मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के नीति केंद्र में आपका स्वागत है
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की हमारी नीतियों के बारे में खास जानकारी और उन्हें लागू करने का तरीका
हम ऐसा डिजिटल शॉपिंग नेटवर्क बनाना चाहते हैं जो भरोसेमंद और पारदर्शी हो. साथ ही, खरीदारों, खुदरा दुकानदारों, और पब्लिशर के लिए फ़ायदेमंद हो. इस सहायता केंद्र में दी गई जानकारी से, आपको प्रॉडक्ट के ऐसे ऑफ़र बनाने में मदद मिलेगी जो यहां दी गई मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की हमारी नीतियों के मुताबिक हों.
ये नीतियां इसलिए बनाई गई हैं, ताकि खरीदारों को सुरक्षित और बेहतरीन अनुभव मिले. इनकी मदद से, हम ज़रूरी कानूनों का पालन भी कर पाते हैं. इसका मतलब है कि हमारी नीतियों के तहत ऐसा कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है जिससे खरीदारों और पूरे नेटवर्क को नुकसान पहुंच सकता है.
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की हमारी नीतियों में चार खास बातें शामिल हैं:
- पाबंदी वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसका प्रमोशन Google नेटवर्क पर करने की अनुमति नहीं है
- वे काम जिन पर पाबंदी लगाई गई है: ऐसे काम जिन्हें हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर, अपने प्रॉडक्ट लिस्ट कराने की इच्छा रखने वाले लोग नहीं कर सकते
- प्रतिबंधित कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसे कुछ शर्तों के साथ लिस्ट किया जा सकता है
- साइट की ज़रूरी शर्तें: वेबसाइट के लिए तय किए गए स्टैंडर्ड
हम ऑटोमेटेड और मैन्युअल, दोनों तरीकों से जांच करके पता लगाते हैं कि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, इन नीतियों का पालन करती हैं या नहीं. नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) की हमारी टेक्नोलॉजी, समीक्षा करने वाले व्यक्तियों के फ़ैसलों पर आधारित एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती हैं. इससे खरीदारों और प्लैटफ़ॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलती है. अगर मामले ज़्यादा जटिल, गंभीर या पेचीदा हों, तो उनकी समीक्षा और आकलन, खास तौर पर ट्रेन किए गए हमारे विशेषज्ञ करते हैं.
नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर हम कार्रवाई करते हैं. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली जो लिस्टिंग किसी नीति का उल्लंघन करती हैं उन पर पाबंदी लगाई जा सकती है या उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है. इसलिए, लोगों को वे लिस्टिंग नहीं दिखेंगी. इसके अलावा, इसमें कुछ खातों के लिए ऑफ़र को सीमित तौर पर दिखाना और नीतियों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन होने पर खाते को निलंबित करना भी शामिल है.
हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, हमारी नीतियों का उल्लंघन क्यों करती हैं. साथ ही, इनके अस्वीकार होने की वजह बताएंगे. अगर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली किसी लिस्टिंग को अस्वीकार कर दिया गया है या उसे सीमित लोगों को दिखाया जा रहा है, तो उस लिस्टिंग में मौजूद समस्या को ठीक किया जा सकता है या फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. आपके पास Merchant Center में खाते को निलंबित किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करने का भी विकल्प है.
पाबंदी वाला कॉन्टेंट |
---|
नकली प्रॉडक्ट
Google, नकली प्रॉडक्ट की बिक्री या उनकी लिस्टिंग दिखाने पर रोक लगाता है. नकली समान पर, किसी दूसरे सामान के ट्रेडमार्क या लोगो से बिलकुल मिलता-जुलता या उससे बहुत कम अंतर वाला ट्रेडमार्क या लोगो होता है. असली प्रॉडक्ट की ब्रैंड सुविधाओं की नकल करके, नकली प्रॉडक्ट खुद को ब्रैंड के मालिक के असली प्रॉडक्ट के तौर पर दिखाने की कोशिश करते हैं.
यह नीति, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और आपकी वेबसाइट के कॉन्टेंट पर लागू होती है.
खतरनाक प्रॉडक्ट
Google, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सुरक्षित रहने में लोगों की मदद करना चाहता है. इसलिए, हम ऐसे प्रॉडक्ट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देते जो लोगों पर बुरा असर डालते हों और उन्हें चोट या नुकसान पहुंचाते हों.
