Pixel फ़ोन पर संगीत, कॉल वगैरह सुनना

आप अपने फ़ोन पर संगीत, कॉल, वीडियो और अन्य ध्वनियां सकते हैं . आप अपने फ़ोन का स्पीकर या आवाज़ के लिए इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे हेडफ़ोन, ईयरबड और स्पीकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pixel 4a (5G) और उसके बाद वाले वर्शन पर, अपने फ़ोन के स्पीकर की आवाज़ की क्वालिटी बेहतर करने के लिए, आप अडैप्टिव साउंड की सुविधा चालू कर सकते हैं.

अपने ऑडियो और वीडियो को तेज़ी से कंट्रोल करना

  • यह देखने के लिए कि आपके फ़ोन पर क्या चल रहा है, स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  • जिस ऐप्लिकेशन में मीडिया चल रहा है उसे खोलने के लिए, पैनल पर टैप करें.
  • अगर आप एक से ज़्यादा मीडिया ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें ढूंढने के लिए दाईं ओर या बाईं ओर स्वाइप करें.
  • आवाज़ सुनाने वाला डिवाइस बदलने के लिए, पैनल पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी ऑडियो ऐक्सेसरी के नाम पर टैप करें. जैसे, "स्पीकर" या "Pixel Buds."

अडैप्टिव साउंड की सुविधा चालू करना (Pixel 4a (5G), उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

ज़रूरी जानकारी: अडैप्टिव साउंड की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, यह पक्का कर लें कि आपके पास Android का सबसे नया सॉफ़्टवेयर हो. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें. इसके बाद, 'Play स्टोर' से देखकर यह पक्का कर लें कि डिवाइस को मनमुताबिक बनाने की सेवाएं ऐप्लिकेशन का नया वर्शन आपके पास मौजूद हो.

अडैप्टिव साउंड की सुविधा सिर्फ़ आपके Pixel फ़ोन पर काम करती है. यह बाहरी स्पीकर या हेडफ़ोन के साथ काम नहीं करती. Pixel 7 फ़ोन में, अडैप्टिव साउंड की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद अडैप्टिव साउंड पर टैप करें.
  3. अडैप्टिव साउंड को चालू या बंद करें.

बातचीत मोड का इस्तेमाल करना

Pixel 3, उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन, और Pixel Fold पर, बातचीत मोड का इस्तेमाल करके आपके साथ बात कर रहे पार्टनर की आवाज़ बढ़ाई जा सकती है. साथ ही, इससे आस-पास की अन्य ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ों को रोका जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद साउंड एम्प्लफ़ायर पर टैप करें.
  3. साउंड एम्प्लफ़ायर खोलें इसके बाद फ़ोन का माइक इसके बाद बातचीत मोड पर टैप करें.
  4. अपने फ़ोन का कैमरा उस व्यक्ति की ओर करें जिससे आपकी बातचीत हो रही है. 
  5. आवाज़ कम या ज़्यादा करें पर टैप करें.
    • शोर रोकने की क्षमता में बदलाव करने के लिए, शोर कम करने की सुविधा को चालू करें. इसके बाद, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
    • धीमी आवाज़ों को बढ़ाने के लिए, बूस्ट को चालू करें. इसके बाद, "धीमी आवाज़ों को बूस्ट करें" स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
    • फ़्रीक्वेंसी में बदलाव करने के लिए, बूस्ट को चालू करें. इसके बाद, “ज़्यादा और कम फ़्रीक्वेंसी को बूस्ट करें” स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

साउंड एम्प्लफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह:

  • तार वाले ऐसे हेडफ़ोन का इस्तेमाल करें जो ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम कर सकते हों.
  • साफ़ आवाज़ के लिए, “शोर कम करने की सुविधा” के स्लाइडर को 90% से ज़्यादा पर सेट करें.
  • कैमरा स्विच करें पर टैप करें और अपने पार्टनर को फ़ोन पकड़ने के लिए कहें.
  • आवाज़ बढ़ाने की सुविधा को रोकने के लिए, नोटिफ़िकेशन शेड को स्वाइप करें और रोकें  रोकें पर टैप करें.

बातचीत मोड का सबसे अच्छा अनुभव कैसे पाया जा सकता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

आवाज़ से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें

सुनने का तरीका चुनें

आप अपने फ़ोन को उसमें पहले से मौजूद स्पीकर से या फिर दूसरी ऑडियो ऐक्सेसरी लगाकर सुन सकते हैं. 
पहला तरीका: अपने फ़ोन के स्पीकर से सुनें
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका फ़ोन इसके अंतर्निहित स्पीकर के माध्यम से ध्वनि चलाता है. देखें कि आपके फ़ोन के स्पीकर कहां हैं.
दूसरा तरीका: फ़ोन को ब्लूटूथ वाले हेडफ़ोन या स्पीकर से जोड़ें
अगर आप ब्लूटूथ हेडफ़ोन या स्पीकर को अपने फ़ोन से जोड़ते हैं, तो एक्सेसरी के ज़रिए आवाज़ चलती है. ब्लूटूथ वाली चीज़ें दूसरे डिवाइस से जोड़ने का तरीका जानें
तीसरा तरीका: हेडफ़ोन या स्पीकर लगाएं
यदि आप अपने फ़ोन में हेडफ़ोन या स्पीकर प्लग करते हैं, तो एक्सेसरी के माध्यम से ध्वनि चलती है.
सभी Pixel फ़ोन में यूएसबी-सी कनेक्शन या ब्लूटूथ वाली ऑडियो ऐक्सेसरी इस्तेमाल होती हैं. Pixel 3a, 4a, और 4a (5G) में 3.5 मि॰मी॰ का हेडफ़ोन जैक भी है. अडैप्टर की मदद से, ऐसे दूसरे Pixel फ़ोन पर भी ऑडियो ऐक्सेसरी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें 3.5 मि॰मी॰ का हेडफ़ोन जैक हो. जानें कि आपके फ़ोन के साथ बॉक्स में क्या-क्या आता है.

सुझाई गई चीज़ें इस्तेमाल करें

अगर किसी हेडफ़ोन पर "Made by Google" या "Made for Google" लिखा हो, तो इसका मतलब है कि Pixel फ़ोन पर वह काम करेगा. अन्य डिजिटल ऑडियो ऐक्सेसरी भी Pixel फ़ोन के साथ काम कर सकती हैं. Google Store पर ऐक्सेसरी ढूंढें.

अगर आपके पास Pixel 3 या Pixel 2 फ़ोन है, तो हेडफ़ोन अडैप्टर 3.5 मि॰मी॰ की ऐक्सेसरी के साथ काम करता है. अगर अडैप्टर के साथ आपका हेडफ़ोन काम नहीं करता है, तो हेडफ़ोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके पता करें कि वह ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है या नहीं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7540252073066940234
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false