स्पेशल ऑडियो की सुविधा के साथ, Pixel फ़ोन पर संगीत सुनना

जिन फ़िल्मों या टीवी शो के लिए स्पेशल ऑडियो की सुविधा काम करती है उन्हें Pixel डिवाइस पर देखते समय, वायरलेस, तार वाले हेडफ़ोन या ईयरबड जैसी ऐक्सेसरी इस्तेमाल करें. इससे, आपको सराउंड साउंड के सेटअप की तरह ही शानदार ऑडियो इफ़ेक्ट मिलेगा. अगर आपके पास Pixel Fold या Pixel Tablet है, तो इसके स्पीकर पर भी स्पेशल ऑडियो की सुविधा का आनंद लिया जा सकता है.

Pixel डिवाइसों पर स्पेशल ऑडियो की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका

स्पेशल ऑडियो की सुविधा Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel Fold, और Pixel Tablet पर उपलब्ध है.

Pixel डिवाइस पर, फ़िल्मों और टीवी शो के लिए स्पेशल ऑडियो की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. हालांकि, ऐसा 5.1 या उससे ज़्यादा ऑडियो ट्रैक वाले स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म पर ही किया जा सकता है. जैसे - YouTube, Max, Netflix, और Disney Plus. Netflix के लिए, डिवाइस पर स्पेशल ऑडियो की सुविधा तब ही इस्तेमाल की जा सकती है, जब डिवाइस Pixel Buds Pro से कनेक्ट हो और हेड ट्रैकिंग की सुविधा चालू हो.

ध्यान दें: स्पेशल ऑडियो की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, यह पक्का कर लें कि आपके पास Android सॉफ़्टवेयर का नया वर्शन हो. डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

हेडफ़ोन के लिए स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू करना

Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 8, Pixel 8 Pro, और Pixel Fold

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. साउंड और वाइब्रेशन इसके बाद स्पेशल ऑडियो पर टैप करें.
  3. आपको स्पेशल ऑडियो के लिए जिस टाइप का हेडफ़ोन इस्तेमाल करना है उसे सेट अप करें:
    • तार वाले हेडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए, तार वाले हेडफ़ोन की सुविधा चालू करें.
    • वायरलेस हेडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए, कनेक्ट किए गए डिवाइस की सेटिंग पर टैप करें इसके बाद उस ऐक्सेसरी पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है इसके बाद स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू करें.

वायरलेस हेडफ़ोन या ईयरबड को दूसरे डिवाइस से जोड़ने और उनसे कनेक्ट करने का तरीका जानें.

Pixel Tablet

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. साउंड इसके बाद स्पेशल ऑडियो पर टैप करें.
  3. आपको स्पेशल ऑडियो के लिए जिस टाइप का हेडफ़ोन इस्तेमाल करना है उसे सेट अप करें:
    • तार वाले हेडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए, तार वाले हेडफ़ोन की सुविधा चालू करें.
    • वायरलेस हेडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए, कनेक्ट किए गए डिवाइस की सेटिंग पर टैप करें इसके बाद उस ऐक्सेसरी पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है इसके बाद स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू करें.

वायरलेस हेडफ़ोन या ईयरबड को दूसरे डिवाइस से जोड़ने और उनसे कनेक्ट करने का तरीका जानें.

Pixel Buds Pro ईयरबड पर, हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू करना

ज़रूरी जानकारी: Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel Fold या Pixel Tablet पर, हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशल ऑडियो की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपके Pixel Buds Pro में फ़र्मवेयर का नया वर्शन इंस्टॉल होना चाहिए. Pixel Buds Pro के फ़र्मवेयर का वर्शन देखने का तरीका जानें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद Pixel Buds Pro इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद हेड ट्रैकिंग पर टैप करें.
  3. हेड ट्रैकिंग चालू करें.

ध्यान दें:

  • Dolby ऑडियो या 5.1 ऑडियो ट्रैक वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करें.
  • अपने डिवाइस को स्थिर रखें या उसे किसी स्थिर जगह या स्टैंड पर रखें.

अपने डिवाइस में पहले से मौजूद स्पीकर के लिए, स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू करना (सिर्फ़ Pixel Fold और Pixel Tablet पर)

Pixel Fold या Pixel Tablet पर, डिवाइस में पहले से मौजूद स्पीकर के लिए स्पेशल ऑडियो की सुविधा चालू की जा सकती है. इस सुविधा के साथ, सुनने में बिलकुल हेडफ़ोन या ईयरबड जैसा ही अनुभव मिलता है.

Pixel Fold

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. साउंड वाइब्रेशन इसके बाद स्पेशल ऑडियो पर टैप करें.
  3. फ़ोन के स्पीकर चालू करें.

Pixel Tablet

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. साउंड इसके बाद स्पेशल ऑडियो पर टैप करें.
  3. टैबलेट के स्पीकर चालू करें.

आवाज़ से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आवाज़ से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका जानें या Google Pixel के सहायता समुदाय या Pixel Tablet के सहायता समुदाय से जुड़कर, वहां होने वाली बातचीत में शामिल हों.

सुझाई गई ऐक्सेसरी इस्तेमाल करें

अगर आपके हेडफ़ोन पर "Made by Google" या "Made for Google" लिखा हो, तो इसका मतलब है कि वे Pixel डिवाइसों के साथ काम करेंगे. अन्य डिजिटल ऑडियो ऐक्सेसरी भी Pixel डिवाइसों के साथ काम कर सकती हैं. Google Store पर ऐक्सेसरी ढूंढें.

ध्यान दें: अगर आपके पास Pixel 3 या Pixel 2 है, तो फ़ोन के साथ मिला हेडफ़ोन अडैप्टर, 3.5 मि॰मी॰ की ऐसी ऐक्सेसरी के साथ काम करेगा जो Android हेडसेट की ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हैं. अगर अडैप्टर के साथ आपका हेडफ़ोन काम नहीं करता है, तो हेडफ़ोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके पता करें कि वह ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है या नहीं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Netflix, Inc का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क Netflix है.
Disney Enterprises, Inc के रजिस्टर किए हुए ट्रेडमार्क Disney Plus और Disney+ हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8721837688281632299
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false