सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इमेज का लिंक [image_link] (कलेक्शन)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, कलेक्शन की मुख्य इमेज का यूआरएल जोड़ें. यह वह इमेज है जो आपके कलेक्शन को देखने वाले खरीदार को नज़र आएगी.

ध्यान दें: फ़िलहाल, कलेक्शन का इस्तेमाल सिर्फ़ स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन में, स्थानीय प्रॉडक्ट के प्रमोशन से किया जाता है. इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट से दी गई इमेज, स्थानीय प्रॉडक्ट का प्रमोशन में हीरो इमेज से मेल खाएगी.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन में, स्थानीय प्रॉडक्ट के प्रमोशन के बारे में ज़्यादा जानें.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

प्रकार यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हैं), सिर्फ़ ASCII वर्ण, और RFC 3986 का पालन करने वाले.
सीमाएं 1-250 वर्ण
इन फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड http://www.example.com/image1.jpg
एक्सएमएल फ़ीड <g:image_link>http://www.example.com/image1.jpg</g:image_link>

दिशा-निर्देश

इन दिशा-निर्देशों का पालन करके, यह पक्का करें कि आपकी इमेज का यूआरएल फ़ॉर्मैट किया गया है. इससे हम उसे समझ पाएंगे.

ज़रूरी शर्तें

प्रॉडक्ट के विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखाने के लिए ज़रूरी है कि प्रॉडक्ट की इमेज के यूआरएल इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करें. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो हम आपके कलेक्शन को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते में, गड़बड़ी की जानकारी देने वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

यूआरएल की ज़रूरी शर्तें

  • इमेज पर ले जाने वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसकी इमेज का फ़ॉर्मैट शर्तों के मुताबिक हो.
  • यूआरएल की शुरुआत http या https से होनी चाहिए. यूआएल RFC 3986 के मुताबिक होना चाहिए. उदाहरण के लिए: https://www.example.com/image1.jpg.
  • किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. जैसे, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड ( & ) है, तो इसे %26 से बदलें. अगर आपके यूआरएल में कॉमा ( , ) है, तो इसे %2C से बदलें.
  • पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.

इमेज अपलोड करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • स्वीकार किए गए फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें: बिना ऐनिमेशन वाला GIF (.gif), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff).
  • 64 मेगापिक्सल से ज़्यादा बड़ी इमेज या 16 एमबी से ज़्यादा बड़ी फ़ाइल सबमिट न करें.
  • इमेज का रेशियो 1.91 होना चाहिए.
  • प्रमोशन वाला टेक्स्ट, वॉटरमार्क, पैडिंग (जगह) या बॉर्डर को शामिल न करें.
  • प्लेसहोल्डर या जेनरिक इमेज सबमिट न करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

  • अपनी इमेज के लिंक के लिए स्थायी यूआरएल का इस्तेमाल करें. दिया गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक आपकी इमेज कहीं और नहीं ले जाई जाती या उसकी जगह दूसरी इमेज नहीं लगाई जाती. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो आपके प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. जब भी आप अपना यूआरएल बदलते हैं, तो आपकी इमेज को क्रॉल करने और उसका मूल्यांकन करने की ज़रूरत होगी. यह प्रक्रिया आपके सर्वर पर बेवजह बोझ डाल सकती है.
  • पक्का करें कि इमेज, Google की खरीदारी से जुड़ी नीतियों और शर्तों के हिसाब से सही है.
  • कोई इमेज जोड़ने या अपडेट करने पर हमें बताएं, ताकि हम इमेज को जल्द से जल्द क्रॉल करके उसे आपके कलेक्शन में दिखा सकें.
    • नए कलेक्शन के लिए एक इमेज जोड़ें: नए कलेक्शन सबमिट करने से पहले, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके, अपने कुछ लिंक की जांच करें. यह टूल, Google Search Console पर उपलब्ध है. अगर आप कई नए कलेक्शन सबमिट कर रहे हैं, तो इस टूल का इस्तेमाल करके कुछ लिंक की जांच करें. इससे, आप प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से पहले, समस्याओं का पता लगा सकते हैं. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बाद, इमेज को तीन दिनों के अंदर क्रॉल किया जाएगा. यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें
    • किसी मौजूदा कलेक्शन की इमेज बदलें: अगर आपको किसी मौजूदा कलेक्शन की इमेज बदलने की ज़रूरत है, तो नई इमेज के लिए एक नया यूआरएल सबमिट करें. नया यूआरएल सबमिट करने के बाद, इमेज को तीन दिनों के अंदर क्रॉल किया जाएगा. ध्यान रखें कि अगर आप इमेज को बदलते हैं, लेकिन यूआरएल में बदलाव नहीं करते, तो इसे पहचानने और फिर नई इमेज को क्रॉल करने में छह हफ़्ते तक लग सकते हैं.
  • इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा चालू करें. Google ऐसे टूल उपलब्ध कराता है जो आपकी इमेज को अपने-आप सुधार सकते हैं. ऐसा करने से कलेक्शन अस्वीकार नहीं हाेते. जांचें कि क्या यह टूल आपके खाते के लिए अच्छा होगा. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार के बारे में ज़्यादा जानें
  • इमेज का साइज़ न बढ़ाएं और न ही थंबनेल सबमिट करें.

इमेज के लिए तय किए गए दिशा-निर्देश

इन दिशा-निर्देशों का पालन करके पक्का करें कि आपकी इमेज हमारी ज़रूरी शर्तें पूरी करती है. साथ ही, उसे रिच जानकारी की बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

उदाहरण

वह कलेक्शन जिसमें इमेज का लिंक मौजूद है

सर्दियों वाले जूतों (कलेक्शन) के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
इमेज का लिंक [image_link] https://www.example.com/image1.jpg
ब्यौरा [description] सर्दियों वाले जूतों की रेंज 2019/20
आईडी [id] WinterShoes2019

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
608390151886448709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false