सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

[GA4] Google Tag Manager में Google Analytics 4 टैग को कॉन्फ़िगर करना

यह लेख उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जिन्हें Google Tag Manager में अपने Google Analytics 4 टैग मैनेज करने हैं. इस लेख में यह बताया गया है कि Google Tag Manager का वेब कंटेनर, GA4 को इवेंट भेज सके, इसके लिए आपको क्या करना होगा.
GA4 सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Analytics सेट अप करें लेख पढ़ें.
Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग अब Google टैग है

अगर GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग का इस्तेमाल हो रहा था, तो वे अपने-आप Google टैग पर अपग्रेड हो गए हैं. मेज़रमेंट और सुविधाएं पहले की तरह ही काम करेंगी. इसके लिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

आपके GA4 इवेंट टैग में कोई बदलाव नहीं होगा.

Google Tag Manager की मदद से, GA4 इवेंट को एक ही जगह पर सेट अप और मैनेज किया जा सकता है. Google Tag Manager से GA4 में इवेंट का डेटा भेजने के लिए, आपको इन दोनों टैग की ज़रूरत होगी जो साथ में काम करते हैं:

  • Google टैग
    Google टैग, आपकी वेबसाइट से Google Analytics और आपके सेट किए गए अन्य डेस्टिनेशन पर डेटा भेजता है. हर डोमेन के लिए एक Google टैग बनाएं. इसके बाद, टैग को हर उस साइट पर डालें जिसका डेटा ट्रैक करना है.
  • Google Analytics: GA4 इवेंट
    GA4 इवेंट टैग की मदद से, कोड लिखे बिना ही अपनी वेबसाइट पर इवेंट सेट अप किए जा सकते हैं. इवेंट डेटा, आपकी GA4 रिपोर्ट में दिखता है.
    सुझाए गए या कस्टम इवेंट को मेज़र करने के लिए, जितने चाहें उतने इवेंट टैग बनाएं.

डायग्राम में दिखाया गया है कि Google Tag Manager, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन और Google Analytics 4 के साथ कैसे जुड़ा है. Google Analytics कॉन्फ़िगरेशन टैग यह पक्का करता है कि आपकी वेबसाइट से Google Analytics पर डेटा फ़्लो ठीक तरह काम कर रहा है. इवेंट टैग की मदद से, कोड लिखे बिना ही इवेंट सेट अप किए जा सकते हैं.

इस लेख में, GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग को सेट अप करने का तरीका बताया गया है.

GA4 के साथ Google टैग कैसे काम करता है

Google टैग, किसी पेज के लिए आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इस तरह से डेटा इकट्ठा करता है:

पैरामीटर के बारे में जानकारी

पैरामीटर वह 'की वैल्यू पेयर' होता है जो आपके पेज पर, इवेंट या कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी देता है. जैसे: 'currency': 'USD'. Google टैग पहले से ही, अपने-आप इकट्ठा होने वाले और सुझाए गए इवेंट के साथ इवेंट पैरामीटर की जानकारी भेजता है.

अगर आपको किसी इवेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो आपके पास पैरामीटर जोड़ने का विकल्प होता है. पहले से तय किए गए पैरामीटर में से कोई चुनें या ज़रूरी होने पर, कोई कस्टम पैरामीटर बनाएं.

उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति शॉपिंग कार्ट में किसी प्रॉडक्ट को जोड़ता है, तो Google टैग एक add_to_cart इवेंट भेजता है. इस आइटम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इवेंट में 'प्रॉडक्ट का नाम' और 'कीमत' जैसी जानकारी देने वाले पैरामीटर जोड़े जा सकते हैं.

सभी टैग में पैरामीटर शेयर करना

कॉन्फ़िगरेशन और इवेंट सेटिंग वैरिएबल का इस्तेमाल करके, शेयर किए गए पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें. ऐसा करने से, आपके सभी टैग का डेटा एक जैसा रहेगा. Google टैग, सेटिंग वैरिएबल से पैरामीटर को इनहेरिट कर सकता है. इनमें, मेज़रमेंट आईडी, यूज़र आईडी वगैरह शामिल हैं.

GA4 इवेंट टैग, Google टैग के पैरामीटर को इनहेरिट करते हैं. Google टैग से सेट किए गए पैरामीटर, किसी पेज पर होने वाले सभी इवेंट के लिए एक जैसे होते हैं. पैरामीटर सिर्फ़ तब रीफ़्रेश होते हैं, जब Google टैग फिर से ट्रिगर होता है. आम तौर पर, पेज के दोबारा लोड होने पर पैरामीटर रीफ़्रेश हो जाते हैं.

