सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

किस्त [installment]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

ध्यान दें: किस्त [installment] एट्रिब्यूट वाले प्रॉडक्ट, दूसरे देशों में नहीं बेचे जा सकते. ये प्रॉडक्ट, टारगेट किए गए सिर्फ़ एक देश में बेचे जा सकते हैं.

किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने की उस योजना के बारे बताएं जो प्रॉडक्ट के लिए ऑफ़र की जा रही है.


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optionalहर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

डिसप्ले विज्ञापन: यह एट्रिब्यूट, डिसप्ले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध नहीं है.
वाहन के विज्ञापन: यह एट्रिब्यूट, कुछ देशों (जैसे, यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, और जर्मनी) में वाहन के विज्ञापनों के लिए उपलब्ध है. किस्त [installment] एट्रिब्यूट के साथ, आपको वाहन की खरीदारी के लिए फ़ाइनेंस या लीज़ का विकल्प दिया जाएगा. इसमें डाउन पेमेंट और हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने की योजना भी शामिल है. कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू को वाहन की कुल कीमत माना जाएगा.
वाहन के विज्ञापनों के साथ इस्तेमाल किए जाने पर, यह एट्रिब्यूट Google प्रॉडक्ट कैटगरी के इन कोड पर लागू होता है:
  • कार, ट्रक, और वैन (916)
ऑस्ट्रेलिया: यह एट्रिब्यूट ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध नहीं है. कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल उन वायरलेस डिवाइसों के लिए करें जिनका विज्ञापन ऑस्ट्रेलिया में दिया गया है. जैसे, मोबाइल फ़ोन या टैबलेट. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, डिवाइस की कम से कम कुल कीमत ("कम से कम कीमत") बताएं. इस कीमत में डाउन पेमेंट, किस्तों में पैसे चुकाने की योजना, और वायरलेस डिवाइसों या सेवाओं के लिए सदस्यता की योजना शामिल है. टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह जानकारी दें कि डिवाइस के लिए, किस्तों में पैसे चुकाने की योजना उपलब्ध है.
शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग: यह एट्रिब्यूट, लैटिन अमेरिका (अर्जेंटीना, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, मेक्सिको, और पेरू) में सभी प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए उपलब्ध है.
कुछ अन्य देशों में, यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं को दिखाने के लिए उपलब्ध है. उदाहरण के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट जिनके Google प्रॉडक्ट कैटगरी कोड ये हैं:
  • घड़ियां (201)
  • मोबाइल फ़ोन (267)
  • टैबलेट कंप्यूटर (4745)
  • मोबाइल फ़ोन के प्रीपेड कार्ड और सिम कार्ड (6030)
  • जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस (6544)

यह एट्रिब्यूट, इन देशों में वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं को दिखाने के लिए उपलब्ध है:

  • अफ़्रीका: दक्षिण अफ़्रीका
  • एशिया-पैसिफ़िक: हांग कांग, भारत, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, साउथ कोरिया, ताइवान, थाईलैंड
  • यूरोप: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेकिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम
  • मध्य पूर्व: इज़रायल, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात
  • उत्तरी अमेरिका: कनाडा, अमेरिका

सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अमेरिका के अलावा, इन सभी देशों में किसी वायरलेस डिवाइस या सेवा के लिए सदस्यता की योजना की कीमतें भी शामिल की जा सकती हैं.

