सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

ध्यान दें: अगर आपको कुछ समय के लिए प्रॉडक्ट के ऑर्डर स्वीकार नहीं करने हैं या Google पर प्रॉडक्ट को कुछ समय के लिए नहीं दिखाना है, तो उसे न मिटाएं. ऐसा इसलिए, क्योंकि मिटाए गए ऑफ़र को फिर से जोड़ने के बाद, उसे दोबारा Google पर दिखाने में काफ़ी समय लगेगा. इसके अलावा, रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके भी अपने प्रॉडक्ट को दिखाने से रोका जा सकता है. अगर आपके प्रॉडक्ट की स्थिति 'स्टॉक में है' [in_stock] पर सेट नहीं है और कुछ समय के लिए उसके लिए ऑर्डर स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं, तो खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को स्टॉक में नहीं है [out_of_stock] पर सेट करें.

खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, लोगों और Google को यह जानकारी दें कि आपके पास कोई प्रॉडक्ट स्टॉक में है या नहीं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है. आपके फ़ीड में मौजूद वैल्यू, आपकी वेबसाइट में मौजूद जानकारी से हमेशा मेल खानी चाहिए.

इस्तेमाल की जा सकने वाली इन वैल्यू में से, किसी को भी चुना जा सकता है:

  • स्टॉक में है [in_stock]
    • इस प्रॉडक्ट के ऑर्डर लिए जा रहे हैं और इसकी खरीदारी का अनुरोध पूरा किया जा सकता है. प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसलिए, आपको यकीन है कि उसे समय पर खरीदार को शिप कर दिया जाएगा या वह तब रास्ते में होगा. प्रॉडक्ट डेटा और शिपिंग में बताई गई सभी जगहों पर प्रॉडक्ट को डिलीवर किया जा सकता है.
  • स्टॉक में नहीं है [out_of_stock]
    • इस प्रॉडक्ट के ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं या यह प्रॉडक्ट खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है.
  • पहले से ऑर्डर करें [preorder]
    • इस प्रॉडक्ट के ऑर्डर लिए जा रहे हैं, लेकिन इसे बिक्री के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है. आपको उपलब्धता की तारीख [availability_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह बताना होगा कि प्रॉडक्ट किस दिन डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगा. उपलब्धता की तारीख लैंडिंग पेज पर दिखनी चाहिए.
  • अभी स्टॉक में नहीं है, बाद में लेने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं [backorder]
    • प्रॉडक्ट इस समय उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऑर्डर लिए जा रहे हैं. जब यह फिर से उपलब्ध हो जाएगा, तब इसे शिप कर दिया जाएगा. आपको उपलब्धता की तारीख [availability_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू देकर, यह बताना होगा कि प्रॉडक्ट को किस दिन शिप किया जाएगा. उपलब्धता की तारीख लैंडिंग पेज पर दिखनी चाहिए.

ध्यान दें: पहले से ऑर्डर करें [preorder] वैल्यू का इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐसे नए प्रॉडक्ट के लिए किया जाना चाहिए जो अब तक बिक्री के लिए रिलीज़ नहीं किए गए हैं. अगर आपके कुछ मौजूदा प्रॉडक्ट स्टॉक में न हों और आपको बाद की किसी ऐसी तारीख के लिए उनके ऑर्डर लेने हों जब वे वापस स्टॉक में आएंगे, तो ऐसे में उन प्रॉडक्ट के लिए, अभी स्टॉक में नहीं है, बाद में लेने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं [backorder] वैल्यू का इस्तेमाल करें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
  • in_stock
  • out_of_stock
  • preorder
  • backorder
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?)

Offer.availability, टाइप: ItemAvailability

Merchant Center की वैल्यू मैप करने का तरीका:

  • in_stock: InStock, LimitedAvailability, OnlineOnly
  • out_of_stock: Discontinued, InStoreOnly, OutOfStock, SoldOut
  • preorder: PreOrder, PreSale
  • backorder: BackOrder
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

