Pixel फ़ोन पर बैटरी की सेटिंग मैनेज करना और चार्जिंग की सुविधा का बेहतर इस्तेमाल करना

आप अपने Pixel फ़ोन की बैटरी प्रबंधित कर सकते हैं, बैटरी लाइफ़ बढ़ा सकते हैं या बैटरी से जुड़ी समस्याएं ठीक कर सकते हैं.

अपने Pixel फ़ोन की बैटरी प्रबंधित करना

बैटरी वाला विजेट अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ना

बैटरी वाले विजेट का इस्तेमाल करके, अपने Pixel फ़ोन और आस-पास मौजूद कनेक्ट किए गए डिवाइसों की बैटरी की जानकारी पाई जा सकती है.

बैटरी वाला विजेट जोड़ने का तरीका जानें.

बैटरी लेवल की जांच करना

आप देख सकते हैं कि आपके Pixel फ़ोन में कितनी बैटरी बची है.

बैटरी लेवल देखने का तरीका जानें.

अपना Pixel फ़ोन चार्ज करना

सभी Pixel फ़ोन यूएसबी-सी केबल से चार्ज किए जा सकते हैं. हालांकि, फ़ोन चार्ज करने के सबसे अच्छे नतीजों के लिए, फ़ोन के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये अडैप्टर कुछ फ़ोन, जैसे कि Pixel 5a (5G) के साथ मिलते हैं. अगर आपका फ़ोन चार्ज नहीं हो पा रहा, तो फ़ोन चार्ज न होने की समस्या ठीक करने का तरीका जानें. अपने Pixel फ़ोन को चार्ज करने का तरीका जानें.
Pixel 3, Pixel 4, Pixel 5, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 7, Pixel 7 Pro, और Pixel 7a फ़ोन पर Qi स्टैंडर्ड के मुताबिक, वायरलेस चार्जिंग (तार के बिना चार्ज करने) की सुविधा काम करती है. Pixel फ़ोन को बिना वायर के चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) के लिए, Pixel Stand इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Pixel 5 से लेकर Pixel 7 Pro तक के वर्शन (इनमें Pixel 6a और 7a शामिल नहीं हैं) वाले फ़ोन पर बैटरी शेयर करने की सुविधा होती है. इसका इस्तेमाल करके Qi-सर्टिफ़िकेट वाले फ़ोन या Pixel Buds जैसी ऐक्सेसरी को तार के बिना चार्ज (वायरलेस चार्जिंग) करें. चार्ज करने के लिए, ऐक्सेसरी या अन्य फ़ोन को अपने फ़ोन के पिछले हिस्से पर रखें.

समय के साथ, आपके Pixel फ़ोन की बैटरी लाइफ़ कम हो सकती है. इसकी कई वजहें होती हैं, जैसे कि बैटरी इस्तेमाल करने का पैटर्न, तापमान में उतार-चढ़ाव, और बैटरी कितनी पुरानी है. बैटरी लाइफ़ बढ़ाने के लिए, कुछ Pixel फ़ोन चार्जिंग की सुविधा में अपने-आप बदलाव कर सकते हैं. ऐसा डिवाइस और बैटरी के तापमान को मैनेज करने के लिए किया जाता है. कुछ मामलों में, हो सकता है कि इससे चार्जिंग स्पीड कम हो जाए.

Pixel फ़ोन की बैटरी शेयर करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

बैटरी सेवर और एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा का इस्तेमाल करना

बैटरी ज़्यादा समय तक चले. इसके लिए, बैटरी सेवर की सुविधा को अपने-आप चालू होने के लिए सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, बैटरी सेवर की सुविधा को किसी भी समय मैन्युअल तरीके से चालू किया जा सकता है. अपने डिवाइस की ज़्यादा बैटरी बचाने के लिए, एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा चालू की जा सकती है.
बैटरी सेवर और एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

"चार्जिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई" (Pixel 3 और उसके बाद वाले वर्शन)