इस एट्रिब्यूट में, इन चार सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है:

  • महीने [months] (ज़रूरी है)
    पूर्णांक में उन किस्तों की संख्या जो खरीदार को चुकानी हैं.
  • रकम [amount] (ज़रूरी है)
    ISO 4217 फ़ॉर्मैट में वह रकम जो खरीदार को हर महीने चुकानी है.
  • डाउन पेमेंट [downpayment] (ज़रूरी नहीं है)
    ISO 4217 फ़ॉर्मैट में वह रकम जो खरीदार को, एक बार में अप-फ़्रंट पेमेंट करके चुकानी है.
    • ध्यान दें: इस सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करने पर, 0 या “कोई डाउन पेमेंट नहीं” को डिफ़ॉल्ट वैल्यू माना जाएगा. डाउन पेमेंट की सुविधा लैटिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस क्षेत्र में डाउन पेमेंट की सुविधा का आम तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता.
  • क्रेडिट टाइप [credit_type] (ज़रूरी नहीं है)
    इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू: फ़ाइनेंस [finance], लीज़ [lease]. अगर कोई वैल्यू नहीं दी गई है, तो फ़ाइनेंस [finance] को डिफ़ॉल्ट वैल्यू माना जाएगा. इस सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ वाहन के विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि वैल्यू को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप संख्या और मुद्रा
दोहराई गई फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

सबमिट किए जा रहे सब-एट्रिब्यूट को शामिल करके, एट्रिब्यूट हेडर को फ़ॉर्मैट करें. किस्त [installment] एट्रिब्यूट को शामिल करें. इसके बाद, ब्रैकेट में उन सब-एट्रिब्यूट के नाम जोड़ें जिन्हें आपको सबमिट करना है. कोलन ( : ) का इस्तेमाल करके इन नामों को अलग करें.

उदाहरण के लिए, महीने [months], रकम [amount], और डाउनपेमेंट [downpayment] को इस एट्रिब्यूट हेडर में सबमिट करें:

installment(months:amount:downpayment)

अगर आपने दो डिफ़ॉल्ट सब-एट्रिब्यूट (जैसे, महीने [months] और रकम [amount]) की वैल्यू सबमिट की है, तो आपको एट्रिब्यूट हेडर में सिर्फ़ एट्रिब्यूट का नाम (जैसे, किस्त installment) देना होगा.

वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इन वैल्यू को कोलन ( : ) लगाकर अलग करें. कोटेशन मार्क का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, छह महीने तक हर महीने 5,000 रुपये और 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करने के लिए, इसे सबमिट करें:


