Pixel डिवाइसों पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

आपके पास Pixel डिवाइसों की होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन पर एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा होती है. यहां टास्क, मौसम की जानकारी, आने वाले समय में होने वाले इवेंट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.

Pixel 3 और इसके बाद के डिवाइसों पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 3 और इसके बाद वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. Android 12 और इसके बाद के वर्शन वाले Pixel डिवाइसों पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सभी सुविधाएं मिलेंगी. कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं या देशों में उपलब्ध नहीं हैं.

लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन, और हमेशा चालू रहने वाले डिसप्ले पर, आपको इस तरह की जानकारी और अपडेट मिल सकते हैं:

  • आने वाले समय के इवेंट और टास्क
  • मौसम की जानकारी और मौसम ज़्यादा ख़राब होने की चेतावनियां
  • आपके इवेंट के टिकट की जानकारी

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को चालू या बंद करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, Pixel 3 और इसके बाद के डिवाइसों पर एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा अपने-आप चालू होती है. इस सुविधा के बंद होने पर, कोई भी जानकारी नहीं दिखती है. सिर्फ़, तारीख दिखती रहती है. अगर आपको अपडेट की कुछ सेटिंग बंद करनी हैं, तो एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  1. होम स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद एक नज़र में को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद एक नज़र में पर टैप करें.
  3. चालू करें या बंद करें पर टैप करें.

'एक नज़र में' की मदद से दिखने वाली सुविधाएं चालू या बंद करना

अहम जानकारी:

  • यह सुविधा, Pixel 3 और इसके बाद के डिवाइसों पर उपलब्ध है.
  • Android 12 और इसके बाद के वर्शन वाले Pixel डिवाइसों पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सभी सुविधाएं मिलेंगी. कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं या इलाकों में उपलब्ध नहीं हैं.
  • यह सुविधा, iOS डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है. जैसे, iPhone, iPad, और Apple के स्मार्टवॉच.

किसी खास कॉन्टेंट को देखने या न देखने या किसी सुविधा को चालू/बंद करने के लिए:

  1. होम स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद एक नज़र में को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद एक नज़र में जानकारी देखने की सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. “सुविधाएं” में किसी विषय या कैटगरी को चुनकर, उससे जुड़ी जानकारी देखने की सुविधा चालू या बंद करें.
  4. ज़्यादा विषयों या कैटगरी के लिए, स्क्रोल करके स्क्रीन पर सबसे नीचे जाएं. इसके बाद, ज़्यादा सुविधाएं देखें पर टैप करें.

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को पसंद के मुताबिक़ बनाना

डिफ़ॉल्ट रूप से, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा की मदद से लॉक स्क्रीन पर कॉन्टेंट अपने-आप दिखता है. कुछ मामलों में, यह सुविधा ऐप्लिकेशन की सूचनाओं से मिलने वाला ज़रूरी कॉन्टेंट दिखा सकती है. जैसे, कैलेंडर इवेंट या अपडेट.

आपके पास संवेदनशील कॉन्टेंट देखने की सुविधा बंद करने या लॉक स्क्रीन पर अपडेट पाने का विकल्प होता है. सूचनाओं को मैनेज करने का तरीक़ा जानें.

संवेदनशील कॉन्टेंट की सेटिंग को अपडेट करने के लिए:

  1. होम स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद एक नज़र में को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद एक नज़र में जानकारी देखने की सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. “मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग मैनेज करें” में जाकर, स्क्रीन लॉक होने पर भी संवेदनशील सूचनाएं पाएं पर टैप करें.
  4. "निजता" में जाकर, संवेदनशील सूचनाएं चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: वर्क प्रोफ़ाइल में जाकर, 'एक नज़र में' सुविधा से जुड़े कॉन्टेंट के लिए संवेदनशील सूचनाएं बंद की जा सकती हैं.

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा में इस्तेमाल होने वाला आपका डेटा

आपके हिसाब से सबसे ज़रूरी जानकारी दिखाने के लिए, Google आपके डिवाइस और गतिविधि के डेटा का इस्तेमाल करता है. एक नज़र में जानकारी दिखने की सुविधा में कौनसा डेटा उपलब्ध हो, यह मैनेज करने के लिए:

  1. होम स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद एक नज़र में को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद एक नज़र में जानकारी देखने की सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. “मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग मैनेज करें” में जाकर, सेटिंग चालू या बंद करें.

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा में दिखने वाली जानकारी मैनेज करना

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को मैनेज करने के कई तरीके हैं.

ऐप्लिकेशन का डेटा मैनेज करना

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन का डेटा इस्तेमाल करती है, ताकि आपको कैलेंडर इवेंट जैसे अपडेट की जानकारी दी जा सके.

आपके Google खाते का डेटा इस्तेमाल करना

एक नज़र में जानकारी देखने की ज़्यादातर सुविधाओं के लिए ज़रूरी है कि आपका फ़ोन, Google खाते से की गई गतिविधि का डेटा ऐक्सेस करेगा.

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि

आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग का इस्तेमाल करके, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा आपको “निकलने के समय” वाले टास्क या अन्य जानकारी दिखाती है। वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि मैनेज करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन की जानकारी

“ऐप्लिकेशन के डेटा की मदद से मनमुताबिक़ जानकारी पाएं” सेटिंग चालू करने पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा आपके डिवाइसों से ऐप्लिकेशन की जानकारी लेती है और उसके आधार पर, आपको कुछ टास्क और सूचनाएं देती है। अपने डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन की जानकारी को मैनेज करने का तरीका जानें.

