सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

Pixel पर टेदरिंग या हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके मोबाइल से इंटरनेट शेयर करना

आप किसी दूसरे फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए फ़ोन का मोबाइल डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से इंटरनेट शेयर करने को टेदरिंग या हॉटस्पॉट इस्तेमाल करना कहा जाता है. 

  • ज़्यादातर Android फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाकर, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ या यूएसबी की मदद से मोबाइल डेटा शेयर किया जा सकता है.
  • सभी Pixel और कुछ Nexus फ़ोन भी, सूचनाओं का इस्तेमाल करके, वाई-फ़ाई की मदद से मोबाइल डेटा शेयर कर सकते हैं.

अहम जानकारी: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां टेदर करने की एक सीमा तय करती हैं या इसके लिए अलग से पैसे लेती हैं. हमारा सुझाव है कि यह जानकारी पाने के लिए आप मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट की मदद से टेदर करना

सेटिंग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

पहला चरण: अपने फ़ोन का हॉटस्पॉट चालू करना

अहम जानकारी: अगर आपने डेटा बचाने का टूल चालू किया है, तो उसे बंद कर दें. वाई-फ़ाई की मदद से टेदर करने के लिए यह ज़रूरी है. डेटा बचाने का टूल बंद करने का तरीका जानें.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद हॉटस्पॉट और टेदरिंग इसके बाद वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट पर टैप करें.
              
  3. वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट चालू करें.
  4. हॉटस्पॉट की कोई सेटिंग, जैसे उसका नाम या पासवर्ड देखने या बदलने के लिए, उस सेटिंग पर टैप करें.

सलाह: अगर आप चाहते हैं कि आपके हॉटस्पॉट को ऐक्सेस करने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत न पड़े, तो "सुरक्षा" में जाकर कोई नहीं चुनें.

दूसरा चरण: फ़ोन के हॉटस्पॉट से दूसरा डिवाइस जोड़ना
  1. दूसरे डिवाइस पर, उपलब्ध वाई-फ़ाई नेटवर्क के नामों की सूची खोलें.
  2. अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट का नाम चुनें.
  3. अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड डालें.
  4. जोड़ें पर क्लिक करें.

सलाह: वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट की मदद से आप अपने फ़ोन का मोबाइल डेटा ज़्यादा से ज़्यादा 10 दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं.

सूचनाएं इस्तेमाल करना

पहला चरण: यह देखना कि आपके डिवाइस पर सूचनाओं की मदद से टेदर किया जा सकता है या नहीं

यह पक्का करें कि आपका फ़ोन सूचनाओं की मदद से शेयर किए गए मोबाइल डेटा को ऐक्सेस कर सकता है. यह सुविधा इन फ़ोन में उपलब्ध है: 

  • Pixel फ़ोन
  • Pixel C टैबलेट
  • Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus 6, और Nexus 9
दूसरा चरण 2: सूचनाओं की मदद से टेदरिंग सेट करना

पहला चरण: सभी डिवाइस पर एक ही खाते से साइन इन करना

  1. सभी डिवाइस पर एक ही Google खाते में साइन इन करें. खाते जोड़ने का तरीका जानें.
  2. ब्लूटूथ और वाई-फ़ाई चालू करें. इन्हें चालू करने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: अपने फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने का विकल्प चालू करना

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद इंस्टैंट टेदरिंग पर टैप करें.
  3. डेटा कनेक्शन दें को चालू करें.

तीसरा चरण: अपने अन्य डिवाइस को अपने फ़ोन के कनेक्शन इस्तेमाल करने देना

  1. अपने दूसरे डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद इंस्टैंट टेदरिंग पर टैप करें.
  3. डेटा कनेक्शन पाएं को चालू करें.
सलाह: जो डिवाइस इस तरह की टेदरिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.
तीसरा चरण: सूचनाओं का इस्तेमाल करके टेदर करना

पहला चरण: पक्का करना कि आपके डिवाइस तैयार हैं

  • देख लें कि सभी डिवाइस सूचनाओं की मदद से टेदर करने की सुविधा पर सेट हैं ( ऊपर ).
  • जिस फ़ोन में मोबाइल डेटा उपलब्ध है उसे आस-पास रखें.
  • आप जिस डिवाइस को कनेक्ट करना चाहते हैं उसे अनलॉक करें.

दूसरा चरण: ऐसे दूसरे डिवाइस पर जो फ़ोन से कनेक्ट न हो

  • आपको सूचना मिलेगी कि "वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट उपलब्ध है." उस पर टैप करें और स्क्रीन पर दिखाया गया तरीका अपनाएं.
  • बाद में, सूचना के बिना कनेक्ट करने के लिए अपना सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें और Google इसके बाद इंस्टैंट टेदरिंग इसके बाद आपका फ़ोन इसके बाद कनेक्ट करें पर टैप करें.
  • अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की पुष्टि करने की सूचना की जानकारी दिखती है, तो जारी रखें पर टैप करें.

तीसरा चरण: फ़ोन पर मोबाइल डेटा की मदद से

  • कनेक्ट हो जाने के बाद, आपको सूचना मिलेगी कि "डेटा कनेक्शन शेयर किया जा रहा है." यह सूचना तब तक दिखेगी, जब तक आप कनेक्ट रहेंगे.
  • डिसकनेक्ट करने के लिए, सूचना में डिसकनेक्ट करें. पर टैप करें.
ध्यान दें: करीब 10 मिनट तक इंस्टैंट टेदरिंग कनेक्शन का इस्तेमाल न करने पर, यह डिसकनेक्ट हो जाता है. वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

ब्लूटूथ की मदद से टेदर करना

अहम जानकारी: macOS Monterey और उसके बाद के वर्शन वाले Mac कंप्यूटर, ब्लूटूथ की मदद से Android डिवाइसों से टेदर नहीं हो सकते.

  1. अपने फ़ोन को दूसरे डिवाइस से जोड़ें.
  2. दूसरे डिवाइस को ब्लूटूथ के ज़रिए नेटवर्क कनेक्शन पाने के लिए सेट करें. डिवाइस के साथ मिले निर्देशों का पालन करें.
  3. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  4. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद हॉटस्पॉट और टेदरिंग पर टैप करें.
  5. ब्लूटूथ टेदरिंग पर टैप करें.

यूएसबी केबल की मदद से टेदर करना

अहम जानकारी: Mac कंप्यूटर, यूएसबी की मदद से Android के साथ टेदर नहीं हो सकते.
  1. यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके, अपने फ़ोन को दूसरे डिवाइस से जोड़ें. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, "… के तौर पर जोड़ा गया" सूचना दिखेगी.
  2. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद हॉटस्पॉट और टेदरिंग पर टैप करें.
  4. यूएसबी टेदरिंग चालू करें.

हॉटस्पॉट को अपने-आप बंद होने देना

अहम जानकारी: बैटरी बचाने के लिए, किसी डिवाइस के कनेक्ट न होने पर आपका हॉटस्पॉट बंद हो जाएगा. 

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद हॉटस्पॉट और टेदरिंग इसके बाद वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट पर टैप करें.
  3. इस सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए, हॉटस्पॉट अपने-आप बंद करें पर टैप करें.
सलाह: हमारा सुझाव है कि टेदर करते समय अपना डिवाइस चार्ज में लगा दें. साथ ही, टेदरिंग की ज़रूरत पूरी हो जाने पर कनेक्शन बंद कर दें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16244754937689698014
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false