6:5,000 INR:20,000 INR
एक्सएमएल फ़ीड

<g:installment>

  <g:months>6</g:months>

  <g:amount>5,000 INR </g:amount>

  <g:downpayment>20,000 INR<g:downpayment>

</g:installment>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • किस्त की योजना, आपके लैंडिंग पेज पर दिखने वाली योजना जैसी ही होनी चाहिए. अपने लैंडिंग पेज पर किस्त देने के अन्य विकल्प भी दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, सबमिट किया गया प्लान ऐसा होना चाहिए जो आसानी से लैंडिंग पेज पर दिखे.
  • यह शर्त न जोड़ें कि जिन लोगों के पास लॉयल्टी कार्ड है वे ही आपका सबमिट किया गया किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प चुन पाएंगे.
  • सॉफ़्टवेयर की सदस्यता के लिए किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने से बचें. सॉफ़्टवेयर की सदस्यताएं प्रीपेड होनी चाहिए और कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रीपेड सदस्यता की सालाना कीमत सबमिट करें.
  • सिर्फ़ उन देशों में इस्तेमाल करें जिन्हें मंज़ूरी मिली है. जिन देशों में मंज़ूरी नहीं मिली है उनके लिए किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर, आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
  • सिर्फ़ मंज़ूरी वाली प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट की अन्य कैटगरी के लिए किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर, आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ISO 4217 के हिसाब से, किस्तों के लिए बिलकुल सही वैल्यू सबमिट करें. उदाहरण के लिए, 10.12 रुपये सबमिट न करके 11.00 रुपये सबमिट करें. ऐसा न करने पर, हम सबमिट की गई वैल्यू को पूरे अंकों में बदल देंगे.
  • अगर आपका प्रॉडक्ट, सदस्यता शुल्क के प्लान के साथ जुड़ा हुआ है, तो सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट के लिए, महीनों की संख्या उतनी ही सबमिट करें जितनी किस्त [installment] एट्रिब्यूट के लिए की गई है. अगर दोनों एट्रिब्यूट के लिए महीनों की संख्या अलग-अलग है और जगह की कमी की वजह से हमें आपकी किस्त और सदस्यता की कीमत को मिलाकर दिखाना पड़े, तो हम दोनों में से उस वैल्यू का इस्तेमाल करते हैं जो ज़्यादा है. उदाहरण के लिए, अगर किस्त योजना 12 महीनों की है और सदस्यता का कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) 24 महीनों का है, तो हम 24 महीनों का इस्तेमाल करेंगे.
    ध्यान दें: सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल सभी देशों में नहीं किया जा सकता.
  • अगर एक तय समय के बाद प्रॉडक्ट की किस्त की रकम बढ़ाई जाती है, तो आपको “रकम” सब-एट्रिब्यूट के लिए, हर महीने की सबसे ज़्यादा कीमत सबमिट करनी होगी. उदाहरण के लिए, अगर किस्त की रकम छह महीने बाद 2,000 रुपये से 4,000 रुपये हो जाती है, तो रकम सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू, 4,000 रुपये सबमिट करें.
  • सिर्फ़ वाहन के विज्ञापनों के लिए, क्रेडिट टाइप [credit_type] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर फ़ाइनेंस [finance] या लीज़ [lease] सबमिट करें और बताएं कि किस्त का क्रेडिट टाइप क्या है.
  • अगर वाहन को उसकी कुल कीमत पर ऑफ़र नहीं किया गया है और वह सिर्फ़ लीज़ पर उपलब्ध है, तो कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर 0 सबमिट करें. ऐसा सिर्फ़ वाहन के विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है. अन्य प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए, हमेशा कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें और अप-फ़्रंट पेमेंट (शुरुआत में चुकाई जाने वाली पूरी कीमत) का विकल्प दें.
  • लैटिन अमेरिका को टारगेट करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, डाउन पेमेंट [downpayment] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट नहीं की जानी चाहिए या इसकी वैल्यू 0 सबमिट की जानी चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि लैटिन अमेरिका में डाउन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

उदाहरण

वैरिएंट (सिर्फ़ लैटिन अमेरिका के लिए)

अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा रंगों या साइज़ में आता है, तो इनमें से हर वैरिएंट की कीमत अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए:

प्लेसहोल्डर इमेज के बिना विज्ञापन करने का उदाहरण

Android के लोगो वाली हरी टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा (कोई डाउनपेमेंट नहीं)
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] 9876-S-GRN
टाइटल [title] Android टी-शर्ट - हरा - छोटा साइज़
कीमत [price] 300 रुपये
किस्त [installment] 3:100 रुपये
रंग [color] हरा
साइज़ [size] S
आईडी [id] 9876-S-GRN
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876

 

Android के लोगो वाली नीली टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा (कोई डाउनपेमेंट नहीं)
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] 9876-S-GRN
टाइटल [title] Android टी-शर्ट - नीला - छोटा साइज़
कीमत [price] 300 रुपये
किस्त [installment] 3:100 रुपये
रंग [color] नीला
साइज़ [size] S
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876

 

Android के लोगो वाली पीली टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा (कोई डाउनपेमेंट नहीं)
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] 9876-S-GRN
टाइटल [title] Android टी-शर्ट - पीला - छोटा साइज़
कीमत [price] 300 रुपये
किस्त [installment] 3:100 रुपये
रंग [color] पीला
साइज़ [size] S
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876
किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

ऐसे मोबाइल फ़ोन या टैबलेट की कीमत में शून्य भी सबमिट किया जा सकता है जिनके लिए किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा उपलब्ध होती है. कीमत सबमिट करने की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

