्रेशन को पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में लॉग करता है. इस वजह से, पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में आपको डेस्कटॉप से मिलने वाले इंप्रेशन में बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, खोज करते समय "पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस" फ़िल्टर लगाने पर, आपको Search और News की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में भी, डेस्कटॉप से मिलने वाले इंप्रेशन में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह कुल इंप्रेशन में बढ़ोतरी को नहीं दिखाता, बल्कि सिर्फ़ जाने-पहचाने और गिने जा चुके इंप्रेशन को फिर से लेबल करता है.

1 से 3 फ़रवरी

Search, डिस्कवर, और Google News के लिए, परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के आंकड़े लॉग करने में समस्या हुई. इस वजह से, आपको अपने परफ़ॉर्मेंस डेटा के लॉग में कुछ अंतर दिख सकता है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google पर खोज के नतीजों में दिखने वाले आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर पड़ा है या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है.

24 से 27 जनवरी

डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या की वजह से, इमेज की खोज से जुड़े डेटा पर असर हुआ. इस वजह से, आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में अपनी साइट पर मौजूद इमेज के लिए मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. हम इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google पर खोज के नतीजों में दिखने वाले आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर पड़ा है या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है.

15 जनवरी (Search)

पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में अब मोबाइल डिवाइस से मिलने वाले डेटा के अलावा, डेस्कटॉप डिवाइस से मिलने वाला डेटा भी शामिल होगा. बहुत बढ़िया! इसलिए, अगर आपने खोज करते समय नतीजों को पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से फ़िल्टर किया है, तो डेस्कटॉप डिवाइस से मिलने वाले अतिरिक्त डेटा की वजह से आपको इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है.

12 दिसंबर से 13 जनवरी (Search)

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, साइट के मालिकों को इस दौरान खोज के नतीजों में उनके प्रॉडक्ट के नतीजों से जुड़े डेटा में गिरावट दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक गड़बड़ी है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google पर खोज के नतीजों में आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस में कोई गिरावट आई है या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है.

2021

9 दिसंबर (Google News)

Google ने हाल ही में, Google News के डेटा को लॉग करने वाले सिस्टम को अपडेट किया है, ताकि उसे ज़्यादा सटीक बनाया जा सके. आपको Google News की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, अपनी साइट के इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. इन सुधारों से यह पक्का किया जाता है कि आपको Search Console के ज़रिए, Google News से इंप्रेशन की सबसे सटीक रिपोर्ट मिले. इनसे Google News ऐप्लिकेशन या news.google.com पर उपयोगकर्ता के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होता.

10 नवंबर (Search)

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, खोज के लिए "News" फ़िल्टर लगाने पर आपको 'पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस' रिपोर्ट में, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. यह Search Console में डेटा को लॉग करने से जुड़ा एक बदलाव है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google पर खोज के नतीजों में दिखने वाले आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर पड़ा है या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है.

29 जून से 1 नवंबर (Search)

इस दौरान Search Console, खोज के नतीजों में 'पेज की परफ़ॉर्मेंस' से जुड़े डेटा की गलत तरीके से ज़्यादा गिनती कर रहा था. आपको 2 नवंबर से सही डेटा फिर से दिखने लगेगा.

13 सितंबर और उसके बाद (Search)

डेटा को लॉग करने के तरीके में हुए बदलाव की वजह से, "News" वाले खोज टाइप फ़िल्टर लगाने पर, आपको 'पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस' वाले खोज के नतीजों के क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह Search Console में डेटा को लॉग करने से जुड़ा एक बदलाव है. इसका मतलब यह नहीं है कि Google पर खोज के नतीजों में आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस या उपयोगकर्ताओं के व्यवहार में कोई बदलाव आया है.

23 से 24 अगस्त (Search, डिस्कवर)

एक अंदरूनी समस्या की वजह से Search और 'डिस्कवर' में कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़े डेटा का कुछ हिस्सा गायब हो गया. इस दौरान, उपयोगकर्ताओं को अपनी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में काफ़ी गिरावट दिख सकती है. इस गड़बड़ी का मतलब यह नहीं है कि आपकी साइट पर मिलने वाले क्लिक या इंप्रेशन की संख्या में गिरावट आई है, इसका मतलब सिर्फ़ Search Console से गायब हुए डेटा से है.

