प्रिंटर, एक्सेसरी, और दूसरी चीज़ों से डिवाइस को कनेक्ट करने का तरीका बदलना

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन की सेटिंग बदलना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  3. उस सेटिंग पर टैप करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.

आप कौनसी सेटिंग बदल सकते हैं

ब्लूटूथ

आप अपने फ़ोन को ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने वाले किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करके, संगीत चलाने, फ़ोन कॉल करने जैसे कई काम कर सकते हैं. ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को कनेक्ट करने का तरीका जानें.

NFC

आप अपने Pixel फ़ोन से टच किए बिना पैसे चुकाने के लिए, एनएफ़सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. टच किए बिना पैसे चुकाने और एनएफ़सी को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अगर आपके फ़ोन में NFC से जुड़ी सेटिंग नहीं दिखती है, तो आपके फ़ोन में NFC मौजूद नहीं है. जिसकी वजह से आप टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

एनएफ़सी चालू करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2.  कनेक्ट किए गए डिवाइस  इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद एनएफ़सी पर टैप करें.
  3. एनएफ़सी का इस्तेमाल करें चालू करें.
कास्ट करना

अगर आपके पास Chromecast, Nexus Player या कास्ट करने वाला कोई दूसरा डिवाइस है, तो आप अपने डिवाइस की स्क्रीन और ऑडियो को किसी टीवी पर चला सकते हैं. कास्ट करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

प्रिंटिंग

आप फ़ोन पर मौजूद कुछ ऐप्लिकेशन से प्रिंट कर सकते हैं. जिन ऐप्लिकेशन में प्रिंट करने की सुविधा नहीं है उनमें आप स्क्रीनशॉट लेकर उसे प्रिंट कर सकते हैं. अपने फ़ोन से प्रिंट करने का तरीका जानें.

USB

आप अपने फ़ोन के साथ यूएसबी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूएसबी केबल की मदद से फ़ाइलें भेजने या ऑडियो रिकॉर्ड करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1889303913578245238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false