सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

प्रकाशन, वर्शन, और अनुमतियां

कंटेनर को प्रकाशित करना

जब आप कोई कंटेनर प्रकाशित करते हैं, तो Tag Manager तय एनवायरमेंट के लिए आपके बदलावों को सक्रिय कर देगा. अगर आपने किसी फ़ाइल फ़ोल्डर में टैग, ट्रिगर, और वैरिएबल को जोड़ा है या इनमें कोई बदलाव किया है, तो अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर उन बदलावों को कार्रवाई में लाने के लिए आपको उन्हें प्रकाशित करना होगा.

अपने मौजूदा फ़ाइल फोल्डर को प्रकाशित करने के लिए:

  1. स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए सबमिट करें पर क्लिक करें. ऐसा करने से बदलाव सबमिट करें स्क्रीन खुल जाएगी, जिसमें कंटेनर को प्रकाशित करने और उसके वर्शन को सेव करने के विकल्प दिखेंगे.
  2. अगर आपने वर्शन प्रकाशित करें और बनाएं पहले से नहीं चुना है, तो उसे चुनें.
  3. फ़ाइल फोल्डर के बदलाव सेक्शन की समीक्षा करके देखें कि आपका कॉन्फ़िगरेशन आपकी उम्मीद के अनुसार दिख रहा है.
  4. वर्शन का नाम और वर्शन का विवरण डालें.
  5. अगर आपने एक से ज़्यादा परिवेशों का इस्तेमाल करने के लिए टैग प्रबंधक को कॉन्फ़िगर किया है, तो परिवेश में प्रकाशित करें का इस्तेमाल करके वह परिवेश चुनें जिसमें आप प्रकाशित करना चाहते हैं.
  6. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
बदलावों को प्रकाशित करने से पहले आप उनकी समीक्षा कर सकते हैं. विचाराधीन एलिमेंट के अलग-अलग वर्शन के बीच फ़र्क़ देखने या बदलाव छोड़ने के लिए, फ़ाइल फ़ोल्डर में बदलाव सेक्शन में ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा मेन्यू का इस्तेमाल करें. ज़्यादा ब्यौरे वाली बड़ी स्क्रीन देखने के लिए, सूची में ऐलिमेंट के नाम पर क्लिक करें. यहां आप हर ऐलिमेंट में हुए बदलावों की समीक्षा कर सकते हैं, आखिरी बदलाव कर सकते हैं या उन्हें छोड़ सकते हैं.

वर्शन

कोई वर्शन किसी खास समय पर किसी कंटेनर के कॉन्फ़िगरेशन का स्नैपशॉट होता है. आप किसी फ़ाइल फ़ोल्डर की मौजूदा स्थिति को किसी भी समय वर्शन के रूप में सेव कर सकते हैं. इससे आप ज़रूरत पड़ने पर अपने फ़ाइल फोल्डर को पिछले वर्शन में वापस ले जा सकते हैं.

वर्शन के ज़रिए गलतियों को आसानी से सुधारा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति कंटेनर वर्शन को प्रोडक्शन के लिए तैयार होने से पहले गलती से उसे प्रकाशित कर देता है, तो आप अपने फ़ाइल फोल्डर को वापस पिछले वर्शन में ले जा सकते हैं और इसे प्रकाशित कर सकते हैं.

मंज़ूरी देने या इससे ज़्यादा काम करने का एक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता वर्शन बना सकते हैं. हर बार कंटेनर प्रकाशित करने पर, उसका एक वर्शन रिकॉर्ड कर लिया जाता है.

मौजूदा फ़ाइल फ़ोल्डर को प्रकाशित करने से पहले किसी वर्शन के तौर पर सेव करने के लिए:

  1. सबमिट करें पर क्लिक करें. वर्शन को प्रकाशित करने और सेव करने के विकल्प के साथ बदलाव सबमिट करें स्क्रीन दिखेगी. (Google Marketing Platform के ग्राहकों को अनुमति का अनुरोध एक और विकल्प दिखेगा.)
  2. वर्शन बनाएं पर क्लिक करें.
  3. वर्शन का नाम और वर्शन का विवरण डालें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें.