21 से 27 जुलाई (Search)

किसी अंदरूनी समस्या की वजह से इस दौरान, आपको अपने समीक्षा स्निपेट और प्रॉडक्ट के ज़्यादा बेहतर नतीजों की परफ़ॉर्मेंस में गिरावट दिख सकती है. इसकी वजह से आपकी साइट पर हुई किसी भी समस्या के लिए, हम माफ़ी चाहते हैं.

6 अप्रैल (Search)

Search Console ने, Search के नतीजों में इमेज के इंप्रेशन की गिनती करने के एल्गोरिदम को बेहतर बनाया है. इस वजह से, आपको Search के नतीजों में अपनी इमेज के इंप्रेशन में थोड़ी गिरावट दिख सकती है. इससे असल इंप्रेशन में गिरावट नहीं आती है. Search की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में type=image की जानकारी देने पर, इंप्रेशन की सटीक गिनती की जाती है.

16 फ़रवरी (डिस्कवर)

पहले, अगर कोई दर्शक 'डिस्कवर' पर किसी वेब स्टोरी पर क्लिक करता था और उससे किसी दूसरी वेब स्टोरी पर जाता था, तो परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, इंप्रेशन और क्लिक का सिर्फ़ पहली वेब स्टोरी वाला डेटा जोड़ा जाता था. इस तारीख से, अगर कोई 'डिस्कवर' की पहली वेब स्टोरी की मदद से, किसी भी अन्य वेब स्टोरी पर पहुंचता है, तो उस वेब स्टोरी के इंप्रेशन और क्लिक को भी 'डिस्कवर' की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के डेटा में जोड़ा जाएगा. इसलिए, आपको 'डिस्कवर' के डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है.

2020

28 अक्टूबर (डिस्कवर)

एक पुरानी समस्या को ठीक कर लिया गया है, जिसमें 'डिस्कवर' के कुछ डेटा को परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में वीडियो के तौर पर गलत कैटगरी में रखा गया था. इस वजह से, आपको 'डिस्कवर' की रिपोर्ट में वीडियो के दिखने के आंकड़ों से जुड़े डेटा में कमी दिख सकती है. डेटा को गलत कैटगरी में रखने की वजह से, उपयोगकर्ताओं के लिए 'डिस्कवर' के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा था. इसका असर सिर्फ़ डेटा को रिपोर्ट करने के तरीके पर पड़ा था.

6 अक्टूबर (डिस्कवर)

'डिस्कवर' पर टॉप स्टोरीज़ कैरसेल की सुविधा लॉन्च होने के बाद, आपको अपनी साइट के लिए 'डिस्कवर' की रिपोर्टिंग से जुड़े, वेब स्टोरी के आंकड़ों में काफ़ी बढ़ोतरी दिख सकती है.

25 से 28 सितंबर (डिस्कवर)

इस दौरान, 'डिस्कवर' के उपयोगकर्ताओं को वेब स्टोरी कम बार दिखाई गई. इसलिए, 'डिस्कवर' की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में आपको इस तरह के इंप्रेशन और क्लिक की संख्या में कमी दिखेगी.

क्रॉल करने से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्ट

2021

6 से 14 दिसंबर

किसी अंदरूनी समस्या की वजह से, इंडेक्स करते समय रीडायरेक्ट करने से जुड़ी ज़्यादा गड़बड़ियां हुईं. साथ ही, उनसे जुड़ी ईमेल सूचनाओं में भी बढ़ोतरी हुई. ऐसा किसी वेबसाइट की समस्या की वजह से नहीं हुआ, बल्कि Google की किसी अंदरूनी समस्या की वजह से हुआ था. इंडेक्स से हटाए गए पेजों को फिर से क्रॉल करने के लिए शेड्यूल किया गया है.

10 से 23 मार्च

इस दौरान, रिपोर्ट जनरेट होने से जुड़ी किसी अंदरूनी समस्या की वजह से आपको डेटा में गिरावट दिख सकती है. इस समस्या का असर, पेज को फ़ेच करने की प्रोसेस पर नहीं पड़ा था. इसका असर, इस दौरान फ़ेच से जुड़ी गतिविधियों की रिपोर्ट जनरेट होने पर पड़ा था.