in_stock

एक्सएमएल फ़ीड <g:availability>in_stock</g:availability>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अपने लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट की उपलब्धता के बारे में बताएं. लैंडिंग पेजों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अपने खाते की शिपिंग सेटिंग के साथ प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी मैच करें.
    • अपने प्रॉडक्ट डेटा और शिपिंग सेटिंग में आपने जिन जगहों को शामिल किया है उन सभी जगहों पर प्रॉडक्ट को डिलीवर (शिप) करने की सुविधा दें. इस तरह से, प्रॉडक्ट डेटा और शिपिंग सेटिंग में सबमिट की गई जानकारी और लोगों को दिखने वाली उपलब्धता, दोनों एक जैसी रहेंगी.
    • आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी, आपके लैंडिंग पेज और चेकआउट पेजों पर दी गई जानकारी से मैच करनी चाहिए. जब खरीदार आपकी वेबसाइट पर आते हैं, तब वे आपके लैंडिंग पेज पर और चेकआउट के दौरान उपलब्धता की वही जानकारी देखने की उम्मीद करते हैं जो आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई है. प्रॉडक्ट की उपलब्धता में आने वाली एक आम दिक्कत यह है कि आपकी शिपिंग सेटिंग, आपकी डिलीवरी वाली जगहों को सही से नहीं दिखाती हैं.
    • पक्का करें कि प्रॉडक्ट को न सिर्फ़ स्टोर से पिक अप किया जा सकता हो, बल्कि उस प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो. फ़िलहाल, स्टोर से पिकअप किए जाने की सुविधा, अर्जेंटीना और चिली को छोड़कर किसी भी जगह उपलब्ध नहीं है.
    • अगर आपने किसी देश के लिए यह तय किया है कि कुछ क्षेत्रों या पिन कोड पर आपका कोई प्रॉडक्ट बेचा या शिप नहीं किया जाएगा, तो शिपिंग सेटिंग से इन क्षेत्रों या पिन कोड को हटाया जा सकता है. अगर ऐसा किया जाता है, तो पक्का करें कि इन क्षेत्रों को हटाने के लिए, सभी शिपिंग सेवाओं में एक ही कॉन्फ़िगरेशन सेट किया गया हो.
  • लैंडिंग पेज, स्ट्रक्चर्ड डेटा (अगर उपलब्ध हो), चेकआउट पेज, और डेटा सोर्स पर खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी एक समान ही दिखाएं. आपके सभी प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी तीनों जगहों में एक जैसी होनी चाहिए. अगर इनमें से किसी एक जगह पर अलग जानकारी दी जाती है, तो प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट टारगेट किए गए पूरे देश में खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो पक्का करें कि उन क्षेत्रों के लिए आपके ऑफ़र “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर सेट किए गए हों. देखें कि टारगेट किए गए देश में क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत की जानकारी देने की सुविधा मौजूद है या नहीं. पक्का करें कि ऐसे क्षेत्रों के लिए आपके ऑफ़र “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर सेट किए गए हों जहां आपके प्रॉडक्ट खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
  • अगर किसी क्षेत्र में ऐसे पिन कोड मौजूद हैं जहां आपका कोई प्रॉडक्ट बेचा नहीं जाता या शिप नहीं किया जाता, तो पक्का करें कि आपने क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत सेट की हो.
  • अप-टू-डेट डेटा उपलब्ध कराएं. खरीदारी के लिए आपके प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमतों में बार-बार बदलाव हो सकता है. प्रॉडक्ट डेटा की अच्छी क्वालिटी बनाए रखने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर [preorder] या [backorder] सबमिट करने पर, उपलब्धता की तारीख [availability_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू दें. यह जानकारी आपके लैंडिंग पेज पर दिखनी चाहिए.

