सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center में, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते (एमसीए) के होम पेज पर, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते के लेवल की इकट्ठा की गई मेट्रिक देखें. साथ ही, स्वीकार और अस्वीकार किए गए सामान की मेट्रिक वाली उप-खाता लिस्ट भी देखें.

यह लेख एमसीए के होम पेज के फ़ायदों की जानकारी देता है. इसमें, दिया गया डेटा इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है.

फ़ायदे

  • ग्राफ़िक्स के ज़रिए खास जानकारी देखें जिसमें पिछले 30 दिनों के सभी उप-खाता मेट्रिक शामिल हों.
  • खास उप-खातों की मुख्य मेट्रिक देखने के लिए, उप-खातों की पेज नंबर वाली लिस्ट का इस्तेमाल करें.
  • रिपोर्ट डाउनलोड करें, ताकि डेटा की गहराई से छानबीन की जा सके.

इस्तेमाल करने का तरीका

एमसीए का होम पेज, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज की तरह ही काम करता है. पेज के निचले आधे हिस्से में कई मुख्य मेट्रिक के साथ-साथ, सभी उप-खातों की पेज नंबर वाली लिस्ट देखी जा सकती है. उप-खातों को Merchant Center के आईडी के हिसाब से, क्रम में लगाया जाता है. किसी उप-खाते पर जाने के लिए, उसके नाम पर क्लिक करें. ध्यान दें कि इस पेज पर, किसी चुने गए समय के हिसाब से उप-खातों की मेट्रिक दिखाई जाती है.

सामान से जुड़ी समस्याएं
यहां ऐसे सामान का डेटा देखा जा सकता है जो उपलब्ध है, जिसे स्वीकार किया जाना बाकी है, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है, और जिसकी समयसीमा खत्म होने वाली है. गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज की तरह, एमसीए के होम पेज पर भी देश और प्रोग्राम के हिसाब से फ़िल्टर लागू किया जा सकता है. इस सेक्शन में ऐसी समस्याएं शामिल होती हैं जिनसे अलग-अलग सामान पर असर पड़ता है. इनमें फ़ीड प्रोसेस करने से लेकर डेटा क्वालिटी और नीति के उल्लंघन तक की समस्याएं शामिल हैं. अगर सामान पर कई समस्याओं का असर पड़ा है, तो वे सभी सामान में शामिल की जाएंगी. जिन उप-खातों पर समस्या का असर पड़ा है उनकी लिस्ट देखने के लिए, "वे खाते जिन पर असर पड़ा है" कॉलम में लिस्ट देखें पर क्लिक करें. उस समस्या से सभी खातों के जिन सामान पर असर पड़ा है, ऐसे ज़्यादा से ज़्यादा 50 सामान के उदाहरण देखने के लिए, "वे सामान जिन पर असर पड़ा है" कॉलम में उदाहरण देखें पर क्लिक करें. प्रॉडक्ट की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें

खाते से जुड़ी समस्याएं
सभी उप-खातों के लिए, ज़रूरी मेट्रिक वाली एक रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है. इस सेक्शन में, आपके पूरे उप-खाते पर या टारगेट किए गए जिस देश में आपके प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं उसके किसी उप-खाते पर असर डालने वाली समस्याओं की जानकारी होती है. इसमें, "लिंक किया गया कोई Google Ads खाता नहीं है" और "ऐसा कोई होम पेज नहीं है जिसकी पुष्टि/दावा किया गया हो" जैसी समस्याएं शामिल हैं. इसमें नीति और डेटा क्वालिटी के लिए खाते के लेवल की चेतावनियां और अस्वीकार किए गए प्रॉडक्ट की जानकारी शामिल हैं.

सलाह

पुराने डेटा की जानकारी का पता लगाने के लिए एमसीए होम पेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. चार्ट के अंदर उस तारीख पर क्लिक करें जिसमें आपकी दिलचस्पी है. आपके क्लिक करने के बाद, होवर लाइन लॉक हो जाएगी और टेबल (डाउनलोड किया गया वर्शन शामिल) उस समय के मेट्रिक के मुताबिक होगा.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13389674299340682882
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false