खतरनाक कॉन्टेंट के उदाहरण: नशीली दवाएं (रासायनिक या हर्बल); भ्रम पैदा करने वाली नशीली चीज़ें; नशीली दवाओं के इस्तेमाल को आसान बनाने वाले उपकरण; हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और पटाखे; विस्फोटक या नुकसान पहुंचाने वाले दूसरे प्रॉडक्ट बनाने से जुड़े निर्देश; तंबाकू वाले प्रॉडक्ट.
बेईमानी को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट
Google, ईमानदारी और निष्पक्षता को अहमियत देता है. इसलिए, हम बेईमानी को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देते.
बेईमानी को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट के उदाहरण: हैकिंग सॉफ़्टवेयर या हैकिंग करने से जुड़े निर्देश; जाली दस्तावेज़; परीक्षाओं में नकल करने में मदद करने वाले प्रॉडक्ट.
आपत्तिजनक कॉन्टेंट
Google, विविधता और दूसरों के सम्मान को काफ़ी अहमियत देता है. वह पूरी कोशिश करता है कि ग्राहकों की भावना को ठेस न पहुंचे. इसलिए, Google ऐसे डेस्टिनेशन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को अनुमति नहीं देता जिन पर डराने-चौंकाने वाला या नफ़रत, कट्टरता, भेदभाव या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट दिखाया गया हो.
गलत या आपत्तिजनक कॉन्टेंट के उदाहरण: किसी व्यक्ति या समूह को डराने या धमकाने, नस्लीय भेदभाव करने या नफ़रत को बढ़ावा देने वाले समूह से जुड़ा कॉन्टेंट. साथ ही, दिल दहलाने वाले अपराध की जगह या दुर्घटना की इमेज; जानवरों के साथ क्रूरता; हत्या; खुद को नुकसान पहुंचाना; जबरन वसूली या ब्लैकमेल करना; खत्म हो रही प्रजातियों की बिक्री या उनका व्यापार करने से जुड़ा कॉन्टेंट.
ऐसा कॉन्टेंट जिसे मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में नहीं दिखाया जा सकता
Google का मकसद, कारोबारों को कई तरह के प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराना है. हालांकि, हो सकता है कि Google के कुछ प्रॉडक्ट और प्लैटफ़ॉर्म, सभी तरह के कॉन्टेंट के साथ काम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ न किए गए हों.
इस वजह से, हम ऐसे कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसके लिए हम लोगों को बेहतरीन अनुभव नहीं दे सकते.
वे काम जिन पर पाबंदी लगाई गई है |
---|
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करना
Google चाहता है कि लिस्टिंग, ग्राहकों के लिए काम की, अलग-अलग तरह की, सही, और सुरक्षित हों. इस वजह से, हमने अपने नेटवर्क पर कॉन्टेंट दिखाने के तरीके से जुड़े कुछ फ़ैसले लिए हैं. इसलिए, हम नीचे दी गई चीज़ों की अनुमति नहीं देते:
- नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
- ऐसी साइटें जो ग्राहकों के लिए कुछ खास काम की नहीं होतीं और जिनका मकसद सिर्फ़ ट्रैफ़िक जनरेट करना होता है
- ऐसे खुदरा दुकानदार जो गलत तरीके से रैंकिंग बढ़ाने की कोशिश करते हैं
- ऐसे खुदरा दुकानदार जो हमारी समीक्षा की प्रक्रिया को धोखा देने या उससे बचकर निकलने की कोशिश करते हैं
गलत तरीके से पेश करना
Google नहीं चाहता कि खरीदार, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली आपकी लिस्टिंग में मौजूद कॉन्टेंट की वजह से गुमराह हों. इसका मतलब है कि आप उन्हें ईमानदारी से सही जानकारी दें, ताकि वे सोच-समझकर फ़ैसला ले सकें. इसलिए, हम इन चीज़ों की अनुमति नहीं देते:
- ऐसी लिस्टिंग जिनमें ग्राहकों को काम की सारी जानकारी दिए बिना और साफ़ तौर पर उनकी सहमति लिए बिना, उन्हें खरीदारी करने, कोई चीज़ डाउनलोड करने या किसी और तरह का वादा करने के लिए कहा जाता है
- ऐसी लिस्टिंग जिनमें आपके प्रॉडक्ट या आपको गलत, झूठे, और गैर-वास्तविक तरीके से पेश किया जाता है
प्रतिबंधित कॉन्टेंट |
---|
नीचे दी गई नीतियों में, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में भी बताया गया है जिसे कभी-कभी कानूनी या सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है. नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, ऑनलाइन लिस्टिंग का इस्तेमाल एक असरदार तरीके के तौर पर किया जा सकता है. हालांकि, संवेदनशील इलाकों में हम इन लिस्टिंग को ऐसे समय या ऐसी जगह पर न दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं जहां इन्हें गलत माना जा सकता है.