ध्यान दें: उपलब्धता की तारीख, प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर इस तरह से जोड़ें कि वह आपके खरीदारों को साफ़ तौर पर दिखे, जैसे कि “6 मई, 2023”. अगर तारीख की सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती, तो अनुमानित तारीख दें, जैसे कि “मई 2023”.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • अगर टारगेट किए गए देश में आपका प्रॉडक्ट कुछ समय के लिए उपलब्ध न हो और इसके लिए ऑर्डर न लिए जा रहे हों, तो खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को out_of_stock पर सेट करें. अगर हमें पता चलता है कि आपके लैंडिंग या चेकआउट पेज पर किसी प्रॉडक्ट का स्टेटस 'स्टॉक में नहीं है' दिख रहा है, लेकिन उसके लिए, 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू in_stock पर सेट की गई है, तो हम उस प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे.
  • रखरखाव के लिए अपनी वेबसाइट को बंद करने या किसी छुट्टी के दौरान, 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू को out_of_stock पर सेट न करें. इसके बजाय, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह सबसे सही तरीका इस्तेमाल करने पर, आपके प्रॉडक्ट बेवजह अस्वीकार नहीं किए जाते. इस तरह, आपकी वेबसाइट दोबारा चालू होने पर, प्रॉडक्ट को स्वीकार करके तुरंत लाइव दिखाया जाता है. इसका इस्तेमाल न करने पर, प्रॉडक्ट अस्वीकार हो जाते हैं और उन्हें लाइव दिखने में ज़्यादा समय लगता है.
  • अगर आपको अपना प्रॉडक्ट नहीं दिखाना है, तो out_of_stock वैल्यू का इस्तेमाल न करें. अगर प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन आपको उसे कुछ चुनिंदा या सभी डेस्टिनेशन पर दिखाना बंद करना है, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] या रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आपके पास प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों पर दिखने से रोकने का विकल्प होता है. हालांकि, प्राॅडक्ट को अन्य फ़ॉर्मैट के ज़रिए दिखाया जा सकता है. जैसे, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग. अगर हमें पता चलता है कि आपके लैंडिंग या चेकआउट पेज पर किसी प्रॉडक्ट का स्टेटस 'स्टॉक में है' दिख रहा है, लेकिन उसके लिए, 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू out_of_stock पर सेट की गई है, तो हम उस प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे.
  • अपने प्रॉडक्ट को कुछ समय के लिए विज्ञापनों में दिखने से रोकें. अपने किसी प्रॉडक्ट को 14 दिन तक, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में या विज्ञापनों में दिखने से रोकने के लिए, रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. आपने जिन प्रॉडक्ट को विज्ञापनों में दिखने से रोका है उन्हें तुरंत फिर से दिखाना शुरू करने के लिए भी इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  • आपने जिन प्रॉडक्ट को बेचना बंद कर दिया है उनके लिए, 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू को out_of_stock पर सेट न करें. अपने प्रॉडक्ट डेटा से ऐसे सभी प्रॉडक्ट हटा दें जिन्हें आपने बेचना बंद कर दिया है.
  • खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी एक जैसी रहे, इसके लिए सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करें. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा के ज़रिए, आपके लैंडिंग पेज के स्टेटस का इस्तेमाल करके आपके प्रॉडक्ट डेटा को अपने-आप अपडेट किया जाता है. इससे किसी प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से रोका जा सकता है.
  • डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट के वैरिएंट की उपलब्धता की जानकारी, उस वैरिएंट के लैंडिंग पेज पर मौजूद उपलब्धता की जानकारी से मेल खानी चाहिए. आपके डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट के किसी वैरिएंट (उदाहरण के लिए, साइज़ 8 का कोई जूता) की उपलब्धता की जानकारी, उस वैरिएंट के लैंडिंग पेज पर मौजूद उपलब्धता की जानकारी से मेल खानी चाहिए.

    उदाहरण

    प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है

    An illustration of an android plush

    बिक्री के लिए उपलब्ध, किसी Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा
    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock

    इस प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, "स्टॉक में है" स्टेटस दिखना चाहिए.

    प्रॉडक्ट इन्वेंट्री में सामान खत्म हो गया है

    An illustration of an android plush

    किसी ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जो स्टॉक में नहीं है
    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] out_of_stock

    इस प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, "स्टॉक में नहीं है" स्टेटस दिखना चाहिए.

    ऐसे प्रॉडक्ट की इन्वेंट्री जो अभी स्टॉक में नहीं हैं, लेकिन बाद में लेने के लिए ऑर्डर किए जा सकते हैं

    An illustration of an android plush

    किसी ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जो अभी स्टॉक में नहीं है, लेकिन उसे बाद में लेने के लिए ऑर्डर किया जा सकता है
    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] backorder
    उपलब्धता की तारीख [availability_date] 2021-05-24T13:00-0800

    इस प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, "अभी स्टॉक में नहीं है, बाद में लेने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं" स्टेटस दिखना चाहिए. उपलब्धता की तारीख लैंडिंग पेज पर दिखाई जानी चाहिए.

    पहले से ऑर्डर किए जाने वाले प्रॉडक्ट की इन्वेंट्री

    An illustration of an android plush

    किसी ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसे पहले से ऑर्डर करना पड़ता है

    एट्रिब्यूट

    वैल्यू

    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

    preorder

    उपलब्धता की तारीख [availability_date]

    2021-05-24T13:00-0800

    इस प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, "पहले से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध" स्टेटस दिखना चाहिए. उपलब्धता की तारीख लैंडिंग पेज पर दिखाई जानी चाहिए.