अगर GA4 इवेंट टैग और Google टैग में एक जैसे नाम वाले पैरामीटर हैं, तो GA4 इवेंट टैग के पैरामीटर की वैल्यू, Google टैग के पैरामीटर की वैल्यू को बदल देगी. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ उसी इवेंट के लिए होगा. बाकी सभी GA4 इवेंट टैग, उस पैरामीटर वैल्यू का ही इस्तेमाल करेंगे जो Google टैग में सेट की गई है. इनमें, ऐसे सभी GA4 इवेंट टैग शामिल हैं जिनके पैरामीटर के नाम Google टैग पैरामीटर से नहीं मिलते.

शुरू करने से पहले

हम उम्मीद करते हैं कि आपने यहां बताए काम पहले ही कर लिए होंगे:

साथ ही, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आपके पास ये मौजूद हैं:

  • वेबसाइट के लिए Tag Manager के कंटेनर का ऐक्सेस
  • Google Analytics खाते के लिए एडिटर या इससे ऊपर की भूमिका

Google टैग सेट अप करना

पहला चरण: Google टैग बनाना

अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी को डेटा भेजने के लिए, Google टैग बनाकर शुरुआत करें.

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. वह कंटेनर चुनें जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना है. टैग मेन्यू खोलें.
  3. कोई नया टैग बनाएं. सबसे ऊपर, अपने टैग के लिए कोई नाम डालें (उदाहरण के लिए, "Google टैग कॉन्फ़िगरेशन - example.com").
  4. टैग कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स में, Google टैग चुनें.
  5. अपना टैग कॉन्फ़िगर करें. टैग आईडी फ़ील्ड में अपना Google टैग आईडी डालें.

    मेरा Google टैग आईडी कहां है?

    Google टैग की सेटिंग को Google Ads, Google Analytics, और Google Tag Manager से मैनेज किया जा सकता है. अपना टैग आईडी देखने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में लॉग इन करें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

    Google Ads के लिए निर्देश

    Google Analytics के लिए निर्देश

    1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
    2.  किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
    3. नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.Google Analytics 4 की डेटा स्ट्रीम की सेटिंग का स्क्रीनशॉट. Google टैग की सेटिंग, डेटा स्ट्रीम की सेटिंग में मौजूद होती हैं

    Google Tag Manager के लिए निर्देश

    ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग का आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.

    1. Google Tag Manager खोलें.
    2. पहले सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, Google टैग टैब पर क्लिक करें.
      Google Tag Manager में Google टैग की खास जानकारी
    3. टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.
  6. ज़रूरी नहीं: आपका Google टैग, डेस्टिनेशन के साथ डेटा कैसे शेयर करे, यह तय करने के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन सेट अप किए जा सकते हैं. अगर आपने Google टैग सेट अप किया है और आपको उसकी सभी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बनाए रखनी हैं, तो सीधे दूसरा चरण: ट्रिगर बनाएं पर जाएं.

वैकल्पिक सेटिंग

ग्लोबल पैरामीटर सेटिंग

अगर आपको कई Google टैग के लिए एक जैसे पैरामीटर जोड़ने हैं, तो सीधे अपनी वेबसाइट पर gtag.js का इस्तेमाल करके ग्लोबल पैरामीटर तय करें.

ग्लोबल पैरामीटर को आपकी वेबसाइट पर मौजूद सभी Google टैग पढ़ते हैं. इस विकल्प का इस्तेमाल सिर्फ़ गैर-संवेदनशील डेटा के लिए करें.

एक से ज़्यादा टैग में किसी पैरामीटर को दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका, डेवलपर दस्तावेज़ में बताया गया है.

कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग

अपनी ज़रूरत के हिसाब से, टैग के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर तय किए जा सकते हैं. इससे Google टैग के काम करने का तरीका बदल जाएगा.

कई Google टैग में एक ही कॉन्फ़िगरेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल बनाएं.

शेयर किए गए इवेंट की सेटिंग

हर इवेंट के साथ भेजे जाने वाले अतिरिक्त पैरामीटर भी तय किए जा सकते हैं, जैसे कि कीमत के लिए currency. इवेंट पैरामीटर सिर्फ़ उस टैग के लिए मान्य होते हैं जिसमें उन्हें जोड़ा जाता है.

