हवाई जहाज़ मोड, निजी डीएनएस, और अन्य नेटवर्क सेटिंग को कंट्रोल करना

आपअपने Pixel फ़ोन पर हवाई जहाज़ मोड, टेदरिंग, वीपीएन, निजी डीएनएस, और नेटवर्क की दूसरी सेटिंग नियंत्रित कर सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

नेटवर्क या इंटरनेट की सेटिंग बदलना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
  3. जिस सेटिंग को बदलना है उस पर टैप करें.

उपलब्ध नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग

कनेक्शन

वाई-फ़ाई

आपका डिवाइस, वाई-फ़ाई से कब और कैसे कनेक्ट हो, इसमें बदलाव करने का तरीका जानें: 

मोबाइल नेटवर्क

आप फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल डेटा, डेटा रोमिंग, और पसंदीदा नेटवर्क की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने का तरीका जानें.

सलाह: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से शुल्क और दूसरी जानकारी पाने के संपर्क करें.

हॉटस्पॉट और टेदरिंग

आप वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ या यूएसबी टेदरिंग, और हॉटस्पॉट से अपने फ़ोन का मोबाइल डेटा कनेक्शन दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं. अपने फ़ोन का डेटा कनेक्शन शेयर करने का तरीका जानें.

वीपीएन

आप यात्रा करते समय वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) की मदद से ज़्यादा सुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के इस्तेमाल का तरीका जानें.

कंट्रोल

डेटा खर्च

आपका फ़ोन, मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके जितना डेटा अपलोड या डाउनलोड करता है, उसे डेटा खर्च कहते हैं. मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कम करने और उसे प्रबंधित करने का तरीका जानें.

हवाई जहाज़ मोड

फ़्लाइट मोड को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
  3. फ़्लाइट मोड चालू या बंद करें.

ज़रूरी जानकारी: 

निजी डीएनएस

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका डिवाइस ऐसे सभी नेटवर्क पर निजी डीएनएस का इस्तेमाल करता है जो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप निजी डीएनएस की सुविधा चालू रखें.

निजी डीएनएस की सुविधा चालू या बंद करने या इसकी सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद निजी डीएनएस पर टैप करें.
  3. अपना विकल्प चुनें:
    • बंद
    • ऑटोमैटिक
    • निजी डीएनएस प्रोवाइडर का होस्टनेम
  4. सेव करें पर टैप करें.
सलाह: आप निजी डीएनएस से सिर्फ़ डीएनएस के सवाल और जवाब को ही सुरक्षित रख सकते हैं. यह किसी और चीज़ को सुरक्षित नहीं करता है.
Adaptive Connectivity (Pixel 4a (5G) और उसके बाद वाले वर्शन के लिए)

ज़रूरी जानकारी: अमेरिका में, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, Adaptive Connectivity को सीमित कर सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जो आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देती है.

वीडियो स्ट्रीम या डाउनलोड करते समय जब आपके ऐप्लिकेशन को स्पीड की ज़रूरत होती है, तब 5G नेटवर्क पर Adaptive Connectivity चालू हो जाता है.

Adaptive Connectivity चालू या बंद करने का तरीका:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद Adaptive Connectivity की सुविधा पर टैप करें.
  3. Adaptive Connectivity की सुविधा चालू या बंद करें.

सलाह: बैटरी बचाने के लिए, Adaptive Connectivity चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3010032772191091263
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false