    कुछ समय के लिए किसी प्रॉडक्ट को Google पर दिखने से रोकना

    अगर आपको कुछ समय के लिए किसी प्रॉडक्ट को Google में चुनिंदा जगहों पर नहीं दिखाना है, लेकिन आपने अपने लैंडिंग पेज पर उसका स्टेटस अब भी 'स्टॉक में है' के तौर पर सेट किया है, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस एट्रिब्यूट की मदद से, यह मैनेज किया जा सकता है कि आपका प्रॉडक्ट कहां दिखाया जाए.

    अपने किसी प्रॉडक्ट को 14 या उससे कम दिनों तक विज्ञापनों में दिखने से रोकने के लिए, तुरंत फिर से दिखाना शुरू करने के विकल्प के साथ, रोकें [pause] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

    An illustration of an android plush

    किसी ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जो स्टॉक में है और लैंडिंग पेज पर उसका स्टेटस, 'स्टॉक में है' के तौर पर दिखाया गया है

    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
    शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] Shopping_ads*
    शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाया गया है? नहीं
    मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाया गया है? हां

    ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जो स्टॉक में है और लैंडिंग पेज पर उसका स्टेटस, 'स्टॉक में है' के तौर पर दिखाया गया है

    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
    शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] Free_listings
    शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाया गया है? हां
    मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाया गया है? नहीं
    ऐसे Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा जो स्टॉक में है, लेकिन उसे 14 या उससे कम दिनों के लिए विज्ञापनों में दिखाने से रोका गया है
    एट्रिब्यूट वैल्यू
    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
    रोकें [pause] ads

    *ध्यान दें: उन सभी डेस्टिनेशन को हटा दें जिनका इस्तेमाल आपको नहीं करना है. प्रॉडक्ट डेटा के, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन excluded_destination एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

    वैरिएंट

    अगर आपका प्रॉडक्ट कई रंगों या साइज़ में आता है, तो खरीदारी के लिए उपलब्धता, इनमें से हर एक वैरिएंट के लिए अलग-अलग भी हो सकती है. आपके डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट के किसी वैरिएंट (उदाहरण के लिए, साइज़ 8 का कोई जूता) की उपलब्धता की जानकारी, उस वैरिएंट के लैंडिंग पेज पर मौजूद उपलब्धता की जानकारी से मेल खानी चाहिए.

    उदाहरण:

    प्लेसहोल्डर इमेज के बिना विज्ञापन करने का उदाहरण

    छोटे साइज़, हरे रंग, और 1,099 रुपये में उपलब्ध Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
    एट्रिब्यूट वैल्यू

    टाइटल [title]

    Google टी-शर्ट - हरा - छोटा साइज़

    कीमत [price]

    1,099 रुपये

    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

    in_stock

    रंग [color]

    हरा

    साइज़ [size]

    S

    आईडी [id]

    9876-S-GRN

    सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

    9876
    छोटे साइज़, नीले रंग, और 1,099 रुपये में उपलब्ध Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
    एट्रिब्यूट वैल्यू

    टाइटल [title]

    Google टी-शर्ट - नीला - छोटा

    कीमत [price]

    1,099 रुपये

    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

    in_stock

    रंग [color]

    नीला

    साइज़ [size]

    S

    आईडी [id]

    9876-S-BLU

    सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

    9876
    छोटे साइज़, पीले रंग, और 1,099 रुपये में उपलब्ध Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
    एट्रिब्यूट वैल्यू

    टाइटल [title]

    Google टी-शर्ट - पीला - छोटा

    कीमत [price]

    1,099 रुपये

    खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

    out_of_stock

    रंग [color]

    पीला

    साइज़ [size]

    S

    आईडी [id]

    9876-S-YELLOW

    सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

    9876

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खरीदारी के लिए उपलब्धता की वैल्यू मेल न खाने की समस्या हल करना

अगर आपको 'एट्रिब्यूट के लिए दी गई वैल्यू मेल न खाने (पेज क्रॉल) की वजह से प्रॉडक्ट अस्वीकार किया गया' समस्या आ रही है, तो समस्या हल करने के तरीकों के बारे में जानने के लिए निर्देश देने वाला यह टूल देखें.

समस्या हल करने वाला टूल खोलें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5999159735940142696
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false