सभी Google टैग में, इवेंट सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करने के लिए Google टैग इवेंट सेटिंग वैरिएबल बनाएं. इवेंट पैरामीटर के सुझाए गए नामों का इस्तेमाल करें, ताकि Google Analytics आपके लिए अपने-आप डाइमेंशन और मेट्रिक जनरेट कर सके.

टैग करने वाले किसी सर्वर को डेटा भेजना

सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कुछ टैग को बाहर ले जाकर, सर्वर पर रखा जा सकता है. इससे वेबसाइट या ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. सर्वर-साइड टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सभी इवेंट को Google Analytics के बजाय Tag Manager सर्वर कंटेनर पर भेजने के लिए, इस पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें:

  1. कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग मेन्यू खोलें.
  2. नया कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर जोड़कर, सर्वर कंटेनर का यूआरएल सेट अप करें:
    • नाम: server_container_url
    • वैल्यू: अपने Tag Manager के सर्वर कंटेनर का यूआरएल डालें

नतीजे: आपके कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर इस तरह दिखने चाहिए:Google टैग में, सर्वर साइड टैगिंग को लागू करने की जानकारी देने वाला स्क्रीनशॉट.

उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप करना

उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी ऐसे एट्रिब्यूट हैं जिनसे आपके उपयोगकर्ता आधार के ग्रुप की जानकारी मिलती है. जैसे, भाषा से जुड़ी उनकी प्राथमिकताएं या उनकी जगह की जानकारी. ऑडियंस तय करने के लिए, उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, आपके पास favorite_food नाम की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट करने का विकल्प है, ताकि आप इसका इस्तेमाल करके, हर उपयोगकर्ता के पसंदीदा खाने की जानकारी रिकॉर्ड कर सकें. इस डेटा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा खाने के हिसाब से सेगमेंट में बांटा जा सकता है.

Analytics में, कुछ उपयोगकर्ता डाइमेंशन अपने-आप इकट्ठा हो जाते हैं. इस वजह से, आपको उनके लिए उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी तय करने की ज़रूरत नहीं होती. हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 25 अतिरिक्त उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती हैं.

कस्टम उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को मेज़र करने के लिए, Google टैग की इवेंट सेटिंग में एक नया वैरिएबल बनाकर उसे Google टैग को असाइन करें.

7. अपना Google टैग सेव करें.

दूसरा चरण: ट्रिगर बनाना

टैग बनाने के बाद, एक ट्रिगर सेट अप करें. यह ऐसा होना चाहिए कि जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट लोड करे, तब Google टैग ट्रिगर हो जाए.

  1. यह पक्का करने के लिए कि अन्य ट्रिगर से पहले Google टैग फ़ायर हो, ट्रिगर करना पर क्लिक करें और प्रोसेस शुरू करने वाला ट्रिगर - सभी पेज ट्रिगर का इस्तेमाल करें. पेज ट्रिगर के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. टैग को नाम दें और टैग कॉन्फ़िगरेशन को सेव करें.

नतीजा

आपका टैग कॉन्फ़िगरेशन, ऐसा दिखना चाहिए:

Google टैग का सेटअप पूरा होने की जानकारी देने वाला स्क्रीनशॉट

तीसरा चरण: पुष्टि करना कि आपका टैग काम कर रहा है

यह पक्का करने के लिए कि आपका टैग सही तरीके से काम कर रहा हो:

  1. फ़ाइल फ़ोल्डर में, झलक देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, Tag Assistant खुल जाएगा.
  2. अब अपनी साइट का यूआरएल डालें.
  3. देखें कि पेज लोड होने पर, Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन ट्रिगर हुआ है या नहीं.
    • ✅ टैग ट्रिगर होने पर, Tag Assistant का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) ऐसा दिखना चाहिए: Google Tag Assistant का स्क्रीनशॉट, जिसमें कॉन्फ़िगर किए गए Google टैग को दिखाया गया है
    • ❌ अगर आपका टैग ट्रिगर नहीं होता है, तो अपने टैग की ट्रिगर सेटिंग देखें.
  4. डीबग करने के बाद, 'झलक देखें' मोड बंद कर दें.
  5. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, फ़ाइल फ़ोल्डर में सबमिट करें पर क्लिक करें.

अगले चरण

अब आपका Tag Manager कंटेनर आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी के साथ इंटरैक्ट कर सकता है, इसलिए अपनी साइट में इवेंट टैग जोड़ें.

GA4 इवेंट टैग सेट अप करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1729762052147427923
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false