इसी वजह से, हम नीचे दिए गए कॉन्टेंट की लिस्टिंग को सीमित तौर पर दिखाने की अनुमति देते हैं. ऐसा हो सकता है कि ये लिस्टिंग, हर जगह के हर ग्राहक को न दिखें. साथ ही, ग्राहकों को लिस्टिंग दिखाने से पहले, खुदरा दुकानदारों को दूसरी ज़रूरी शर्तें भी पूरी करनी पड़ सकती हैं. ध्यान दें कि सभी प्रॉडक्ट, सुविधाएं या नेटवर्क इस प्रतिबंधित कॉन्टेंट के साथ काम नहीं करते.
वयस्कों के लिए बनाया गया कॉन्टेंट
Google, वयस्कों के लिए बनाए गए इस तरह के कॉन्टेंट को मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाने की अनुमति नहीं देता है:
- अश्लील मर्चंडाइज़
- सेक्शुअल ऐक्ट के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट
- अंग प्रदर्शन और नग्नता दिखाने वाली इमेज
वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाते समय इनमें से कोई भी काम नहीं किया जा सकता:
- जिस जगह को आपने टारगेट किया है वहां के कानूनों या नियमों का उल्लंघन करना
- नाबालिगों को टारगेट करना
- साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट को लिस्ट करना
- बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट के साथ-साथ, किसी नाबालिग या बिना सहमति वाले सेक्शुअल ऐक्ट वाले कॉन्टेंट की लिस्टिंग करना
- ऐसे कॉन्टेंट की लिस्टिंग करना जिसके बारे में यह माना जा सकता है कि वह पैसे लेकर सेक्शुअल ऐक्ट वाली सुविधाएं देता है
वयस्कों के लिए बने पाबंदी वाले कॉन्टेंट के उदाहरण: सेक्स टॉय; वयस्कों वाली पत्रिकाएं; सेक्स की क्षमता बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट; अंदर पहने जाने वाले कपड़ों (लॉन्जरे) के ऐसे प्रमोशन जो सेक्शुअल ऐक्ट को बढ़ावा देते हों.
अल्कोहल वाली पीने की चीज़ें
Google, अल्कोहल वाली पीने की चीज़ों या उनसे मिलती-जुलती पीने की चीज़ों की लिस्टिंग दिखाने पर पाबंदी लगाता है.
अल्कोहल वाली पीने की चीज़ों की लिस्टिंग दिखाते समय, इनमें से कोई भी काम नहीं किया जा सकता:
- अपनी टारगेट की गई जगह के कानून और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का उल्लंघन करना
- शराब पीने के लिए कानूनी तौर पर तय की गई उम्र से छोटे लोगों को टारगेट करना
- ऐसी लिस्टिंग जिनमें यह बताया गया हो कि अल्कोहल से सामाजिक, सेक्शुअल, पेशेवर, बौद्धिक या शारीरिक स्थिति बेहतर हो सकती है
- अपनी लिस्टिंग में यह दिखाना कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है या किसी बीमारी के इलाज में कारगर है
- अपनी लिस्टिंग में, बहुत ज़्यादा शराब पीने को अच्छी चीज़ के तौर पर पेश करना या किसी को लगातार शराब पीते हुए या शराब पीने की प्रतियोगिता दिखाना
- कोई गाड़ी चलाते समय, किसी मशीन पर काम करते समय या कोई भी ऐसा काम करते समय किसी व्यक्ति को शराब पीते हुए दिखाना जिसे करते हुए बहुत ध्यान देना पड़ता है या जिसे करने के लिए किसी खास काबिलीयत की ज़रूरत होती है
पीने की ऐसी प्रतिबंधित चीज़ों के उदाहरण जिनमें अल्कोहल होता है: बीयर; वाइन; सेक; स्पिरिट या हार्ड अल्कोहल; शैंपेन; फ़ोर्टिफ़ाइड वाइन (ऐसी वाइन जिसमें अल्कोहल अलग से मिलाया जाता है); बिना अल्कोहल वाली बीयर; बिना अल्कोहल वाली वाइन; और बिना अल्कोहल वाली डिस्टिल्ड स्पिरिट.
कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट
Google, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाने पर पाबंदी लगाता है. अगर आपको कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखानी है और आपको लगता है कि आपके पास ऐसा करने का कानूनी अधिकार है, तो हमसे संपर्क करें. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कि हम कॉपीराइट से जुड़ी समस्याओं को कैसे सुलझाते हैं या कॉपीराइट से जुड़ी शिकायत सबमिट करने के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट
Google, जुए से जुड़े कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाने पर पाबंदी लगाता है
जुए से जुड़े पाबंदी वाले कॉन्टेंट के उदाहरण: राष्ट्रीय या निजी लॉटरी; नॉन-डिजिटल लॉटरी के स्क्रैच कार्ड; बोनस कोड ऑफ़र करने वाली साइटें या जुआ खेलने की साइटों के प्रमोशनल ऑफ़र
स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा कॉन्टेंट
Google, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाने पर पाबंदी लगाता है. इस तरह के कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:
- डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाई
- डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयां
- ऐसी दवाइयां और सप्लीमेंट जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है
- गर्भावस्था और प्रजनन से जुड़े प्रॉडक्ट
इस कॉन्टेंट पर लगने वाली पाबंदियां, लिस्टिंग वाले प्रॉडक्ट और उसके लिए टारगेट किए गए देशों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. कुछ कॉन्टेंट ऐसा होता है जिसे कहीं भी लिस्ट नहीं किया जा सकता. जैसे, बिना मंज़ूरी वाली दवाइयों के सप्लीमेंट.
आपको स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट का विज्ञापन करने से पहले, Google से इसकी अनुमति लेनी पड़ सकती है. अनुमति का यह अनुरोध यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के कॉन्टेंट की लिस्टिंग करनी है और आपकी लिस्टिंग किन देशों में दिखेंगी.
ट्रेडमार्क
Google, खुदरा दुकानदारों को मुफ़्त में दिखाई जाने वाली किसी लिस्टिंग के टाइटल या ब्यौरे में ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि वह लिस्टिंग किसी ट्रेडमार्क किए गए प्रॉडक्ट की हो या ऐसे किसी प्रॉडक्ट की हो जो ट्रेडमार्क किए गए प्रॉडक्ट के साथ काम करता है. खुदरा दुकानदारों को ट्रेडमार्क की जानकारी चाहिए होती है ताकि वे लोगों को ऑफ़र के बारे में जानकारी दे सकें. लोगों को इस जानकारी की ज़रूरत इसलिए होती है, क्योंकि खोज के दौरान यह उनके काम आती है. हम ऐसे दावों की जांच करेंगे जिनमें ट्रेडमार्क के मालिक यह दावा करते हैं कि उनका ट्रेडमार्क इस्तेमाल होने से, लोगों को प्रॉडक्ट के मूल सोर्स के बारे में गलतफ़हमी हो सकती है. अगर आपके पास ट्रेडमार्क का मालिकाना हक है, तो ट्रेडमार्क से जुड़ी शिकायत सबमिट करने के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
साइट की ज़रूरी शर्तें |
---|
एडिटोरियल और तकनीकी शर्तें
ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, Google यह पक्का करता है कि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली सभी लिस्टिंग, एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हों. हम सिर्फ़ ऐसी लिस्टिंग की अनुमति देते हैं जिनमें साफ़ तौर पर और प्रोफ़ेशनल तरीके से जानकारी दी गई हो. इन लिस्टिंग पर क्लिक करने से ग्राहकों को ऐसे प्रॉडक्ट या लैंडिंग पेज दिखने चाहिए जो उनके लिए काम के हों, मददगार हों, और जिनसे इंटरैक्ट करना आसान हो.
इन एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल शर्तों को पूरा न करने वाली लिस्टिंग के उदाहरण:
- विज्ञापन में शामिल ऐसा यूआरएल जिसमें लैंडिंग पेज का यूआरएल ठीक से नहीं दिखता हो. जैसे, यूआरएल के तौर पर "google.com" दिया गया हो और उसे क्लिक करने पर लोग "gmail.com" पर पहुंच जाते हों
- शब्दों, संख्याओं, अक्षरों, विराम चिह्न या सिंबल को बनावटी रूप से इस्तेमाल करना. जैसे, FREE, f-r-e-e, और F₹€€!!