बैटरी की बेहतर परफ़ॉर्मेंस और ज़्यादा बैटरी लाइफ़ के लिए, कुछ मामलों में आपके फ़ोन की चार्जिंग 70% से 80% पर अपने-आप रुक जाती है. उदाहरण के लिए:

  • कुछ घंटों से ज़्यादा समय तक फ़ोन को लगातार चार्ज करना
  • कई दिनों तक फ़ोन को लगातार चार्ज करना

इस सुविधा के चालू होने पर, आपको "बैटरी को नुकसान से बचाया जा रहा है" सूचना दिखेगी. इसके अलावा, Settings ऐप्लिकेशन में मौजूद बैटरी सेक्शन में आपको "बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए, उसकी चार्जिंग को ऑप्टिमाइज़ किया गया" मैसेज दिखेगा.

अहम जानकारी: जब आपका फ़ोन ऊपर दी गई स्थितियों के हिसाब से काम नहीं करता है, तो यह सुविधा अपने-आप बंद हो जाती है. जब आपका फ़ोन 80% से ज़्यादा चार्ज होना शुरू हो जाए, तब आप समझ जाएं कि यह सुविधा अब आपके फ़ोन में चालू नहीं है.

अगर आपको बैटरी की सुरक्षा की सुविधा में बदलाव करना है और फ़ोन को 100% चार्ज करना है, तो “बैटरी” में जाकर, Settings ऐप्लिकेशन में 'पूरा चार्ज करें' लिंक पर टैप करें या अपने Pixel फ़ोन को रीस्टार्ट करें.

अहम जानकारी: जब आपका फ़ोन ऊपर बताई गई स्थितियों के मुताबिक काम करेगा, तो यह सुविधा अपने-आप फिर से चालू हो जाएगी.

अपने Pixel फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ाना

बैटरी ज़्यादा से ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करना

आप फ़ोन की बैटरी का बेहतर तरीके से रखरखाव करके और उसे तेज़ी से खर्च होने से रोककर, उसका लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज़्यादा बैटरी लाइफ़ पाने का तरीका जानें.

बैटरी कम होने पर भी डिवाइस को ज़्यादा समय तक चलाना

अगर आपके फ़ोन की बैटरी खत्म होने वाली हो और उसे चार्ज करने से पहले आप उसका ज़्यादा से ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप बैटरी सेवर की सुविधा चालू कर सकते हैं. अगर आप बची हुई बैटरी को ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फ़ोन की सेटिंग में कुछ समय के लिए बदलाव कर सकते हैं.

बैटरी कम होने पर भी डिवाइस को ज़्यादा समय तक चलाने का तरीका जानें.

बैटरी के बेहतर इस्तेमाल और ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सेटिंग चालू रखना

अगर आप तय करना चाहते हैं कि ऐप्लिकेशन आपके मुताबिक ही बैटरी का इस्तेमाल करें, तो आप बैटरी के बेहतर इस्तेमाल और ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सेटिंग चालू रख सकते हैं. ये सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती हैं.

बैटरी के बेहतर इस्तेमाल का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल करने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन की सेटिंग चालू रखें.

Pixel फ़ोन की बैटरी से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

बैटरी तेज़ी से खर्च होने की समस्याएं ठीक करना
अगर आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ कम या खत्म होने लगे, तो हो सकता है कि डाउनलोड किया गया कोई ऐप्लिकेशन बहुत ज़्यादा बैटरी का इस्तेमाल कर रहा हो. आप फ़ोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
फ़ोन चार्ज न होने या चालू न होने की समस्या ठीक करना

अगर आपके फ़ोन में इनमें से कोई एक समस्या है:

  • चालू नहीं हो रहा
  • स्क्रीन काली या खाली दिखती है
  • चालू होता है, लेकिन तुरंत बंद हो जाता है

Pixel फ़ोन चार्ज न होने या चालू न होने की समस्या को ठीक करने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7694239979677946571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false