आप हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से इंटरैक्ट कर सकते हैं. आप कुछ हाथ के जेस्चर (स्पर्श) चालू और बंद कर सकते हैं.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
हाथ के जेस्चर (स्पर्श) चालू या बंद करना
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
हाथ के जेस्चर (स्पर्श) पर टैप करें.
- हाथ के जिस जेस्चर (स्पर्श) में आप बदलाव करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
सूचनाएं देखना
- सूचनाएं देखने के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर पर स्वाइप करना
आप Pixel फ़ोन लॉक होने पर भी फ़ोन के पीछे बने फ़िंगरप्रिंट सेंसर पर नीचे की ओर स्वाइप करके, अपनी सूचनाएं देख सकते हैं. इसके लिए फ़ोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए. - फ़ोन की स्क्रीन पर टैप करके देखना कि सूचना मिली है या नहीं
जब आपका फ़ोन लॉक होता है, तो आप उसकी स्क्रीन पर टैप करके सूचनाएं देख सकते हैं. - फ़ोन हाथ में उठाने पर सूचनाएं देखना
इस सुविधा की मदद से आप फ़ोन लॉक होने पर उसे हाथ में लेते ही सूचनाएं देख सकेंगे.
जानें कि फ़ोन को उठाकर सूचनाएं कैसे देखते हैं
सलाह: अपनी सूचनाओं को नियंत्रित करने का तरीका जानें.
अपने ऐप्लिकेशन ढूंढना
- हाल ही के ऐप्लिकेशन देखना
अपनी स्क्रीन पर नीचे से थोड़ा ऊपर की ओर स्वाइप करें, फिर रोककर रखें. जब आपको वाइब्रेशन महसूस हो, तो उसे होने दें. अपने फ़ोन को इस्तेमाल करने का तरीका जानें. - अपने डिवाइस के सभी ऐप्लिकेशन देखना
फ़ोन की स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. अपने फ़ोन को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
क्विक टैप की सुविधा का इस्तेमाल कर ऐप्लिकेशन खोलना या टास्क पूरा करना
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 4a (5G) और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर काम करती है.
फ़ोन के पीछे दो बार टैप करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है या मीडिया को चलाया और रोका जा सकता है. साथ ही, सूचनाएं भी दिखाई जा सकती हैं या कोई ऐप्लिकेशन खोला जा सकता है. सेटिंग बदलने के लिए:
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
हाथ के जेस्चर
क्विक टैप पर जाएं.
- क्विक टैप की सुविधा इस्तेमाल करें चालू करें.
- कोई कार्रवाई चुनें
- किसी ऐप्लिकेशन को खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन खोलें को चुनें. "ऐप्लिकेशन खोलें" के आगे, सेटिंग
पर टैप करें. इसके बाद, कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- किसी ऐप्लिकेशन को खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन खोलें को चुनें. "ऐप्लिकेशन खोलें" के आगे, सेटिंग
कार्रवाई पूरी करने के लिए, फ़ोन के पीछे दो बार टैप करें.
कैमरा खोलना या एक से दूसरे कैमरे पर जाना
- सीधे कैमरे पर जाना
आप अपने फ़ोन के पावर बटन को दो बार दबाकर, किसी भी स्क्रीन से अपना कैमरा खोल सकते हैं. - दूसरी तरफ़ का कैमरा चालू करना
कैमरा खुला रखते हुए, आप अपने फ़ोन को दो बार घुमाकर सामने और पीछे वाले कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं.
फ़ोन के एक से दूसरे कैमरे पर जाने का तरीका देखें
अपने फ़ोन की आवाज़ को झटपट बंद करना
- म्यूट करना या वाइब्रेशन चालू करना
वाइब्रेशन चालू करने या म्यूट करने और घंटी बजने से रोकने के लिए, पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाले बटन को एक साथ दबाएं.
सलाह: पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाले बटन को एक साथ दबाने पर जो होता है उसे बदलने का तरीका जानें. - फ़ोन को साइलेंट करने के लिए किनारे पर दबाना (Pixel 2-4)
आने वाले कॉल (इनकमिंग) की आवाज़ बंद करने, अलार्म स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने, और टाइमर खारिज करने के लिए अपने फ़ोन के निचले आधे हिस्से को किनारे से दबाएं.
किनारों को कितनी ज़ोर से दबाना है यह सेटिंग बदलने के लिए, सेटिंग ऐप्लिकेशनसिस्टम
हाथ के जेस्चर (स्पर्श)
Active Edge खोलें.
- श्शशश (साइलेंट) करने के लिए फ़ोन पलटना (Pixel 2 और उसके बाद के वर्शन)
'परेशान न करें' मोड तुरंत चालू करने के लिए, फ़ोन को किसी समतल जगह पर उल्टा यानी स्क्रीन नीचे की ओर करके रखें.
सलाह: 'परेशान न करें मोड' की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.फ़ोन को उल्टा यानी स्क्रीन नीचे की ओर करके रखने का तरीका देखें - आने वाली रुकावटें बंद करना (सिर्फ़ Pixel 4 पर)
आप अपने फ़ोन के पास हाथ हिलाकर कोई अलार्म स्नूज़ कर सकते हैं, टाइमर बंद कर सकते हैं या कोई कॉल म्यूट कर सकते हैं. फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
संगीत सुनें (सिर्फ़ Pixel 4 पर)
कोई गाना छोड़कर आगे बढ़ने के लिए या हाल ही में चलाया गाना दोबारा सुनने के लिए, अपने फ़ोन के पास जाकर हाथ हिलाएं. फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
गाने छोड़कर आगे बढ़ने का तरीका जानेंअपनी Assistant से बात करना
- किसी कोने से स्वाइप करना
अगर आप हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Google Assistant खोलने के लिए अपनी स्क्रीन के दाएं या बाएं कोने से स्वाइप करें. अपना फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें. - अपने फ़ोन के किनारे दबाना (Pixel 2-4)
अपनी Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, आप अपने फ़ोन के निचले आधे हिस्से को किनारे से दबा सकते हैं. Pixel 1 और 4a पर किनारे दबाने के बजाय "Ok Google" कहें. Google Assistant से बात करने का तरीका जानें.
सलाह: किनारों को कितनी ज़ोर से दबाना है, यह सेटिंग बदलने के लिए, सेटिंग ऐप्लिकेशनसिस्टम
हाथ के जेस्चर (स्पर्श)
Active Edge खोलें.
- पावर बटन को दबाकर रखें
Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन पर, Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, पावर बटन को दबाकर रखें.
Pixel 3 से लेकर Pixel 5a (5G) तक, किसी भी Pixel फ़ोन पर Google Assistant से बात करने के लिए, पावर बटन इस्तेमाल करने की सेटिंग बदलें:
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम > जेस्चर (हाव-भाव) पर टैप करें.
- पावर बटन को दबाकर रखें.
- Google Assistant से बात करने के लिए दबाकर रखें को चालू करें.
हाथ के जेस्चर
पावर बटन को दबाकर रखें पर टैप करें.