- ऐसी साइटें जिन्हें बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है, पार्क किए गए डोमेन या फ़िलहाल काम नहीं कर रही साइटें और डोमेन
- ऐसी साइटें जिनमें ब्राउज़र का 'वापस जाएं' बटन बंद किया हुआ है
- ऐसी साइटें जो आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्राउज़रों में न देखी जा सकती हों
गैर-ज़िम्मेदार तरीके से डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल करना
Google, खरीदारों को यह भरोसा दिलाना चाहता है कि उनकी जानकारी का सम्मान किया जाएगा और उसे सही तरीके से संभालकर रखा जाएगा. इसलिए, खुदरा दुकानदारों और व्यापारियों या कंपनियों को इस जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर इस जानकारी का इस्तेमाल ज़रूरी हो, तो इसके बारे में ग्राहकों को साफ़ तौर पर बताया जाना चाहिए. साथ ही, विज्ञापन पार्टनर को सुरक्षा से जुड़े सही तरीकों का इस्तेमाल करके ही ग्राहकों की जानकारी को इकट्ठा करना चाहिए.लोगों के बारे में, संभालकर रखी जाने वाली जानकारी के उदाहरण: पूरा नाम; ईमेल पता; डाक पता; फ़ोन नंबर; राष्ट्रीय पहचान, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, टैक्स आईडी, हेल्थ केयर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर; ऊपर दी गई किसी भी जानकारी के अलावा जन्म की तारीख या माता का शादी से पहले का नाम; आर्थिक स्थिति; राजनैतिक जुड़ाव; सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान); नस्ल या जाति; धर्म.
गैर-ज़िम्मेदार तरीके से डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल करने के उदाहरण: असुरक्षित एसएसएल (https://) सर्वर कनेक्शन पर यहां दिया गया डेटा लेना:
- उपयोगकर्ता नाम या ईमेल और उसका पासवर्ड
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर
- बैंक और निवेश खातों के नंबर
- चेकिंग खाता नंबर
- वायर ट्रांसफ़र नंबर
- राष्ट्रीय पहचान, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, टैक्स आईडी, स्वास्थ्य सेवा या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
हमारी नीतियों के बारे में जानकारी
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की मदद से, दुनिया भर के सभी साइज़ के कारोबार, Google और हमारे पूरे नेटवर्क पर अलग-अलग टाइप के प्रॉडक्ट और वेबसाइटों का प्रमोशन कर सकते हैं. हम मौजूदा और संभावित ग्राहकों और ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करना चाहते हैं. हालांकि, ग्राहकों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव देने के लिए, हम उनके सुझाव, शिकायत, राय, और चिंताओं पर ध्यान देते हैं. ऐसा मुफ़्त में दिखाई जाने वाली उन लिस्टिंग के लिए किया जाता है जिन्हें वे देखते हैं. इसके अलावा, हम ऑनलाइन रुझानों और तरीकों, उद्योग से जुड़े मानदंडों, और नियमों में होने वाले बदलावों की भी नियमित रूप से समीक्षा करते हैं. आखिर में, अपनी नीतियां बनाते समय, हम एक कंपनी के तौर पर अपने मूल्यों और संस्कृति पर विचार करने के साथ-साथ, काम करने के तरीके, तकनीक, और कारोबार की बातों का भी ध्यान रखते हैं. इसी वजह से, हमने नीतियों का एक ऐसा सेट बनाया है जो Google नेटवर्क पर दिखाए जाने वाले सभी तरह के प्रमोशन पर लागू होता है.
Google चाहता है कि विज्ञापन देने वाली कंपनियां सभी कानूनों और नियमों के साथ-साथ, ऊपर बताई गई Google की नीतियों का पालन ज़रूर करें. जिन जगहों पर आपका कारोबार चलता है और जिन अन्य जगहों पर आपकी लिस्टिंग दिख रही है वहां की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानना और उनके बारे में अप-टू-डेट रहना आपके लिए अहम होता है. अगर हमें कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जो इन ज़रूरी शर्तों का उल्लंघन करता है, तो हम उसे दिखाए जाने से रोक सकते हैं. इनका बार-बार या गंभीर उल्लंघन होने पर, हो सकता है कि हम अपने प्लैटफ़ॉर्म पर आपको लिस्टिंग दिखाने से रोक दें.
ध्यान रखें कि ये सीमाएं सिर्फ़ मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर लागू होती हैं. ये Google के उन प्रॉडक्ट या प्लैटफ़ॉर्म की नीतियों पर लागू नहीं होती हैं जो अलग तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं या जिन पर सहायता पाने के और भी तरीके मौजूद हैं.
यह नीति, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर लागू होती है. शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.