सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लिंक [link]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

जब लोग आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें आपकी वेबसाइट में उस प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाता है. लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इस लैंडिंग पेज का यूआरएल सेट करें.

An illustration showing how an ad click leads to the product's landing page

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें 

Required हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

अगर सिर्फ़ लिंक [link] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की जाती है, तो डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को, उस एट्रिब्यूट की वैल्यू में बताए गए लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा. ध्यान रखें कि जब विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट के लिए ट्रैकिंग यूआरएल सबमिट किया जाता है, तब शॉपिंग विज्ञापनों पर क्लिक करने वाले लोगों को इस यूआरएल से खुलने वाले पेज पर भेज दिया जाएगा. उन्हें उस पेज पर नहीं भेजा जाएगा जो लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट किए गए यूआरएल से खुलता है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं को, अब भी लिंक या मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट में दिए गए यूआरएल पर भेजा जाएगा. इस बारे में ज़्यादा जानें कि लिंक, मोबाइल लिंक, और विज्ञापन रीडायरेक्ट एट्रिब्यूट एक साथ कैसे काम करते हैं

फ़ॉर्मैट

Google को आपका सबमिट किया गया डेटा समझ आना चाहिए. इसलिए, फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करें. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूआरएल (जिसमें एचटीटीपी http या एचटीटीपीएस https शामिल हो), सिर्फ़ ASCII वर्ण और आरएफ़सी 3986 का पालन करने वाले
सीमाएं 1–2,000 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
Schema.org की संपत्ति
(यह क्या है?)
Offer.url, टाइप: URL
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड https://www.example.com/writing/google-pens
एक्सएमएल फ़ीड <link>https://www.example.com/writing/google-pens</link>
 
