अपने मोबाइल डिवाइस से कॉल करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करना

Google Assistant से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और कारोबारों को कॉल करने के लिए कहा जा सकता है। किसी कारोबार को कॉल करने पर, Google Assistant से ज़्यादा जानकारी भी माँगी जा सकती है।  

अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके कॉल शुरू और ख़त्म करना

कॉल करने के लिए, "Ok Google" कहें और कोई निर्देश दें:

  • "[contact name] को कॉल करो।"
  • "[business name] को कॉल करो।"
  • "सबसे नज़दीकी [business] कौनसा है?" फिर "उन्हें कॉल करो"।
  • "[phone number] पर कॉल करो।"

Pixel 4 और उसके बाद के वर्शन के साथ-साथ Pixel Fold पर, “जवाब दें” और “अस्वीकार करें” जैसे निर्देशों का इस्तेमाल करके, कॉल को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है।

अपने-आप भेजे जाने वाले मैसेज और फ़ोन के मेन्यू से जुड़ी मदद पाना

ऑटोमेटेड फ़ोन सिस्टम से किसी कारोबार को कॉल करने पर, आपको उस कॉल की लाइव ट्रांसक्रिप्ट मिल सकती है. इससे, अपने-आप भेजे गए मैसेज के साथ-साथ फ़ोन के मेन्यू को नेविगेट करने में मदद मिलती है. Assistant, कॉल को होल्ड पर रखने के अलावा किसी एजेंट के जुड़ने पर, कॉल से कनेक्ट करने में भी आपकी मदद कर सकती है.

अहम जानकारी: यह सुविधा Pixel 4, उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन, और Pixel Fold पर, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में उपलब्ध है.

  1. Phone ऐप्लिकेशन फ़ोन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा पर टैप करें.
  3. 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा को चालू या बंद करें.

इस विषय से मिलते-जुलते लेख

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10054218028595203170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false