16 जनवरी और उसके बाद

क्रॉल करने से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्ट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. इससे अब अलग-अलग तरह के क्रॉल का डेटा मिलेगा. इस वजह से, आपको अपनी साइट पर किए गए क्रॉल की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इससे आपकी साइट को क्रॉल करने से जुड़े डेटा की ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती, बल्कि रिपोर्ट जनरेट करने के तरीके को सुधारने में मदद मिलती है.

साइट को मोबाइल पर इस्तेमाल करने के बारे में रिपोर्ट

2023

17 नवंबर

रिपोर्ट जनरेट होने में कुछ समय के लिए समस्या होने की वजह से, इसमें मौजूद आइटम की संख्या में गिरावट आई. अब यह समस्या हल कर दी गई है और आने वाले समय में आपको पहले जैसी संख्या दिखेगी.

पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

2023

2 जुलाई और उसके बाद

पेज को इंडेक्स करने की समस्या के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी अब उपलब्ध है. इस वजह से, आपको रिपोर्ट की गई समस्याओं की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इस बदलाव से, Search के लिए आपकी वेबसाइट की प्रोसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह सिर्फ़ रिपोर्ट जनरेट होने के तरीके से जुड़ा सुधार है.

2022

17 अगस्त

Search Console ने एक अंदरूनी समस्या को ठीक किया है. इस समस्या की वजह से, हमारे सिस्टम कुछ पेजों के इंडेक्स स्टेटस को गलत तरीके से लेबल कर रहे थे. इस वजह से, कुछ साइटों को अपने इंडेक्स किए गए यूआरएल की संख्या में कमी दिख सकती है. इससे उपयोगकर्ता के व्यवहार से जुड़े डेटा में कोई असर नहीं पड़ता. यह सिर्फ़ रिपोर्ट जनरेट करने के तरीके को सही करता है.

2021

6 से 14 दिसंबर

किसी अंदरूनी समस्या की वजह से, इंडेक्स करते समय रीडायरेक्ट करने से जुड़ी ज़्यादा गड़बड़ियां हुईं. साथ ही, उनसे जुड़ी ईमेल सूचनाओं में भी बढ़ोतरी हुई. ऐसा किसी वेबसाइट की समस्या की वजह से नहीं हुआ, बल्कि Google की किसी अंदरूनी समस्या की वजह से हुआ था. इंडेक्स से हटाए गए पेजों को फिर से क्रॉल करने के लिए शेड्यूल किया गया है.

9 जनवरी

इंडेक्स कवरेज की ज़्यादा सटीक और बारीकी से विश्लेषण की गई रिपोर्ट अब उपलब्ध है. इसलिए, रिपोर्ट के कुछ पेजों को, नई और ज़्यादा सटीक कैटगरी के आधार पर फिर से लेबल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, "क्रॉल से जुड़ी समस्या" अब उपलब्ध नहीं है. इसे ज़्यादा सटीक समस्या से बदल दिया गया है. इस वजह से, आपको अपनी रिपोर्ट में स्टेटस के नए टाइप दिखेंगे. हालांकि, हर कैटगरी (जैसे कि गड़बड़ी, चेतावनी, वैधता, शामिल नहीं किया गया) में आइटम की कुल संख्या में ज़्यादा बदलाव नहीं आना चाहिए. ज़्यादा अंतर सिर्फ़ लेबल किए गए आइटम की समस्या की जानकारी में दिखेगा. ब्लॉग में इस सुविधा के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

2020

1 सितंबर

सिस्टम में किसी अंदरूनी गड़बड़ी की वजह से, इंडेक्स कवरेज की जानकारी प्रोसेस करने में देरी हुई. सभी तरह का डेटा मिल गया है और प्रोसेस पूरी होने के बाद, रिपोर्ट में सटीक डेटा दिखेगा.

वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

2023

30 नवंबर

Google Search अब वीडियो मोड में सिर्फ़ उन पेजों को दिखाता है जहां वीडियो ही पेज का मुख्य कॉन्टेंट होता है. इस वजह से, इंडेक्स किए गए वीडियो वाले पेजों की संख्या में कमी दिख सकती है. आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में वीडियो इंप्रेशन की घटी हुई संख्या दिखेगी. हमारी ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

12 जून

वीडियो को इंडेक्स करने से जुड़ी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने में आपकी मदद करने के लिए, Search Console में कुछ खास समस्याओं के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाएगा. इससे Search में आपके वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. आपको वीडियो की इंडेक्स करने से जुड़ी रिपोर्ट में, यह बदलाव दिख सकता है:

