आपअपने Pixel फ़ोन पर हवाई जहाज़ मोड, टेदरिंग, वीपीएन, निजी डीएनएस, और नेटवर्क की दूसरी सेटिंग नियंत्रित कर सकते हैं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
नेटवर्क या इंटरनेट की सेटिंग बदलना
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
- जिस सेटिंग को बदलना है उस पर टैप करें.