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • पक्का करें कि आपका लैंडिंग पेज मोबाइल-फ़्रेंडली है. पक्का करें कि आपने जो लैंडिंग पेज सबमिट किया है वह डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर काम करता है. मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर भी, ज़रूरी है कि आपका लैंडिंग पेज यह शर्त पूरी करता हो.
  • यूआरएल की शुरुआत http या https से होनी चाहिए. यूआरएल, आरएफ़सी 3986 के मुताबिक होना चाहिए. उदाहरण के लिए: https://www.example.com/writing/fiji-pens.
  • उस डोमेन नेम का इस्तेमाल करें जिसकी पुष्टि हो चुकी है. उस डोमेन नेम का इस्तेमाल करें जिसकी पुष्टि आपने खाता सेटअप करने के दौरान या 'वेबसाइट की पुष्टि' टैब के ज़रिए की है.
  • पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें
  • किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड ( & ) मौजूद है, तो इसकी जगह %26 का इस्तेमाल करें.
  • यह तय करें कि लोगों को आपके प्रॉडक्ट की जानकारी देखने के लिए, रजिस्टर, साइन इन या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत न पड़े. यह देख लें कि लोगों को आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करने के तुरंत बाद, आपका फ़ाइनल लैंडिंग पेज दिखे.
  • हर प्रॉडक्ट या उसके वैरिएंट के लिए, सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर आप एक ही प्रॉडक्ट के लिए एक से ज़्यादा लिंक एट्रिब्यूट देते हैं, तो उनमें से सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट लागू किया जाएगा.
  • कानूनी तौर पर ज़रूरी रीडायरेक्ट इस्तेमाल करें. स्थानीय कानूनों में कुछ प्रॉडक्ट के लिए यह ज़रूरी हो सकता है कि आपके उपयोगकर्ता आपके लैंडिंग पेज के पहले किसी अलग पेज पर जाएं.प्रॉडक्टप्रॉडक्ट उदाहरण के लिए, लोग आपकी साइट तक पहुंच सकें, उससे पहले आपको उनकी उम्र की पुष्टि करने की ज़रूरत हो सकती है. जब लोग इस पेज पर आ जाएं, तो यह पक्का करें कि आपका लैंडिंग पेज उन सभी दिशा-निर्देशों को पूरा करता हो जो ऊपर बताए गए हैं. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. आपका डाला गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक आपका लैंडिंग पेज न बदल जाए. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो आपके प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. जब भी आप यूआरएल बदलेंगे, तब लैंडिंग पेज को क्रॉल करने और उसकी जांच करने की ज़रूरत होगी. इस प्रोसेस से आपके सर्वर पर बेवजह लोड पड़ सकता है.
  • सही वैरिएंट को पहले से चुनें. अपने लैंडिंग पेज को चुने गए सही वैरिएंट से जोड़ें. उपयोगकर्ता अगर किसी प्रॉडक्ट पर क्लिक करते हैं और उन्हें क्लिक करने पर वही प्रॉडक्ट दिखता है, तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि वे उस प्रॉडक्ट को खरीदेंगे. यह ज़रूरी है कि आप सही एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट के वैरिएंट की जानकारी सबमिट करें. जैसे, रंग [color], साइज़ [size], और उम्र समूह [age_group].
  • अगर आपके पास मोबाइल डिवाइसों के लिए एक अलग लैंडिंग पेज है, तो लिंक एट्रिब्यूट के साथ-साथ मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल करें. मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें
  • लिंक या मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर दिए गए यूआरएल में, Google Ads के ValueTrack पैरामीटर शामिल न करें. अगर आपको ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल करके, अपने लैंडिंग पेज के यूआरएल में ट्रैकिंग पैरामीटर को शामिल करना है, तो विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Google Ads में ट्रैकिंग को मैनेज करने के लिए, Google Ads के ट्रैकिंग टेंप्लेट या ऑटो-ट्रैकिंग वाली सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Ads के ट्रैकिंग टेंप्लेट या विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें
  • रीडायरेक्ट करने की सुविधा का कम से कम इस्तेमाल करें. रीडायरेक्ट की वजह से, उपयोगकर्ता के आपके विज्ञापन पर क्लिक करने और आपका लैंडिंग पेज लोड होने के बीच का समय बढ़ जाता है. लोड होने में ज़्यादा समय लगने से, आपके उपयोगकर्ताओं के अनुभव पर बुरा असर पड़ता है.
  • गड़बड़ियों को रोकने के लिए, पक्का करें कि सभी रीडायरेक्ट उसी डोमेन पर ले जाते हों जिसकी पुष्टि हो गई है.
  • Schema.org के माइक्रोडेटा का इस्तेमाल करें. यह बताने के लिए माइक्रोडेटा का इस्तेमाल करें कि आपके लैंडिंग पेज पर दी गई सारी सामग्री किस तरह प्रॉडक्ट डेटा से मेल खाती है. इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आपका माइक्रोडेटा, लैंडिंग पेज पर दिखाए गए वैरिएंट से मेल खाता हो. माइक्रोडेटा के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर लिंक [link] एट्रिब्यूट में ट्रैकिंग पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है, तो हमारा सुझाव है कि कैननिकल यूआरएल डालने के लिए, अपने फ़ीड में Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह देख लें कि Google Search इंडेक्स में प्रॉडक्ट, सही यूआरएल से जुड़े हुए हैं. इससे Google को प्रॉडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिल पाएगी. कैननिकल लिंक के बारे में ज़्यादा जानें
    • अगर Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो हो सकता है कि लिंक [link] फ़ीड एट्रिब्यूट में दिए गए यूआरएल को इंडेक्स किया जाए. अगर आपको पेज इंडेक्स नहीं करवाने हैं, तो अपने पेजों में noindex टैग जोड़ें या फ़ीड में Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

उदाहरण

मोबाइल लिंक mobile_link और विज्ञापन रीडायरेक्ट ads_redirect एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किए बिना, लिंक link एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें
प्रॉडक्ट Google पेन
लिंक www.test.com/123
ads_redirect कोई नहीं
 mobile_link कोई नहीं

डेस्कटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट पर क्लिक करने वाले लोगों को, इस लिंक पर रीडायरेक्ट किया जाएगा: https://www.test.com/123

ऐसे प्रॉडक्ट जिनके वैरिएंट नहीं हैं
प्रॉडक्ट Google पेन
लिंक https://www.example.com/writing/google-pens
ऐसे प्रॉडक्ट जिनके वैरिएंट हैं

कई वैरिएंट वाले प्रॉडक्ट के लिए यूआरएल शामिल करते समय, यह देख लें कि यूआरएल के हिसाब से वैरिएंट अपने-आप चुना जाए.

प्रॉडक्ट Google पेन, काली स्याही
लिंक https://www.example.com/writing/google-pens?color=black

 

प्रॉडक्ट Google पेन, लाल स्याही
लिंक https://www.example.com/writing/google-pens?color=red

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8663247463957137919
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false