  • "Google, पेज पर मौजूद मुख्य वीडियो को इंडेक्स नहीं कर सका" समस्या में कमी
  • "वीडियो, व्यूपोर्ट के बाहर है", "वीडियो बहुत छोटा है" और "वीडियो बहुत बड़ा है" समस्याओं में बढ़ोतरी

इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

17 अप्रैल

वीडियो यूआरएल के बजाय इनलाइन डेटा यूआरएल देने पर, Search Console अब एक नई समस्या के बारे में रिपोर्ट करेगा ("वीडियो यूआरएल के लिए इनलाइन डेटा यूआरएल इस्तेमाल नहीं किए जा सकते"). इस वजह से, आपको नई समस्या में "वीडियो का यूआरएल अमान्य है" समस्या फिर से असाइन हो सकती है. जिन वीडियो पर असर पड़ा है उनकी कुल संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा.

19 जनवरी

Search Console, अब थंबनेल को इंडेक्स करने से जुड़ी समस्याओं की ज़्यादा सटीक तरीके से कैटगरी तय कर सकता है. इस वजह से, हो सकता है कि आपको खास तरह की समस्याओं में "थंबनेल उपलब्ध नहीं है" समस्या फिर से असाइन हो जाए. जिन वीडियो पर असर पड़ा है उनकी कुल संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा.
एएमपी को बेहतर बनाने से जुड़ी रिपोर्ट

2023

17 नवंबर

रिपोर्ट जनरेट होने में कुछ समय के लिए समस्या होने की वजह से, इसमें मौजूद आइटम की संख्या में गिरावट आई. अब यह समस्या हल कर दी गई है और आने वाले समय में आपको पहले जैसी संख्या दिखेगी.

2021

19 जनवरी और उसके बाद

Search Console में, एएमपी समस्या के एक नए टाइप के लिए जांच की प्रोसेस जोड़ी गई है: !important सीएसएस क्वालीफ़ायर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. इस वजह से, आपको अपनी साइट पर रिपोर्ट की गई एएमपी की समस्याओं की कुल संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इसका यह मतलब नहीं है कि आपकी साइट पर नई गड़बड़ियां आ रही हैं. इसका मतलब है कि फ़िलहाल, हम सिर्फ़ इस गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं.

2020

18 अगस्त और उसके बाद

साइन किए हुए एक्सचेंज से जुड़ी समस्याओं को शामिल करने के लिए, रिपोर्ट को अपडेट कर दिया गया है. इस बदलाव का असर, Search के नतीजों से जुड़े डेटा पर नहीं पड़ेगा. इसका असर, Search Console में सिर्फ़ रिपोर्ट जनरेट करने के तरीके पर पड़ता है. इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट

2024

6 मार्च

रेसिपी

Search Console, रेसिपी से जुड़े ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में अब दो नई प्रॉपर्टी की रिपोर्ट दिखा रहा है: recipeInstructions और recipeIngredient. इस वजह से, आपको रेसिपी के आइटम के लिए मिलने वाली चेतावनियों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इन फ़ील्ड की जानकारी देने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, रेसिपी से जुड़े दस्तावेज़ देखें.

2023

30 नवंबर

वीडियो

Google Search अब वीडियो मोड में सिर्फ़ उन पेजों को दिखाता है जहां वीडियो ही पेज का मुख्य कॉन्टेंट होता है. इस वजह से, इंडेक्स किए गए वीडियो वाले पेजों की संख्या में कमी दिख सकती है. आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में वीडियो इंप्रेशन की घटी हुई संख्या दिखेगी. हमारी ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

27 नवंबर

सवाल और जवाब

Google Search, अब सवाल-जवाब वाले पेजों के लिए नई प्रॉपर्टी के सुझाव दे रहा है: author और datePublished. इस वजह से, आपको सवाल और जवाब वाले आइटम के लिए चेतावनियों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. नए फ़ील्ड की जानकारी देने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सवाल और जवाब का दस्तावेज़ देखें.

17 नवंबर

रिपोर्ट जनरेट होने में कुछ समय के लिए समस्या होने की वजह से, इसमें मौजूद आइटम की संख्या में गिरावट आई. अब यह समस्या हल कर दी गई है और आने वाले समय में आपको पहले जैसी संख्या दिखेगी.