साइट पर पहले से सेव किया गया कंटेनर का वर्शन प्रकाशित करने के लिए:

  1. वर्शन पर क्लिक करें.
  2. टेबल में मनपसंद वर्शन पर क्लिक करें.
  3. कार्रवाई उसके बाद प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

प्रकाशन का पुराना डेटा Tag Manager में सेव रहता है, ताकि आप यह देख सकें कि वर्शन कब और किसने प्रकाशित किए थे. प्रकाशन इतिहास देखने के लिए, वर्शन पर जाएं और प्रकाशित कॉलम में तारीख वाली एंट्री देखें.

कंटेनर के मौजूदा वर्शन को पहले से सेव किए गए किसी वर्शन से बदलने के लिए:

  1. वर्शन पर क्लिक करें.
  2. मनमुताबिक कंटेनर वर्शन के बगल में मौजूद कार्यवाइयां मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. सबसे नए वर्शन के रूप में सेट करें चुनें.

इससे मौजूदा कंटेनर ड्राफ़्ट का स्थान चुने गए कंटेनर वर्शन की सामग्री ले लेती है. इसके बाद, आप कंटेनर ड्राफ़्ट में कोई और सुधार कर सकते हैं और तैयार होने पर अपने बदलावों को प्रकाशित कर सकते हैं.

वर्शन स्क्रीन से किसी खास वर्शन को प्रकाशित करने के लिए: प्रकाशित किए जाने वाले वर्शन की पहचान करें और उसके बाद कार्रवाई मेन्यू से इसमें प्रकाशित करें... चुनें.

जब आप किसी वर्शन को प्रकाशित कर रहे हों या कोई वर्शन बना रहे हों, तो वर्शन का नाम और विवरण ऐसा डालें, जिससे आप किए जा रहे बदलावों को आसानी से जान पाएं. उदाहरण के लिए:

  • वर्शन का नाम: "GA पेज व्यू टैग - शुरुआती लॉन्च"
  • जानकारी: "Google Analytics पेज व्यू टैग को example.com पर लॉन्च करें.
ध्यान दें: जब आप कोई नया कंटेनर बनाते हैं, तब "वर्शन 1 - खाली कंटेनर" शीर्षक वाला शुरुआती वर्शन अपने-आप बन जाता है.

अनुमतियां

यह सुविधा सिर्फ़ Google Tag Manager 360 में उपलब्ध है. इसे  Google Marketing Platform में शामिल किया गया है.

Tag Manager 360 खातों के मालिकाना हक वाले कंटेनर में अपने वर्कफ़्लो के लिए अनुमतियों को जोड़ा जा सकता है. बदलाव करने या इससे ज़्यादा काम करने का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं एक और विकल्प दिखेगा. वे इसकी मदद से अपने बदलावों को प्रकाशित करने की अनुमति मांग सकते हैं.

मंज़ूरी का अनुरोध करने वाले उपयोगकर्ता के पास किसी खास उपयोगकर्ता को अनुरोध की समीक्षा करने और निर्देश या कुछ और जानकारी वाली टिप्पणी करने का काम सौंपने का विकल्प होता है. मंज़ूरी देने या प्रकाशित करने का एक्सेस रखने वाला कोई भी उपयोगकर्ता अनुरोध पर कार्रवाई कर सकता है, लेकिन किसी खास उपयोगकर्ता को काम सौंपना किसी खास व्यक्ति के लिए मंज़ूरी का अनुरोध के बारे में ध्यान दिलाने का अच्छा तरीका है.