Gmail की स्मार्ट सुविधाएं और उन्हें मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग

स्मार्ट सुविधाओं और उन्हें मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग का इस्तेमाल करके, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा सीधे आपके ईमेल से जानकारी दिखा सकती है. जैसे, बोर्डिंग पास और इवेंट के टिकट. स्मार्ट सुविधाओं और उन्हें मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें.

जगह की जानकारी

आपकी जगह की जानकारी से जुड़ी सेटिंग का इस्तेमाल करके, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा आपकी मौजूदा जगह के आधार पर आपको ज़रूरी जानकारी दिखाती है. उदाहरण के लिए, यह सुविधा आस-पास भूकंप आने पर आपको चेतावनी दे सकती है. इसके अलावा, आपके इलाके में मौसम के बहुत खराब होने की चेतावनी दे सकती है. एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, कुछ सुविधाओं को आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी ऐक्सेस करने की ज़रूरत होगी. डिवाइस की जगह की जानकारी की सेटिंग को मैनेज करने का तरीक़ा जानें.

जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू करने पर, आपको उन जगहों की जानकारी भी मिल सकती है जहां आपने पहले कभी यात्रा की है. जगह की जानकारी के इतिहास को मैनेज करने का तरीका जानें.

अपने घर और काम करने की जगह का पता सेट करने पर, आपको एक नज़र में जानकारी देखने वाली सुविधा में रीयल-टाइम ट्रैफ़िक की जानकारी दिख सकती है. अपने घर, ऑफ़िस, और अन्य जगहों के पते सेट करने का तरीक़ा जानें.

निजी खोज नतीजे

आपके पास एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा की मदद से, निजी खोज नतीजे देखने का विकल्प होता है. निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें.

Calendar में सेट किए इवेंट का ऐक्सेस

आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा से, कैलेंडर के उन इवेंट की जानकारी दिख सकती है जो आने वाले समय में होने वाले हैं. जैसे, आपकी अगली मीटिंग. एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को इन इवेंट की जानकारी, ऐप्लिकेशन की सूचनाओं और डिवाइस के कैलेंडर से मिलती है.

अगर आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा से, डिवाइस के कैलेंडर इवेंट की जानकारी नहीं देखनी है, तो Google ऐप्लिकेशन से कैलेंडर को दी गई अनुमतियां वापस लें:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग में जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद Google इसके बाद अनुमतियां इसके बाद कैलेंडर पर टैप करें.
  3. अनुमति न दें को चुनें.

अहम जानकारी: कुछ कैलेंडर इवेंट, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा के लिए ऐप्लिकेशन की सूचनाओं का इस्तेमाल करेंगे. ऊपर दिए गए सूचना सेक्शन में बताया गया है कि एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा से मिलने वाली सूचनाओं के डेटा को मैनेज किया जा सकता है.

Google Wallet को ऐक्सेस करना

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा से, आपको Google Wallet में आने वाले इवेंट के सेव किए गए पास का ऐक्सेस मिल सकता है.

यह मुमकिन है कि आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा से, Google Wallet में आने वाले इवेंट के सेव किए गए पास की जानकारी नहीं देखनी हो. ऐसे में, Google Wallet से शेयर करने की अनुमतियां हटाएं. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Android डिवाइस में, Google Wallet में जाएं.
  2. प्रोफ़ाइल का आइकॉन इसके बाद Wallet में आपका डेटा इसके बाद पास का डेटा मैनेज करें पर टैप करें.
  3. Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर पास इस्तेमाल करें को बंद करें.

Google Wallet में पास मैनेज करने का तरीक़ा जानें.

इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं

ऐप्लिकेशन की सूचनाओं का इस्तेमाल कैलेंडर इवेंट जैसी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है. अगर आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा के तहत ऐप्लिकेशन की सूचनाएं दिखाने की अनुमति नहीं देनी है, तो अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर इसे बदला जा सकता है.

ऐप्लिकेशन की सूचनाएं इस्तेमाल करने की सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग में जाएं.
  2. स्क्रोल करें और सूचनाएं इसके बाद डिवाइस और ऐप्लिकेशन की सूचनाएं इसके बाद Android System Intelligence पर टैप करें.

आस-पास मौजूद डिवाइस

आस-पास मौजूद डिवाइसों से कनेक्ट करने पर, एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा आपको उन डिवाइसों की ज़रूरी जानकारी दिखा सकती है. जैसे, फ़ोन को ब्लूटूथ हेडफ़ोन से कनेक्ट करने पर बैटरी की जानकारी.

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा को आस-पास मौजूद डिवाइसों को ढूंढकर उनसे कनेक्ट करने की अनुमति देने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग में जाएं.
  2. स्क्रोल करें और निजता इसके बाद अनुमतियों को मैनेज करें इसके बाद आस-पास मौजूद डिवाइस पर टैप करें.

निजी खोज नतीजे पाने की सुविधा बंद करना

अगर आपको Google Assistant से मनमुताबिक़ कॉन्टेंट नहीं चाहिए, तो निजी खोज नतीजे पाने की सुविधा बंद करें.

Google Assistant से निजी खोज नतीजे पाने की सुविधा बंद करने के बाद भी, आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा में कुछ संवेदनशील कॉन्टेंट दिख सकता है. डिवाइस की सेटिंग में जाकर, यह मैनेज किया जा सकता है कि आपको एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा कौनसा कॉन्टेंट दिखाए.

एक नज़र में जानकारी देखने की सुविधा में कॉन्टेंट को मैनेज करने के लिए:

  1. होम स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर मौजूद, एक नज़र में को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद एक नज़र में सेटिंग पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5481732657514827439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false