13 सितंबर

Google Search अब डेस्कटॉप डिवाइसों पर, 'कैसे करें' के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे नहीं दिखा रहा है. इस वजह से, 'कैसे करें' के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी. ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

8 अगस्त

Google Search, HowTo और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए, ज़्यादा बेहतर नतीजे कम दिखा रहा है. अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, कुछ ही साइटों के लिए दिखाए जाएंगे. HowTo के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, सिर्फ़ डेस्कटॉप डिवाइसों पर दिखाए जाएंगे. इस वजह से, आपको ऐसे नतीजों के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी.  ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें. 

8 जून

ब्रेडक्रंब

साइटों को इस्तेमाल करने पर, Search Console ने एक चेतावनी दिखानी शुरू कर दी है एचटीएमएल id, ब्रेडक्रंब स्ट्रक्चर्ड डेटा का आईडी बताने वाला एट्रिब्यूट है. इस वजह से, आपको ब्रेडक्रंब रिपोर्ट में चेतावनियों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. आईडी की जानकारी देने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ब्रेडक्रंब का दस्तावेज़ देखें.

4 मई

वीडियो

अब वीडियो के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले आइटम के लिए, description प्रॉपर्टी की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप अब भी अपने वीडियो के कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से समझने में Google की मदद करें. इस वजह से, जानकारी मौजूद न होने की समस्या अब गंभीर समस्या के रूप में नहीं दिखेगी. ऐसे में, आपको वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में वीडियो के मान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है.

2022

25 अक्टूबर

ज़्यादा बेहतर नतीजे के अलग-अलग टाइप

स्ट्रक्चर्ड डेटा की कुछ समस्याओं को गड़बड़ियों के तौर पर गलत तरीके से लेबल किया गया था. हालांकि, असल में ये चेतावनियां थीं. Search Console, उन्हें आपकी रिपोर्ट में सही तरीके से फिर से लेबल करेगा. इस वजह से, ये समस्याएं ज़्यादा बेहतर नतीजे वाली रिपोर्ट की गंभीर गड़बड़ियों वाली टेबल से, मौजूदा चेतावनियों वाली टेबल में चली जाएंगी. (गंभीर गड़बड़ियों वाली टेबल में समस्या की गिनती शून्य हो जाएगी. इसके अलावा, वह समस्या, चेतावनी वाली टेबल में गड़बड़ी की पहले से मौजूद संख्या के साथ जोड़ दी जाएगी.) यह पूरी तरह से रिपोर्ट जनरेट होने से जुड़ी समस्या है. इसका इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता है कि Google Search के नतीजों में ज़्यादा बेहतर नतीजा दिखाया जाएगा या नहीं.

12 सितंबर

प्रॉडक्ट का स्निपेट

प्रॉडक्ट के ज़्यादा बेहतर नतीजों को अब 'प्रॉडक्ट का स्निपेट' कहा जाता है. प्रॉडक्ट स्निपेट के ज़्यादा बेहतर नतीजों के लिए, अब कुछ प्रॉपर्टी की ज़रूरत नहीं है. इस वजह से, आपको प्रॉडक्ट स्निपेट के आइटम के लिए, गड़बड़ियों और चेतावनियों से जुड़े डेटा में गिरावट दिख सकती है. ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

22 अगस्त

प्रॉडक्ट और समीक्षा

Google ने Search में प्रॉडक्ट की समीक्षा के कुछ नतीजों को, प्रॉडक्ट टाइप के नतीजों में अपग्रेड करना शुरू किया है. इस वजह से, फिर से किसी कैटगरी में रखे गए आइटम पर मिले इंप्रेशन और क्लिक, समय-समय पर समीक्षा रिपोर्ट से प्रॉडक्ट रिपोर्ट में माइग्रेट हो जाएंगे. जिन साइटों पर इस समस्या का असर पड़ा है उन्हें समीक्षाओं की रिपोर्ट में इंप्रेशन की संख्या में कमी दिखेगी. इसके अलावा, प्रॉडक्ट रिपोर्ट में इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखेगी. हर तरह के आइटम की कुल संख्या नहीं बदलेगी. हालांकि, स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम को सही कैटगरी में फिर से लेबल करने की ज़िम्मेदारी, Search Console की नहीं होगी. इससे, इन आइटम के Search में दिखने के तरीके में हुए बदलाव के बारे में पता चलता है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि Search Console, इन इंप्रेशन और क्लिक को कहां असाइन करता है.

