सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

अपने खाते सेट अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Step 1 of showing your local products on Google is setting up your accounts यह स्थानीय इन्वेंट्री की ऑनबोर्डिंग गाइड का पहला चरण है.

इस लेख में, उन खातों को बनाने और सेट अप करने का तरीका बताया गया है जिनकी मदद से, विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में, अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं.

अपने खाते बनाना

अपने स्थानीय प्रॉडक्ट को विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दिखाने के लिए, आपके पास Merchant Center खाता और Business Profiles होनी चाहिए. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, आपके पास एक Google Ads खाता भी होना चाहिए.

हमारा सुझाव है कि Merchant Center खाते में एडमिन उपयोगकर्ता के तौर पर और अपनी Business Profiles में मैनेजर या मालिक के तौर पर एक ही ईमेल पता जोड़ें. ऐसा करने से, इन सुविधाओं का इस्तेमाल करना और खातों को आपस में जोड़ना आसान होगा.

Merchant Center

आपके प्रॉडक्ट की जानकारी Merchant Center में मौजूद होती है. अपना खाता सेट अप करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अगर आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो अपने स्थानीय प्रॉडक्ट और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड को जगह देने के लिए Merchant Center खाता बनाएं.
  2. अपना Merchant Center खाता सेट अप करें.
  3. अपने लोकल स्टोरफ़्रंट की ब्रैंडिंग के लिए आयताकार लोगो अपलोड करें. ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, फिर भी इसकी सलाह दी जाती है.
अगर आप ऑनलाइन बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट दिखा रहे हैं, तो अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि और उस पर दावा ज़रूर करें. सिर्फ़ स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट दिखाने के लिए किसी वेबसाइट की ज़रूरत नहीं है.

Business Profiles

आपके स्टोर की जानकारी आपकी Business Profiles में मौजूद होती है. अगर आपके पास पहले से ही Business Profiles हैं, तो “अपने खाते जोड़ें” में बताया गया तरीका अपनाएं. अगर आपके पास पहले से Business Profiles नहीं हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile जोड़ना या उस पर दावा करना
  2. कई Business Profiles को एक साथ मैनेज करने के लिए एक कारोबारी ग्रुप बनाना.

सलाह: अगर आपके पास कई स्टोर हैं, तो आपके स्टोर की जानकारी एक साथ अपलोड की जा सकती है.

Google Ads खाता (यह स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है)

अपने विज्ञापनों को मैनेज करने के लिए, Google Ads का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन भी शामिल हैं. अगर आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो Google Ads खाता बनाएं.

अपने खातों को आपस में जोड़ना

इन प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद जानकारी को आपस में जोड़ने के लिए, अपनी Business Profiles और Google Ads खाते को Merchant Center खाते से जोड़ें.

  1. Business Profiles और Merchant Center को जोड़ें.
  2. Merchant Center और Google Ads खातों को आपस में जोड़ें (यह स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है).

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11102564803353067214
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false