आपअपने Pixel फ़ोन पर हवाई जहाज़ मोड, टेदरिंग, वीपीएन, निजी डीएनएस, और नेटवर्क की दूसरी सेटिंग नियंत्रित कर सकते हैं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
नेटवर्क या इंटरनेट की सेटिंग बदलना
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
- जिस सेटिंग को बदलना है उस पर टैप करें.
उपलब्ध नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग
कनेक्शन
वाई-फ़ाईआपका डिवाइस, वाई-फ़ाई से कब और कैसे कनेक्ट हो, इसमें बदलाव करने का तरीका जानें:
आप फ़ोन में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल डेटा, डेटा रोमिंग, और पसंदीदा नेटवर्क की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने का तरीका जानें.
सलाह: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से शुल्क और दूसरी जानकारी पाने के संपर्क करें.
आप वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ या यूएसबी टेदरिंग, और हॉटस्पॉट से अपने फ़ोन का मोबाइल डेटा कनेक्शन दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं. अपने फ़ोन का डेटा कनेक्शन शेयर करने का तरीका जानें.
आप यात्रा करते समय वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) की मदद से ज़्यादा सुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के इस्तेमाल का तरीका जानें.
कंट्रोल
डेटा खर्चआपका फ़ोन, मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके जितना डेटा अपलोड या डाउनलोड करता है, उसे डेटा खर्च कहते हैं. मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कम करने और उसे प्रबंधित करने का तरीका जानें.
फ़्लाइट मोड को चालू या बंद करने के लिए:
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
- फ़्लाइट मोड चालू या बंद करें.
ज़रूरी जानकारी:
- फ़्लाइट मोड में डिवाइस को वाई-फ़ाई से कनेक्ट किया जा सकता है. वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करने पर, हवाई जहाज़ मोड का विकल्प दिखता है. इस पर टैप करके भी मोड को चालू या बंद किया जा सकता है. सामान्य सेटिंग को आसानी से बदलने का तरीका जानें.
- फ़्लाइट मोड में वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ चालू करने पर, आपका डिवाइस इन सेटिंग को सेव कर लेता है. अगली बार फ़्लाइट मोड चालू करने पर, वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ चालू रहेंगे.
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका डिवाइस ऐसे सभी नेटवर्क पर निजी डीएनएस का इस्तेमाल करता है जो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप निजी डीएनएस की सुविधा चालू रखें.
निजी डीएनएस की सुविधा चालू या बंद करने या इसकी सेटिंग में बदलाव करने के लिए:
- अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट निजी डीएनएस पर टैप करें.
- अगर आपको वह नहीं मिलता है, तो "निजी डीएनएस" खोजें. अगर आपको यह विकल्प अब भी नहीं मिल रहा है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से सहायता लें.
- अपना विकल्प चुनें:
- बंद
- ऑटोमैटिक
- निजी डीएनएस प्रोवाइडर का होस्टनेम
- सेव करें पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: अमेरिका में, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, Adaptive Connectivity को सीमित कर सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जो आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देती है.
वीडियो स्ट्रीम या डाउनलोड करते समय जब आपके ऐप्लिकेशन को स्पीड की ज़रूरत होती है, तब 5G नेटवर्क पर Adaptive Connectivity चालू हो जाता है.
Adaptive Connectivity चालू या बंद करने का तरीका:
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट Adaptive Connectivity की सुविधा पर टैप करें.
- Adaptive Connectivity की सुविधा चालू या बंद करें.
सलाह: बैटरी बचाने के लिए, Adaptive Connectivity चालू करें.