28 मार्च

सभी रिच रिपोर्ट

Search Console में समस्या के नाम में एलिमेंट का नाम शामिल करने के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा की कई समस्याओं के नाम रखने का पैटर्न बदला गया. इस वजह से, हम उन सभी समस्याओं से जुड़े डेटा को हटा रहे हैं जिन पर इसका असर हुआ है. साथ ही, इसी तरह की दूसरी समस्याओं को नाम रखने के नए पैटर्न के डेटा में जोड़ रहे हैं. इससे, आपको अपनी साइट पर उन इकाइयों की संख्या में कोई बदलाव नहीं दिखेगा जिन पर असर पड़ा है. हालांकि, आपको अपनी समस्या के इतिहास में बदलाव दिखेंगे. हमने इस बदलाव के बारे में भेजी गई कोई भी ईमेल सूचना रोक दी है. हमें उम्मीद है कि समस्या का नाम रखने वाला नया स्कीमा आपके लिए काम का होगा. ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

22 मार्च

इवेंट

Google, इवेंट के लिए जगह की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को लागू करना शुरू कर देगा. अगर किसी इवेंट को सिर्फ़ वर्चुअल (eventAttendanceMode = OnlineEventAttendanceMode) के तौर पर मार्क किया गया है, तो उसके लिए किसी जगह की जानकारी देने पर चेतावनी मिलेगी. इसके अलावा, अगर इवेंट के लिए किसी जगह का पता दिया जाता है, तो उस पते में जगह की जानकारी होनी चाहिए न कि उसका PostalAddress. ऐसा न करने पर आपको गड़बड़ी का मैसेज भी दिख सकता है. इसलिए, आपको अपनी साइट पर इवेंट आइटम में होने वाली गड़बड़ियों और चेतावनियों के डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है.

31 जनवरी

ब्रेडक्रंब और HowTo

Search Console ने ब्रेडक्रंब और HowTo स्ट्रक्चर्ड डेटा में गड़बड़ियों का आकलन और रिपोर्ट करने का तरीका बदल दिया है. इस वजह से, आपको अपनी प्रॉपर्टी के लिए ब्रेडक्रंब और HowTo इकाइयों के साथ-साथ, समस्याओं की संख्या में बदलाव दिख सकते हैं. इसके अलावा, कुछ समस्याओं की स्थिति भी, गड़बड़ी से चेतावनी में बदल सकती है.

2021

28 दिसंबर

प्रॉडक्ट

Search Console ने प्रॉडक्ट के स्ट्रक्चर्ड डेटा में, गड़बड़ियों की जांच करने और उन्हें रिपोर्ट करने का तरीका बदला है. इस वजह से, आपको प्रॉडक्ट इकाइयों की संख्या और अपनी प्रॉपर्टी के लिए रिपोर्ट की गई समस्याओं में बदलाव दिख सकता है. साथ ही, कुछ समस्याओं की स्थिति को भी गड़बड़ी से चेतावनी में बदलना पड़ सकता है.

14 दिसंबर

समीक्षा स्निपेट

पहले, समीक्षा स्निपेट के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में, टॉप लेवल के schema.org/Rating ऑब्जेक्ट को समीक्षाओं के तौर पर गिना जाता था. अब ऐसा नहीं होता है. इस वजह से, आपको इस रिपोर्ट में समीक्षा से जुड़े ऑब्जेक्ट की संख्या में कमी दिख सकती है.

19 अक्टूबर

समीक्षा

Google, अब समीक्षा वाले ज़्यादा बेहतर नतीजों में, लेखकों के नाम के लिए 99 वर्णों की सीमा लागू कर रहा है. इस वजह से, आपको समीक्षा वाले ज़्यादा बेहतर नतीजों में गड़बड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है.

18 अक्टूबर

नौकरी का विज्ञापन

Search Console ने नौकरी के विज्ञापन से जुड़े स्ट्रक्चर्ड डेटा में गड़बड़ियों का आकलन करने और उन्हें रिपोर्ट करने का तरीका बदल दिया है. इस वजह से, आपको अपनी प्रॉपर्टी के लिए नौकरी की इकाइयों और समस्याओं की संख्या से जुड़े डेटा में थोड़ी बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, कुछ समस्याओं की स्थिति को भी गड़बड़ी से चेतावनी में बदलना पड़ सकता है.

