सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा के बारे में

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा से, अपने प्रॉडक्ट को ज़्यादा देशों तक पहुंचाया जा सकता है. यह खास तौर पर आपके लिए तब अहम हो सकता है, जब एक से ज़्यादा देशों में अपने प्रॉडक्ट बेचे और शिप किए जाते हैं. हालांकि, आपकी वेबसाइट पर हर देश की मुद्रा के लिए अलग प्रॉडक्ट पेज नहीं होते हैं. Merchant Center के सभी खातों में एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा अपने-आप चालू रहती है. बस वे प्रॉडक्ट और कीमतें सबमिट करें जो आपकी वेबसाइट पर इस्तेमाल की जाती हैं. इसके बाद, टूल आपके लिए विज्ञापनों में एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदले जाने का अनुमान लगा लेगा.

फ़िलहाल, एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा दक्षिण कोरिया में मौजूद नहीं है.

इस लेख में बताया गया है कि एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा कैसे काम करती है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

  • आपकी वेबसाइट में बिना कोई बदलाव किए, आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन अपने-आप दूसरे देश में दिखाए जाते हैं. जिस देश में सामान बेचा जा रहा है अगर आपके पास उसकी मुद्रा स्वीकार करने की सुविधा नहीं है, तो एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा से आपको अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलती है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा, आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई कीमत को टारगेट किए गए नए देश की मुद्रा में अपने-आप बदल देती है. साथ ही, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दोनों कीमतें दिखती हैं. इससे आपकी लिस्टिंग और विज्ञापन, अन्य देशों के लोगों को भी समझ में आ जाते हैं. साथ ही, कम से कम बदलाव करके, अपनी मौजूदा वेबसाइट और लैंडिंग पेजों का इस्तेमाल करना जारी रखा जा सकता है.

अगर कैंपेन में, टारगेट किए गए देश की मुद्रा से अलग मुद्रा में कीमतें दी जाती हैं, तो कीमतें अपने-आप बदल जाएंगी और स्थानीय मुद्रा में दिखेंगी.

आपके विज्ञापन या लिस्टिंग में दिखाई गई बदली हुई कीमत का अनुमान, Google Finance के एक्सचेंज रेट के हिसाब से लगाया जाता है.

आपके विज्ञापनों और लिस्टिंग में, आपकी मुद्रा को उस देश की मुद्रा में बदल दिया जाएगा जहां प्रॉडक्ट को बेचा जाना है. हालांकि, किसी नए देश को टारगेट करने के लिए, आपको उस देश की भाषा की ज़रूरी शर्तों को अब भी पूरा करना होगा. ध्यान रखें कि आपको अपने टारगेट किए गए देश की शिपिंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, शिपिंग की सेटिंग को भी अपडेट करना होगा.

आपकी वेबसाइट पर मौजूदा मुद्रा में शुल्क लिया जाता है. इसलिए, खरीदार के लिए प्रॉडक्ट की आखिरी कीमत, उसके क्रेडिट कार्ड या पेमेंट की सेवा देने वाली कंपनी के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय होती है. इसका मतलब है कि सामान की आखिरी कीमत और अनुमानित कीमत अलग-अलग हो सकती हैं. पक्का करें कि आपके पूरे लैंडिंग पेज और वेबसाइट पर कीमत, सबसे पहले चुनी गई मुद्रा में साफ़ तौर पर दिख रही हो.

उदाहरण

मटिल्डा का स्टोर अमेरिका में है और उनकी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट की कीमतें डॉलर में दिखती हैं. वे अमेरिका में शॉपिंग विज्ञापनों का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए, उनके प्रॉडक्ट डेटा में कीमतें डॉलर में होती हैं. वे कनाडा में भी प्रॉडक्ट बेचती और शिप करती हैं, लेकिन उनकी वेबसाइट पर कीमतें कैनेडियन डॉलर में नहीं दिखतीं.

हालांकि, एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा के साथ, मटिल्डा कनाडा में विज्ञापन देने के लिए अपना अमेरिका का प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेज इस्तेमाल कर सकती हैं, जिन पर कीमतें अमेरिकन डॉलर में दिखती हैं. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बाद, वे अपने Google Ads खाते में एक नया शॉपिंग कैंपेन बनाती हैं. अब उनके पास दो कैंपेन हैं, एक अमेरिका के लिए और दूसरा कनाडा के लिए. इसके लिए, उन्होंने वही लैंडिंग पेज और खास तौर पर वही प्रॉडक्ट डेटा इस्तेमाल किया है.

मटिल्डा के कनाडा वाले कैंपेन में, उनके विज्ञापन पर प्रॉडक्ट की कीमतें कैनेडियन डॉलर में दिखती हैं और दूसरी मुद्रा के तौर पर डॉलर वाली कीमतें शामिल होती हैं. दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों से कनाडा के संभावित ग्राहकों को प्रॉडक्ट और उसकी कीमत को अपनी मुद्रा में समझने में मदद मिलती है. लोग जब किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें मटिल्डा का लैंडिंग पेज दिखता है जिसमें कीमत अमेरिकी डॉलर में होती हैं. वे अपनी मुद्रा में कीमत की जानकारी पाकर, चेकआउट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.


नीति और ज़रूरी शर्तें

अगर खरीदारों को आपकी मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और विज्ञापन, उनकी मुद्रा से अलग मुद्रा में दिखते हैं, तो उन्हें ऐसा लग सकता है कि वे किसी दूसरे देश के व्यापारी/कंपनी/कारोबारी से खरीदारी कर रहे हैं. लोगों के अनुभव को एक जैसा रखने के लिए, आपको उस देश की कीमत और टैक्स की ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा जिसकी मुद्रा का इस्तेमाल आपके प्रॉडक्ट डेटा में किया गया है.

उदाहरण के लिए, अगर आपका प्रॉडक्ट डेटा डॉलर में सबमिट किया गया है और आपकी वेबसाइट डॉलर में शुल्क ले रही है, तो आपको अमेरिका की कीमत और टैक्स की ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. दूसरी सभी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, उस देश की स्थानीय ज़रूरी शर्तें देखें.


यह किन सुविधाओं के साथ काम करती है

Green checkmark, allowed Merchant Center और Google Ads की इन सुविधाओं के साथ, एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उपलब्ध सुविधाएं

शॉपिंग विज्ञापन. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
डिसप्ले कैंपेन. खुदरा बिक्री के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6567926687477627174
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false