मंज़ूरी का अनुरोध करें

फ़ाइल फ़ोल्डर में किए गए बदलाव के लिए मंज़ूरी का अनुरोध करने के लिए:

  1. सबमिट करें पर क्लिक करें.
  2. मंज़ूरी का अनुरोध करें चुनें.
  3. वैकल्पिक: अपने अनुरोध की समीक्षा करने और उसे मंज़ूरी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति चुनें पर क्लिक करें.
  4. वैकल्पिक: टिप्पणी करें सेक्शन का इस्तेमाल करके मंज़ूरी देने वाले व्यक्ति को अनुरोध किए गए बदलावों को समझने में मदद करने के लिए जानकारी देने वाली कोई टिप्पणी जोड़ें.
  5. अनुरोध करें पर क्लिक करें.

अगर आप किसी ऐसे फ़ाइल फ़ोल्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी मंज़ूरी बाकी है, तो आपको मंज़ूरी बाकी स्थिति वाला एक बैनर दिखाई देगा. अनुरोध देखें पर क्लिक करके बदलावों को ठीक उसी रूप में देखें, जैसे उनका अनुरोध किया गया था.

अनुमति के अनुरोध

किसी खास कंटेनर के लिए सबमिट की गई अनुमति के सभी अनुरोधों की सूची, अनुमति पेज में दिखेगी. इन आइटम में, फ़ाइल फ़ोल्डर को प्रकाशित करने, बाहरी खाते के लिंक को अनुमति देने, और Campaign Manager 360 से मिले टैग को जोड़ने के अनुरोध होंगे. अगर अनुरोधों को अब तक अनुमतियां टैब के बगल में एक संकेत दिखेगा:

  • नीले घेरे का मतलब ऐसे ओपन अनुरोधों से है, जो या तो किसी दूसरे उपयोगकर्ता को असाइन किए गए हैं या फिर जो किसी और व्यक्ति के लिए समीक्षा करके मंज़ूरी देने के लिए उपलब्ध हैं.
  • लाल घेरे का मतलब ऐसे ओपन अनुरोधों से है, जो खासतौर से आपको समीक्षा के लिए असाइन किए गए हैं.

किसी मंज़ूरी के लिए अनुरोध की समीक्षा करने और उसे मंज़ूर या नामंज़ूर करने के लिए:

  1. मंज़ूरी टैब पर क्लिक करें.
  2. मंज़ूरी के लिए एंट्री के नाम पर क्लिक करें.
  3. अनुरोध के विवरण की समीक्षा करें.
  4. वैकल्पिक: मंज़ूरी देने वाले खास व्यक्ति को असाइन करने के लिए, मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति चुनें पर क्लिक करें.
  5. वैकल्पिक: किसी अनुरोध पर टिप्पणियां जोड़ने के लिए, टिप्पणी जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अनुरोध को मंज़ूरी देने के लिए मंज़ूर करें पर क्लिक करें, अनुरोध को नामंज़ूर करने के लिए वापस भेजें पर क्लिक करें और मूल रूप से सबमिट करने वाले व्यक्ति को और बदलाव करने के लिए कहें या अनुरोध को रद्द करने के लिए छोड़ें पर क्लिक करें.
मंज़ूरी फ़ंक्शन से टैग प्रबंधक 360 के ग्राहकों को मदद मिलती है, इसके ज़रिए वे अपने संगठनों के लिए मदद करने वाला वर्कफ़्लो बना सकते हैं और तीसरे पक्ष की एजेंसियों या दूसरे उपयोगकर्ताओं को टैग कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया का एक्सेस इस तरह दे सकते हैं कि नियंत्रण की बागडोर प्रमुख हितधारकों के हाथों में रहे. किसी संगठन के मानकों को पूरा करने और गड़बड़ियों को कम करने में सहायता के लिए, कंटेनर के मालिक यह चुन सकते हैं कि प्रकाशित करने का एक्सेस उन ज़्यादा अनुभवी उपयोगकर्ताओं के छोटे समूह को दिया जाए, जो प्रकाशन के अनुरोधों की समीक्षा कर सकें और उन्हें मंज़ूरी दे सकें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12352886928267331376
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false