29 सितंबर

प्रॉडक्ट

Search Console, अब प्रॉडक्ट के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले आइटम की गड़बड़ी की रिपोर्ट में ज़्यादा बारीकी से जानकारी देता है. इस वजह से, गलत फ़ॉर्मैट वाली कई समस्याएं, जिन्हें पहले अमान्य ऑब्जेक्ट के तौर पर मार्क किया गया था उन्हें अब गलत टाइप या फ़ॉर्मैट वाली कैटगरी के तौर पर मार्क किया जाएगा.

10 मई

इवेंट

Search Console ने इवेंट के स्ट्रक्चर्ड डेटा में गड़बड़ियों की जांच करने और उन्हें रिपोर्ट करने का तरीका बदल दिया है. इस वजह से, आपको अपनी प्रॉपर्टी के लिए इवेंट की इकाइयों और समस्याओं की संख्या से जुड़े डेटा में थोड़ी बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, कुछ समस्याओं की स्थिति को भी गड़बड़ी से चेतावनी में बदलना पड़ सकता है. खास तौर पर, Search Console अब सिर्फ़ रूट लेवल पर नहीं, बल्कि क्रम के हिसाब से सभी लेवल पर इवेंट की इकाइयों का पता लगा रहा है. इसके अलावा, अब से सुझाई गई प्रॉपर्टी में मिली गड़बड़ियों को, गड़बड़ियों के बजाय चेतावनियों के तौर पर फ़्लैग किया जाएगा.

11 मार्च

नौकरी का विज्ञापन

Search Console ने नौकरी के विज्ञापन वाले मार्कअप के लिए, Education, Experience, और ExperienceInPlaceOfEducation प्रॉपर्टी की ज़रूरी शर्तों में बदलाव किया है. इसलिए, आपको अपनी प्रॉपर्टी पर, नौकरी के विज्ञापन से जुड़ी चेतावनियों के डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है. नौकरी के विज्ञापन से जुड़े दस्तावेज़ में, अपडेट की गई ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें.

2 मार्च

सवाल-जवाब और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Search Console, अब सवाल-जवाब और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल से जुड़े उस स्ट्रक्चर्ड डेटा की जांच करता है जो रूट लेवल की इकाई से कम होता है. पहले, हम रूट लेवल पर सिर्फ़ इकाइयों की जांच करते थे. इसलिए, आपकी साइट पर मिली, रूट और नेस्ट की गई इकाइयों की सटीक संख्या दिखाने के लिए, सवाल-जवाब और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के मान्य/चेतावनी वाले/अमान्य आइटम की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

1 फ़रवरी

data-vocabulary.org फ़ॉर्मैट को, अब Google पर ज़्यादा बेहतर नतीजों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. data-vocabulary.org वाले स्ट्रक्चर्ड डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी सभी चेतावनियां, अब आपके ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में गड़बड़ियों के तौर पर दिखेंगी. इसलिए, हो सकता है कि आपको रिपोर्ट में चेतावनियों की संख्या में कमी और गड़बड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी दिखे. data-vocabulary.org वाले डेटा का इस्तेमाल करने पर कोई जुर्माना नहीं लगता, लेकिन इसका इस्तेमाल ज़्यादा बेहतर नतीजे जनरेट करने के लिए नहीं किया जा सकता.

2020

26 अगस्त

डेटासेट

Search Console ने, ऐसे हर डेटासेट ऑब्जेक्ट को "चेतावनी" के तौर पर मार्क करना शुरू कर दिया है जिसमें सुझाई गई प्रॉपर्टी creator मौजूद नहीं है. इसलिए, आपको अपनी वेबसाइट पर डेटासेट के इंस्टेंस के लिए, चेतावनियों से जुड़े डेटा में बढ़ोतरी दिख सकती है.