32 जीबी स्टोरेज वाले मिड नाइट ब्लू Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा. यह चेकआउट के दौरान कुल 90,000 रुपये या 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ किस्तों में पैसे चुकाने के अन्य विकल्प के साथ उपलब्ध है.
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - (24 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ उपलब्ध है)
कीमत [price] 90,000 रुपये (चेकआउट के दौरान किया जाने वाला कुल पेमेंट)
किस्त [installment] 24:2,995 रुपये:20,000 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

 

32 जीबी स्टोरेज वाले ब्लैक Google Nexus 9 के लिए प्रॉडक्ट डेटा. यह पूरे अप-फ़्रंट पेमेंट के साथ 30,000 रुपये या 0 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने के अन्य विकल्प के साथ उपलब्ध है.
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 9 - 32 जीबी - ब्लैक - (12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ उपलब्ध है)
कीमत [price] 30,000 रुपये
किस्त [installment] 12:3,000 रुपये:0 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Computers > Tablet Computers

किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा और सदस्यता की योजना के साथ बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

कीमत [price] एट्रिब्यूट में डिवाइस के लिए, अप-फ़्रंट पेमेंट की पूरी कीमत सबमिट करें. साथ ही, किस्त [installment] एट्रिब्यूट में किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प (0 डाउन पेमेंट के साथ) सबमिट करें. टाइटल में साफ़ तौर पर बताएं कि आपका वायरलेस प्रॉडक्ट, कुछ समय तक चलने वाली सदस्यता की योजना के साथ मिलता है और इसके लिए किस्तों में पैसे चुकाने होते हैं. कीमत एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट अमेरिका या लैटिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं है.
An illustration with 3 different colors of one mobile phone

 

हर महीने 1,800 रुपये की किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ उपलब्ध, 32 जीबी स्टोरेज वाले मिड नाइट ब्लू Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा. कोई डाउनपेमेंट नहीं. ऐक्टिवेशन शुल्क 500 रुपये है.
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - (कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) और 12 किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ उपलब्ध है)
कीमत [price] 22,100 रुपये
किस्त [installment] 12:1,800 रुपये:500 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] month:12:1,000 INR
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाला फ़ोन या टैबलेट (सिर्फ़ लैटिन अमेरिका के देशों के लिए)

कीमत [price] एट्रिब्यूट में प्रॉडक्ट की कुल कीमत सबमिट करें. साथ ही, किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, हर महीने किस्त में पैसे चुकाने का एक अन्य विकल्प भी दें. लैटिन अमेरिका में डाउन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए, डाउनपेमेंट की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.
An illustration with 3 different colors of one mobile phone

 

किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा और 32 जीबी स्टोरेज के साथ कुल 1,08,000 रुपये में उपलब्ध, मिड नाइट ब्लू Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 6 - 32 GB - मिड नाइट ब्लू
कीमत [price] 1,08,000 रुपये
किस्त [installment] 12:9,500 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

सेवा का अनुबंध न होने की वजह से, सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट को शामिल नहीं करना चाहिए.

वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाला फ़ोन या टैबलेट (सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया में)

कीमत [price] एट्रिब्यूट में, डिवाइस की कम से कम कुल कीमत सबमिट करें. कुल कीमत में हर महीने चुकाई जाने वाली किस्तों की राशि भी शामिल होनी चाहिए. टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके साफ़ तौर पर बताएं कि आपका वायरलेस प्रॉडक्ट, किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ बेचा जा रहा है. कीमत [price] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Pixel 4 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू, 12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ उपलब्ध है
कीमत [price] 15,000 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

 

किस्त [installment] और सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाला वाहन (सिर्फ़ वाहन के विज्ञापनों के लिए)

फ़ाइनेंस या लीज़ पर आधारित पैसे चुकाने का शेड्यूल सबमिट करें. यह सुविधा कुछ ही यूरोपीय देशों में उपलब्ध है.
एट्रिब्यूट वैल्यू
किस्त [installment] 36:20000 GBP:1000 GBP:lease
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Vehicles & Parts > Vehicles > Motor Vehicles > Cars, Trucks & Vans

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6747482302041733035
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false