1 जुलाई और उसके बाद

वीडियो

Search Console ने, ऐसे हर वीडियो ऑब्जेक्ट को "चेतावनी" के तौर पर मार्क करना शुरू कर दिया है जिसमें embedUrl और contentUrl, दोनों ही प्रॉपर्टी मौजूद नहीं हैं. इसका ज़रूरी शर्तों या व्यवहार से जुड़े डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन इंडेक्स करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए, हमारे रिपोर्टिंग सिस्टम में सुधार किया गया है. वीडियो ऑब्जेक्ट, जिनमें embedUrl और contentUrl, दोनों ही प्रॉपर्टी मौजूद नहीं हैं वे अब भी ज़्यादा बेहतर नतीजों के तौर पर दिख सकते हैं. हालांकि, हो सकता है कि वीडियो के आधार पर मिलने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी अन्य सुविधाएं, जैसे कि 'ऐनिमेटेड झलक' और 'खास पल' काम न करें. इसलिए, आपको अपनी साइट पर वीडियो आइटम के लिए चेतावनियों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. इस समस्या को ठीक करने के लिए, अपने वीडियो ऑब्जेक्ट में इन दोनों प्रॉपर्टी में से किसी एक को जोड़ें. (ध्यान दें कि इससे किसी दूसरी तरह के आइटम में जोड़े गए वीडियो आइटम पर कोई असर नहीं पड़ता, जैसे कि रेसिपी में दिया गया वीडियो.)

वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी

2023

17 नवंबर

रिपोर्ट जनरेट होने में कुछ समय के लिए समस्या होने की वजह से, इसमें मौजूद आइटम की संख्या में गिरावट आई. अब यह समस्या हल कर दी गई है और आने वाले समय में आपको पहले जैसी संख्या दिखेगी.

27 मार्च

Core Web Vitals रिपोर्ट में, आपको यूआरएल की संख्या में बदलाव दिख सकता है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि अब एक नए ऑरिजिन ग्रुप की वजह से ज़्यादा यूआरएल रिपोर्ट किए जा रहे हैं. इस ग्रुप में, ऐसे यूआरएल का डेटा शामिल है जो पहले डेटा थ्रेशोल्ड से कम हो गए थे. यूआरएल के ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.

2021

1 जून

सीएलएस मेट्रिक को अपडेट किया गया है, ताकि पेज पर लेआउट शिफ़्ट की ज़्यादा सटीक जानकारी दी जा सके. सीएलएस मेट्रिक में अब एक सेकंड के अंतर की ज़्यादा से ज़्यादा सेशन वाली विंडो है. यह यहां दी गई पोस्ट के हिसाब से पांच सेकंड की है. आपको अपने पेज के सीएलएस स्टेटस में बदलाव दिख सकते हैं. ये बदलाव, ज़्यादातर सकारात्मक होते हैं.

13 अप्रैल

सीएलएस मेट्रिक को अपडेट किया गया है, ताकि पेज पर लेआउट शिफ़्ट की ज़्यादा सटीक जानकारी दी जा सके. आपको अपने पेज के सीएलएस स्टेटस में बदलाव दिख सकते हैं. ये बदलाव, ज़्यादातर सकारात्मक होते हैं.

17 फ़रवरी

एलसीपी, एफ़आईडी, सीएलएस के लिए सीमाएं तय करने वाली मेट्रिक, जिसे पहले < (इससे कम) के तौर पर दिखाया जाता था उसे अब से <= (इससे कम या इसके बराबर) के तौर पर दिखाया जाता है. इसलिए, आपको इस रिपोर्ट के स्टेटस (बेहतर बनाने के लिए) में बदलाव दिख सकता है.

पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

2022

13 मई

Search Console, टॉप स्टोरीज़ जैसी डेस्कटॉप की दूसरी सुविधाओं के लिए, अब इंप्रेशन को पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में लॉग करता है. इस वजह से, पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में आपको डेस्कटॉप से मिलने वाले इंप्रेशन में बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, खोज करते समय "पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस" फ़िल्टर लगाने पर, आपको Search और News की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में भी, डेस्कटॉप से मिलने वाले इंप्रेशन में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह कुल इंप्रेशन में बढ़ोतरी को नहीं दिखाता, बल्कि सिर्फ़ जाने-पहचाने और गिने जा चुके इंप्रेशन को फिर से लेबल करता है.

2021

29 जून से 1 नवंबर

इस दौरान Search Console, मोबाइल पर पेज की परफ़ॉर्मेंस के डेटा की गिनती ज़्यादा कर रहा था. आपको 1 नवंबर से सही डेटा फिर से दिखने लगेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
43721790847312065
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false